वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2024: एस्ट्रोसेज लेकर आया है वृश्चिक राशि वालों के लिए “वार्षिक राशिफल 2024” का यह ब्लॉग। हम उम्मीद करते हैं कि पिछला साल यानी कि 2023 राशिफल ने आपको प्लानिंग करने में और साल को बेहतर बनाने में मदद की होगी। ऐसे में, अब हम उपस्थित हैं वार्षिक 2024 के राशिफल के साथ, जिसमें हम जानेंगे कि वृश्चिक राशि के लिए यह वर्ष 2024 कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि 2024 को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
आगे बढ़ने से पहले हम यह स्पष्ट कर देते हैं कि यह वार्षिक राशिफल पर आधारित एक गणना है। यदि आप इस राशिफल को चंद्र राशि की बजाय लग्न राशि के अनुसार देखेंगे तो, आपको परिणाम ज्यादा सटीक लगेंगे। वृश्चिक राशि के लिए वार्षिक राशिफल 2024 को शुरू करने से पहले नज़र डालते हैं ग्रहों की स्थिति पर क्योकि राशिफल गोचर के परिणामों के आधार पर ही तैयार किये जाते हैं।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2024
वृश्चिक राशि के लिए साल 2024 के ग्रहों की स्थिति
सबसे पहले हम बात करेंगे सबसे धीमी गति से चलने वाले और सबसे लंबे समय तक एक राशि में रहने वाले ग्रह शनि की। शनि ग्रह इस वर्ष आपके चौथे भाव में रहने वाले हैं। सामान्य तौर पर इस भाव में शनि ग्रह को अच्छा नहीं माना गया है। चंद्र कुंडली के आधार पर देखें तो यह शनि की ढैय्या वाली स्थिति होती है। अत: शनि से किसी विशेष सहयोग की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। राहु केतु के गोचर की बात करें तो राहु आपके पंचम भाव में हैं जो कि अच्छी स्थिति नहीं कही गई है लेकिन केतु का लाभ भाव में होना अच्छे परिणाम देने वाला कहा गया है। यदि हम बृहस्पति ग्रह की स्थिति को देखें तो बृहस्पति ग्रह साल की शुरुआत से लेकर 1 मई 2024 तक आपके छठे भाव में रहेंगे, बृहस्पति के लिए यह एक अच्छा नहीं गोचर है। वहीं बाद के समय में बृहस्पति आपके सप्तम भाव में रहेंगे।
सामान्य तौर पर बृहस्पति के लिए यह स्थिति काफी अच्छी मानी गई है। अर्थात 1 मई 2024 के बाद बृहस्पति आपके फेवर में, तो वहीं उसके पहले बृहस्पति आपके लिए कुछ हद तक कमजोर परिणाम दे सकते हैं। वहीं मंगल ग्रह की बात करें तो मंगल ग्रह इस साल लगभग 8 बार अपनी राशि बदलने वाले हैं। इस तरह से मंगल आपके लिए 8 भावों में गोचर करेंगे। जिनमें से 2 भाव अनुकूल तो वहीं बाकी के 6 भाव कमजोर रह सकते हैं। आइए जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा और आपके जीवन के मुख्य पहलुओं में आपको कैसे परिणाम मिलने वाले हैं।
वार्षिक राशिफल 2024: वृश्चिक राशि वालों का राशिफल
वार्षिक राशिफल 2024: वृश्चिक राशि वालों का स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज से साल 2024 आपको औसत लेवल के परिणाम दे सकता है। वह भी तब जब आप अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए उचित आहार अपनाएंगे। आपकी लग्न या राशि के स्वामी मंगल इस वर्ष आठ बार अपनी राशियां बदलेंगे। जिनमें से सिर्फ दो भाव ही फेवर करने वाले होंगे, बाकी के अधिकांश भाव एवरेज या फिर एवरेज से भी कमजोर परिणाम दे सकते हैं। वहीं 1 मई के पहले तक बृहस्पति का गोचर भी छठे भाव में रहेगा, जो स्वास्थ्य की रक्षा सुरक्षा में अधिक मदद नहीं कर पाएगा। शनि की दृष्टि प्रथम भाव पर है, यह भी स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कमजोर बिंदु है। पंचम भाव का राहु भी स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं कहा जाएगा। इन तमाम कारणों से इस वर्ष स्वास्थ्य में बीच-बीच में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। विशेष कर पेट से संबंधित परेशानियां बीच-बीच में परेशान कर सकती हैं यदि आपको हृदय से संबंधित स्नायु से संबंधित कोई परेशानी पहले से रही है, तो इस वर्ष इस मामले में अपेक्षाकृत अधिक सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। यदि आपको किसी भी प्रकार की नशे की लत है तो उसे धीरे-धीरे काम करने की कोशिश करें, क्योंकि इस वर्ष आपकी संगति भी खराब रह सकती है और कुसंगति के कारण भी स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
हालांकि 1 मई के बाद बृहस्पति का गोचर आपके पहले भाव पर प्रभाव डालेगा और आपकी सोच तुलनात्मक रूप से ज्यादा सकारात्मक होगी। फलस्वरूप आप अपने स्वास्थ्य की रक्षा सुरक्षा के लिए अधिक जागरूक होंगे और अपनी दिनचर्या तथा खान-पान को संयमित करके अपने स्वास्थ्य को बेहतर कर पाएंगे। हालांकि इसी बीच 30 जून से लेकर 15 नवंबर के बीच आपके चतुर्थ भाव का स्वामी शनि वक्री अवस्था में रहेगा जो वाहन इत्यादि से चोट लगने का भय उत्पन्न करेगा। अर्थात यदि आप वाहन स्वयं चलते हैं या अधिक यात्राएं करते हैं तो 30 जून से लेकर 15 नवंबर के बीच अपेक्षाकृत अधिक सावधानी अपनाकर यात्राओं के दौरान सजग और सावधान रहकर; अपने स्वास्थ्य को बेहतर रखने में कामयाब हो सकेंगे। सारांश यह कि साल 2024 वृश्चिक राशि वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए औसत लेवल के या फिर थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकता है लेकिन बताई गई सावधानियों को अपनाकर आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर कर सकेंगे। साल के पहले हिस्से की तुलना में साल का दूसरा हिस्सा विशेष कर 1 मई के बाद का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकता है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
वार्षिक राशिफल 2024: वृश्चिक राशि वालों की आर्थिक स्थिति
आर्थिक मामलों के लिए साल 2024 सामान्य तौर पर आपको मिले जुले परिणाम दे सकता है। आपके लाभ भाव का स्वामी बुध ग्रह इस वर्ष 17 बार अपनी राशि बदलने वाला है। जिसमें से आधे समय वह आपके अनुकूलता देना चाहेगा। अर्थात लाभ भाव के स्वामी की स्थिति आधी अच्छी तो आधी कमजोर है। वहीं धन भाव के स्वामी बृहस्पति की बात करें, तो बृहस्पति साल की शुरुआत से लेकर 1 मई तक आपके छठे भाव में होकर दूसरे भाव को देखेगा। हालांकि खर्च के भाव को भी देखेगा इस तरह से वह आमदनी और खर्च दोनों बराबर मात्रा में करवा सकता है। फिर भी संचित धन का दुरुपयोग न होने पाए इस बात का ख्याल रखेंगे तो बृहस्पति भी आपकी मदद करके पहले से संचित धन को बचाने में मददगार बनेगा। गुरु भले ही धन की बचत करवा पाए या नहीं लेकिन पहले से बचाए हुए धन को आप सही ढंग से सुरक्षित रख सकेंगे।
वहीं 1 मई के बाद बृहस्पति आपके सातवें भाव में गोचर करके आपके लाभ भाव को देखेगा। फलस्वरुप लाभ की मात्रा बढ़ेगी। यानी की आमदनी में बढ़ोतरी होने के कारण आप आर्थिक मामलों में तुलनात्मक रूप से बेहतर महसूस कर सकेंगे। लाभ भाव का केतु भी इस वर्ष यथा संभव आपको लाभ करवाना चाहेगा। इन सबके बावजूद भी शनि की चतुर्थ भाव की स्थिति घरेलू समस्याओं या घरेलू परेशानियों के चलते खर्च करवा कर आर्थिक मामले को औसत पर लाने का काम कर सकते हैं। उस पर भी 30 जून से लेकर 15 नवंबर के बीच जब शनि ग्रह वक्री रहेंगे तब। वाहन की खराबी अथवा जरूरी मशीनरी की खराबी कुछ खर्च करवा सकती है। सारांश है कि आर्थिक मामलों के लिए साल 2024 मिले-जुले परिणाम दे सकता है। यद्यपि कोई बड़ी आर्थिक समस्या नहीं आएगी लेकिन फिर भी आर्थिक व्यवस्थापन पर तुलनात्मक रूप से अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहने वाली है। ऐसा करके ही आप स्थितियों पर संतुलन कर सकेंगे।
वार्षिक राशिफल 2024: वृश्चिक राशि वालों का पारिवारिक जीवन
सबसे पहले हम बात करेंगे आपके पारिवारिक मामलों की तो इस वर्ष बृहस्पति गोचर में 1 मई तक छठे भाव में होकर भी दूसरे भाव को देख रहा होगा। वहीं 1 मई के बाद बृहस्पति का गोचर अनुकूल अवस्था में रहेगा। इन कारणों से आपके परिजन आपके समर्थन में खड़े देखे जाएंगे। अर्थात बीच-बीच में कुछ विसंगतियां पारिवारिक मामलों में देखने को मिल सकती है लेकिन देर सवेर आपके परिजन आपके समर्थन में आकर उन समस्याओं को दूर करने में मददगार बनेंगे। चाहे मामला जमीन जायदाद या किसी घरेलू मामले को लेकर अनबन का हो अथवा संतान आदि से संबंधित मामले में किसी गलतफहमी का हो। शुरुआत में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं लेकिन बाद में स्थितियों पर आसानी से नियंत्रण पाया जा सकेगा और आपके परिजन आपके समर्थन में रहेंगे।
वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों की बात की जाए तो चतुर्थ भाव का स्वामी अपने भाव में है। हालांकि शनि का चतुर्थ भाव में गोचर अच्छा नहीं माना जाता लेकिन अपनी राशि में होने के कारण वह आपको औसत लेवल के परिणाम दिलाने में मददगार बनेगा। यदि गृहस्थी की जरूरी चीज लाने के लिए आप लंबे समय से प्रयासरत रहे हैं, तो शनि इस मामले में आपकी मदद करके उन चीजों की प्राप्ति में मददगार बन सकता है लेकिन यदि गैर जरूरी चीजों का एकत्रीकरण किया जा रहा होगा तो; उन वस्तुओं की प्राप्ति में व्यवधान या विलंब तो होगा ही वह वस्तुएं बीच-बीच में खराब होकर आपको परेशान भी कर सकती हैं। माता या किसी बुजुर्ग का स्वास्थ्य बीच-बीच में चिंता देने का काम कर सकता है। विशेषकर 30 जून से लेकर 15 नवंबर के बीच कुछ घरेलू समस्याएं आपको चिंतित रख सकती हैं। बाकी इस अवधि के आगे पीछे का समय आपको औसत लेवल के परिणाम देता रह सकता है। सारांश यह कि पारिवारिक मामलों के लिए साल 2024 सामान्य तौर पर अच्छा कहा जाएगा। वहीं गृहस्थ मामलों के लिए मिले-जुले परिणाम देने वाला कहा जाएगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
वार्षिक राशिफल 2024: वृश्चिक राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन
साल 2024 में आपके प्रेम संबंध की बात की जाए तो इस मामले में साल का एक बड़ा हिस्सा आपको सकारात्मक परिणाम दे सकता है लेकिन सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको अपने चाल चलन और आदतों को उत्तम और पारदर्शी बनाना पड़ेगा। अर्थात आप स्वयं को अंदर और बाहर दोनों तरह से सकारात्मक रखें। अच्छे विचार और अच्छा आचरण अपनाएं। साथ ही साथ लव पार्टनर और मित्रों के साथ बिल्कुल ट्रांसपेरेंट व्यवहार करें। ऐसा करने की स्थिति में 1 मई के बाद का समय आपकी लव लाइफ के लिए काफी अच्छा कहा जाएगा। वहीं इसके विरुद्ध आचरण अपने की स्थिति में पंचम भाव का राहु आपसी गलत सहेलियां दे सकता है और संबंधों को कमजोर कर सकता है। पंचम भाव का राहु प्रेम संबंध में बदनामी देने का काम कर सकता है। फलस्वरूप घर परिवार में भी तनाव का वातावरण बन सकता है। विवाहेत्तर संबंधों से बचने की सलाह भी हम आपको देना चाहेंगे और यथासंभव आपसी गलतफहमियों से भी बचाना जरूरी रहेगा। सारांश यह कि प्रेम संबंध के लिए साल की शुरुआत से लेकर 1 मई तक का समय कमजोर है लेकिन बाद का समय अच्छे परिणाम दे सकता है। अलबत्ता बाद के समय में भी जिन सावधानियां की चर्चा हमने की है, उन्हें अपनाना जरूरी रहेगा।
वार्षिक राशिफल 2024: वृश्चिक राशि वालों का वैवाहिक जीवन
विवाह से संबंधित मामलों की बात करें तो इस मामले में साल का एक बड़ा हिस्सा आपके लिए मददगार हो सकता है। आपके पंचम भाव जहां से हम सगाई, प्रेम व संतान का विचार करते हैं; वहां का स्वामी बृहस्पति साल की शुरुआत से लेकर 1 मई तक आपके छठे भाव में है। ऐसी स्थिति में इस समय अवधि में सगाई या विवाह की संभावनाएं कमजोर हैं। हालांकि बातचीत चलाई जा सकती है और एक दूसरे के बारे में पड़ताल की जा सकती है लेकिन बात पक्की होने की संभावना ही कम हैं। वहीं 1 मई 2024 के बाद पंचम भाव के स्वामी बृहस्पति सप्तम भाव में गोचर करेगा। सप्तम भाव का बृहस्पति विवाह और वैवाहिक मामलों के लिए काफी अच्छे परिणाम देने वाला माना जाता है।
ऐसी स्थिति में 1 मई से लेकर आगे के पूरे समय में बृहस्पति की अनुकूलता विवाह संबंधी मामलों में अच्छे परिणाम देना चाहेगी। क्योंकि पंचम भाव का स्वामी सप्तम भाव में जा रहा है तो ऐसी स्थिति में प्रेम विवाह की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए भी इस गोचर से अच्छी अनुकूलता मिलती हुई प्रतीत हो रही है। यानी कि यदि आप अपने प्रेम को लेकर गंभीर हैं और उसे विवाह में बदलना चाह रहे हैं, साथ ही साथ आप आत्मनिर्भर हैं और विवाह की उम्र हो चुकी है; तो आप अपनी बात को आगे बढ़ा कर देखें, संभवत आपको अनुकूल परिणाम ही मिलने चाहिए।
वैवाहिक जीवन की बात करें तो इस मामले में इस वर्ष आपको औसत से थोड़े से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। आपके सप्तम भाव के स्वामी शुक्र ग्रह; ज्यादातर समय आपके अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे लेकिन चतुर्थ भाव में शनि की स्थिति घर गृहस्थी को लेकर तनाव देने का काम करेगी, जिसका प्रभाव वैवाहिक जीवन पर भी पड़ता है। अतः वैवाहिक जीवन में कोई बड़ी समस्या न होने के बावजूद भी तनाव का प्रभाव देखने को मिल सकता है। विशेषकर साल की शुरुआत से लेकर 1 मई 2024 तक का समय तुलनात्मक रूप से ज्यादा कठिनाई भरा रह सकता है। इसके बाद का समय वैवाहिक जीवन में काफी हद तक सामंजस्य बिठाने में मददगार बनेगा। एक दूसरे पर संदेह करने से बचेंगे तथा एक दूसरे की भावनाओं और जरूरत को समझ कर आचरण करेंगे तो सामान्य तौर पर 1 मई के बाद आपको अच्छे परिणाम मिलते रहने चाहिए। सारांश यह कि विवाह से संबंधित मामलों के लिए 1 मई 2024 से लेकर आगे का समय काफी अच्छा है; तो वहीं वैवाहिक संबंधों के लिए साल औसत लेवल के परिणाम दे सकता है। समझदारी दिखाकर आप परिणाम को और बेहतर कर सकेंगे।
वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब
वार्षिक राशिफल 2024: वृश्चिक राशि वालों का संतान के साथ संबंध
सबसे पहले हम बात करेंगे संतान प्राप्ति के संदर्भ में तो इस वर्ष पंचम भाव के स्वामी और संतान के कारक बृहस्पति की स्थिति 1 मई से पहले आपका फ़ेवर नहीं कर रहे हैं लेकिन 1 मई 2024 के बाद बृहस्पति का गोचर संतान संबंधी मामलों में आपका फ़ेवर करेगा और संतान प्राप्त की राहें आसान होगी। अलबत्ता पंचम भाव में बैठा हुआ राहु बीच-बीच में कुछ विसंगतियां देने का काम करेगा। 1 मई से पहले राहु की प्रतिकूलता पूरी तरह से हावी रहेगी। फलस्वरूप 1 मई से पहले गर्भधारण इत्यादि की संभावनाएं कम हैं। इस समय अवधि में डॉक्टर भी आपका सही मार्गदर्शन करने में पीछे रह सकता है। अर्थात जरूरी नहीं की जैसा रिपोर्ट में आया है। वास्तव में आपको वैसी कोई समस्या हो। अतः 1 मई से पहले अगर कोई रिपोर्ट नकारात्मक परिणाम दर्शा रही है तो अधिक चिंतित होने की बजाय तीन-चार डॉक्टरों से सलाह लें और 1 मई तक का इंतजार करें। इसके बाद आपकी समस्या का समाधान मिल जाना चाहिए। अर्थात संतान प्राप्ति के लिए 1 मई के बाद का समय अनुकूल है।
संतान के साथ संबंधों की बात की जाए तो इस मामले में साल थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकता है। अलबत्ता समझदारी दिखाकर आप परिणामों को मजबूत कर सकेंगे। क्योंकि पंचम भाव का राहु संतान के साथ आपसी सामंजस्य से बिठाने में कठिनाइयां दे सकता है। एक दूसरे को समझने में और एक दूसरे को अपनी बात समझाने में आप सक्षम रह सकते हैं। जरूरी नहीं की जैसी जानकारी आप तक पहुंची है, आपकी संतान वैसी ही हो। यदि संतान से जुड़ी कोई नकारात्मक बात आप तक पहुंचती है तो संतान पर सीधे नाराज होने या डांटने की बजाय अच्छी तरह से पड़ताल करें कि वास्तव में वह बात सच है अथवा नहीं। हालांकि 1 मई के बाद गलतफहमियों का स्तर कम होगा। अर्थात् एक दूसरे को समझना आसान होगा लेकिन उसके पहले का समय कमजोर है। सारांश यह की संतान प्राप्ति का मामला हो अथवा संतान के साथ संबंध का मामला दोनों ही मामले में 1 मई के बाद का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर रहने वाला है। इसके बावजूद भी इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गलतफहमी नहीं रखनी है।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
वार्षिक राशिफल 2024: वृश्चिक राशि वालों का शैक्षिक जीवन
शिक्षा के दृष्टिकोण से साल 2024 आपको मिले जुले परिणाम दे सकता है। आपके चतुर्थ भाव का स्वामी अपनी ही राशि में है। फलस्वरुप कड़ी मेहनत करने वाले विद्यार्थी तथा लगातार मेहनत करने वाले विद्यार्थी काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे लेकिन शॉर्टकट अपनाकर पास हो जाने का लक्ष्य लेकर चलने वाले विद्यार्थी तुलनात्मक रूप से पीछे रह सकते हैं। अतः कड़ी मेहनत पर यकीन रखें, शॉर्टकट पर नहीं। पंचम भाव का राहु भी इस साल आपको अपने सब्जेक्ट पर फोकस करने में व्यवधान या कठिनाइयां दे सकता है। आपका मन अपने लक्ष्य की बजाय इधर-उधर की बातों पर अधिक लग सकता है। पढ़ाई की बजाय प्रेम संबंध या मनोरंजन की तरफ आपका ध्यान अधिक रह सकता है। इन कारणों से पढ़ाई में कुछ व्यवधान देखने को मिल सकता है।
विदेश जाकर पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को कागजात, वीजा, पासपोर्ट आदि से संबंधित मामलों में कठिनाई देखने को मिल सकती हैं। बेहतर होगा प्रेम, प्रसंग व मनोरंजन इत्यादि से दूरी बनाकर अपनी पढ़ाई पर फोकस करें; जिससे कि आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकें। यदि आप लगातार कोशिश करेंगे तो 1 मई 2024 के बाद बृहस्पति का गोचर आपके लिए मददगार बनेगा और आप लगातार कोशिश करके अपने सब्जेक्ट पर फोकस कर सकेंगे। साथ ही साथ अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। सारांश यह कि पढ़ाई से जुड़े मामलों के लिए साल 2024 एवरेज लेवल के परिणाम दे सकता है। लगातार और कड़ी मेहनत करने वाले विद्यार्थी ही इस साल अच्छा कर सकेंगे अन्य विद्यार्थियों से यह साल और अधिक मेहनत की डिमांड कर सकता है। इन सबके बीच सकारात्मक बात यह है कि 1 मई 2024 के बाद उच्च शिक्षा के कारक बृहस्पति का आशीर्वाद मिलने से आपके शिक्षा की राह तुलनात्मक रूप से आसान हो सकेगी।
वार्षिक राशिफल 2024: वृश्चिक राशि वालों का पेशेवर जीवन
नौकरी से संबंधित मामलों में यह साल आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके कर्म स्थान का स्वामी सूर्य 12 में से 4 महीने आपका फ़ेवर करेगा। बाकी के समय औसत या कमजोर परिणाम दे सकता है। वहीं शनि की दृष्टि आपके छठे तथा दशम भाव में होने के कारण नौकरी में कुछ धीमापन देखने को मिल सकता है। कार्यालय का माहौल आपके भीतर उत्साह का संचार करने में पीछे रह सकता है। आप कभी कभार हताश या निराश होकर नौकरी बदलने की सोच सकते हैं। हालांकि यदि आप अपनी मेहनत पर और अपनी कार्यशैली पर ध्यान देते हुए सिर्फ अपने काम से मतलब रखेंगे, तो कोई बड़ी परेशानी नहीं आएगी लेकिन आसपास के लोगों और माहौल पर ध्यान देंगे तो आपको निराशा हाथ लग सकती है। नए ऑफर्स मिलेंगे तो सही लेकिन शायद उनको लेकर भी आप बहुत संतुष्ट न हों। कभी कभार आपके वरिष्ठ या बॉस आपसे नाराज भी हो सकते हैं। आपकी इच्छा के विरुद्ध कार्यभार भी आपको दिया जा सकता है। हालांकि इन सबके बीच बृहस्पति आपके लिए कुछ हद तक मददगार बनेंगे। अतः अपने पुराने अनुभवों से सीखें, मंथन करने के बाद ही किसी बात को मानें। ज्यादा कठिनाई होने पर वरिष्ठ या बुजुर्गों से सलाह मशवरा करके आप बेहतर रास्ता खोजने में कामयाब हो सकेंगे। यदि परिवर्तन करने की इच्छा बहुत ज्यादा बलवती हो तो 5 फरवरी से 15 मार्च तथा 1 जून से 12 जुलाई के बीच परिवर्तन करना तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देने का काम कर सकता है। सारांश यह कि नौकरी के मामले में साल 2024 आपको औसत लेवल के परिणाम दे सकता है।
क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब
वार्षिक राशिफल 2024: वृश्चिक राशि वालों व्यावसायिक जीवन
कार्यक्षेत्र व व्यापार व्यवसाय के मामले में साल 2024 आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। साल का शुरुआती हिस्सा तुलनात्मक रूप से कमजोर कहा जाएगा। इस समय अवधि में आपके दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी बृहस्पति छठे भाव में गोचर कर रहे होंगे। अतः इस समय अवधि में व्यापार व्यवसाय में काफी अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस समय रुपए पैसों के मामले में भी किसी पर अधिक विश्वास करना ठीक नहीं रहेगा। प्रतिद्वंदियों और प्रतिस्पर्धियों से आपको चुनौती मिल सकती है। अधीनस्थ कर्मचारी भी इस समय समर्पण के साथ काम करने में पीछे रह सकते हैं। हालांकि 1 मई के बाद स्थितियां तुलनात्मक रूप से बेहतर होगी और आप व्यापार व्यवसाय में कुछ नया प्रयोग करना चाहेंगे। हालांकि आपके नए प्रयोगों का कुछ असर भी दिखेगा लेकिन बहुत ज्यादा या उतना असर जितना आपको उम्मीद है; शायद देखने को न मिले। फलस्वरुप कभी-कभार हताशा के भाव भी आपके भीतर देखने को मिल सकते हैं।
आपके साझेदार और भागीदार आपके कामों में सहयोग करते रहेंगे लेकिन अधीनस्थ कर्मचारियों का पूरा सहयोग शायद उतना न मिल पाए जितना वास्तव में आपको जरूरत रहेगी। 30 जून से लेकर 15 नवंबर के बीच शनि के वक्री होने के कारण कुछ अप्रत्याशित करने खर्च करने पड़ सकते हैं। कोई मशीनरी अचानक से खराब हो सकती है। जिससे आपका प्रोडक्शन प्रभावित हो सकता है। सारांश यह कि साल 2024 वृश्चिक राशि वाले लोगों के व्यापार व्यवसाय के लिए मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। खूब कड़ी मेहनत करने वाले व्यापारी-व्यवसायी एवरेज से बेहतर परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे।
वार्षिक राशिफल 2024: भूमि व वाहन खरीदने का समय
भूमि और भवन आदि से संबंधित मामलों के लिए साल 2024 आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। यदि नए सिरे से किसी जमीन की खरीदारी कर रहे हैं तो जमीन से संबंधित डॉक्यूमेंट इत्यादि को प्रॉपर चेक करना या चेक करवाना जरूरी रहेगा। जमीन या घर के रखरखाव पर कुछ बेवजह के खर्च करने पड़ सकते हैं। वहीं वाहन की खरीदारी करने की इच्छा हो तो कोशिश करें कि नया वाहन ही खरीदें पुराने वाहन इस वर्ष परेशानी देने का काम कर सकते हैं। यदि आपके पास पहले से कोई पुराना वाहन है, तो वह इस वर्ष बार-बार मेंटेनेंस मांग सकता है। अर्थात उसको सही करवाने में आपको कई बार खर्च करने पड़ सकते हैं। वाहन आदि चलाते समय न केवल सावधानी रखनी है बल्कि सुरक्षा के नियमों का पूरा पालन करना भी जरूरी रहेगा। अन्यथा ट्रैफिक पुलिस के द्वारा आपको फाइन भी किया जा सकता है। सारांश यह की भूमि व भवन से संबंधित मामलों में साल एवरेज लेवल के परिणाम दे सकता है। इनके रखरखाव पर कुछ खर्च करने पड़ सकते हैं लेकिन भूमि भवन से संबंधित मामले रहेंगे सुरक्षित। वहीं वाहन से संबंधित मामले में पुराने की बजाय नए वाहन को वरीयता देना समझदारी का काम होगा।
वार्षिक राशिफल 2024: वृश्चिक राशि वालों के लिए उपाय
- शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करें।
- हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से करें।
- मांस, मदिरा, अंडे व अश्लीलता आदि से दूर रहें।
- साधु, संतों व धार्मिक व्यक्तियों की सेवा सत्कार करें।
- कौवे या भैंस को दूध और चावल खिलाएं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!