वैदिक ज्योतिष की गणना पर आधारित आने वाले सप्ताह का सटीक और सबसे विस्तृत राशिफल लेकर एक बार फिर अपने रीडर्स के सामने हासिल है। इस खास ब्लॉग के माध्यम से हम आपको आने वाले 7 दिनों का हाल बताएंगे, प्रेम राशिफल की जानकारी देंगे, साथ ही दौरान कौन-कौन से व्रत और त्योहार किए जाने वाले हैं इस बात की जानकारी भी आपको यहां प्रदान की जाएगी।
सिर्फ इतना ही नहीं इस सप्ताह में कौन-कौन से बैंक अवकाश पड़ने वाले हैं, विवाह मुहूर्त क्या रहने वाला है, इस बारे में भी हम आपको यहां अवगत कराएंगे। साथ ही ग्रहण और गोचर और ग्रहों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी आपको दी जाएगी। तो आइए बिना देरी किए शुरू करते हैं हमारा यह बेहद ही खास राशिफल ब्लॉग और जान लेते हैं सभी 12 राशियों के लिए आने वाले सात दिन कैसे रहेंगे।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
26 अगस्त से 1 सितंबर 2024 हिंदू पंचांग और व्रत-त्योहार
26 अगस्त 2024 सोमवार
तिथि अष्टमी – 26:22:02 तक
पक्ष शुक्ल
अभिजीत मुहूर्त 11:56:47 से 12:48:18 तक
दिशाशूल पूर्व
व्रत त्यौहार: कृष्ण जन्माष्टमी, अष्टमी रोहिणी, आद्याकाली जयंती, कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
27 अगस्त 2024 मंगलवार
तिथि नवमी – 25:35:42 तक
पक्ष शुक्ल
अभिजीत मुहूर्त 11:56:33 से 12:47:57 तक
दिशाशूल उत्तर
व्रत त्यौहार: दही- हांडी, रोहिणी व्रत
28 अगस्त 2024 बुधवार
तिथि दशमी – 25:22:06 तक
पक्ष शुक्ल
अभिजीत मुहूर्त कोई नहीं
दिशाशूल उत्तर
व्रत त्यौहार: कोई भी व्रत-त्योहार नहीं है।
29 अगस्त 2024 गुरुवार
तिथि एकादशी – 25:40:06 तक
पक्ष कृष्ण
अभिजीत मुहूर्त 11:56:04 से 12:47:15 तक
दिशाशूल दक्षिण
व्रत त्यौहार: अजा एकादशी
30 अगस्त 2024 शुक्रवार
तिथि द्वादशी – 26:28:00 तक
पक्ष कृष्ण
अभिजीत मुहूर्त 11:55:48 से 12:46:53 तक
दिशाशूल पश्चिम
व्रत त्यौहार: कोई व्रत-त्योहार नहीं है।
31 अगस्त 2024 शनिवार
तिथि त्रयोदशी – 27:43:44 तक
पक्ष कृष्ण
अभिजीत मुहूर्त 11:55:33 से 12:46:31 तक
दिशाशूल पूर्व
व्रत त्यौहार: शनि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत
1 सितंबर 2024 रविवार
तिथि चतुर्दशी – 29:24:44 तक
पक्ष कृष्ण
अभिजीत मुहूर्त 11:55:18 से 12:46:09 तक
दिशाशूल पश्चिम
व्रत त्यौहार: कोई व्रत त्योहार नहीं है।
26 अगस्त से 1 सितंबर 2024- ग्रहण गोचर
ग्रहों की चाल, उनकी स्थिति और उनके किसी भी परिवर्तन का मानव जीवन पर निश्चित रूप से प्रभाव पड़ता है इसीलिए कोई भी महत्वपूर्ण भविष्यवाणी करते समय ग्रहों का विशेष आकलन किया जाता है। ऐसे में अपने साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग में हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि इस सप्ताह में कौन-कौन से गोचर होने वाले हैं और क्या इस सप्ताह में कोई ग्रहण लगेगा।
तो सबसे पहले इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है। बात करें गोचर की तो, इस सप्ताह में कुल तीन अहम परिवर्तन होने वाले हैं जिनमें से पहले होगा जब 26 अगस्त को मंगल का मिथुन राशि में गोचर होगा। इसका समय रहेगा 15:40। 26 अगस्त को ही 18:14 पर बुध कर्क राशि में उदित हो जाएंगे। इसके बाद 29 अगस्त को कर्क राशि में ही बुध 9:15 पर मार्गी होने वाले हैं।
यानी कि इस सप्ताह में बुध के दो अहम परिवर्तन होंगे और मंगल का एक गोचर होगा जिसका निश्चित रूप से सभी 12 राशियों के जीवन पर प्रभाव अवश्य पड़ेगा। अगर आप भी अपने जीवन पर इन गोचर का व्यक्तिगत प्रभाव जानना चाहते हैं तो आपके विद्वान ज्योतिषियों से फोन या फिर चैट के माध्यम से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
26 अगस्त से 1 सितंबर 2024- बैंक अवकाश
बैंक अवकाश की बात करें तो अगस्त के इस आखिरी सप्ताह में एक बैंक अवकाश होने वाला है। यह होगा 26 अगस्त 2024 सोमवार को इस दिन जन्माष्टमी है और भारत के कई राज्यों में यह दिन बैंक अवकाश के रूप में मनाया जाता है।
26 अगस्त से 1 सितंबर 2024- विवाह मुहूर्त
हिंदू धर्म में विवाह को बेहद महत्वपूर्ण अनुष्ठान माना जाता है। यह व्यक्ति के जीवन के सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक होता है। यही वजह है कि विवाह का यह अनुष्ठान बेहद ही पवित्रता से और शुभ मुहूर्त में ही किया जाना चाहिए। यही वजह है कि आज भी बहुत से लोग विवाह से पहले शुभ मुहूर्त की गणना करवाते हैं और उसके अनुरूप ही विवाह करते हैं।
बात करें 26 अगस्त से 1 सितंबर के बीच पड़ने वाले विवाह मुहूर्त की तो अगस्त, सितंबर और अक्टूबर 2024 में कोई भी शुभ विवाह मुहूर्त नहीं है। ग्रहों की स्थिति सही नहीं होने के चलते इस दौरान विवाह का कोई भी मुहूर्त उपलब्ध नहीं है। अगर आप व्यक्तिगत जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप तुरंत ज्योतिषियों से परामर्श ले सकते हैं।
26 अगस्त से 1 सितंबर 2024- जन्मदिन की जानकारी
अपने साप्ताहिक राशिफल के आखिरी सेगमेंट में हम जानते हैं कि इस सप्ताह में किन-किन सितारों का जन्मदिन मनाया जाने वाला है। बात करें 26 अगस्त से 1 सितंबर के बीच मनाए जाने वाले मशहूर सितारों के जन्मदिन के बारे में तो,
26 अगस्त नीरू बाजवा, इंदर कुमार
27 अगस्त नेहा धूपिया, शिबानी दांडेकर
28 अगस्त दीपक तिजोरी, करणवीर बोहरा
29 अगस्त रिचा शर्मा, नागार्जुन अक्किनेनी
30 अगस्त चित्रांगदा सिंह, रिचा पालोद
31 अगस्त राजकुमार राव
1 सितंबर दीपक डोबरियाल, राम कपूर
यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।
एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
साप्ताहिक राशिफल 26 अगस्त- 1 सितंबर 2024
अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:
यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर
मेष साप्ताहिक राशिफल
कार्य स्थल पर काम का दबाव बढ़ने के साथ ही, आप इस सप्ताह मानसिक उथल-पुथल और दिक़्क़त महसूस ….. (विस्तार से पढ़ें)
मेष प्रेम राशिफल
यदि आप किसी के साथ लंबे अरसे से किसी प्रेम संबंधों में हैं तो, इस सप्ताह आप उनसे प्रेम ….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह अगर आवश्यक न हो तो, वाहन चलाने से परहेज करें। ख़ास तौर से रात के समय, हर प्रकार की यात्रा ….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ प्रेम राशिफल
इस सप्ताह अपने प्रेमी प्रेमिका को रिझाने के लिए आप कई स्वांग रच सकते हैं। आपका दे यही ….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
स्वास्थ्य की दृष्टि से, ये सप्ताह आपकी सेहत के लिए सामान्य से थोड़ा बेहतर ही रहने वाला है। खासतौर से हफ्ते ….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन प्रेम राशिफल
इस समय में आपको अपने प्रेम जीवन का संबल पक्ष दिखाई देगा और एक दूसरे से प्यार की ….(विस्तार से पढ़ें)
कर्क साप्ताहिक राशिफल
स्वास्थ्य के लिहाज़ से, इस समयावधि में आप प्राणायाम करके अपनी कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं। ऐसे में …. (विस्तार से पढ़ें)
कर्क प्रेम राशिफल
प्रेम संबंधों के लिहाज़ से देखा जाए तो, इस सप्ताह आप एक अच्छे प्रेमी बनने में पूरी तरह सफल ….(विस्तार से पढ़ें)
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।
सिंह साप्ताहिक राशिफल
इस राशि के वो बुजुर्ग जातक, जो पिछले समय से जोड़ों में दर्द की समस्या या कमर में दर्द से परेशान थे, उन्हें इस ….(विस्तार से पढ़ें)
सिंह प्रेम राशिफल
इस पूरे ही सप्ताह प्रेमी जातकों के बीच, प्रेम और समर्पण का भाव बना रहेगा। साथ ही वो जातक……(विस्तार से पढ़ें)
कन्या साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह नकारात्मकता को अपने ऊपर हावी न होने दें और खुद को जितना संभव हो, तरोताज़ा रखने के लिए….(विस्तार से पढ़ें)
कन्या प्रेम राशिफल
प्रेम में पड़े इस राशि के लोगों को इस सप्ताह अपने लवमेट के साथ रोमांटिक समय बिताने का….(विस्तार से पढ़ें)
तुला साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके अंदर, धार्मिक प्रवृत्ति का विकास होगा। जिसके कारण आप अपने करीबियों और दोस्तों के …..(विस्तार से पढ़ें)
तुला प्रेम राशिफल
अगर इस हफ्ते के सकारात्मक पहलू पर नजर डालें तो, आपकी राशि के कुछ प्रेमी जातक शादी ….. (विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको सलाह दी जाती है कि, अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें। अन्यथा ऐसा करने से …..(विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक प्रेम राशिफल
रोमांस के नज़रिए से आपकी ज़िन्दगी कोई नया मोड़ ले सकती है। क्योंकि संभव है कि प्रेमी…..(विस्तार से पढ़ें)
धनु साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपकी सेहत कुछ नगवारा गुजरेगी, इस कारण ज़्यादा यात्रा करना आपके स्वभाव में कुछ झुंझलाहट …..(विस्तार से पढ़ें)
धनु प्रेम राशिफल
ये सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए सबसे बेहतर सप्ताह साबित होगा। क्योंकि ये वही समय …..(विस्तार से पढ़ें)
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
मकर साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह व्यापार या दफ़्तर का तनाव, आपकी सेहत ख़राब कर सकता है। इससे आप खुद को अपने काम के ….(विस्तार से पढ़ें)
मकर प्रेम राशिफल
प्रेम की भविष्यवाणी के अनुसार इस सप्ताह, आपके और प्रियतम के आपसी तालमेल में सुधार….(विस्तार से पढ़ें)
कुम्भ साप्ताहिक राशिफल
स्वास्थ्य के लिहाज़ से इस सप्ताह आपको छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन कोई बड़ी बीमारी इस दौरान …. (विस्तार से पढ़ें)
कुम्भ प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपके प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। अपनी बातों को स्पष्टता ….(विस्तार से पढ़ें)
मीन साप्ताहिक राशिफल
इस समयावधि के दौरान, आप निरंतर अपनी जीवन शैली में सुधार करने का परिवर्तन करेंगे। इसके लिए आप …..(विस्तार से पढ़ें)
मीन प्रेम राशिफल
प्रेम राशिफल के अनुसार आप अपनी प्यारी और मीठी बातों में अपने प्रियतम को लुभाने का …. (विस्तार से पढ़ें)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
उत्तर: कृष्ण जन्माष्टमी, दही हांडी, एकादशी, शनि त्रयोदशी
उत्तर: इस सप्ताह 26 अगस्त को मंगल का मिथुन राशि में गोचर होगा, 26 अगस्त को ही बुध कर्क राशि में उदित होंगे और 29 अगस्त को कर्क राशि में बुध उदित हो जाएंगे।
उत्तर: इस हफ्ते आपकी राशि के कुछ प्रेमी जातक शादी के पवित्र बंधन में बंधने का बड़ा फैसला ले सकते हैं।
उत्तर: इस सप्ताह आपकी सेहत कुछ नगवारा गुजरेगी, इस कारण ज़्यादा यात्रा करना आपके स्वभाव में कुछ झुंझलाहट भी पैदा कर सकता है।