मार्च का आखिरी सप्ताह शुरू होने वाला है। साथ ही यह सप्ताह रंगों के त्यौहार का भी सप्ताह है। इस सप्ताह की शुरुआत ही होली के त्योहार से होने वाली है। चलिए अब अपने इस खास ब्लॉग के माध्यम से जान लेते हैं रंगों वाली होली का यह सप्ताह आपके जीवन में कौन से नए रंग भरने के लिए आ रहा है।
सिर्फ इतना ही नहीं इस खास ब्लॉग में हम यह भी जानेंगे कि इस सप्ताह में और अन्य कौन से व्रत और त्योहार किए जाएंगे, कौन सा ग्रह कब गोचर करने वाला है, क्या इस सप्ताह कोई ग्रहण भी लगेगा, साथ ही जानेंगे इस सप्ताह के विवाह मुहूर्त और बैंक अवकाशों की पूरी जानकारी। तो चलिये बिना देरी किए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं इस सप्ताह का हिंदू पंचांग क्या कहता है।
देशभर के ज्योतिषियों से बेहद ही कम दरों पर फोन पर करें बात और अपने नए साल को बनाएँ और भी खास
इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना
सबसे पहले बात करें मार्च के महीने के आखिरी सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना की तो मार्च का आखिरी सप्ताह शुरू होगा शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के तहत फाल्गुन मास में और इस सप्ताह का समापन होगा कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि से ज्येष्ठा नक्षत्र के तहत चैत्र मास में।
इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी
जैसा कि हमने पहले भी बताया कि मार्च का यह आखिरी सप्ताह शुरू ही हो रहा है बड़ी होली के साथ तो चलिए अब जान लेते हैं कि होली के अलावा इस सप्ताह में और कौन-कौन से व्रत और त्योहार किए जाएंगे।
- 25 मार्च सोमवार वसंत पूर्णिमा, चैतन्य महाप्रभु जयंती, होली, ढोल पूर्णिमा, लक्ष्मी जयंती, पंगुनी उथिरम्, चंद्र ग्रहण, फाल्गुन पूर्णिमा, अन्नवाधान
- 26 मार्च 2024 मंगलवार से चैत्र प्रारंभ हो जाएगा। साथी इस दिन इष्टि भी मनाई जाएगी।
- 27 मार्च 2024 बुधवार के दिन भाई दूज और भ्रात द्वितीया है।
- 28 मार्च 2024 गुरुवार छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती, भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी और
- अंत में यानी 30 मार्च 2024 शनिवार के दिन रंग पंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा।
हम उम्मीद करते हैं यह व्रत और त्योहार आपके जीवन को और भी खास और यादगार बनाएँ।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर
मार्च का यह आखिरी सप्ताह बेहद ही रोचक दिलचस्प और ज्योतिषीय दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि जहां एक तरफ इस सप्ताह की शुरुआत ही होली जैसे बड़े हिंदू त्योहार के साथ हो रही है। वहीं इस सप्ताह में ही चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है। सिर्फ इतना ही नहीं इसके अलावा इस सप्ताह में कई ग्रहों का गोचर भी होने वाला है। ग्रहों के गोचर पर एक नजर डाल लेते हैं साथ ही जानते हैं इस सप्ताह लगने वाले ग्रहण से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी,
मार्च के इस सप्ताह में 2 प्रमुख ग्रहों का गोचर होने वाला है, बुध और शुक्र का।
जहां एक तरफ 26 मार्च को बुध का मेष राशि में गोचर होने वाला है वहीं 31 मार्च को शुक्र का मीन राशि में गोचर हो जाएगा। ये दोनों ही गोचर निश्चित रूप से सभी बारह राशियों को प्रभावित करेगा।
26 मार्च बुध का मेष राशि में गोचर
31 मार्च शुक्र का मीन राशि में गोचर
वहीं बात करें ग्रहण की तो इस सप्ताह चन्द्र ग्रहण भी लगने वाला है। यह चन्द्र ग्रहण 25 मार्च को यानि होली वाले दिन लगने वाला है।
उपच्छाया चंद्र ग्रहण 2024
तिथि फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा
दिन तथा दिनांक प्रातः सोमवार, 25 मार्च, 2024
चन्द्र ग्रहण प्रारंभ समय: 10:23 बजे से
चन्द्र ग्रहण समाप्त समय: दोपहर बाद 15:02 बजे तक
दृश्यता का क्षेत्र: आयरलैंड, इंग्लैंड, स्पेन, पुर्तगाल, इटली, जर्मनी, फ्रांस, हालैंड, बेल्जियम, दक्षिण नॉर्वे, स्विटजरलैंड, उत्तरी व दक्षिणी अमेरिका, जापान, रूस का पूर्वी भाग, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर शेष ऑस्ट्रेलिया और अधिकांश अफ्रीका (भारत में दृश्यमान नहीं)
उपच्छाया से पहला स्पर्श – 10:24
परमग्रास चन्द्र ग्रहण – 12:43
उपच्छाया से अन्तिम स्पर्श – 15:01
उपच्छाया की अवधि – 04 घण्टे 36 मिनट्स 56 सेकण्ड्स
उपच्छाया चन्द्र ग्रहण का परिमाण – 0.95
नोट:ग्रहण 2024 (Grahan 2024) के अनुसार उपरोक्त तालिका में दिया गया समय भारतीय मानक समय के अनुसार है। जैसा कि हमने पहले भी बताया है, यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण 2024 होगा जिसे ग्रहण की संज्ञा नहीं दी गई है और इसी वजह से इसका ना तो कोई सूतक काल प्रभावी होगा और ना ही कोई धार्मिक प्रभाव मान्य होगा। आप अपने सभी कार्यों को निर्विघ्न रूप से पूर्ण कर सकते हैं, वैसे भी यह उपच्छाया चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा, इसलिए आप सभी शुभ कार्य विधिवत रूप से कर सकते हैं।
25-31 मार्च 2024: विवाह मुहूर्त 2024
मार्च के इस सप्ताह में कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
25-31 मार्च 2024: बैंक अवकाश
नोट: भारत में सार्वजनिक छुट्टियाँ हैं जो राष्ट्रीय छुट्टियाँ हैं, और भारत के सभी राज्यों पर लागू होती हैं, साथ ही क्षेत्रीय छुट्टियाँ भी हैं जो केवल विशिष्ट राज्यों पर लागू होती हैं। मार्च 2024 में सार्वजनिक छुट्टियों की सूची निम्नलिखित है:
25 सोमवार 2024 सोमवार- डोलयात्रा प्रतिबंधित अवकाश
25 और 26 मार्च 2024 सोमवार- मंगलवार याओसांग मणिपुर
28 मार्च 2024 गुरुवार- पुण्य गुरुवार पालन, ईसाई
29 मार्च 2024 शुक्रवार- गुड फ्राइडे राजपत्रित अवकाश
31 मार्च 2024 रविवार- ईस्टर दिवस प्रतिबंधित अवकाश
इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारों के जन्मदिन की जानकारी
इस सेगमेंट में जानेंगे मार्च के इस सप्ताह में जन्म लेने वाले सितारों के बारे में लेकिन उससे पहले जान लेते हैं 21 से 30 मार्च के बीच पैदा हुए लोगों के व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें। 21 से 30 मार्च के बीच जन्म लेने वाले लोगों पर मंगल ग्रह का शासन होता है। ऐसे में उनके अंदर आवेग की मात्रा काफी अधिक होती है, साथ ही इनके अंदर उर्जा भी बहुत अधिक देखने को मिलती है जिसके चलते कई बार यह लोग अनचाहे झगड़ों और तर्क वितर्क में फंस जाते हैं।
हालांकि इनका आत्मविश्वास बेहद ही शानदार होता है लेकिन यह जिद्दी, अहंकारी, शक्ति संपन्न लोगों के रूप में अपनी छवि कायम करते हैं। ऐसे व्यक्तियों को अपने काबू में करना संभव होता है। साथ ही इन लोगों को वही चीज करना ज्यादा पसंद होता है जो इन्हें करने से मना किया जाए। अगर आपका भी जन्म 21 से 30 मार्च के बीच में हुआ है तो आपके अंदर निश्चित तौर पर नेतृत्व क्षमता होगी। आपका आदर्श और नैतिक मूल बेहद ही उच्च होंगे और एक बार अगर आप कोई फैसला ले लेते हैं तो उसे हिला पाना बेहद ही नामुमकिन होगा।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
बात करें इस महीने में जन्म लेने वाले सितारों की तो,
25 मार्च योगराज सिंह
26 मार्च प्रकाश राज, मधु
27 मार्च रामचरण तेजा
18 अक्षय खन्ना, निहार पंड्या
29 मार्च मंधाना करीमी
30 मार्च नागेश कुकुनूर, अभिषेक चौबे
ऐस्ट्रोसेज आपको और इन सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। अगर आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां क्लिक कर सकते हैं।
साप्ताहिक राशिफल 2024 (25-31 मार्च)
अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:
यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर
मेष साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके ऊपर काम का अतिरिक्त बोझ, आपकी सेहत को बाधित कर सकता है। ऐसे में अपने व्यस्त….. (विस्तार से पढ़ें)
मेष प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आप अपने प्रेमी को, अपने दोस्तों या करीबियों से मिलवाने का फैसला ले ….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह यूँ तो आप खुद को काफी हद तक, सेहतमंद महसूस करेंगे। क्योंकि इस दौरान आप अपने परिवार ….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपके मन में प्रेमी को लेकर, कोई शक उत्पन्न हो सकता है। इस कारण ….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
ये सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से, बहुत अच्छा कहा जा सकता है। इस दौरान सेहत के प्रति आपकी लगन, आपको….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन प्रेम राशिफल
इस सप्ताह प्रेम में पड़े इस राशि के जातक अपने प्रेमी-प्रेमिका को, अपने प्यार को प्रदर्शित….(विस्तार से पढ़ें)
कर्क साप्ताहिक राशिफल
पूर्व के हफ्ते में अपच, जोड़ों के दर्द, सिर दर्द जैसी समस्याओं को लेकर, जो जातक अब तक कोताही बरत रहे थे,…. (विस्तार से पढ़ें)
कर्क प्रेम राशिफल
इस सप्ताह जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही उठापटक के बाद, आप अपने प्रिय की बांहों ….(विस्तार से पढ़ें)
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।
सिंह साप्ताहिक राशिफल
इस राशि के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना, इस सप्ताह बिलकुल भी नहीं करना पड़ेगा। अतः….(विस्तार से पढ़ें)
सिंह प्रेम राशिफल
अगर इस हफ्ते के सकारात्मक पहलू पर नजर डालें तो, आपकी राशि के कुछ प्रेमी जातक ……(विस्तार से पढ़ें)
कन्या साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह जीवन में चल रही उठा-पथक, आपका पारा चढ़ा सकती है। जिसके कारण आपको सिर दर्द महसूस होगा….(विस्तार से पढ़ें)
कन्या प्रेम राशिफल
पूर्व में बनाया गया प्रियतम संग सैर-सपाटे पर जाने का प्लान, अचानक से रद्द होने से ….(विस्तार से पढ़ें)
तुला साप्ताहिक राशिफल
आपका ज़रूरत से ज़्यादा खाने का शौक, आपको बदलने की ज़रूरत होगी। क्योंकि इस दौरान आप स्वंम भी अपनी…..(विस्तार से पढ़ें)
तुला प्रेम राशिफल
आपकी राशि के लोग दिल फेंक स्वभाव के व्यक्ति होते हैं, और इस सप्ताह आपका यही ….. (विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह यूँ तो आप खुद को काफी हद तक, सेहतमंद महसूस करेंगे। क्योंकि इस दौरान आप अपने परिवार …..(विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक प्रेम राशिफल
इस सप्ताह भाग्य आपके साथ होगा, जिससे आपकी शोहरत तो बढ़ेगी ही, साथ ही आप …..(विस्तार से पढ़ें)
धनु साप्ताहिक राशिफल
इस राशि के जातकों को इस सप्ताह, छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं के अलावा, कोई भी बड़ा रोग होने की आशंका…..(विस्तार से पढ़ें)
धनु प्रेम राशिफल
इस हफ्ते आप अपने अतीत से जुड़े कई राज, अपने प्रियतम के साथ साझा करने का …..(विस्तार से पढ़ें)
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
मकर साप्ताहिक राशिफल
आप इस सप्ताह ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा, कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना….(विस्तार से पढ़ें)
मकर प्रेम राशिफल
इस हफ्ते आपको अपने प्रेम जीवन में, सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। आप अपने ….(विस्तार से पढ़ें)
कुम्भ साप्ताहिक राशिफल
इस राशि के उम्रदराज़ जातकों को, इस पूरे ही सप्ताह अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की ज़रूरत है। इसके लिए…. (विस्तार से पढ़ें)
कुम्भ प्रेम राशिफल
इस सप्ताह किसी कारणवश आपको अपने प्रेमी से दूर जाना पड़ सकता है। हालांकि इस ….(विस्तार से पढ़ें)
मीन साप्ताहिक राशिफल
इस समय आपको अपने घर के किसी सदस्य की बिगड़ती तबियत में सुधार देखकर, खुद भी मानसिक तनाव से …..(विस्तार से पढ़ें)
मीन प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपके घर-परिवार में कुछ परेशानियाँ उत्पन्न होने के योग बन रहे हैं। परंतु …. (विस्तार से पढ़ें)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!