साप्ताहिक राशिफल 08 अगस्त से 14 अगस्त, 2022: किन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ?

एस्ट्रोसेज साप्ताहिक राशिफल के इस विशेष ब्लॉग में आपको अपने जीवन से संबंधित कई सवालों के सही व सटीक जवाब मिलेंगे, जैसे कि किन राशियों की आर्थिक स्थिति प्रभावित होने वाली है? किस राशि के जातकों को नौकरी में सफलता मिलेगी? प्रेम जीवन किनका सुखद रहेगा? छात्रों अपनी पढ़ाई में कैसा प्रदर्शन करेंगे?

साथ ही आप जान सकते हैं प्रतिकूल ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों को कम करने के अचूक उपाय, जो हमारे विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रह-नक्षत्रों की चाल एवं स्थिति का विश्लेषण कर प्रदान किए गए हैं। एस्ट्रोसेज के इस साप्ताहिक राशिफल की सहायता से आप आने वाले सप्ताह को बेहतर बना सकते हैं। 

सिर्फ़ इतना ही नहीं, इस साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग में आपको 08 अगस्त से 14 अगस्त, 2022 के बीच पड़ने वाले व्रत, त्योहार, ग्रहण, गोचर और कुछ नामचीन हस्तियों के जन्मदिन की जानकारी भी प्राप्त होगी। तो आइए, आगे बढ़ते हैं और राशि अनुसार जानते हैं कि अगस्त के महीने का पहला सप्ताह हमारे दैनिक जीवन के लिए कैसा साबित होने वाला है।

किसी भी निर्णय को लेने में आ रही है समस्या, तो अभी करें हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना

हिंदू पंचांग के अनुसार, यह सप्ताह शुरू होगा ज्येष्ठा नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि यानी कि 08 अगस्त से और समाप्त होगा पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को यानी कि 14 अगस्त को।

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी,

08  अगस्त, 2022 (सोमवार)- श्रावण पुत्रदा एकादशी, सावन सोमवार व्रत

09 अगस्त, 2022 (मंगलवार)- प्रदोष व्रत

11 अगस्त, 2022 (गुरुवार)- रक्षाबंधन, गायत्री जयंती

12 अगस्त, 2022 (शुक्रवार)- श्रावण पूर्णिमा, वरलक्ष्मी व्रत

14 अगस्त, 2022 (रविवार)- कजरी तीज

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह (08 अगस्त से 14 अगस्त, 2022) पड़ने वाले ग्रहण और गोचर

अगस्त के इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर की बात करें तो 08 अगस्त से 14 अगस्त, 2022 के बीच न ही कोई ग्रहण लगने वाला है और न ही किसी ग्रह का गोचर हो रहा है। 

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे

8 अगस्त: बीवी रमन, निमरत खैरा

9 अगस्त: हंसिका मोटवानी

10 अगस्त: काइली जेनर, फूलन देवी

11 अगस्त: माइक डगलस, कैरोल ए स्मिथ

12 अगस्त: जॉन डेरेक

13 अगस्त: स्टीव ब्राउन, जेनेट येलेन

14 अगस्त: गौतम रोडे, सुनिधि चौहान

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

साप्ताहिक राशिफल 08 अगस्त से 14 अगस्त, 2022

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह सबसे अधिक बुजुर्ग जातकों को, अपनी सेहत को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है। अन्यथा शुरुआत में….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

ये हफ्ता प्रेम में पड़े जातकों के लिए, अच्छा रहेगा क्योंकि इस हफ्ते शुक्र की आपके चतुर्थ भाव में उपस्थिति से आपके प्रेम….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

खुद को फिट रखने के लिए, इस सप्ताह आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी क्योंकि इस सप्ताह के दूसरे भाग में जब….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह शुक्र का आपके तृतीय भाव में होना, किसी कारणवश आपको अपने प्रेमी से दूर करते हुए आपको तनाव दे….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

आपकी राशि के लोगों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, यह सप्ताह बेहद उत्तम रहेगा क्योंकि शुरुआत में ही चन्द्रमा आपके….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह शुक्र आपके द्वितीय भाव में होंगे। जिससे आपकी राशि वालों को प्रेम जीवन में मिलेजुले, लेकिन बेहतर परिणाम मिलने….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार, ये सप्ताह भी स्वास्थ्य के नज़रिये से थोड़ा बेहतर ही रहने वाला है। हालांकि जब चन्द्रमा छठे…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह यदि आप सिंगल हैं और किसी ख़ास की तलाश में हैं तो, संभावना अधिक है कि इस समय आपको किसी से….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह की शुरुआत में चन्द्रमा आपके चतुर्थ भाव में होंगे। जिससे आपके द्वारा खेल-कूद जैसी गतिविधियों में भाग लेना….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार आपके बीच म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग, इस सप्ताह काफी बढ़िया बनेगी और आप एक दूसरे को अच्छे……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

आपका प्रतिरक्षा-तंत्र इस समय बेहद कमज़ोर होगा, क्योंकि शुरुआत में चन्द्रमा आपके तृतीय भाव में उपस्थित होंगे। इसलिए….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह शुक्र आपके एकादश भाव में उपस्थित रहेंगे, जिसके परिणामस्वरूप एक अच्छे प्रेम भरे रिश्ते में होने के बावजूद….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह की शुरुआत में ही चन्द्रमा आपके द्वितीय भाव में होंगे। जिसके कारण आपकी खराब सेहत में न केवल सुधार आने के …..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

ये हफ्ता प्रेम में पड़े जातकों के लिए, अच्छा रहेगा क्योंकि इस समय शुक्र का दशम भाव में होना, आपके प्रेम जीवन में पुनः ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने शरीर को आराम देने की ज़रूरत होगी क्योंकि शुरुआत में ही चन्द्रमा आपके प्रथम भाव…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

आपकी राशि के प्रेमी लोगों के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा क्योंकि इस हफ्ते शुक्र आपके भाग्य यानी नवम भाव में…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस राशि के बुजुर्ग लोगों या गर्भवती महिलाओं को, इस सप्ताह आपकी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा। इसके लिए ज्यादा वजन…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

प्रेम संबंधों के लिए ये सप्ताह अच्छा परिणाम देने वाला साबित होगा क्योंकि इस दौरान शुक्र देव आपके अष्टम भाव में होते …..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

पूर्व का सप्ताह आपके मानसिक तनाव में वृद्धि लेकर आया था, परन्तु इस सप्ताह की शुरुआत में ही चन्द्रमा के एकादश भाव में….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

यदि आप अपने प्रेमी से अपनी भावनाओं को साझा करने में असफल हो रहे थे, या पूर्व में उनके साथ सही संवाद करने में आपको….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह 10 अगस्त को जब मंगल अपना गोचर आपके चतुर्थ भाव में करेंगे, तब आपको अपना खोया आत्मविश्वास और ऊर्जा…. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

यदि आप अभी तक सिंगल थे, और किसी ख़ास का इंतज़ार कर रहे थे तो, आपको इस सप्ताह कोई शुभ संकेत मिल सकते हैं। क्योंकि….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह शुरुआत में चन्द्रमा नवम भाव में होंगे, जिससे आपको अपनी व्यस्त ज़िंदगी में से, कुछ पल निकालते हुए आराम…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

पूर्व के दिनों में प्रेम जीवन में आ रही आपकी हर परेशानी, इस सप्ताह शुक्र के पंचम में विराजमान रहने से आप अपनी समझ और…. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।