साप्ताहिक राशिफल (06 से 12 मई, 2024): इस सप्ताह इन 4 राशियों के जातकों का जागेगा सोया भाग्य!

साप्ताहिक राशिफल (06 से 12 मई, 2024): इस सप्ताह इन 4 राशियों के जातकों का जागेगा सोया भाग्य!

मई महीने का पहला सप्ताह आपकी राशि के लिए कैसा होने वाला है? क्या इस सप्ताह आपको भाग्य का साथ मिलेगा? आपका आर्थिक पक्ष स्थिर रहने वाला है? स्वास्थ्य के लिहाज से आपको किस तरह के परिणाम मिलेंगे? नौकरी में पदोन्नति होगी या अभी आपको और परेशानियां उठानी पड़ेगी? आपके इन सभी सवालों का जवाब लिए हमारा यह खास साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग लेकर हम एक बार फिर आपके सामने हाजिर हैं। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

साप्ताहिक राशिफल विशेष इस ब्लॉग में हम सभी 12 राशियों के साप्ताहिक राशिफल के साथ-साथ इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत त्योहारों की जानकारी, ग्रहण गोचर की जानकारी, इस सप्ताह जन्म लेने वाले मशहूर सितारों की जानकारी भी आपको प्रदान करेंगे। तो चलिए देरी किए बिना शुरू करते हैं हमारा यह साप्ताहिक राशिफल विशेष ब्लॉग और जान लेते हैं कि 6 से 12 मई का यह सप्ताह मेष से लेकर मीन राशि के जातकों के लिए क्या भविष्यवाणी लेकर आया है।

इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना

सबसे पहले बात कर लें इस सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना की तो मई का यह सप्ताह कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन रेवती नक्षत्र के तहत वैशाख माह में प्रारंभ हो जाएगा और इस सप्ताह का समापन 12 मई को शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन आद्रा नक्षत्र के तहत वैशाख माह में हो जाएगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मई के महीने में दो हिंदू माह पड़ते हैं वैशाख का महीना और ज्येष्ठा का महीना। वैशाख का महीना जहां मध्य अप्रैल से शुरू होकर तकरीबन मध्य मई तक चलेगा वहीं मध्य मई के बाद से ज्येष्ठ का महीना शुरू हो जाएगा जो मध्य जून तक रहेगा। इन दोनों ही महीनों अर्थात वैशाख और ज्येश्ठ के महीना का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है। इसके अलावा ज्येष्ठ का महीना बेहद ही भीषण गर्मी अपने साथ लेकर आता है।

इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी

हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि आप अपने व्यस्त जीवन के चक्कर में फँसकर कर कोई व्रत त्यौहार भूल न जाएँ इसलिए हम आपको समय से पहले ही सप्ताह के व्रत और त्योहारों की सूची प्रदान कर देते हैं। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं मई के पहले सप्ताह के दौरान कौन-कौन से व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे।

  • 6 मई मासिक शिवरात्रि 
  • 7 मई रवींद्रनाथ टैगोर जयंती, दर्श अमावस्या 
  • 8 मई टैगोर जयंती बंगाल* मासिक कार्तिगायी, इष्टि, वैशाख अमावस्या 
  • 9 मई चंद्र दर्शन 
  • 10 मई परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया, मातंगी जयंती, रोहिणी व्रत, वर्षी तप पारण, त्रेता युग, विनायक चतुर्थी 
  • 12 मई शंकराचार्य जयंती, सूरदास जयंती, रामानुज जयंती, मातृ दिवस

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस सप्ताह पड़ने वाले ग्रहण और गोचर

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों को बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है। ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि ग्रहों की कोई भी हलचल प्रत्यक्ष प्रत्यक्ष रूप से मानव जीवन को प्रभावित अवश्य करती है। ऐसे में बेहद आवश्यक हो जाता है यह जानना कि कौन सा ग्रह कब गोचर कर रहा है या कौन सा ग्रह कब अपनी स्थिति में परिवर्तन कर रहा है आदि। तो आईए जानते हैं मई के पहले सप्ताह में कौन-कौन से ग्रहों का गोचर होने वाला है। 

मई के इस सप्ताह में केवल एक गोचर होगा। इस दौरान बुध मेष राशि में गोचर कर जाएंगे।

वहीं बात करें ग्रहण की तो मई के इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

6 से 12 मई 2024 विवाह मुहूर्त

मई के इस पूरे ही महीने में कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं होने वाला है। इसकी वजह है कि ज्योतिष में शुक्र और गुरु का उदय होना विवाह के लिए बेहद जरूरी माना जाता है। साल 2024 में शुक्र ग्रह अस्त होने जा रहे हैं जिसके चलते मई और जून में कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं पड़ेगा। हालांकि उसके बाद 16 जुलाई से एक बार फिर विवाह मुहूर्त की शुरुआत हो जाएगी।

6 से 12 मई बैंक अवकाश

अब बात करें बैंक अवकाश की तो 6 से 12 मई के इस सप्ताह में कई बैंक अवकाश पड़ रहे हैं। 

8 मई बुधवार को गुरु रविंद्र जयंती है 

10 मई शुक्रवार को बसव जयंती, महर्षि परशुराम जयंती है और इस दिन अक्षत तृतीय भी है।तो इन तीन दिन बैंक अवकाश रहने वाले हैं।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

इस सप्ताह जन्म लेने वाले कुछ मशहूर सितारों के जन्मदिन की जानकारी

अब अंत में हम बात करते हैं इस सप्ताह जन्म लेने वाले मशहूर सितारों के जन्मदिन के बारे में लेकिन इसे जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि मई के महीने में जन्म लेने वाले लोगों का स्वभाव और व्यक्तित्व कैसा होता है।

मई अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार साल का पांचवा महीना होता है। मई के महीने में जन्म लेने वालों को बेहद ही खास माना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रवींद्रनाथ टैगोर, क्वीन विक्टोरिया आदि का जन्म भी मई के ही महीना में हुआ है।

मई  के महीने में जन्म लेने वाले लोगों की वृषभ और मिथुन राशि होती है। 20 मई से पहले जिन लोगों का जन्मदिन आता है वह वृषभ राशि में आते हैं और 21 मई के बाद जन्म लेने वाले लोग मिथुन राशि में आते हैं। चलिए आप जान लेते हैं मई में जन्मे लोगों के व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ खास बातें।

मई के महीने में जन्म लेने वाले लोग सफल आवश्यक होते हैं। यह अपनी जिंदगी को लेकर सकारात्मक होते हैं। हार को भी खुले दिल से स्वीकार करते हैं और इसीलिए अपने जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। मई के महीने में जन्म लेने वाले लोग नियम के अनुसार ही काम करना पसंद करते हैं, उनकी प्लानिंग बहुत ही अच्छी होती है, साथ ही इन्हें पता होता है कि इन्हें अगला कदम कब और कैसे उठाना है। 

स्वभाव में बातूनी होते हैं। इन लोगों को दूसरों से बात करना और दोस्ती यारी बढ़ाना बहुत अच्छा लगता है। यह हमेशा अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा से भरे नजर आते हैं और अपनी इसी खूबी के चलते यह लोगों के पसंदीदा भी बनते हैं। इसके अलावा मई के महीने में जन्म लेने वाले लोगों की एक और खास बात यह होती है कि इन्हें अपने जीवन में रोमांच भरी चीज़ें करना बहुत अच्छा लगता है। यह नई-नई जगह पर घूमने जाना, नई जगह का पता लगाना बेहद पसंद करते हैं।

अब जान लेते हैं 6 से 12 मई के बीच जन्म लेने वाले मशहूर बॉलीवुड सितारों के जन्म की जानकारी:

6 मई पूजा पोद्दार 

7 मई अमायरा दस्तूर 

8 मई प्रकृति कक्कड़ 

9 मई साक्षी विद्या 

10 मई हृषिता भट्ट 

11 मई अदा शर्मा, पूजा बेदी 

12 मई सलीम दीवान, प्रतीक सहजपाल

यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

साप्ताहिक राशिफल 6-12 मई, 2024 

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

चंद्र राशि से बृहस्‍पति आपके दूसरे भाव में उपस्थित हैं जिसकी वजह से इस सप्ताह….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह कई योग बनेंगे और आपको कई ऐसे अवसर प्राप्त होंगे, जब आप अपने प्रेम….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

चंद्र राशि से बृहस्‍पति के आपके पहले भाव में उपस्थित होने के कारणअ इस सप्ताह आपको अपनी ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह कई ऐसी परिस्थितियां आएँगी, जब आपका प्रिय आपको कुछ गलत कह देगा। ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

चंद्र राशि से राहु के आपके दूसरे भाव में उपस्थित होने के कारण स्वास्थ्य की दृष्टि से, यह सप्ताह आपके लिए….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका मन प्रेमी के साथ कुछ अच्छा समय व्यतीत करने का कर सकता है,….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

चंद्र राशि से शनि आपके आठवें भाव में विराजमान हैं। इस सप्ताह आपको परिवार के किसी सदस्य …. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने प्रिय को बहुत याद करेंगे, परंतु वो काम की व्यस्तता के कारण ….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

राहु के चंद्र राशि से आठवें भाव में उपस्थित होने के कारण इस सप्ताह आप बहुत ज्‍यादा भावुक स्‍वभाव के रहने वाले हैं। ….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार, आपकी राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण ……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

घर परिवार और निजी जीवन में चल रही तनाव ग्रस्त गतिविधियाँ, आपको अंदर से मायूस और बेचैन कर ….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने प्रेमी के साथ कही बाहर, खाने या घूमने जाने का प्लान कर सकते ….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

चंद्र राशि से केतु के आपके बारहवें भाव में मौजूद होने की वजह से इस सप्ताह आपके ऊपर कुछ…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

प्रेम संबंधों की बात करें तो आपके प्रेम जीवन में स्थितियाँ, इस सप्ताह पूरी तरह से आपके ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

यदि आप किसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या से ग्रस्‍त थे, तो अब इस सप्‍ताह आपकी चंद्र राशि से राहु के पांचवे …..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप किसी कार्य में अपने प्रियतम से हार सकते है, जिससे आपकी अहंकार को …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

यदि आप इस सप्ताह ख़ुशनुमा ज़िंदगी व्यतीत करना चाहते हैं तो, आपको इसके लिए अपना ज़िद्दी और …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको ये बात समझने की सबसे अधिक ज़रूरत होगी कि किसी से तभी …..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

पूर्व के समय से ही, आपके द्वारा ख़ुद को परिष्कृत करने और स्वास्थ्य रखने की आपकी कोशिश, इस ….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

रोमांस के लिए, ये सप्ताह सामान्य से बेहद अच्छा है। क्योंकि आप पाएंगे कि आपका प्रेमी ….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

चंद्र राशि से बृहस्‍पति के आपके चौथे भाव में उपस्थित हैं। यदि आप बीते समय से किसी धार्मिक और …. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

यदि आप किसी से सच्चा प्रेम करते हैं तो, इस सप्ताह संभव है कि आपको कुछ ऐसी बात ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

आपकी चंद्र राशि से राहु के पहले भाव में मौजूद होने के कारण इस सप्ताह आपको इस बात का …..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस हफ्ते आपको अपने प्रेम जीवन में, सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। आप अपने …. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!