इस सप्ताह सात राशियों का होगा भाग्योदय- जानें क्या आप भी हैं इसमें शामिल!

इस सप्ताह सात राशियों का होगा भाग्योदय- जानें क्या आप भी हैं इसमें शामिल!

आपकी राशि मेष हो या मीन अगर आप आने वाले सात दिनों का साप्ताहिक राशिफल जानना चाहते हैं तो एकदम सही जगह पर आप आए हैं क्योंकि एस्ट्रोसेज के इस साप्ताहिक राशिफल विशेष ब्लॉग में हम आपको इसी बात की जानकारी प्रदान करेंगे की सभी 12 राशियों के लिए आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे।

वैदिक ज्योतिष पर आधारित हमारे इस खास ब्लॉग को विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों और नक्षत्रों की चाल, स्थिति के आधार पर तैयार किया गया है। इस साप्ताहिक राशिफल विशेष ब्लॉग में आपको अपने आर्थिक पक्ष, प्रेम जीवन, वैवाहिक जीवन, शिक्षा, नौकरी आदि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है। साथ ही हम आपको यहां पर उपायों की भी जानकारी दे रहे हैं जिन्हें अपना कर आप अपने आने वाले सप्ताह को और भी ज्यादा यादगार और खुशनुमा बना सकते हैं। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं साप्ताहिक राशिफल का यह खास ब्लॉग और जान लेते हैं आने वाले सात दिन आपके लिए कैसे रहेंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

आने वाले सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना

सबसे पहले बात करें आने वाले सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना की तो, 

23 सितंबर 2024 सोमवार- तिथि षष्ठी, पक्ष कृष्ण, नक्षत्र रोहिणी, योग सिद्धि, अभिजीत मुहूर्त 11:48:52 से 12:37:15 तक

24 सितंबर 2024 मंगलवार- तिथि सप्तमी, पक्ष कृष्ण, नक्षत्र मृगशिरा, योग व्यतिपात, अभिजीत मुहूर्त 11:48:35 से 12:36:51 तक

25 सितंबर 2024 बुधवार- तिथि अष्टमी, पक्ष कृष्ण, नक्षत्र आर्द्रा, योग वारियान, अभिजीत मुहूर्त कोई नहीं है 

26 सितंबर 2024 गुरुवार- तिथि नवमी, पक्ष कृष्ण नक्षत्र पुनर्वसु योग पारेख अभिजीत मुहूर्त 11:48:00 से 12:36:03 तक

27 सितंबर 2024 शुक्रवार- तिथि दशमी, पक्ष कृष्ण, नक्षत्र पुष्य, योग शिव, अभिजीत मुहूर्त 11:47:43 से 12:35:40 तक

28 सितंबर सितंबर 2024 शनिवार- तिथि एकादशी, पक्ष कृष्ण, नक्षत्र अश्लेषा, योग सिद्ध, अभिजीत मुहूर्त 11:47:27 से 12:35:16 तक

29 सितंबर 2024 रविवार- तिथि द्वादशी, पक्ष कृष्ण, नक्षत्र मघा, योग साघ्य, अभिजीत मुहूर्त 11:47:10 से 12:34:53 तक

इस सप्ताह के व्रत त्यौहार 

अपने व्यस्त जीवन के चलते कई बार ऐसा होता है कि हम सप्ताह में पड़ने वाले महत्वपूर्ण व्रत और त्योहारों को भूल जाते हैं। आपके साथ भी ऐसा ना हो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आने वाले सात दिनों के सभी व्रत और त्योहारों की संपूर्ण सूची आपको यहां प्रदान करने जा रहे हैं। बात करें 23 सितंबर से 29 सितंबर के बीच पड़ने वाले व्रत त्योहार की तो,

23 सितंबर षष्ठी श्राद्ध, सप्तमी श्राद्ध, रोहिणी व्रत l

24 सितंबर अष्टमी श्राद्ध, महालक्ष्मी व्रत पूर्ण, कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 

25 सितंबर नवमी श्राद्ध, जीवित्पुत्रिका व्रत 

26 सितंबर दशमी श्राद्ध 

27 सितंबर एकादशी श्राद्ध 

28 सितंबर इंदिरा एकादशी 

29 सितंबर द्वादशी श्राद्ध, माघ श्राद्ध, प्रदोष व्रत

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

इस सप्ताह के ग्रहण और गोचर 

व्रत और त्योहारों की ही तरह ग्रहण और गोचर के बारे में भी जानना आवश्यक होता है क्योंकि कोई भी भविष्यवाणी करते समय ग्रहों की चाल और स्थिति का विशेष आकलन किया जाता है। ऐसे में बात करें 23 सितंबर से 29 सितंबर के इस सप्ताह में पड़ने वाले गोचर या ग्रहों के परिवर्तन की तो इस सप्ताह में केवल एक ही गोचर होने वाला है। इस दौरान अर्थात 23 सितंबर को बुध कन्या राशि में 9:59 पर गोचर कर जाएंगे। निश्चित रूप से बुध के इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। अगर आप अपने जीवन पर इसका प्रभाव जानना चाहते हैं तो विद्वान ज्योतिषियों से परामर्श ले सकते हैं।

वहीं बात करें ग्रहण की तो इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है।

इस सप्ताह के बैंक अवकाश 

बात करें सितंबर के चौथे सप्ताह के बैंक अवकाशों की तो इस सप्ताह में केवल एक ही बैंक अवकाश होने वाला है जो की 23 सितंबर 2024 सोमवार को होगा। इस दिन हरियाणा वीर शहीदी दिवस है। इसका अवकाश हरियाणा में माना जाएगा। इसके अलावा 28 सितंबर 2024 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे क्योंकि यह चौथा शनिवार है और इसका अवकाश संपूर्ण भारत वर्ष में देखा जाएगा।

इस सप्ताह के विवाह मुहूर्त 

सनातन धर्म में विवाह जैसा शुभ और मांगलिक कार्य हमेशा मुहूर्त देखकर किया जाता है। माना जाता है कि जब भी विवाह जैसा मांगलिक कार्य शुभ मुहूर्त के अनुसार किया जाए तो इससे व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलती है। हालांकि अगर आप सितंबर में विवाह करने का विचार कर रहे हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सप्ताह कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं पड़ने वाला है। ऐसे में अभी आपके इंतजार करने की सलाह दी जा रही है।

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे 

यह जानने से पहले की इस सप्ताह किन मशहूर सितारों का जन्म हुआ है चलिए जान लेते हैं सितंबर के महीने में जन्म लेने वाले लोगों की कुछ खास विशेषताएं। अक्सर देखा गया है कि सितंबर के महीने में जन्म लेने वाले लोग स्वभाव से महत्वाकांक्षी और दयालु होते हैं। यह मजाकिया स्वभाव के होते हैं। हालांकि खुद को हर परिस्थिति के अनुसार ढ़ालने की ये क्षमता रखते हैं। यह धोखा ना ही देते हैं और ना ही इन्हें रिश्ते में धोखा बर्दाश्त होता है। 

इसके अलावा इन्हें अपने जीवन में दूसरों की दखल भी अच्छी नहीं लगती है। सितंबर महीने में जन्म लेने वाले लोग स्वभाव से कर्मठ होते हैं और जल्दी नए लोगों से घुल मिल नहीं पाते हैं। इन्हें हमेशा नई चीज़ सीखने की ललक होती है। यह जीवन में प्रैक्टिकल सोच रखते हैं और अपनी मेहनत के दम पर करियर में सफलता हासिल करते हैं। अब बात करें इस सप्ताह जन्म लेने वाले मशहूर सितारों की तो, 

23 सितंबर प्रेम चोपड़ा, तनुजा 

24 सितंबर सृष्टि रोड़े

25 सितंबर दिव्या दत्ता, सिंबा नागपाल 

26 सितंबर अर्चना पूरन सिंह, चंकी पांडे 

27 सितंबर अभिनव शुक्ला, राहुल देव 

28 सितंबर रणबीर कपूर

यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

साप्ताहिक राशिफल 23 – 29 सितम्बर 2024

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपनी संगति के प्रति, विशेष सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि संभव है कि ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस हफ्ते आपको अपने प्रेम जीवन में, सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। आप ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

घरेलू परेशानियाँ आपको इस सप्ताह, तनाव दे सकती हैं। जिसके चलते आप अपनी सेहत के प्रति, ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रेमी आपके तज़ुर्बे से किसी बेहतर सलाह की चाह करेगा, परंतु ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

मानसिक शान्ति के लिए, किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। इसके लिए आप सामाजिक….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के लिए, यह हफ्ता शुभ फलदायक है। क्योंकि यदि….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

खेल-कूद में हिस्सा लेने की, आपको इस सप्ताह सबसे अधिक ज़रूरत है। क्योंकि आप भी इस बात को …. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

यदि आपका हाल ही में ब्रेकअप हुआ हैं तो, इस सप्ताह आपकी किसी नए प्रेम-संबंधों में….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

 इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य राशिफल को देखें तो, आपका स्वास्थ्य बेहतरीन रहेगा। जिसके चलते आ….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

आपकी लव लाइफ इस सप्ताह भर बेहद बेहतरीन रहेगी, जिसके फलस्वरूप आप……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस वर्ष आपका स्वास्थ्य सामान्य से बेहतर रहेगा, जिसके कारण आप तरोताज़ा महसूस करेंगे। ये वो….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको प्रेम जीवन में अप्रत्याशित ख़ुशियाँ प्रदान होंगी। आप अपने ….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

हमारी सेहत ही जीवन की असली पूँजी है, इस बात को आप इस सप्ताह अपने जीवन में अपनाते हुए,…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

 इस सप्ताह आपको अपने प्रेमी के माध्यम से, कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। जिसके….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके खराब स्वास्थ्य के कारण, आपके अंदर विश्वास की काफी कमी नज़र आएगी। ऐसे में …..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

यदि आप किसी से सच्चा प्रेम करते हैं तो, इस सप्ताह आप अपने प्रेमी के साथ प्रेम…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह अपने जीवनसाथी की सेहत का ठीक तरह से ध्यान रखते हुए, उनकी देखभाल करें। क्योंकि …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रेमी अपने दोस्तों के साथ घूमने-फिरने और पार्टी का आनंद लेता…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

यदि आप नियमित रूप से रनिंग करते हैं तो, सख्त जगहों पर रनिंग करने की बजाय रेत या मिट्टी….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रेमी आर्थिक व भावनात्मक रूप से, आपकी मदद करता दिखाई….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

 इस सप्ताह आपको खराब सेहत के कारण, अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी महसूस हो सकती है। परंतु…. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

इस हफ्ते आपको अपने प्रेम जीवन में, सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। आप….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

एक्सरसाइज या योग को अपने जीवन का हिस्सा, इस दौरान आप बना सकते हैं। क्योंकि इस समय…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

यदि आप अभी तक सिंगल हैं और लम्बे समय से किसी ख़ास व्यक्ति की प्रतीक्षा…. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

1: इस सप्ताह के महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार कौन-कौन से हैं? 

जीवित्पुत्रिका व्रत, इंदिरा एकादशी 

2: इस सप्ताह कौन-कौन से ग्रहों का गोचर होगा?

इस सप्ताह केवल एक ही गोचर होगा 23 सितंबर को जब बुध कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे।  

3: इस सप्ताह के विवाह मुहूर्त बताइए।

सितंबर के महीने में कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं है।