साप्ताहिक राशिफल: इन प्रेमियों को इस हफ्ते मिलेगा अपना असली प्रेम।

हमारे इस लेख में आपको मिलेंगी 02 से 08 दिसंबर की इस सप्ताह की सभी ख़ास भविष्यवाणी, जो हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषों द्वारा की गई गणना पर आधारित हैं। हमारे साप्ताहिक राशिफल में आप अपने आर्थिक और करियर-व्यापार से जुड़ी सभी जानकारी के साथ प्रेम एवं वैवाहिक जीवन से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी बातें भी जान सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं राशिनुसार कैसा रहने वाला है आपके लिए आने वाला 02 से 08 दिसंबर का ये सप्ताह:-

मेष राशि

इस सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने करियर से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी।कार्यक्षेत्र पर आप अपने प्रयासों व मेहनत से अच्छा धन अर्जित कर सकते हैं। किसी कार्य से संबंधित यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। आपको अपनी ऊर्जा में भी वृद्धि दिखाई देगी, जिसके चलते आप कार्यों को और अधिक तेजी से पूरा करने में सफल होंगे। आप दिल खोलकर घर पर खर्च करेंगे। जिसके चलते कुछ आर्थिक परेशानियों के चलते आपको तनाव हो सकता है। अपने मानसिक तनाव के चलते आपके स्वभाव में उग्रता भी देखी जाएगी। आपके प्रेम जीवन को देखें तो आपको आपके प्रेम जीवन में कई उतार-चढ़ाव महसूस होंगे। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।

उपाय:  गौ माता को सुबह-सुबह आटे की लोई और गुड़ खिलाएं।

भाग्य स्टार : 3/5

वृषभ राशि

इस सप्ताह की शुरुआत में आपको आर्थिक तंगी से दो-चार होना पड़ सकता है क्योंकि सम्भावना है कि आपके ख़र्चों में वृद्धि हो। इसके अलावा इस दौरान आपका मन धार्मिक कार्यों में अधिक लगेगा जिसपर आप दिल खोलकर खर्च भी करेंगे। आपको ज़रूरत होगी अपने ख़र्चों पर नियंत्रण  रखने की अन्यथा भविष्य में परेशानी हो सकती है। कार्यक्षेत्र पर आपको कार्य एवं व्यवसाय से संबंधित तनाव रहेगा। ऐसे में खुद पर संयम रखें। संभावना अधिक है कि आपको किसी भी कारण वश अपने कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव भी करना पड़े। आपके प्रेम जीवन की बात करें तो जीवनसाथी से कुछ तकरार रह सकती है, जिससे आप उदास रहेंगे। वहीं वैवाहिक जातकों के लिए समय अच्छा रहेगा।

उपायः श्री हरि विष्णु की पूजा करें और उनके समक्ष कपूर का दिया जलाएं।

भाग्य स्टार : 3.5/5

अपनी राशि अनुसार वर्ष 2020 का लाल किताब राशिफल: पढ़ें

मिथुन राशि

इस सप्ताह आप खुद को पहले से अधिक मानसिक परेशानियों से घिरा हुआ महसूस करेंगे, जिससे आप अपने किसी भी कार्य को ठीक से कर पाने में असफल रहेंगे। इसलिए सेहत के लिहाज से आपको अधिक सावधान रहने की ज़रूरत होगी। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि खुद को शांत रखते हुए योग और व्यायाम का सहारा लें तभी आपको अंदर से सुकून की अनुभूति होगी। हालांकि इसके बाद सप्ताह के मध्य में आपको अपने भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा जिससे आपका भाग्योदय होगा। इसके चलते आपकी उन्नति भी होगी। आप धार्मिक कार्यों पर दिल खोलकर खर्च करेंगे और आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये समय अनुकूल रहेगा और वहीं वैवाहिक जीवन में आपको कुछ छोटी-मोटी समस्याएँ महसूस हों सकती हैं।

उपायः बुधवार के दिन गाय और ज़रूरतमंदों को गुड़ का दान करें।

भाग्य स्टार: 3/5

कर्क राशि

इस सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने दाम्पत्य जीवन में कुछ परेशानियों से दो-चार होना पड़ेगा। हालांकि बाद में धीरे-धीरे आप अपने जीवनसाथी से विचार-विमर्श करते हुए सभी विवादों को सुलझा पाने में कामयाब रहेंगे। साझेदारी में व्यवसाय करने वाले व्यावसायिक जातकों को किसी भी दस्तावेज़ पर दस्तख़त करने से पहले विशेष सावधान रहने की ज़रूरत होगी। इंपोर्ट एक्स-पोर्ट के बिज़नेस से जुड़े जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा जिससे उन्हें कोई बड़ा लाभ मिल सकता है। कार्यक्षेत्र पर आप अपने प्रयासों से अच्छा लाभ हासिल कर सकते हैं। अपनी सुख-सुविधाओं की वस्तुओं पर भी आपका धन खर्च होगा जिससे भविष्य में आपको आर्थिक परेशानी हो सकती है। प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये समय अनुकूल रहने वाला। वहीं वैवाहिक जातकों की बात करें तो उन्हें भी कोई खुशख़बरी मिल सकती है।

उपायः मौसी, बुआ या चाची अर्थात माँ तुल्य घर की महिलाओं को हरे वस्त्र उपहार में भेट करें।

भाग्य स्टार:

सिंह राशि

इस सप्ताह आपको अपनी मेहनत के अनुसार अच्छे फलों की प्राप्ति हो सकती है। कार्य स्थल पर आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे और आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन आपको सतर्कता और आपकी मेहनत उन पर विजय प्राप्त करने में कामयाब रहेगी। ख़र्चों में वृद्धि हो सकती हैं, लेकिन आपकी आमदनी के हिसाब से ख़र्चा करते हैं तो आप अपना धन संचय करने में भी सफल होंगे। बिज़नेस से जुड़े लोगों को अलग-अलग स्त्रोत्रों से धन लाभ होगा जिससे आप भविष्य की किसी योजना पर कार्य करते नज़र आएँगे। प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह अच्छा नहीं कहा जा सकता है। वहीं वैवाहिक जीवन में भी आपको विशेष तौर पर ध्यान देने की ज़रूरत होगी।

उपायः किन्नरों का आशीर्वाद प्राप्त करें और उन्हें श्रद्धानुसार पैसे या वस्त्र भेट करें।

भाग्य स्टार:  3 /5

कन्या राशि

इस सप्ताह आपका मन अध्यात्म या धार्मिक कार्यों की ओर अधिक लगेगा जिसको लेकर आप तत्पर नज़र आयेंगे। आप अपनी किसी कला को नया मोड़ देते हुए उससे धन अर्जित करने की ओर प्रयास करते दिखाई देंगे। इस समय व्यावसायिक जातकों को विशेष रूप से अच्छा लाभ मिल सकता है। परन्तु उन्हें अपने समय का सदुपयोग करते हुए अपने साझेदार से अच्छे संबंध बनाकर चलने की ज़रूरत होगी। छात्रों के लिए भी समय अच्छा रहेगा उन्हें अपनी मेहनत के अनुसार अच्छे फलों की प्राप्ति हो सकती है। प्रेम सम्बन्धी मामलों के लिए ये समय सामान्य ही रहेगा लेकिन शादीशुदा जातकों की बात करें तो उसके लिए ये समय प्रतिकूल रहने वाला है।

उपायः दस मुखी रुद्राक्ष को गले में विधि अनुसार शुभ होरा में धारण करें।

भाग्यस्टार: 3/5

अपने मूलांक अनुसार पढ़ें अंक ज्योतिष 2020 राशिफल

तुला राशि

इस सप्ताह आपको अपने करियर में अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। कार्य स्थल पर नौकरी पेशा जातकों को अपनी पूर्व की मेहनत का शुभ परिणाम मिलेगा जिसके चलते प्रोमोशन मिलने की संभावना है। पारिवारिक जीवन भी अच्छा रहेगा और आपको धन संचय कर पाने में सफलता मिलेगी। दांपत्य जातकों को संतान पक्ष की ओर से कोई अच्छा लाभ मिल सकता है। छात्रों को भी अच्छे फल मिलेंगे, क्योंकि आपके लिए ये समय सामान्य से काफी बेहतर रहने की उम्मीद है। नए-नए पकवान खाने का अवसर भी प्राप्त होगा। आपकी वाणी में मधुरता आएगी जिससे आप कार्य क्षेत्र पर लोगों को अपने संवाद से आकर्षित कर पाने में सफल होंगे। प्रेम संबंधित मामलों के लिए समय बेहद उत्तम रहने वाला है। वहीं शादीशुदा जातकों की बात करें तो उसमें कुछ मुश्किलें पैदा हो सकती है।

उपायः भगवान बुद्ध की पूजा करें और गाय को हरा चारा व गुड़ खिलाएं।

भाग्य स्टार: 3.5/5

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह छात्रों को सबसे ज्यादा ध्यान रखने की ज़रूरत होगी क्योंकि संभावना है कि आपका मन पढ़ाई-लिखाई में कम लगे, जिससे आपको अधिक मेहनत करने की ज़रूरत होगी। हर कार्य करते समय आपको अधिक प्रयास करने की ज़रूरत होगी, तभी आगे चलकर सफलता मिल सकेगी। कार्य क्षेत्र पर भी जातकों को केवल प्रयासों के चलते ही धन का लाभ होगा। पिता से आपके संबंधों में मधुरता आएगी।क्योंकि पारिवारिक दृष्टिकोण से ये समय अच्छा रहने वाला है। यदि आप प्रॉपर्टी में निवेश करने का सोच रहे थे तो इस समय उसमें सफलता मिल सकती है। प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह प्रतिकूल साबित होने वाला है, इसलिए आपको विशेष सावधान होने की ज़रूरत होगी। वहीं शादीशुदा जातकों की बात करें तो आपके शादीशुदा जीवन में भी कुछ परेशानी आ सकती हैं।

उपायः बुधवार के दिन श्री विष्णु के मंदिर में कपूर का दान करें और ज़रूरतमंद को भी पीले वस्त्र भेट करें।

भाग्य स्टार: 3/5

धनु राशि

इस सप्ताह आपके पारिवारिक जीवन में सदस्यों के बीच तनातनी देखने को मिल सकती है। आर्थिक स्थिति के लिए समय अच्छा रहेगा क्योंकि उसमें आमदनी में भी वृद्धि होने की संभावना अधिक है। आपको भाग्य का साथ मिलेगा जिससे आप कार्यों में पहले से अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे। आपको इस वक़्त अपने धन को भविष्य के लिए संचय कर पाने की अधिक ज़रूरत होगी। आपकी वाणी में मधुरता आएगी जिससे आप लोगों से अपना काम करा पाने में सफल होंगे। घर पर धन खर्च होगा लेकिन सही रणनीति के तहत ही धन का खर्च करना अच्छा रहेगा। प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह सामान्य से अधिक अनुकूल रहेगा। वहीं शादीशुदा जातकों की बात करें तो इस सप्ताह आपके दांपत्य जीवन में कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

उपायः बुधवार को हरी इलायची का दान करें और पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करें।

भाग्य स्टार: 2.5/5

2500 वर्ष पुराना है उत्तराखंड स्थित यह शिव धाम !

मकर राशि

इस सप्ताह आप अपनी अच्छी वाणी से अपनी बातों से दूसरे लोगों को आकर्षित कर सकेंगे। पारिवारिक जीवन में आपको सुख की प्राप्ति होगी और आप अपना ज्यादा से ज्यादा समय परिवार के बीच बिताना पसंद करेंगे। घर-परिवार में मेहमानों का आगमन होगा जिससे आपको अच्छे-अच्छे व्यंजन खाने का मौक़ा मिल सकता है। पार्टनर-शिप में व्यापार करते हैं तो सावधान रहें अन्यथा किसी प्रकार का कोई बड़ा धोखा मिल सकता है। किसी प्रॉपर्टी में धन निवेश का सोच रहे थे तो ये सप्ताह उसके लिए सबसे उत्तम रहेगा। प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह अच्छा साबित होने वाला है। वहीं शादीशुदा जातकों की अगर बात करें तो उन्हें भी शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

उपायः गले या बाजू पर विधारा मूल सही विधि-अनुसार शुभ होरा में पहनें।

भाग्य स्तार: 4/5

कुंभ राशि

इस सप्ताह न चाहते हुए भी आपको अपना धन खर्च करना पड़ सकता है। जिससे आपको आमदनी में कमी महसूस होगी। हालांकि आपको धन लाभ होगा लेकिन धन खर्च होने से आपका आर्थिक जीवन परेशानी में पड़ सकता है। विदेश यात्रा पर भी जाने का अवसर प्राप्त होगा। संभावना अधिक है कि ये यात्रा आपको लाभ देगी। कार्यस्थल पर आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्य से संतुष्ट नज़र नहीं आएंगे जिससे आपको कुछ परेशानी होगी। ऐसे में किसी भी सहकर्मी पर आँखें बंद कर के भरोसा न करते हुए मेहनत करते रहें। आपके छोटे भाई-बहनों को नुक्सान हो सकता है, इसलिए उनका ख्याल रखें और ज़रूरत पड़े तो उन्हें सहयोग भी करें। प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा। लेकिन अगर शादीशुदा जातकों की बात करें तो उन्हें थोड़े प्रतिकूल फल मिल सकते हैं।

उपायः श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का जाप करें और गुरूवार के दिन भगवान विष्णु को चने की दाल अर्पित करें।

भाग्य स्टार: 3/5

मीन राशि

इस सप्ताह आपका मन चिढ़-चिढ़ा रहेगा जिसे आप न चाहते हुए भी हर किसी पर बात-बात पर गुस्सा हो सकते हैं। आपको मानसिक चिंता परेशान करेगी और संभावना है कि आपका मन इस कारण कार्य में भी नहीं लगेगा। परिवार की मदद से कोई कर्ज चुका पाने में सफल रहेंगे। हालांकि आपको इसके लिए पहले अपने परिवार के सामने अपनी बात रखने की ज़रूरत होगी। वाहन चलाते वक़्त विशेष सावधानी रखनी होगी अन्यथा किसी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। प्रेम में पड़े जातकों को परेशानी आ सकती है। वहीं  शादीशुदा जातकों को भी किसी तरह के विरोध का सामना करना पड़ सकता है।

उपायः गाय को हरा चारा व गुड़ खिलाएं साथ ही उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।

भाग्य स्टार: 2.5/5

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.