विराट ने बताया, उनकी गेंदबाजी को लेकर क्या सोचते हैं बाकी खिलाड़ी

क्रिकेट के जानकारों की मानें तो वर्ल्ड कप 2019 में भारत की टीम उन चुनिंदा टीमों में से एक है जो इस बार वर्ल्ड कप जीत सकती हैं। कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम 5 जून को अपना पहला मुकाबला खेलेगी। भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद है कि विराट कोहली का बल्ला इस वर्ल्ड कप में जमकर बरसेगा और वो अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड तोड़ेंगे। खैर आज हम उनकी बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी के बारे में आपको कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं। दरअसल भारतीय कप्तान को अपनी गेंदबाजी पर बहुत भरोसा है और वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 8 विकेट भी ले चुके हैं, लेकिन भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों को उनकी गेंदबाजी पर उतना भरोसा नहीं है।

जब बुमराह ने कोहली को कहा ये कोई मजाक नहीं

विराट कोहली ने यह बात खुद बताई है कि आखिर क्यों दिसंबर 2017 के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से दूरी बना ली। उन्होंने विश्व कप के मेजबान प्रसारणकर्ता को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘2017 में श्रीलंका में खेली गयी अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान हम सारे मैच जीत रहे थे, मैंने महेंद्र सिंह धोनी से पूछा कि क्या मैं गेंदबाजी कर सकता हूं। जैसे ही मैं गेंदबाजी करने के लिए तैयार हुआ बुमराह बाउंड्री से चिल्लाया, कोई मजाक नहीं है, यह अंतरराष्ट्रीय मैच है।’

विराट जेम्स एंडरसन के एक्शन की करते थे नकल

आपको बता दें कि भले ही टीम के सदस्य उनकी गेंदबाजी पर भरोसा न करते हों लेकिन वो अपनी गेंदों को धारदार बनाने के लिए नेट पर गेंदबाजी करते हैं। इंग्लैंड में अभ्यास सत्र के दौरान भी उन्होंने गेंदबाजी की। कोहली ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी को हमेशा गंभीरता से लिया है। इसके साथ ही एक रोचक बात भी उन्होंने बताई। उन्होंने कहा कि, ‘ दिल्ली में जब मैं अकादमी में था तो जेम्स एंडरसन के एक्शन से गेंदबाजी करने की कोशिश करता था। बाद में जब मुझे एंडरसन के साथ खेलने का मौका मिला तो मैंने उन्हें यह बात बताई। हम दोनों इस बात पर बहुत हँसे।’ विराट की गेंदबाजी कैसी भी हो लेकिन उनकी बल्लेबाजी पर हर भारतीय को भरोसा है और हर प्रशंसक को उम्मीद है कि इस वर्ल्ड कप में भी वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे।