बेहद अशुभ योग से शुरू होगा ये सप्ताह- 4 राशियों पर मंडराएंगे खतरे के बादल!

बेहद अशुभ योग से शुरू होगा ये सप्ताह- 4 राशियों पर मंडराएंगे खतरे के बादल!

वैदिक ज्योतिष की गणना पर आधारित हमारा यह खास साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग अपने रीडर्स को आने वाले 7 दिनों की विशेष जानकारी देने के लिए तैयार किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस ब्लॉग में हम आपके जीवन के विभिन्न मोर्चों से संबंधित महत्वपूर्ण भविष्यवाणी प्रदान करते हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं इस सप्ताह कौन-कौन से व्रत त्यौहार पड़ने वाले हैं, कौन सा गोचर होने वाला है, कौन से बैंक अवकाश होंगे और कौन-कौन से विवाह मुहूर्त होने वाले हैं इन बातों की जानकारी भी आपको इस खास ब्लॉग के माध्यम से हम प्रदान करेंगे। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं 5 से 11 जुलाई का यह खास साप्ताहिक राशिफल विशेष ब्लॉग और जानते हैं जुलाई का यह सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा।

5 से 11 अगस्त 2024- हिंदू पंचांग और व्रत त्यौहार

5 अगस्त 2024 सोमवार 

तिथि- प्रतिपदा 

पक्ष शुक्ल 

अभिजीत मुहूर्त 12:00:02 से 12:53:38 तक

दिशा शूल पूर्व

व्रत-त्यौहार: तृतीय सावन सोमवार व्रत, चंद्र दर्शन 

6 अगस्त 2024 मंगलवार 

तिथि: द्वितीया

पक्ष शुक्ल

अभिजीत मुहूर्त 11:59:58 से 12:53:29 तक

दिशा उत्तर

व्रत-त्यौहार: तृतीय मंगला गौरी व्रत 

7 अगस्त 2024 बुधवार 

तिथि तृतीया

पक्ष शुक्ल

अभिजीत मुहूर्त कोई नहीं

दिशा शूल उत्तर 

व्रत-त्यौहार: हरियाली तीज और अंदल जयंती 

8 अगस्त 2024 गुरुवार 

तिथि चतुर्थी

पक्ष शुक्ल

अभिजीत मुहूर्त 11:59:48 से 12:53:08 तक

दिशाशूल दक्षिण 

व्रत त्यौहार- विनायक चतुर्थी 

9 अगस्त 2024 शुक्रवार 

तिथि पंचमी

पक्ष शुक्ल

अभिजीत मुहूर्त 11:59:43 से 12:52:56 तक

दिशा शूल पश्चिम

व्रत त्यौहार- नाग पंचमी 

10 अगस्त 2024 शनिवार 

तिथि पंचमी

पक्ष शुक्ल

अभिजीत मुहूर्त 11:59:36 से 12:52:44 तक

दिशा शूल पूर्व

व्रत त्यौहार: कालकी जयंती, स्कन्द षष्ठी  

11 अगस्त 2024 रविवार 

तिथि सप्तमी

पक्ष शुक्ल

अभिजीत मुहूर्त 11:59:29 से 12:52:31 तक

दिशाशूल पश्चिम

व्रत-त्यौहार भानु सप्तमी, तुलसीदास जयंती

इसके अलावा जैसा कि हमने पहले भी बताया कि 5 अगस्त के दिन व्यतीपात योग बनने वाला है। इस योग की बात करें तो सभी 27 योगों में से इस योग को 17 वां योग कहा जाता है और यह एक अशुभ योग है। इस दौरान अगर कोई भी नया काम शुरू करते हैं तो यह व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता, दुख, बीमारी, और दुर्भाग्य लेकर आ सकता है। जानकारी के लिए बता दें व्यतिपात योग के स्वामी रूद्र हैं।

5 से 11 अगस्त 2024: ग्रहण- गोचर  

ग्रहण और गोचर का ज्योतिष में विशेष महत्व माना जाता है। किसी भी महत्वपूर्ण भविष्यवाणी से पहले ग्रहों की चाल और स्थिति का विशेष आकलन किया जाता है और उसके बाद ही भविष्यवाणी की जाती है। यही वजह है कि हम अपने इस खास राशिफल ब्लॉग में भी ग्रहण गोचर के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। 

बात करें अगस्त के इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण गोचर की तो इस सप्ताह में केवल एक गोचर होने वाला है या यू कहिए ग्रह का परिवर्तन होने वाला है जो की है 5 अगस्त को होने वाला बुध का सिंह राशि में वक्री होना। 

5 अगस्त को 9:44 पर बुध सिंह राशि में वक्री हो जाएंगे। बुध का वक्री होना एक महत्वपूर्ण घटना है जिसका सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव अवश्य पड़ेगा। अगर आप अपने लिए व्यक्तिगत भविष्यवाणी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप अभी विद्वान ज्योतिषियों को फोन या फिर चैट के माध्यम से जुड़कर इस बात का जवाब जान सकते हैं।

5 से 11 अगस्त 2024- बैंक अवकाश 

बैंक आकाश की बात करें तो इस सप्ताह में दो महत्वपूर्ण बैंक अवकाश होने वाले हैं जिसमें से पहले होगा 7 अगस्त 2024 बुधवार को इस दिन हरियाली तीज है और यह आमतौर पर हरियाणा में ये बैंक अवकाश के रूप में मनाया जाता है। इसके बाद 8 अगस्त 2024 गुरुवार को टेंडोंग ल्हो रम फात है और इसका अवकाश सिक्किम में देखने को मिलेगा।

5 से 11 अगस्त 2024- विवाह मुहूर्त 

विवाह मुहूर्त के बारे में जानना है इसलिए आवश्यक हो जाता है क्योंकि विवाह एक बेहद ही मांगलिक आयोजन माना जाता है और सनातन धर्म में हर मांगलिक और शुभ कार्य से पहले शुभ मुहूर्त देने देखने की मान्यता सदियों से चली आ रही है। 

कहा जाता है कि अगर किसी शुभ मुहूर्त में ही कोई मांगलिक कार्य संपन्न किया जाए तो उसमें सफलता देखने को मिलती है अन्यथा लोगों को जीवन में परेशानी उठानी पड़ सकती है। ऐसे में बात करें अगस्त के सप्ताह होने वाले विवाह मुहूर्त की तो ज्योतिषियों के अनुसार अगस्त 2024 में विवाह के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है इसलिए इस महीने में विवाह न करने की सलाह दी जा रही है।

5 से 11 अगस्त 2024- जन्मदिन की जानकारी

राशिफल के इस खास सेगमेंट में हम बात करते हैं इस सप्ताह में जन्म लेने वाले मशहूर सितारों के बारे में जिनका जन्मदिन भी इस सप्ताह में पड़ता है। तो चलिए जान लेते हैं कि आप किन मशहूर सितारों के साथ अपना जन्मदिन साझा करते हैं। 

5 अगस्त काजल (एक्ट्रेस) 

6 अगस्त साहूकार (एक्टर) आदित्य नारायण (एक्टर) 

7 अगस्त साइरस ब्रोचा (एक्टर) सचिन जोशी (एक्टर)

9 अगस्त हंसिका मोटवानी (एक्ट्रेस) बिंदु दारा सिंह (एक्टर) 

11 अगस्त सुनील शेट्टी (एक्टर) जैसी रंधावा (एक्ट्रेस)

यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

साप्ताहिक राशिफल 5- 11 अगस्त, 2024

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस हफ्ते घरेलू या परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में अच्छा खासा इज़ाफा देखा जाएगा। इस कारण आपको भी ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

ये सप्ताह आपकी लव लाइफ को बहुत ही ख़ुशियों से भर देगा। क्योंकि आप एक दूसरे के बिना….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य के लिहाज से समय विशेष अच्छा रहेगा और आप अपने अच्छे स्वास्थ्य के बल पर, अपने परिवार के लोगों ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह योग बन रहे हैं कि आपकी लव लाइफ बिल्कुल अनुकूल रहेगी और आप प्यार की ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस समयावधि के दौरान, आप निरंतर अपनी जीवन शैली में सुधार करने का परिवर्तन करेंगे। इसके लिए आप ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्रेम संबंधों को बेहतर बनाने के लिए, उन सभी ख्वाहिशों को दूर रखना….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आपकी आदत, इस सप्ताह आपकी सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है। …. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके जीवन में मुहब्बत और रोमांस, आपको ख़ुश मिज़ाज रखेंगे। क्योंकि आप ….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस हफ्ते आपको ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। इसके लिए ….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

यदि आपको अपने लवमेट से यह शिकवा था कि वह अपने दिल की बातों को जुबां पर नहीं लाते ……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

जो जातक जिम जाते हैं उन्हें, इस सप्ताह ज़रूरत से ज्यादा वजन उठाने से बचना चाहिये, नहीं तो आपकी ….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

यदि आप किसी से एकतरफ़ा प्रेम करते हैं, और इस सप्ताह उनसे अपने दिल की बात करने का ….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपनी दृष्टि में सकारात्मकता लेते हुए, जो धुंध आपके चारों तरफ़ छाई हुई है, उसे स्वंय ही …..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह भाग्य आपके साथ होगा, जिससे आपकी शोहरत तो बढ़ेगी ही, साथ ही आप आसानी ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

आपकी राशि के लोगों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, ये सप्ताह बेहद उत्तम रहेगा। क्योंकि इस दौरान आपको किसी…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह भी आपका अपने दोस्तों पर ज़रूरत से ज्यादा समय और धन व्यर्थ करना, आपके …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

आपका सेहत में इस सप्ताह होने वाले कई सकारात्मक बदलाव, कार्यक्षेत्र और सामाजिक जीवन में आपको दूसरे …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस पूरे ही सप्ताह यूँ तो, आपका प्रेम जीवन सामान्य ही तौर पर चलता रहेगा। परंतु बावजूद इसके …..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य के लिहाज़ से इस सप्ताह आपको छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन कोई बड़ी बीमारी इस दौरान ….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

 इस सप्ताह आप अपने संगी की भावनाओं को समझ पाने में सफल होंगे, साथ ही आपका संगी भी….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

आप हमेशा अपनी सुख-सुविधाओं को पूरा करने के लिए, हर संभव प्रयास करते दिखाई देते हैं और इस सप्ताह …. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका रुमानी संबंध आपको मानसिक सुकून देने की बजाय, आपको थोड़ी परेशानी ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

वो जातक जिन्हे नेत्र संबंधित विकार था, उनके जीवन में ये सप्ताह विशेष शुभ परिणाम लेकर आ रहा है। क्योंकि…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपकी खराब सेहत के चलते, आपके रोमांस और प्रेम को दरकिनार होना पड़ …. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

प्रश्न 1: 5 से 11 अगस्त के बीच कौन से महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाएंगे?

उत्तर: इस दौरान सावन के तीसरे सोमवार का व्रत किया जाएगा। 

प्रश्न 2: साप्ताहिक राशिफल की गणना कैसे की जाती है?

उत्तर: हमारे विद्वान और जानकार ज्योतिषी ग्रहों-नक्षत्रों की चाल और गणना के आधार पर साप्ताहिक राशिफल की गणना करते हैं। 

प्रश्न 3: 5-11 अगस्त के बीच किन ग्रहों का गोचर होगा?

उत्तर: इस सप्ताह में 5 अगस्त को 9:44 पर बुध सिंह राशि में वक्री हो जाएंगे।