वृषभ में जल्द वक्री हो जाएंगे बुध: जानें समय, राशि अनुसार भविष्यवाणी और उपाय

बुध ग्रह हमारी संचार और विश्लेषणात्मक प्रक्रिया का प्रतिनिधित्व करने वाला ग्रह है। इसके अलावा यह ग्रह सभी प्रकार के संचार और गणना पर भी शासन करता है फिर चाहे संचार मौखिक हो, लिखित हो या इंटरनेट डाटा ट्रांसमिशन के द्वारा किया जा रहा हो। ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह का सीधा प्रभाव व्यक्ति के मन और शरीर की कार्यप्रणाली पर पड़ता है। शरीर के अंगों की बात करें तो यह मुख्य रूप से गर्दन और कंधों को प्रभावित करने के लिए जाना जाता है।

वर्ष 2022 में वृषभ राशि में बुध का वक्री होना बेहद ही प्रभावशाली माना जा रहा है और यह प्रत्येक राशि के जातकों को निश्चित तौर पर प्रभावित करेगा। इस ब्लॉग में हम आपको वक्री बुध का सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताएंगे। साथ ही बताएंगे वक्री बुध की तिथि और समय की संपूर्ण जानकारी। सिर्फ इतना ही नहीं इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको राशि के अनुसार किए जाने वाले उपायों की जानकारी भी प्रदान कर रहे हैं। तो इन सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जानने के लिए यह लेख अंत तक अवश्य पढ़ें।

किसी भी निर्णय को लेने में आ रही है समस्या, तो अभी करें हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात

2022 में वृषभ राशि में बुध वक्री: तिथि और समय

बुध ग्रह 10 मई, 2022 यानी मंगलवार के दिन वृषभ राशि में वक्री हो जाएगा। समय की बात करें तो यह 16 बज कर 45 मिनट पर होगा।

वक्री बुध का राशि अनुसार प्रभाव और उपाय

मेष राशि: बुध ग्रह का यह स्थिति परिवर्तन वृषभ राशि में होगा और मेष राशि के जातकों के लिए परिवार, वाणी और धन के दूसरे भाव में होगा। बुध की वक्री अवस्था के दौरान जातकों को अपने पारिवारिक माहौल में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इस राशि के जातक इस अवधि में बेहद ही मृदुभाषी होंगे और अपने विचारों को बहुत आसानी से दूसरों को समझाने में सक्षम होंगे। 

हालांकि पैसों के प्रति आप को सावधान रहने की सलाह दी जाती है। यदि निवेश करने जा रहे हैं तो भी सतर्क रहें क्योंकि बिना सोचे समझे यदि आप निवेश करते हैं या निवेश की योजना बनाते हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस राशि के जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए भी यह समय अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आपका विश्लेषणात्मक और चीजों को समझने का कौशल बेहद तेज रहने वाला है। इस दौरान आप चीजों को जल्दी और अच्छे ढंग से सीखने में कामयाब रहेंगे। 

उपाय: बुधवार के दिन व्रत करें और भगवान गणेश के मंदिर में लड्डू चढ़ाएं।

वृषभ राशि: वृषभ राशि के लोगों के लिए वक्री बुध स्वयं के और चरित्र के भाव में होगा। इस समय अवधि में आपको अपने जीवन में तमाम उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि यह समय आपके लिए थोड़ा कठिन रहने वाला है। इसके अलावा स्वास्थ्य समस्याओं के साथ-साथ आर्थिक पक्ष के लिहाज से भी कुछ कठिन परिस्थितियों का सामना इस दौरान आपको करना पड़ सकता है इसलिए सलाह दी जाती है कि शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से अपने स्वास्थ्य की उचित देखभाल करते रहें। 

वक्री बुध से मिलने वाले सकारात्मक फल की बात करें तो वृषभ राशि के जातकों के विश्लेषणात्मक कौशल में सुधार देखने को मिलेगा और आप अपनी गणना के आधार पर कुछ अच्छे निर्णय लेने में भी कामयाब होंगे। छात्रों के लिए समय अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपका दिमाग पढ़ाई में लगेगा और आप बहुमुखी प्रतिभा और बुद्धि का भरपूर साथ पाएंगे। 

उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें और तुलसी के पौधे को जल चढ़ाएं।

मिथुन राशि: मिथुन लग्न के लिए बुध वक्री होकर आपके बारहवें भाव में यानी मोक्ष, यात्रा और व्यय के भाव में रहेगा। स्वास्थ्य दृष्टि से यह समय आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं कहा जा सकता क्योंकि इस दौरान आपको सिर और तंत्रिका तंत्र से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा इस दौरान आपको नींद ना आने की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। 

इस अवधि के दौरान आपका खर्चा अधिक रहने वाला है जिससे आपके जीवन में मानसिक तनाव बढ़ने की प्रबल आशंका है। आप इस दौरान अपने कुछ पुराने प्रोजेक्ट पर काम करते नजर आएंगे। बुध वक्री अवस्था के परिणाम स्वरूप आपको विदेशी लाभ होने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा इस राशि के विवाहित जातकों के लिए यह समय अवधि बेहद ही अनुकूल रहने वाली है क्योंकि इस दौरान आप अपने पार्टनर के साथ एक सुखद समय का आनंद लेने वाले हैं। 

उपाय: ब्राह्मणों को मंदिर में जाकर पीले वस्त्र और चने की दाल का दान अवश्य करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए बुध वक्री होकर आपकी इच्छा, आय और लाभ के ग्यारहवें भाव में रहेगा। स्वास्थ्य के संदर्भ में कर्क जातकों के लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है क्योंकि इस दौरान आप शारीरिक और मानसिक दोनों ही स्वास्थ्य का आनंद लेते नजर आएंगे। आर्थिक रूप से जातकों को कोई भी निवेश करने से पहले सोच समझ कर आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है। 

इसके अलावा इस राशि के जो जातक नौकरी या व्यवसाय के क्षेत्र में जुड़े हुए हैं उन्हें इस अवधि में लाभ मिलने की संभावना थोड़ी कम नजर आ रही है। सकारात्मक पक्ष पर बात करें तो इस दौरान आपको अप्रत्याशित स्त्रोत से धन प्राप्त हो सकता है। साथ ही आपको किसी पुरानी परियोजना और निवेश से भी लाभ होने की संभावना बन रही है। विदेशी साझेदारी और संबंधों में निवेश करने के लिए यह समय आपके लिए अनुकूल समय साबित होगा और इस दौरान आपके अन्य लोगों के साथ रिश्ते बेहतर और मजबूत बनेंगे। 

उपाय: गले में चांदी के आभूषण धारण करें।

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह आपके करियर, नाम और प्रसिद्धि के दसवें भाव में वक्री होने जा रहा है। बुध का वक्री होना सिंह जातकों के कुछ क्षेत्रों के लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगा। हालांकि इसके विपरीत वक्री बुध से सिंह राशि के कुछ जातकों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। इस राशि के व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह समय अनुकूल नहीं रहने वाला है। 

हालांकि आर्थिक रूप से यह समय आपके लिए निवेश के संदर्भ में काफी फायदेमंद रहेगा क्योंकि इस दौरान आपको अपने पैसे को निवेश करने के अच्छे मौके प्राप्त होंगे। व्यवसाय से जुड़े जातकों को इस अवधि में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। निजी जीवन में भी कुछ उतार-चढ़ाव आने की आशंका है क्योंकि घर के सदस्यों के बीच इस समय अवधि में गलतफहमी पनप सकती है। इस दौरान आप अपना कोई पुराना वाहन बेच या फिर खरीदने का सौदा भी कर सकते हैं। 

उपाय:  शराब, अंडा, मांस आदि का सेवन ना करें।

कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह भाग्य, धर्म, और अंतरराष्ट्रीय अध्ययन के नवम भाव में वक्री होगा। इस स्थिति परिवर्तन के दौरान इस राशि के छात्र जातकों को कठिन समय का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इस अवधि में आपके लिए अपने पाठ्यक्रम को याद करना एक बड़ी चुनौती साबित होने वाला है। व्यवसायिक रूप से बात करें तो इस राशि के जातकों को अपने व्यापार को गहनता से देखने की आवश्यकता पड़ेगी और आपको अपने उच्च अधिकारियों के साथ कुछ मुद्दों का सामना भी करना पड़ सकता है इसलिए इस दौरान आपको बेहद ही सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। 

व्यक्तिगत रूप से बात करें तो इस राशि के जातकों को परिवार में बार-बार वाद विवाद और गलतफहमियों का सामना करना पड़ सकता है। खासतौर पर आपको अपने पिता के साथ अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा कुछ जातकों को व्यवसाय या व्यवसायिक उद्देश्यों के चलते यात्रा करने का भी मौका प्राप्त होगा। जिससे भविष्य में आपको लाभ मिलेगा। 

उपाय: जरूरतमंद और गरीब बच्चों की मदद करें। इससे आपको बुध ग्रह के अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए बुध आपके अष्टम भाव में यानी मनोगत, अचानक हानि या लाभ और निर्माण के भाव में वक्री होने जा रहा है। बुध के वक्री होने के फलस्वरूप इस समय अवधि में इस राशि के व्यवसायियों को धन के मामले में थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है क्योंकि इस दौरान प्रबल आशंका है कि आपको चोरी या धन हानि का सामना करना पड़ेगा। 

इसके अलावा आपको कुछ स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है और इसके लिए आपको ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। इस राशि की नौकरीपेशा जातकों को लगन के साथ काम करने की आवश्यकता पड़ेगी और साथ ही आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किसी भी तरह के वाद विवाद या बहस से बचने की भी आवश्यकता है। विवाहित जोड़ों के लिए यह समय बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं कहा जा सकता है इसलिए कोशिश करें और रिश्ते में पनप रही किसी भी गलतफहमी से बचें या उसे दूर करें। 

उपाय: रात भर पानी अपने सिर के पास रख दें और अगले दिन सुबह उठकर इसे किसी पीपल के पेड़ में डाल दें।

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह आपके विवाह और साझेदारी के सप्तम भाव में वक्री होगा और इस दौरान विवाह, संगति और साझेदारी पर ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा। इस राशि के जातकों को अपने रिश्ते में उतार-चढ़ाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको अपने जीवन साथी के साथ किसी भी तरह की गलतफहमी से बचने की सलाह दी जाती है। 

स्वास्थ्य के लिहाज से भी आपके जीवन साथी को इस दौरान कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इसके विपरीत इस राशि के अविवाहित जातकों को डेटिंग के या विवाह के अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं। आर्थिक रूप से बात करें तो वक्री बुध के प्रभाव स्वरूप इस दौरान पैसों का उधार देना आपके लिए बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं रहेगा इसलिए पैसों से संबंधित कोई भी फैसला बेहद ही सोच समझकर लें। 

उपाय: बुध वक्री होने पर बुध के अशुभ प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए सोने या हरे रंग की वस्तु का दान करें।

धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए बुध आपके ऋण, शत्रु और स्वास्थ्य के छठे भाव में वक्री होगा। इस अवधि के दौरान इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं जैसे तंत्रिका संबंधित समस्याएं इत्यादि होने की आशंका है। इसके अलावा आपको यदि अतीत में कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी थी तो वह दोबारा पनप सकती है। 

इस राशि के जो जातक अविवाहित हैं और किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं उन्हें अपने रिश्तों में कुछ अनिश्चितताओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा जो लोग रिश्ते में हैं उन्हें हर तरह की प्रतिकूल साझेदारी का सामना करना पड़ सकता है। व्यावसायिक रूप से बात करें तो जातकों को शुभ परिणाम मिलेंगे और अपने वरिष्ठ और सहकर्मियों से प्रशंसा प्राप्त होगी। बुध की वक्री अवस्था इस राशि के पेशेवर जातकों के जीवन में शुभ परिणाम लेकर आएगी और आपको अपने वरिष्ठों और सहकर्मियों से प्रशंसा प्राप्त होगी। इसके अलावा इस अवधि में आपका फोकस अच्छा होगा और संचार कौशल में सुधार होगा। 

उपाय: विनम्र और शांत रहने की ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह आपके प्रेम, रोमांस, और शिक्षा के पंचम भाव में वक्री होगा और इससे मकर जातकों को मिले जुले परिणाम प्राप्त होंगे। इस अवधि के दौरान छात्रों को अनुकूल समय का लाभ उठाने मिलेगा क्योंकि इस अवधि के दौरान आपकी एकाग्रता और विश्लेषणात्मक कौशल में सुधार होगा। 

इसके अलावा आप चीजों को याद रखने और अध्ययन के दबाव को संतुलित करने में भी कामयाब रहेंगे। हालांकि इस राशि के कुछ जातक अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते हैं और पारिवारिक परेशानियों और चिंताएं भी आपको सता सकती है। 

उपाय: बुध के वक्री होने पर मंदिर जाकर चावल, दूध, पीले रंग के वस्त्र और चने दाल का दान करें।

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह आपके आराम, वाहन, माता, और संपत्ति के चौथे भाव में वक्री होगा। यह अवधि जातकों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगी। स्वास्थ्य के संदर्भ में जातकों को कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा यदि आप किसी अल्पकालिक निवेश की योजना बना रहे हैं तो उसके लिए भी समय बेहद ही अनुकूल रहने वाला है। इस राशि के व्यवसायिक जातकों को और नौकरीपेशा जातकों को लाभ मिलेगा। 

विशेष तौर पर नौकरी पेशा जातकों को कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है जिससे आपके अच्छे प्रदर्शन की मिसाल कायम होगी। अविवाहित जातकों को अपने जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इन परेशानियों को चुनौतियों की तरह नहीं बल्कि अपने साथी के साथ अपनी अनुकूलता के परीक्षा के रूप में देखें। आप इसमें अवश्य ही सफल होंगे। 

उपाय: गायों को नियमित रूप से चारा खिलाएं और उनकी देखभाल करें।

मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह आपके शक्ति, भाई-बहन, मित्रों और परिवार और साहस के तीसरे भाव में वक्री होगा। यह अवधि आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगी। मीन राशि के जातकों का अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ रिश्ता बेहद ही शानदार रहने वाला है और आप इनके साथ खुलकर अच्छे समय व्यतीत करने में कामयाब होंगे। 

इसके अलावा आप इस दौरान किसी छोटी दूरी की यात्रा की योजना भी बना सकते हैं। व्यक्तिगत रूप से मीन राशि के जातकों का प्रेम जीवन और संचार काफी शानदार रहने वाला है। पेशेवर जीवन में भी जातकों को लाभ मिलेगा। हालांकि कोई भी फैसला या निर्णय जल्दबाजी में ना लें। ऐसी आपको सलाह दी जाती है क्योंकि इस दौरान जल्दबाजी में लिया गया फैसला आपके लिए परेशानी की वजह बन सकता है। 

उपाय: बुध वक्री होने पर गले में चांदी के आभूषण धारण करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।