साप्ताहिक राशिफल (11 मार्च से 17 मार्च): होली से पहले इन राशियों के जीवन में भरने वाला है किस्मत का रंग!

साप्ताहिक राशिफल (11 मार्च से 17 मार्च): होली से पहले इन राशियों के जीवन में भरने वाला है किस्मत का रंग!

मार्च का दूसरा सप्ताह शुरू होने वाला है ऐसे में अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल हैं कि यह सप्ताह आपके लिए विभिन्न मोर्चों पर कैसा रहने वाला है तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि अपने इस खास ब्लॉग के माध्यम से हम आपको इसी बारे में जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे। 

ऐस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग के माध्यम से जानेंगे 11 से 17 मार्च का यह महीना सभी 12 राशियों के लिए कितना खास रहेगा। साथ ही जानेंगे इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत, त्यौहार, ग्रहण, गोचर की जानकारी। इस सप्ताह कौन-कौन से बैंक अवकाश पड़ने वाले हैं और इस सप्ताह के शुभ विवाह मुहूर्त क्या हैं इन सभी बातों की जानकारी आपको इस ब्लॉग के माध्यम से प्रदान की जा रही है। 

तो बिना देरी किए चलिए पढ़ते हैं यह खास ब्लॉग और जानते हैं इस सप्ताह से जुड़ी हर छोटी बड़ी और महत्वपूर्ण बातों की जानकारी।

देशभर के ज्योतिषियों से बेहद ही कम दरों पर फोन पर करें बात और अपने नए साल को बनाएँ और भी खास 

इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना 

सबसे पहले बात करें  महीने के सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना की तो मार्च का दूसरा सप्ताह शुरू होगा शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र के तहत फाल्गुन मास में और इस सप्ताह का समापन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मृगक्षरा नक्षत्र के तहत फाल्गुन मास में ही हो जाएगा। 

इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी 

अब बात करें इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी के बारे में तो, हमारा यह खास सेगमेंट इस बात को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है कि कई बार अपनी व्यस्त जिंदगी की भाग दौड़ में हम व्रत और त्योहारों को भूल जाते हैं। ऐसे में आपके साथ भी यह ना हो इसी के चलते हम आपको यहां पर इस सप्ताह के व्रत त्योहार की सूची प्रदान कर रहे हैं।

  • 11 मार्च चंद्र दर्शन है 
  • 12 मार्च को फुलेरा दूज है। साथ ही इस दिन रामकृष्ण जयंती भी है। 
  • 13 मार्च को विनायक चतुर्थी 
  • 14 मार्च मासिक कार्तिकगाई, मीन संक्रांति 
  • 15 मार्च स्कंद षष्ठी 
  • 16 मार्च रोहिणी व्रत 
  • 17 मार्च मासिक दुर्गा अष्टमी है।

हम उम्मीद करते हैं यह व्रत और त्योहार आपके जीवन को और भी खास और यादगार बनाएँ।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

ज्योतिष में ग्रहों की चाल, उनकी स्थिति, उनका कोई भी परिवर्तन विशेष महत्व रखता है क्योंकि ग्रहों का गोचर और परिवर्तन व्यक्ति के जीवन को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित अवश्य करता है। ऐसे में यह जानना बेहद आवश्यक हो जाता है कि कब कौन सा ग्रह गोचर करने वाला है। 

बात करें मार्च के इस सप्ताह की तो इस सप्ताह में तीन महत्वपूर्ण ग्रहों का परिवर्तन होने वाला है। सूर्य मंगल और बुध 

पहला गोचर होगा 14 मार्च को जब सूर्य मीन राशि में गोचर कर जाएंगे 

दूसरा गोचर होगा 15 मार्च को जब मंगल कुंभ राशि में गोचर कर जाएंगे और 

तीसरा परिवर्तन 15 मार्च को ही होने वाला है जब मीन राशि में बुध उदय हो जाएंगे। निश्चित तौर पर ग्रहों का यह परिवर्तन व्यक्ति के जीवन को प्रभावित अवश्य करेगा।

वहीं बात करें ग्रहण की तो इस सप्ताह कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है। 

11-17 मार्च 2024: विवाह मुहूर्त 2024 

ज्योतिष के अनुसार हिंदू धर्म के विवाह शुक्र के उदय के दौरान करना ही बेहद शुभ होता है। इसके अलावा वैदिक ज्योतिष के अनुसार साल में पांच ऐसे भी मुहूर्त आते हैं जिन्हें सिद्ध मुहूर्त कहा जाता है जिनमें किसी मुहूर्त को देखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है और इस दिन किसी भी तरह का शुभ कार्य संपन्न किया जा सकता है यह पांच मुहूर्त होते हैं फुलेरा दूज, बसंत पंचमी, विजयदशमी, अक्षय तृतीया और देवउठनी एकादशी। अब बात करें इस सप्ताह के शुभ विवाह मुहूर्तों की तो, 

10 मार्च रविवार इस दिन उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा और प्रतिपदा तिथि रहेगी 

11 मार्च 2024 सोमवार इस दिन नक्षत्र रेवती नक्षत्र रहेगा और प्रतिपदा और द्वितीय तिथि रहेगी और 

तीसरा होगा 12 मार्च का दिन यह फुलेरा दूज का दिन है। इस दिन रेवती नक्षत्र रहेगा और तृतीया तिथि रहेगी। 

ऐसे में मार्च के महीने में इन तीन तिथियां पर विवाह का विशेष महत्व माना जा रहा है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

11-17 मार्च 2024: बैंक अवकाश 

नोट: भारत में सार्वजनिक छुट्टियाँ हैं जो राष्ट्रीय छुट्टियाँ हैं, और भारत के सभी राज्यों पर लागू होती हैं, साथ ही क्षेत्रीय छुट्टियाँ भी हैं जो केवल विशिष्ट राज्यों पर लागू होती हैं। मार्च 2024 में सार्वजनिक छुट्टियों की सूची निम्नलिखित है:

12 मार्च मंगलवार रमजान प्रारंभ। 

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारों के जन्मदिन की जानकारी 

अपने इस खास और आखिरी सेगमेंट में हम जानेंगे मार्च के सप्ताह में जन्म लेने वाले कुछ मशहूर सितारों के जन्म दिन की जानकारी लेकिन उससे जाने से पहले जान लेते हैं मार्च के महीने में जन्मे लोगों का व्यक्तित्व कैसा होता है। 

अगर आपका जन्म भी 11 से 20 मार्च के बीच हुआ है तो ज्योतिष के अनुसार आपका स्वामी मंगल ग्रह होता है। व्यक्तित्व की बात करें तो देखा जाता है कि ऐसे लोग सफल कैसे हासिल करनी है यह बखूबी ढंग से जानते हैं। हालांकि ये बेहद ही काल्पनिक स्वभाव के होते हैं और कई तरह के भ्रम से घिरे रहते हैं। ऐसे व्यक्ति चमत्कार की कल्पना करते हैं। हालांकि इसे दूसरों के सामने जाहिर नहीं करते हैं। 

कई बार इन्हें बेचैनी, अवसाद और मानसिक बीमारियों की परेशानी भी जूझनी पड़ सकती है। बात करें करियर की तो इनका दिमाग बेहद तेज होता है और अपनी बुद्धिमता के लिए यह लोग जाने जाते हैं। ऐसे जातक शिक्षा में विशेष रुचि रखते हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त करके उच्च पदों तक पहुंचते हैं। मार्च के महीने में पैदा हुए जातक मेडिकल इंजीनियरिंग, केमेस्ट्री, जैसी फील्ड में अपना नाम कमाते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बात करें इस महीने में जन्म लेने वाले सितारों की तो, 

11 मार्च पूनम पांडे 

12 मार्च श्रेया घोषाल, आदित्य धार 

13 मार्च निमरत कौर 

14 मार्च फरीदा जलाल, रोहित शेट्टी 

15 मार्च अभय देओल, आलिया भट्ट 

16 मार्च राजपाल यादव, रणविजय सिंह

ऐस्ट्रोसेज आपको और इन सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। अगर आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां क्लिक कर सकते हैं

साप्ताहिक राशिफल 2024 (11-17 मार्च)

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप पाएंगे कि आपके आसपास के लोग व करीबी, अपने कार्यक्षेत्र में सामान्य से बेहतर कर रहे ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

 इस सप्ताह भी आपका अपने दोस्तों पर ज़रूरत से ज्यादा समय और धन व्यर्थ करना, ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

तरोताज़ा होने के लिए, अच्छी तरह से आराम करें। क्योंकि इस सप्ताह आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस दौरान आप और आपका प्रेमी एक दूसरे संग, अच्छा समय व्यतीत करने में असमर्थ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने की इस हफ्ते कोशिश करें। ऐसे में अच्छी ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने प्रेमी के साथ कही बाहर, खाने या घूमने जाने का प्लान कर सकते ….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

अभी तक अपनी जिस ऊर्जा को आप खो चुके थे, वो सकारात्मक ऊर्जा इस सप्ताह आपके पास भरपूर मात्रा में…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

प्रेम जीवन खुशनुमा रहेगा, आप इस सप्ताह अपने लवमेट के साथ मिलकर भविष्य की ….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव, इस सप्ताह आपका मानसिक सुकून ख़त्म कर सकता है। ऐसे में संभव….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने प्रिय को किसी और के साथ थोड़ा ज़्यादा दोस्ताना मिज़ाज का होता ……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपना खोया आत्मविश्वास और ऊर्जा, पुनः वापस लौटती प्रतीत होंगी। जिसके परिणामस्वरूप, ….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

 इस सप्ताह आपके मुँह पर हंसी तो होगी, लेकिन चमक कुछ फीकी दिखाई देगी। क्योंकि आपकी ….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव, इस सप्ताह आपका मानसिक सुकून ख़त्म कर सकता है। ऐसे में संभव है कि…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेम में पड़े जातक अपने प्रेमी संग, खुलकर संवाद कायम करने में सफल होंगे। जिसके….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस समय आपको अपने घर के किसी सदस्य की बिगड़ती तबियत में सुधार देखकर, खुद भी मानसिक तनाव…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस पूरे ही सप्ताह यूँ तो, आपका प्रेम जीवन सामान्य ही तौर पर चलता रहेगा। परंतु बावजूद…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वभाव में अपने स्वास्थ्य को लेकर, थोड़ी अधिक सजकता देखी जाएगी। जिसके कारण आप पहले से…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

ये सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए ख़ासा बेहतरीन रहेगा, परंतु आपको इस बात का भी विशेष ध्यान रखना…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

आपको चेहरे और गले से जुड़ी पूर्व की हर समस्या से, इस सप्ताह निजात मिल सकती है। हालांकि इसके लिए….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

इस सप्ताह ऐसी कई संभावना बनेंगी, जब आपको रोमांस के लिए पर्याप्त और कई शुभ मौक़े ….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह की शुरुआत आपके स्वास्थ्य जीवन के लिहाज़ से, अनुकूल नहीं कही जा सकती है। हालांकि सप्ताहांत में…. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

अपने प्रेमी के प्रति आपकी सुन्दर भावनाओं में वृद्धि देखी जाएगी। परंतु इस सप्ताह आपको इस ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपकी खराब सेहत में न केवल सुधार आने के योग बनेंगे, बल्कि आपको अपने जीवन में कोई शुभ…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह किसी कारणवश आपको अपने प्रेमी से दूर जाना पड़ सकता है। हालांकि इस …. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!