जुलाई महीने का आखिरी सप्ताह शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि 29 जुलाई से 4 अगस्त का यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा, क्या इस सप्ताह आपको आर्थिक लाभ मिलेगा, कार्य क्षेत्र में किस तरह के परिणाम मिलेंगे, प्रेम जीवन कैसा रहेगा, आदि तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपके इन्हीं सभी सवालों को आधार बनाकर तैयार किया गया है।
सिर्फ इतना ही नहीं वैदिक ज्योतिष की गणना पर आधारित और हमारे विद्वान ज्योतिषियों द्वारा तैयार किया गया यह ब्लॉग आपको इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण, गोचर, बैंक अवकाश और विवाह मुहूर्त आदि की जानकारी भी प्रदान करेगा। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं और जान लेते हैं 29 जुलाई से 4 अगस्त के इस सप्ताह के 7 दिन आपके लिए कैसे रहेंगे।
29 जुलाई से 4 अगस्त हिंदू पंचांग और व्रत त्योहार
29 जुलाई, 2024- सोमवार
तिथि नवमी – 17:58:01 तक
पक्ष कृष्ण
अभिजीत 12:00:16 से 12:54:28 तक
दिशा शूल: पूर्व
व्रत-त्योहार: दूसरा सावन सोमवार व्रत, मासिक कार्तिगायी
30 जुलाई, 2024- मंगलवार
तिथि दशमी – 16:46:59 तक
पक्ष कृष्ण
अभिजीत 12:00:16 से 12:54:23 तक
दिशा शूल: उत्तर
व्रत-त्योहार: दूसरा मंगला गौरी व्रत
31 जुलाई, 2024- बुधवार
तिथि एकादशी – 15:57:38 तक
पक्ष कृष्ण
अभिजीत कोई नहीं
दिशा शूल: उत्तर
व्रत-त्योहार: रोहिणी व्रत, कमिका एकादशी व्रत
1 अगस्त, 2024- गुरुवार
तिथि द्वादशी – 15:31:08 तक
पक्ष कृष्ण
अभिजीत 12:00:14 से 12:54:10 तक
दिशा शूल: दक्षिण
व्रत-त्योहार: प्रदोष व्रत
2 अगस्त, 2024- शुक्रवार
तिथि त्रयोदशी – 15:29:02 तक
पक्ष कृष्ण
अभिजीत 12:00:12 से 12:54:03 तक
दिशा शूल: पश्चिम
व्रत-त्योहार: श्रावण शिवरात्रि, आदि पेरुक्कू, मासिक शिवरात्रि
3 अगस्त, 2024- शनिवार
तिथि चतुर्दशी – 15:53:10 तक
पक्ष कृष्ण
अभिजीत12:00:09 से 12:53:55 तक
दिशा शूल: पूर्व
व्रत-त्योहार: कोई व्रत त्योहार नहीं है।
4 अगस्त, 2024- रविवार
तिथि अमावस्या – 16:45:11 तक
पक्ष कृष्ण
अभिजीत 12:00:06 से 12:53:47 तक
दिशा शूल: पश्चिम
व्रत-त्योहार: हरियाली अमावस्या, आदि अमावस्या, मित्रता दिवस, दर्श अमावस्या, श्रावण अमावस्या
इस सप्ताह की शुरुआत में ही वृद्धि योग का निर्माण हो रहा है। वृद्धि योग को अधिकांश शुभ कार्यों के लिये श्रेष्ठ माना जाता है इसीलिये यह शुभ मुहूर्त है। बात करें इसके समय की तो,
आरम्भ: 17:55, जुलाई 29
अन्त: 15:56, जुलाई 30
इसके ठीक बाद, 30 जुलाई को ध्रुव योग बनेगा। इसके समय की बात करें तो,
आरम्भ: 15:56, जुलाई 30
अन्त: 14:14, जुलाई 31
29 जुलाई से 4 अगस्त 2024- ग्रहण गोचर
ग्रहण गोचर की बात करें तो जहां एक तरफ इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है वहीं इस सप्ताह केवल एक महत्वपूर्ण ग्रह गोचर करने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज्योतिष के जानकारों के अनुसार गोचर के बारे में जानना इसलिए भी आवश्यक हो जाता है क्योंकि ग्रहों की चाल, स्थिति में कोई भी परिवर्तन मानव जीवन को प्रभावित अवश्य करता है।
ऐसे में बात करें जुलाई के आखिरी सप्ताह में पड़ने वाले गोचर की तो 31 जुलाई को शुक्र का गोचर होने वाला है जब यह 14:15 पर सिंह राशि में गोचर करेगा।
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले अर्थात 19 जुलाई को बुध का भी सिंह राशि में गोचर हुआ था। ऐसे में शुक्र के यहां आ जाने पर सिंह राशि में बुध और शुक्र की महत्वपूर्ण युति होने वाली है। जहां कुछ राशियों पर बुध और शुक्र की इस युति का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा तो वहीं अन्य राशियों पर इसके नकारात्मक प्रभाव पड़ने की भी आशंका है। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपकी राशि पर बुध शुक्र की युति का क्या असर होगा तो आप अभी विद्वान ज्योतिषियों से फोन या फिर चैट के माध्यम से जुड़कर इस बात का जवाब जान सकते हैं।
29 जुलाई से 4 अगस्त 2024- बैंक अवकाश
बैंक अवकाश की बात करें तो इस सप्ताह में कोई भी बैंक अवकाश नहीं पड़ने वाला है। बैंक सुचारू रूप से काम करेंगे।
29 जुलाई से 4 अगस्त 2024- विवाह मुहूर्त
आज के मॉडर्न समय में भी बहुत से लोग मुहूर्त में विश्वास रखते हैं और इसकी वजह साफ है कि कहा जाता है कि अगर कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य विवाह मुहूर्त देखकर किया जाए तो इससे व्यक्ति को शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं। ऐसे में अगर आप भी विवाह योग्य हैं, विवाह करना चाहते हैं या आपके घर में कोई विवाह योग्य है जिसके लिए आप विवाह मुहूर्त की तलाश कर रहे हैं तो अभी आपको इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि जुलाई के इस सप्ताह में कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं उपलब्ध है।
हालांकि अगर आप अपनी कुंडली के अनुसार अनुकूल तिथि का चयन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न कर सकते हैं।
29 जुलाई से 4 अगस्त 2024- जन्मदिन की जानकारी
अपने इस आखिरी सेगमेंट में हम बात करते हैं इस सप्ताह पड़ने वाले मशहूर सितारों के जन्मदिन के बारे में। ऐसे में बात करें 29 जुलाई से 4 अगस्त के बीच में किन सितारों का जन्मदिन पड़ने वाला है तो सबसे पहले,
29 जुलाई संजय दत्त (एक्टर), अनूप जलोटा (सिंगर), एली अवराम (एक्ट्रेस)
30 जुलाई सोनू सूद (एक्टर), सोनू निगम (सिंगर), जेम्स एंडरसन (इंग्लिश क्रिकेटर)
31 जुलाई कियारा आडवाणी (एक्ट्रेस), मुमताज (एक्ट्रेस)
1 अगस्त तापसी पन्नू (एक्ट्रेस), मृणाल ठाकुर (एक्ट्रेस)
2 अगस्त रुसलान मुमताज (एक्टर), सिद्धार्थ रॉय कपूर (प्रोड्यूसर)
3 अगस्त सुनील ग्रोवर (एक्टर), मनीष पॉल (एक्टर)
4 अगस्त मालविका मोहनन (एक्ट्रेस), विशाल भारद्वाज (डायरेक्टर) निखत खान (एक्ट्रेस)
यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।
एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
साप्ताहिक राशिफल 29 जुलाई- 4 अगस्त, 2024
अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:
यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर
मेष साप्ताहिक राशिफल
ये सप्ताह वैसे तो स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा है, लेकिन आपका किसी भी बात पर अत्यधिक सोचना, ….. (विस्तार से पढ़ें)
मेष प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपके घरवाले आपके प्रेम संबंधों के बीच आकर, आपके प्रेमी को….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
आपकी राशि के लोगों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, ये सप्ताह बेहद उत्तम रहेगा। क्योंकि इस दौरान आपको….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ प्रेम राशिफल
आप कई बार खुद को बेहतर समझते हुए, हर किसी से अपने अनुसार ही चलने की….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके मन में नकारात्मक विचार हावी रहेंगे। जिसके कारण अगर आपके साथ कुछ….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन प्रेम राशिफल
आपकी लव लाइफ इस सप्ताह भर बेहद बेहतरीन रहेगी, जिसके फलस्वरूप आप….(विस्तार से पढ़ें)
कर्क साप्ताहिक राशिफल
इस पूरे ही सप्ताह वाहन चलाने वालों को, विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी जाती है, क्योंकि …. (विस्तार से पढ़ें)
कर्क प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपके जीवन में मुहब्बत और रोमांस, आपको ख़ुश मिज़ाज रखेंगे। क्योंकि….(विस्तार से पढ़ें)
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।
सिंह साप्ताहिक राशिफल
इस हफ्ते आपकी मानसिक स्थिति काफी बेहतर होगी, क्योंकि आप इस दौरान हर प्रकार के तनाव से खुद ….(विस्तार से पढ़ें)
सिंह प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपको अपने प्रेमी के समक्ष, अपने दोस्तों से बात करते समय सतर्कता……(विस्तार से पढ़ें)
कन्या साप्ताहिक राशिफल
दोस्तों और परिवार के सदस्यों को आपकी ज़िंदगी भले ही बेहतरीन नज़र आए, लेकिन इस सप्ताह….(विस्तार से पढ़ें)
कन्या प्रेम राशिफल
आप अक्सर अपने प्रिय के सामने हारने से परेशान हो जाते हैं, परन्तु इस सप्ताह….(विस्तार से पढ़ें)
तुला साप्ताहिक राशिफल
आपका ज़रूरत से ज़्यादा खाने का शौक, आपको बदलने की ज़रूरत होगी। क्योंकि इस दौरान आप…..(विस्तार से पढ़ें)
तुला प्रेम राशिफल
यदि आपको अपने लवमेट से यह शिकवा था कि वह अपने दिल की बातों को जुबां….. (विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह यूँ तो आपकी सेहत में सुधार, साफ़ दिखाई देगा। परंतु बावजूद इसके आपको इस दौरान, …..(विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपका रुमानी संबंध आपको मानसिक सुकून देने की बजाय, आपको…..(विस्तार से पढ़ें)
धनु साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप मानसिक और शारीरिक तौर पर, थकान महसूस कर सकते हैं। ऐसे में थोड़ा-सा …..(विस्तार से पढ़ें)
धनु प्रेम राशिफल
आपकी राशि के लोग दिल फेंक स्वभाव के व्यक्ति होते हैं, और इस सप्ताह आपका…..(विस्तार से पढ़ें)
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
मकर साप्ताहिक राशिफल
स्वास्थ्य राशिफल में इस सप्ताह आपको बहुत से, महत्वपूर्ण व सकारात्मक बदलाव नज़र आ ….(विस्तार से पढ़ें)
मकर प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपके मुँह पर हंसी तो होगी, लेकिन चमक कुछ फीकी दिखाई देगी। क्योंकि ….(विस्तार से पढ़ें)
कुम्भ साप्ताहिक राशिफल
खुद को फिट रखने के लिए, इस सप्ताह आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी। क्योंकि इस दौरान …. (विस्तार से पढ़ें)
कुम्भ प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपके घरवाले आपके प्रेम संबंधों के बीच आकर, आपके प्रेमी को अपशब्द ….(विस्तार से पढ़ें)
मीन साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके ऊपर काम का अतिरिक्त बोझ, आपकी सेहत को बाधित कर सकता है। ऐसे में अपने …..(विस्तार से पढ़ें)
मीन प्रेम राशिफल
आपके प्यार के लिए ये समय बहुत ही अनुकूल रहने वाला है। सबसे अच्छी बात यह है कि …. (विस्तार से पढ़ें)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:
उत्तर: इस सप्ताह की शुरुआत ही वृद्धि योग से हो रही है। इसके अगले दिन ध्रुव योग बनेगा।
उत्तर: सावन सोमवार (द्वितीय), मंगला गौरी व्रत (द्वितीय), सावन शिवरात्रि, कमिका एकादशी, हरियाली अमावस्या, आदि अमावस्या, मित्रता दिवस, दर्श अमावस्या, श्रावण अमावस्या
उत्तर: कन्या राशि