साप्ताहिक राशिफल से जानें 07 से 13 जून तक का सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा

साल 2021 के जून महीने का पहला हफ्ता खत्म हो चुका है और अब यह महीना अपने दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर रहा है। ऐसे में आइये देखते हैं कि आने वाला सप्ताह आपके लिए क्या कुछ नया लेकर आने वाला है।

जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान जानने के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से अभी करें फोन पर बात

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहतर रहने की संभावना है। इस दौरान मेष राशि के जातक अपने जीवन में एक प्रकार का सकारात्मक बदलाव महसूस कर सकते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो इस सप्ताह मेष राशि के जातकों को गले में किसी भी प्रकार की तकलीफ रह सकती है। वहीं सप्ताह के मध्य में आपको किसी प्रकार का धन लाभ हो सकता है लेकिन आशंका है कि ख़र्चीले स्वभाव की वजह से यह धन आपके पास ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएगा। परिवार में शांति का माहौल रहेगा। किसी नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी मिल सकती है। परिवार के साथ किसी पिकनिक इत्यादि पर जाने का विचार कर सकते हैं। वहीं शादीशुदा लोगों का जीवन इस सप्ताह अनुकूल रहने की संभावना है। इस दौरान वे अपने जीवन साथी के साथ सहज महसूस करेंगे और साथ ही आप पहले के मुक़ाबले बेहतर तरीके से जीवनसाथी के साथ संवाद करने में सफल रह सकते हैं।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों को यह सलाह दी जाती है कि वे इस सप्ताह अपने जिद्दी स्वभाव को किनारे रख कोई काम शुरू करें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि इस सप्ताह आपके अंदर रचनात्मकता में वृद्धि होने की संभावना है जिसका उचित उपयोग आप धन कमाने में भी कर सकते हैं। वृषभ राशि के जातक इस सप्ताह कोई भी फैसला जल्दबाज़ी में न लें और किसी भी कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले उसकी तसल्ली से जांच-परख कर लें। सामाजिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह आपके लिए शुभ है। आप इस दौरान नए लोगों से संपर्क बनाने की कोशिश करते नजर आ सकते हैं। हालांकि कार्यक्षेत्र में आपके अंदर एक बेमतलब का अहंकार उत्पन्न हो सकता है जिसकी वजह से आपके सहयोगी आपसे नाराज हो सकते हैं। भाई बहनों से रिश्ते बेहतर होने की संभावना है। वहीं दाम्पत्य जीवन में आपके और आपके जीवनसाथी के बीच किसी बात को लेकर गलतफहमी पैदा हो सकती है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा रहने की संभावना है। संभावना है कि ससुराल पक्ष या फिर पैतृक संपत्ति से किसी प्रकार का कोई लाभ अचानक ही इस सप्ताह आपको मिल जाये जिससे मन प्रसन्न बना रहेगा। पारिवारिक जीवन सुखद रह सकता है। घर के बड़ों का सहयोग प्राप्त होने की संभावना है। आपको सलाह दी जाती है कि यदि आप साझेदारी में व्यापार में कर रहे हैं तो किसी प्रकार की गलती होने या दिखने पर अपने साझेदार को स्पष्ट रूप से इसके बारे में बताएं अन्यथा गलतफहमी पैदा हो सकती है। वहीं मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह वैवाहिक दृष्टिकोण से बेहद सुखद रहने की संभावना है। इस दौरान आप महसूस करेंगे कि आप अपने जीवनसाथी के और भी करीब आ चुके हैं।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सेहत के लिहाज से बेहतर रहने की संभावना है। आपको सलाह दी जाती है कि अगर आप इस सप्ताह किसी प्रकार के निवेश की योजना बना रहे हैं तो इसे गुप्त ही रखें। माता पिता के स्वास्थ्य में सुधार देख कर मन प्रसन्न रह सकता है। साथ ही इस सप्ताह आपको माता-पिता का सहयोग भी प्राप्त हो सकता है। करियर के दृष्टिकोण से इस सप्ताह आप अपने लिए ऊंचे लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं जिससे समस्या पैदा होगी। पारिवारिक जीवन में घर के बुजुर्गों और भाई-बहनों से पूरा सहयोग प्राप्त होने की संभावना है जिससे आपका मनोबल ऊंचा रहेगा। वहीं वैवाहिक जीवन में इस सप्ताह उठा पटक जैसे स्थिति बनी रह सकती है। जरूरत है कि आप अपने जीवनसाथी की बातें ध्यान से समझें और प्यार से उसे कुछ भी समझाएं।

ये भी पढ़ें : मंगल का कर्क राशि में गोचर : कर्क राशि के जातकों के जीवन में आएगा ये बदलाव

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने मित्र या किसी रिश्तेदार से किसी प्रकार का मानसिक तनाव मिल सकता है जिसका असर आपके खानपान पर भी पड़ सकता है। आर्थिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह आपके लिए बेहतर रहने की संभावना है। इस सप्ताह आपके द्वारा किया गए निवेश से भविष्य में लाभ प्राप्त होने की प्रबल संभावना बन रही है। घर में किसी बच्चे के जन्म को लेकर परिवार में खुशनुमा माहौल रहने की संभावना है। घर के सदस्यों में भी प्रेम और स्नेह देखने को मिल सकता है जिससे मन प्रसन्न रहेगा। करियर के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए शुभ है। वहीं व्यवसाय में ऐसे लोगों से मुलाक़ात हो सकती है जो भविष्य में आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हों। वहीं वैवाहिक जीवन आपको इस सप्ताह नीरस नजर आ सकता है लेकिन आपको समझना होगा कि ये आपकी ही जिम्मेदारी है कि आप अपने वैवाहिक जीवन में रंग भरें।

कन्या राशि

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह सप्ताह कन्या राशि के जातकों के लिए बेहतर रह सकता है। किसी पुराने रोग से भी इस सप्ताह आपको आराम मिल सकता है। आर्थिक रूप से यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा कष्टकारी रह सकता है। उधार वापस मांगने वाले घर पर चक्कर लगा सकते हैं। वहीं कार्यक्षेत्र में इस सप्ताह कम काम रहने की वजह से आपको बोरियत महसूस हो सकती है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान आप अपने पुराने छूट चुके कार्यों को निपटाने पर ध्यान देंगे तो आपके लिए बेहतर होगा। वहीं वैवाहिक जीवन में ससुराल पक्ष की वजह से जीवनसाथी से किसी प्रकार का विवाद हो सकता है। हालांकि सप्ताह के अंत तक यह विवाद सुलझने की भी पूरी संभावना है। ऐसे में शांत दिमाग से काम लेते हुए विवाद से बचें।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है। निजी जीवन में चल रही परेशानी तनाव में वृद्धि कर सकती है। हालांकि आर्थिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह आपके लिए शुभ है। कम मेहनत में भी आप इस सप्ताह अच्छा मुनाफा कमाते नजर आ सकते हैं। खर्चों में कमी आने की संभावना है जिसकी वजह से धन संचय करने में भी आप सफल रहेंगे। पारिवारिक जीवन सुखद रहने की संभावना है। परिवार के सदस्यों के बीच आप अपने व्यवहार की वजह से मान-सम्मान अर्जित कर सकते हैं। वहीं कार्यक्षेत्र में इस दौरान आपको संभाल रहने की जरूरत है। मुमकिन है कि आपका कोई शत्रु आपके खिलाफ कोई साजिश रचे इसलिए सावधान रहें। वैवाहिक जीवन के लिहाज से यह सप्ताह उतना बेहतर नहीं रहने की आशंका है। पुराने किसी विवाद को लेकर फिर से जीवनसाथी से झगड़ा हो सकता है। ऐसे में उसके साथ इस सप्ताह साथ बैठ के पुराने विवादों का निपटारा करें।

वृश्चिक राशि

स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा साबित हो सकता है। पूर्व में किए गए जमीन संबंधित किसी कार्य से फायदा मिलने की संभावना है। घर की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है जिससे मन हल्का चिड़चिड़ा रहने की आशंका है। इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों को समाज में उच्च अधिकारियों द्वारा सहयोग या प्रशंसा प्राप्त हो सकता है। किसी प्रकार की यात्रा हो सकती है जो लाभदायक सिद्ध होगी। कार्यक्षेत्र में भी वरिष्ठ अधिकारियों की प्रशंसा से मन प्रसन्न रह सकता है। वहीं वैवाहिक जीवन के लिहाज से आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने जीवनसाथी की बातों को ध्यान से सुनें व समझें वरना किसी बात को लेकर आप दोनों के बीच गलतफहमी पैदा हो सकती है।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से बेहतर रह सकता है। पूर्व के किसी रोग से छुटकारा मिलने से आपका मन प्रसन्न रहने की संभावना है। आर्थिक दृष्टिकोण से आप इस सप्ताह आर्थिक जीवन से जुड़े फैसले बेहतर तरीके से लेते नजर आ सकते हैं जिन्हें लेने में पूर्व में आपको दिक्कत महसूस हो रही थी। धन आगमन के भी योग बन रहे हैं। पारिवारिक जीवन सुखद रह सकता है। माता-पिता के बेहतर स्वास्थ्य से मानसिक तनाव कम होने की संभावना है। वहीं कार्यक्षेत्र में अचानक से ही आपको कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है जिसे आप पूरा करने में असफल रह सकते हैं। जिसकी वजह से आप जोश में आकर कोई गलत फैसला भी ले सकते हैं। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि कार्यक्षेत्र में काम करते हुए इस सप्ताह अपना दिमाग शांत रखें। वहीं धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह वैवाहिक दृष्टिकोण से बेहतर रहने की संभावना है। इस सप्ताह आपकी कोशिश रह सकती है कि आप अपने जीवन साथी के साथ ज्यादा समय बिताएं जिसकी वजह से आप दोनों के संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से शुभ रहने की संभावना है। खास तौर से उन लोगों को इस दौरान राहत मिल सकती है जिन्हें मोटापे की समस्या है। आर्थिक लिहाज से इस सप्ताह आपको अपने खर्चों पर काबू रखने की जरूरत है अन्यथा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकते है। जीवनसाथी की मदद से आप इस सप्ताह अपने परिवार को बेहतर ढंग से समझने में सफल रह सकते हैं जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा रह सकता है। संभव है कि आपको अपने रिश्तेदारों या मित्रों से किसी प्रकार का कोई उपहार भी मिले। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी तरक्की देख कर आपके घरवाले भी आप पर गर्व की अनुभूति कर सकते हैं। वहीं वैवाहिक जीवन में यह सप्ताह आपके लिए बेहद सुखद रहने की संभावना है। इस दौरान आपका रोमांस चरम पर रहेगा और आप हर पल अपने जीवनसाथी के करीब रहने के बहाने ढूंढते नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें : मंगल गोचर: जानिए सभी 12 राशियों पर कैसा होगा प्रभाव

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह पूर्व के किसी फैसले की वजह से मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। वहीं आर्थिक लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए शुभ रह सकता है। आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप अपना यह पैसा फिजूलखर्ची के बदले किसी अच्छी जगह निवेश करें जिससे भविष्य में आपको इसका फायदा मिल सके। इस सप्ताह कुंभ राशि के जातक स्वयं को घरेलू कामों में फंसा हुआ पा सकते हैं जिसकी वजह से उन्हें थकान का अनुभव हो सकता है। वहीं कार्यक्षेत्र में विदेशी कंपनी में कार्यरत कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह पदोन्नति मिल सकती है। साथ ही आपके अधिकारी भी आपसे प्रसन्न रह सकते हैं जिसकी वजह से कार्यक्षेत्र में आपका सम्मान बढ़ेगा और सहकर्मी भी आपका पूरा सहयोग करते नजर आ सकते हैं। वहीं वैवाहिक जीवन की बात की जाए तो यह सप्ताह कुंभ राशि के जातकों के लिए सुखद रहने की संभावना है। आप दोनों एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते नजर आ सकते हैं।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा रहने की संभावना है। आर्थिक दृष्टिकोण से आपको सलाह दी जाती है कि आप इस सप्ताह उधार देने व लेने से बचें क्योंकि इस सप्ताह आपको धन प्राप्त होने के प्रबल योग बन रहे हैं जिसकी वजह से उधार मांगने वाले लोग आपके आसपास मंडरा सकते हैं। वहीं आशंका इस बात की है कि आपके खराब व्यवहार का हवाला देते हुए आपका कोई मित्र या रिश्तेदार आपसे संबंध तोड़ सकता है। साथ ही आपको सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह आप सामाजिक स्थलों में किसी भी प्रकार की उल्टी-सीधी हरकत करने से बचें अन्यथा किसी प्रकार के विवाद में पड़ सकते हैं। नौबत हाथापाई तक की आ सकती है। हालांकि यह सप्ताह करियर के लिहाज से आपके लिए अच्छा रहने की संभावना है। आप इस सप्ताह अपने अंदर की किसी कमी को पहचानते हुए उसे दूर करने का प्रयत्न करते नजर आ सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए अच्छा नहीं रहने की आशंका है। आशंका है कि आपके द्वारा समय न दिये जाने की वजह से आपका जीवनसाथी आपसे रूठ सकता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.