जुलाई का आने वाला सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा? क्या इस सप्ताह प्रेम के संदर्भ में आपको शुभ परिणाम मिलेंगे? आपका आर्थिक जीवन स्थिर रहेगा? स्वास्थ्य उत्तम रहेगा? नौकरी में प्रमोशन या वेतन वृद्धि के योग बनेंगे? पारिवारिक जीवन कैसा रहेगा?
अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल उठ रहे हैं जिनका जवाब आप विद्वान ज्योतिषियों से जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि ऐस्ट्रोसेज के विद्वान ज्योतिष इन्हीं सवालों को आधार बनाकर साप्ताहिक राशिफल तैयार करते हैं जिससे आप आने वाले सप्ताह के बारे में सभी महत्वपूर्ण और जानने वाली बातें समय से पूर्व ही प्राप्त कर सकते हैं।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
सिर्फ इतना ही नहीं हमारे विद्वान ज्योतिषी आने वाले सप्ताह से संबंधित महत्वपूर्ण भविष्यवाणियों के साथ-साथ इस सप्ताह के व्रत-त्योहार, ग्रहण गोचर, ज्योतिषीय गणना, आदि की जानकारी प्रदान करते हैं। इसके अलावा इस सप्ताह को और भी यादगार और सुखद कैसे बनाया जाए इसकी मदद भी हम इस ब्लॉग के माध्यम से करते हैं।
तो आइए बिना देर किए शुरू करते हैं साप्ताहिक राशिफल का यह विशेष ब्लॉग और जानते हैं जुलाई का यह आखिरी सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा।
इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना
सबसे पहले बात करें इस सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना की तो इस सप्ताह की शुरुआत 24 जुलाई से हस्त नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को होगी और इस सप्ताह का समापन 30 जुलाई को मूल नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को हो जाएगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी
व्रत और त्योहार व्यक्ति के जीवन में रंग भरते हैं। हालांकि कई बार व्यस्त जीवन के चलते हम सप्ताह में पढ़ने वाले छोटे बड़े व्रत त्योहारों के बारे में भूल जाते हैं। आप ऐसी गलती ना करें इसीलिए हम आपको पहले ही बता देते हैं कि इस सप्ताह में कौन-कौन से व्रत और त्योहार किए जाएंगे। आइए जान लेते हैं 24 जुलाई से 30 जुलाई के दौरान कौन-कौन से व्रत-त्योहार किए जाएंगे।
24 जुलाई को श्रावण अधिक पहला सोमवार व्रत किया जाएगा
25 जुलाई को श्रावण अधिक द्वितीया मंगला गौरी व्रत किया जाएगा।
26 जुलाई अधिक मासिक दुर्गाष्टमी
29 जुलाई पद्मिनी एकादशी
30 जुलाई अधिक प्रदोष व्रत
हम उम्मीद करते हैं कि यह व्रत और त्योहार आपके जीवन को खुशियों से भर देंगे।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
इस सप्ताह (24 जुलाई से 30 जुलाई, 2023) के दौरान पड़ने वाले ग्रहण और गोचर
वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की स्थिति, उनकी अवस्था को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। ग्रहों के ये परिवर्तन सभी व्यक्ति के जीवन को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित अवश्य करते हैं। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि कौन सा ग्रह कब वक्री चल रहा है, कब अस्त हो रहा है, कब मार्गी हो रहा है, कब उदय हो रहा है, कब गोचर कर रहा है।
बात करें इस सप्ताह के गोचर की तो,
जुलाई के इस सप्ताह में केवल एक गोचर होगा बुध का सिंह राशि में गोचर। बात करें समय की तो, बुध का सिंह राशि में गोचर 25 जुलाई 2023 की सुबह 4 बजकर 26 मिनट पर होगा।
वहीं दूसरी तरफ जुलाई के इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे
अंत में अगर बात करें जन्मदिन की तो अगर आपका भी जन्म 24 जुलाई से 30 जुलाई के बीच में हुआ है तो जान लेते हैं कि आप अपना यह खास दिन किन सितारों के साथ शेयर करते हैं:
24 जुलाई राघव सचार (सिंगर)
25 जुलाई कश्मीर ईरानी (एक्टर)
26 जुलाई मुग्धा गोडसे (एक्टर)
27 जुलाई विनय पाठक, राहुल बोस (एक्टर)
28 जुलाई धनुष, आयशा जुलका (एक्टर)
29 जुलाई एली अवराम (एक्टर)
30 जुलाई सोनू सूद, सोनू निगम (एक्टर-सिंगर)
ऐस्ट्रोसेज आपको और इन सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। अगर आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां क्लिक कर सकते हैं।
साप्ताहिक राशिफल 24-30 जुलाई 2023
अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:
यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर
मेष साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप मानसिक और शारीरिक तौर पर, थकान महसूस कर सकते हैं। ऐसे में थोड़ा-सा आराम और पौष्टिक आहार लेते हुए,….. (विस्तार से पढ़ें)
मेष प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपका प्रिय कुछ ज्यादा ही चिढ़-चिढ़ा रहने वाला है, इसलिए आपको अपनी तरफ़ से उनसे बात करते समय ….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
आपको इस सप्ताह कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अपने….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ प्रेम राशिफल
अगर इस हफ्ते के सकारात्मक पहलू पर नजर डालें तो, आपकी राशि के कुछ प्रेमी जातक शादी के पवित्र बंधन में बंधने का बड़ा….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
सुबह योग और व्यायाम, जैसे जिन कार्यों को आप चाहकर भी नहीं कर पाते थे, उन्हें आप इस सप्ताह रात के खाने के बाद अपना कुछ समय ….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन प्रेम राशिफल
ऐसा ही कुछ आप इस सप्ताह भी करते हुए, अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें करते दिखाई देंगे। परंतु….(विस्तार से पढ़ें)
कर्क साप्ताहिक राशिफल
आपके स्वास्थ्य जीवन के लिए, ये सप्ताह अनुकूल दिखाई दे रहा है। क्योंकि इस समय आपको कोई बड़ी बीमारी नहीं होने की संभावना अधिक है, …. (विस्तार से पढ़ें)
कर्क प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपका प्रेमी आर्थिक व भावनात्मक रूप से, आपकी मदद करता दिखाई देगा। इस दौरान आप दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा….(विस्तार से पढ़ें)
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।
सिंह साप्ताहिक राशिफल
आपको इस सप्ताह कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में….(विस्तार से पढ़ें)
सिंह प्रेम राशिफल
ऐसा ही कुछ आप इस सप्ताह भी करते हुए, अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें करते दिखाई देंगे। परंतु……(विस्तार से पढ़ें)
कन्या साप्ताहिक राशिफल
ये सप्ताह वैसे तो स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा है, लेकिन आपका किसी भी बात पर अत्यधिक सोचना, आपको मानसिक तनाव दे सकता है। इसलिए….(विस्तार से पढ़ें)
कन्या प्रेम राशिफल
कई बार हम बहुत बातें अपने साथी से ये सोचकर नहीं कर पाते कि, उन्हें सुनकर कैसा लगेगा। परंतु इस समय हमे समझने की….(विस्तार से पढ़ें)
तुला साप्ताहिक राशिफल
पैरों में दर्द की समस्या, मोच, जोड़ों का दर्द से आपको इस हफ्ते निजात मिल सकेगी। विशेष रूप से ये सप्ताह 50 वर्ष से ज्यादा की आयु वाले…..(विस्तार से पढ़ें)
तुला प्रेम राशिफल
आपके संबंधों में इस सप्ताह किसी बड़े की दख़लअंदाज़ी के चलते, आपके और प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। ऐसे में किसी….. (विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
खेल-कूद में हिस्सा लेने की, आपको इस सप्ताह सबसे अधिक ज़रूरत है। क्योंकि आप भी इस बात को समझते हैं कि बेहतर स्वास्थ्य जीवन ही, एक …..(विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक प्रेम राशिफल
ये समय प्रेम जीवन में एक दूसरे के प्रति, अपने विश्वास को मजबूत बनाने वाला समय होगा। क्योंकि इस दौरान आपका साथी आपके समक्ष अपने …..(विस्तार से पढ़ें)
धनु साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप अपनी दिनचर्या से बोर हो सकते हैं, जिसके कारण आपका मन रोज़ाना के कार्यों से कुछ अलग करने का कर सकता है। ऐसे में…..(विस्तार से पढ़ें)
धनु प्रेम राशिफल
इश्क की खुमारी इस दौरान सातवें आसमान पर होगी। अपने मनोभावों को अभिव्यक्त करने का आप कोई मौका इस दौरान नहीं छोड़ेंगे। आपके…..(विस्तार से पढ़ें)
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
मकर साप्ताहिक राशिफल
ये बात सभी जानते हैं कि, क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है। ऐसे में आपको इस बात का सम्मान करते हुए, इसका….(विस्तार से पढ़ें)
मकर प्रेम राशिफल
इस सप्ताह योग बन रहे हैं कि आपकी लव लाइफ बिल्कुल अनुकूल रहेगी और आप प्यार की नैया में, प्रेमी संग सफर का आनंद लेते दिखाई देंगे। आपका….(विस्तार से पढ़ें)
कुम्भ साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको इस बात का एहसास होगा कि आप जिस शारीरिक और मानसिक बीमारी से लंबे समय से परेशान थे, उनकी असल जड़ आपका …. (विस्तार से पढ़ें)
कुम्भ प्रेम राशिफल
प्रेम संबंधों की बात करें तो आपके प्रेम जीवन में स्थितियाँ, इस सप्ताह पूरी तरह से आपके ही पक्ष में होंगी और इस समय आप अपने संगी को….(विस्तार से पढ़ें)
मीन साप्ताहिक राशिफल
आपके घर-परिवार में पति/पत्नी की खराब सेहत, आपके तनाव और फ़िक्र का मुख्य कारण बनेगी। इस वजह से आपका मन किसी भी कार्य में…..(विस्तार से पढ़ें)
मीन प्रेम राशिफल
ऐसे में यदि आप किसी भी परिस्थिति को खराब नहीं होने देना चाहते तो, आपके लिए बेहतर यही होगा कि जल्दबाज़ी में निर्णय न लेते हुए, अपने…. (विस्तार से पढ़ें)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!