16 जनवरी से शुरू हो रहे हैं शादी-ब्‍याह के शुभ मुहूर्त, 29 फरवरी को होंगी हज़ारों शादियां

16 जनवरी से शुरू हो रहे हैं शादी-ब्‍याह के शुभ मुहूर्त, 29 फरवरी को होंगी हज़ारों शादियां

हिंदू धर्म में विवाह की तिथि निकालने के लिए शुभ मुहूर्त देखने का बहुत महत्‍व है। विवाह एवं मांगलिक कार्य शुभ तिथि और मुहूर्त में ही करने का विधान है। नए साल यानी वर्ष 2024 में 16 जनवरी से विवाह के शुभ मुहूर्त फिर शुरू हो रहे हैं। इस बार 22 और 29 फरवरी की तिथि विवाह के लिए बहुत अनुकूल रहेगी और इस तिथि पर हज़ारों शादियां होने की संभावना है।

वर्ष 2024 में 16 जनवरी से लेकर 06 मार्च तक विवाह के बहुत शुभ मुहूर्त हैं और इसके बाद 12 मार्च तक भी शादी के योग बन रहे हैं। इसके आद अप्रैल और जुलाई में विवाह मुहूर्त तो आएंगे लेकिन ज्‍यादा शुभ मुहूर्त मार्च के बाद नवंबर में ही देखने को मिलेंगे। दिसंबर में तारा डूबने की वजह से विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं था।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

तारा डूबना क्‍या होता है

तारा डूबने का मतलब होता है तारे का अस्‍त हो जाना जैसे सूर्य का अस्‍त और उदय हाेना होता है। हिंदू ज्‍योतिषशास्‍त्र में बृहस्‍पति एवं शुक्र ग्रह को तारा माना गया है और इन ग्रहों के अस्‍त हो जाने पर कोई भी मांगलिक कार्य विशेषकर विवाह करना अशुभ माना जाता है। इसी कारण से दिसंबर 2023 के बाद 16 जनवरी से विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो रहे हैं।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

विवाह मुहूर्त का महत्‍व

हिंदू धर्म में कुल 16 संस्‍कार होते हैं जिनमें विवाह संस्‍कार भी शामिल है और इसे मनुष्‍य के जीवन में अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण माना जाता है। यह संस्‍कार वर-वधू को ही नहीं बल्कि उनके परिवारों को भी एक-दूसरे से जोड़ने का काम करता है। वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार विवाह किसी शुभ मुहूर्त में करना ही अनुकूल रहता है और अशुभ मुहूर्त में विवाह करने से पति-पत्‍नी दोनों को अपने वैवाहिक जीवन में कष्‍ट भोगने पड़ सकते हैं।

यही वजह है कि ज्‍योतिषी शुभ मुहूर्त निकालने के बाद ही विवाह की तिथि तय करते हैं। ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार विवाह की शुभ तिथि एवं मुहूर्त के लिए शुक्र का उदय होना अत्‍यंत आवश्‍यक है क्‍योंकि उन्‍हें प्रेम और विवाह का कारक ग्रह माना गया है। शुक्र के शुभ प्रभाव से ही दांपत्‍य जीवन में पति-पत्‍नी के बीच प्रेम बना रहता है।

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

29 फरवरी को होंगी सबसे अधिक शादियां

पूरे चार साल के बाद 29 फरवरी का दिन आ रहा है और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दिन सबसे ज्‍यादा शादियां होंगी। 29 फरवरी की ति‍थि चार साल में एक बार आती है और ऐसा संयोग भी बहुत कम देखा जाता है कि इस तिथि पर विवाह के लिए शुभ मुहूर्त भी हो।

29 फरवरी को बृहस्‍पतिवार का दिन पड़ रहा है। इस तिथि पर सुबह 10 बजकर 22 मिनट से लेकर अगले दिन 01 मार्च की सुबह 06 बजकर 46 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा। इस दिन स्‍वाति नक्षत्र और पंचमी तिथि पड़ रही है।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

29 फरवरी को बन रहा है शुभ योग

28 फरवरी को 5 बजकर 16 मिनट से वृद्धि योग आरंभ हो रहा है जो कि अगले दिन 29 फरवरी को शाम 05 बजकर 54 मिनट तक रहेगा। वैदिक ज्‍यो‍तिष में वृद्धि योग को अत्‍यंत शुभ माना गया है। इस शुभ योग में किए गए कार्यों में निश्‍चित ही सफलता प्राप्‍त होती है। 27 योगों में से वृद्धि योग ग्‍यारहवें स्‍थान पर आता है। इस योग के स्‍वामी सूर्य देव हैं। यह योग व्‍यक्‍ति के जीवन में सुख-शांति और सफलता के मार्ग को प्रशस्‍त करता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

अप्रैल से कम होंगी शादियां

तारा डूबने के बाद 16 जनवरी से शादी-ब्‍याह के मुहूर्त फिर बन रहे हैं। 20 जनवरी, 2024 से लेकर 19 फरवरी, 2024 तक विवाह के अच्‍छे साए हैं। इसके बाद 28 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक शादी के लिए बहुत शुभ मुहूर्त हैं। 12 मार्च के बाद अप्रैल के महीने में शादी के लिए केवल पांच ही शुभ तिथि हैं और इसके बाद जुलाई में विवाह के मुहूर्त हैं लेकिन ज्‍यादा अच्‍छे साए नवंबर से शुरू होंगे। नवंबर के अलावा दिसंबर के महीने में भी विवाह के 6 शुभ मुहूर्त हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

साल 2024 में कब हैं विवाह के मुहूर्त

इस साल जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, जुलाई, नवंबर और दिसंबर के महीने में शादी के शुभ योग बन रहे हैं। जानिए किस महीने में किस तारीख पर विवाह का शुभ मुहूर्त है:

जनवरी: 16, 17, 20, 21, 22, 27, 28, 30, 31

फरवरी: 06, 06, 07, 08, 12, 13, 17, 24, 25, 26, 29

मार्च: 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 10, 11, 12

अप्रैल: 18, 19, 20, 21, 22

जुलाई: 09, 11, 12, 13, 14, 15

नवंबर: 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 

दिसंबर: 04, 05, 09, 14, 15

आपको बता दें कि अप्रैल के बाद मई, जून और फिर अगस्‍त, सितंबर और अक्‍टूबर में विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!