शुक्र गोचर 2023: एक बार फिर एक महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की जानकारी लेकर एस्ट्रोसेज का यह खास ब्लॉग आपके सामने हाजिर है। अपने इस विशेष अंक में हम आपको ज्योतिष की दुनिया में होने वाली हर बड़ी छोटी हलचल और महत्वपूर्ण घटनाओं से अवगत कराते हैं ताकि आपको ज्योतिष की इस रहस्यमई दुनिया की नवीनतम घटनाओं के संदर्भ में अपडेट रखा जा सके।
अब 3 नवंबर 2023 को शुक्र कन्या राशि में गोचर करने जा रहा है। ऐसे में जानते हैं कि शुक्र के कन्या राशि में गोचर का देश दुनिया और किन राशियों पर अनुकूल और किन राशियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।
शुक्र के कन्या राशि में इस खास गोचर के बारे में अधिक जानने के लिए सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषों से अभी फोन/चैट पर करें बात
वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह
शुक्र ग्रह को सौंदर्य, विलासिता और कला से संबंधित ग्रह माना जाता है। यह बुध द्वारा शासित कन्या राशि में जल्द ही प्रवेश करने वाला है। कन्या राशि में शुक्र को नीच का माना जाता है और ऐसा अक्सर देखा गया है कि इस व्यावहारिक और विश्लेषणात्मक राशि में यह बेहद ही असहज और असुविधाजनक हो जाता है। जब शुक्र कन्या राशि में प्रवेश करता है तो व्यक्ति अपने रिश्तों में ज्यादा समझदार और काम दिखावटी हो जाते हैं क्योंकि शुक्र ग्रह हमारे रिश्तों का प्रतिनिधित्व करता है और कन्या एक विश्लेषणात्मक राशि है जो जीवन के अधिक व्यावहारिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करती है।
ऐसे में यह गोचर हमें अपने संबंधों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने वाला बना सकता है और रिश्ते के संदर्भ में महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए एक अनुकूल समय होगा। ताकि हमारे रिश्तों में क्या काम कर रहा है और क्या नहीं इस बारे में हमें जानकारी मिल सके। हालांकि हम एक बार फिर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह शुक्र की नीच राशि है, अर्थात् नीच राशि में शुक्र का गोचर होने जा रहा है, ऐसे में हमारे रिश्तों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ने की प्रबल आशंका है।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
शुक्र का कन्या राशि में गोचर: समय
शुक्र कन्या राशि में जल्द गोचर करने के लिए तैयार है जिसका स्वामी बुध है। हालांकि शुक्र अपने प्रिय मित्र द्वारा शासित इस विशेष राशि में नीच का माना जाता है। शुक्र 3 नवंबर 2023 को सुबह 4:58 पर कन्या राशि में गोचर कर जाएगा।
आइये अब हम कन्या राशि में शुक्र की विशेषताओं पर चर्चा कर लेते हैं और फिर जानते हैं कि देश दुनिया और राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।
शुक्र कन्या राशि में विशेषताएं
कन्या राशि में शुक्र यह दर्शाता है कि रिश्तों में सख्त आचार संहिता है। शुक्र सद्भाव, सौंदर्य और प्रेम का ग्रह है। यह इस बात को नियंत्रित करता है कि वह कैसे बातचीत करते हैं और इसमें सद्भाव और सहयोग की सभी अभिव्यक्तियां शामिल होती हैं। हर साल शुक्र अपने प्यार और सुंदरता के संदेश के साथ राशि चक्र की प्रत्येक राशि तक पहुंचने में कुछ समय व्यतीत करता है। यह जातकों को विनम्र और आरक्षित बनता है।
वह एक अत्यंत समर्पित मित्र या जीवनसाथी साबित होते हैं जो हर परिस्थिति में आपके साथ खड़े रहते हैं। मुमकिन है कि वह अत्यधिक भावुक ना नज़र आयें फिर भी वह इस बात के प्रति सचेत रहते हैं कि दूसरे उनके बारे में क्या सोच रहे होंगे। यह उन्हें उन लोगों की रचनात्मक आलोचना करने से भी नहीं रोकता जिनकी वे परवाह करते हैं ताकि उन्हें हमेशा बेहतर बनने में मदद मिल सके। वे पूर्वाग्रह से ग्रस्त होते हैं और छोटी-छोटी बातों को बढ़ा चढ़ा कर पेश करने पर उतारू होते हैं। एक बार अगर भी किसी रिश्ते में बंध जाते हैं या रहने का इसमें फैसला कर लेते हैं तो इसी पर अपना पूरा ध्यान देते हैं और इस खूबसूरत बनाए रखने के लिए ढेरों जतन और प्रयास करते हैं।
भविष्य की सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आज ही ऑर्डर करें एस्ट्रोसेज बृहत कुंडली
शुक्र का कन्या राशि में गोचर: विश्वयापी प्रभाव
- कन्या राशि में शुक्र का यह महत्वपूर्ण गोचर बैंकिंग और वित्त क्षेत्र को प्रभावित करेगा। शुक्र के इस गोचर की समय अवधि में देश के अंदर बैंकिंग क्षेत्र में कुछ अनुकूल परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।
- इस गोचर के दौरान लेखक, कवि और गुप्त विद्या विशेषज्ञ लाभ कमाएंगे।
- दुनिया भर के ब्लॉगर और वक्ता अपने लाभ के लिए इस गोचर का अच्छा उपयोग कर सकते हैं।
- वैश्विक स्तर पर फैशन उद्योग और कपड़ा उद्योग में कुछ समय के लिए गति धीमी हो सकती है।
- पत्रकारिता, मीडिया और जनसंपर्क से जुड़े लोगों को जनता की प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ सकता है और इस समय वह बहुत अच्छा प्रदर्शन कर पाने में असफल हो सकते हैं।
- देश और दुनिया भर के गायक और सिंगर भी इस दौरान फलते-फूलते नज़र आएंगे।
- डिजाइनर, वेब डिजाइनर, ललित कला के क्षेत्र से जुड़े लोग इस गोचर अवधि के दौरान सुस्ती का अनुभव करेंगे क्योंकि शुक्र का गोचर कन्या राशि अर्थात इसकी नीच राशि में होने जा रहा है।
- सौंदर्य प्रसाधन उद्योग और त्वचा एवं बालों के देखभाल उद्योग की गति और मांग भी धीमी देखने को मिलेगी।
शुक्र का कन्या राशि में गोचर: शेयर बाजार पर क्या पड़ेगा असर?
शुक्र ग्रह 3 नवंबर 2023 से कन्या राशि में गोचर करने वाला है और देश की ही तरह इस महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिलेगा। एस्ट्रोसेज आपके लिए शुक्र के कन्या राशि में गोचर के दौरान शेयर बाजार की भविष्यवाणी लेकर आया है। तो चलिए इसके माध्यम से जानते हैं कि शुक्र से संबंधित प्रत्येक उद्योग में इस अवधि में क्या कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
- अस्पताल प्रबंधन, चमड़ा, इत्र और सौंदर्य प्रसाधन उद्योग अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
- परिवहन निगम और दूरसंचार उद्योगों के भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।
- सार्वजनिक क्षेत्र और फार्मा क्षेत्र के उद्योगों के लिए भी अनुकूल समय है।
- बीमा क्षेत्र और खनन निगम क्षेत्र अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
कन्या राशि में शुक्र का गोचर: इन राशियों के जीवन पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे और सातवें घर का स्वामी है और इस दौरान छठे घर में गोचर करेगा। कमजोर शुक्र आपके जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकता है और आप दोनों के बीच झगड़ा बढ़ सकते हैं। इस गोचर के दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र में चुनौतियां और काम का अधिक बोझ उठाना पड़ सकता है जो आपके पेशेवर जीवन में आगे बढ़ाने में आपकी महत्वाकांक्षा के लिए अनुकूल नहीं साबित होंगे।
शुक्र के कन्या राशि में गोचर के दौरान आपके लिए उत्कृष्ट आनंद की भावना की भी कमी देखने को मिलेगी और इस दौरान आप अपने पर्यवेक्षकों और सहकर्मियों के साथ अपने रिश्ते में कुछ समस्या का अनुभव कर सकते हैं इसीलिए आपको अपने कामकाज के तरीकों को व्यवस्थित करने और एक ठोस प्रतिष्ठा बनाने का प्रयास करने की आवश्यकता पड़ेगी।
इसके अलावा आपको नौकरी बदलने की भी आशंका नजर आ रही है जो शायद आपको अभी पसंद ना आए। अगर आप व्यापार कर रहे हैं तो यह सही समय नहीं है। इस दौरान आपको कम मुनाफा प्राप्त होगा और धन हानि की भी आशंका है। अगर आप साझेदारी में व्यवसाय कर रहे हैं तो चीज़ें आपके जीवन में कुछ ज्यादा अनुकूल नहीं चलती नजर आ रही है और अगर आप नई साझेदारी बनाने का प्रयास कर रहे हैं तो आपको धन हानि की प्रबल आशंका नजर आ रही है इसलिए आपको ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
वृषभ राशि
आपका लग्न स्वामी और छठे भाव का स्वामी नीच अवस्था में आपके पांचवे भाव में गोचर करने जा रहा है। इस राशि के जो जातक किसी रिश्ते में हैं उनके लिए परेशानियां खड़ी हो सकती है। रोमांटिक रिश्तों के लिए यह समय अनुकूल नहीं रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने वरिष्ठों से बढ़ते दबाव और करियर में बाधाओं का अनुभव उठाना पड़ सकता है। आप कुछ परेशानी का अनुभव भी करेंगे जिसका एहसास आपको काम करते समय होने की आशंका है। परिणाम स्वरुप आपको सावधानी और सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है।
अगर आप अपने लक्ष्यों तक सफलतापूर्वक पहुंचना चाहते हैं या उन्हें हासिल करना चाहते हैं तो आपको पहले से ही इसके बारे में उचित योजना बनाने की आवश्यकता पड़ेगी। शुक्र गोचर के दौरान व्यापार के लिहाज से कन्या राशि में आपको लाभ और हानि दोनों प्राप्त हो सकती है। जिसे संभालना आपके लिए थोड़ा मुश्किल साबित होगा। अगर आप साझेदारी में व्यवसाय करते हैं तो सावधानी बरतें अन्यथा आप अपने जीवन में कई महत्वपूर्ण चीज़ें खो सकते हैं।
मुमकिन है कि आप अपना व्यवसाय नो प्रॉफिट नो लॉस अनुपात पर चला रहे हों और परिणाम स्वरुप आपको नवीनतम व्यावसायिक रुझानों के लिए साथ बने रहने के लिए अपने व्यवसाय के तरीकों को समायोजित करने की आवश्यकता पड़ेगी। सरल शब्दों में समझाएं तो आपको नए रुझानों के साथ तालमेल बिठाना अति आवश्यक रहने वाला है।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र आपके तीसरे और दसवें घर का स्वामी है और अपनी नीच अवस्था में आपके दूसरे घर में गोचर करने वाला है। शुक्र के इस गोचर के परिणाम स्वरुप आपके रिश्तों में परेशानियां और टकराव होने की आशंका है। साथ ही आपके और आपके जीवन साथी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ संतुलन बनाने में भी आपको कठिनाइयां हो सकती हैं। मुमकिन है कि इस दौरान आपकी बातों का गलत अर्थ निकाला जा सकता है।
इस गोचर काल के दौरान आपको अपने करियर में भी ढेरों उतार-चढ़ाव की स्थिति का सामना करना पड़ेगा। मुमकिन है कि नौकरी से ज्यादा संतुष्टि आपको ना प्राप्त हो। इसका मुख्य कारण यह हो सकता है कि आपके बस आपकी उपलब्धियां के लिए आपको ज्यादा श्रेय नहीं देंगे। आपको अपने वरिष्ठों और अधीनस्थों की आलोचना का सामना करना पड़ेगा।
मुमकिन है कि आप इसके परिणाम स्वरुप ज़्यादा परेशान नजर आएंगे। शुक्र के कन्या राशि में गुर्जर के दौरान आप अपने पेशेवर जीवन में बार-बार बदलाव का अनुभव करते नजर आएंगे। जैसे कि किसी ऐसे पद पर आपको स्थानांतरित किया जा सकता है जो आपको पसंद ना हो। इससे आपको अवसाद महसूस हो सकता है।
अगर आप कोई व्यवसाय करते हैं तो शुक्र के कन्या राशि में गोचर के परिणाम स्वरुप आपको महत्वपूर्ण वित्तीय लाभ नहीं प्राप्त होगा। मुनाफे में भी आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है और कभी-कभी व्यापार भी घाटे में जा सकता है। इन सभी स्थितियों से आप परेशान नजर आएंगे। मुमकिन है कि आपको व्यावसायिक घाटा उठाना पड़े जिससे संभालने में आप असमर्थ महसूस कर सकते हैं।
कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र चतुर्थ और नवम भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके आठवें भाव में स्थित होगा। यह गोचर इस राशि के जातकों को विवाहोत्तर संबंध की तरफ आकर्षित कर सकता है जिससे आपका रिश्ता और प्रतिष्ठा दोनों खराब होने की आशंका है। आप कार्यस्थल पर बढ़े हुए दबाव और करियर से संबंधित कुछ चुनौतियों से भी जूझते नजर आएंगे। इस दौरान आपको अपने वरिष्ठों और सहकर्मियों से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। यह मुद्दे आपकी नौकरी की संतुष्टि को कम कर सकते हैं और आप बेहतर अवसर की तलाश के लिए प्रेरित हो सकते हैं।
इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें अच्छी सफलता और विश्वसनीय राजस्व इस दौरान नहीं मिल पाएगा जिसकी आप उम्मीद कर रहे हैं। इस समय को अपने लिए सफल और लाभदायक बनाने के लिए आपको व्यापक योजनाएं बनाने और नई व्यावसायिक रणनीतियां लागू करने की आवश्यकता पड़ेगी। इसके अलावा आपके प्रतिद्वंदी आपको अतिरिक्त प्रतिस्पर्धा देते नजर आएंगे इसीलिए सफल होने के लिए आपको मौजूदा परिदृश्य के साथ तालमेल बिठाने की भी आवश्यकता रहेगी।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए शुक्र तीसरे और आठवें घर का स्वामी है इसीलिए यह मीन राशि के लिए एक कार्यात्मक अशुभ ग्रह माना गया है। शुक्र अपनी नीच अवस्था में आपके सातवें भाव में गोचर करने जा रहा है। यह निश्चित रूप से इस राशि के कुछ जातकों के वैवाहिक जीवन के लिए बेहद ही अशुभ संकेत दे रहा है। आपके जीवन साथी के साथ आपके रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है। यह समय आपके व्यक्तिगत संबंधों के लिए बिल्कुल भी अनुकूल नहीं नजर आ रहा है।
आप काम में कई तरह की कठिनाइयों और पेशेवर मोर्चे पर खुशी की कमी का अनुभव कर सकते हैं। आपके पर्यवेक्षकों और सहकर्मियों के साथ आपको समन्वय बिठाने में परेशानियां महसूस हो सकती हैं। यह सभी मुद्दे आपकी व्यवसायिक सफलता में बाधा डाल सकते हैं इसीलिए सफल होने के लिए आपको इसके संबंध में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पड़ेगी।
अगर आप व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो संभावना है कि आप उससे अधिक पैसा नहीं कमा पाएंगे। आपके प्रतिस्पर्धी आपके लिए खतरा पैदा कर सकते हैं जिससे आपकी कंपनी के सफलता को नुकसान पहुंच सकता है।
जीवन में किसी भी दुविधा का हल जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से अभी पूछें प्रश्न
शुक्र का कन्या राशि में गोचर इन राशियों पर डालेगा सकारात्मक प्रभाव
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र पांचवें और बारहवें भाव का स्वामी है और अब यह विलासिता के चौथे घर में गोचर करने जा रहा है। आपका प्रेम संबंध सुधरेगा और बेहतर बनेगा। जीवनसाथी और मां के साथ आपके रिश्ते अनुकूल होंगे। करियर के मोर्चे पर बात करें तो आप इस हफ्ते के दौरान सभी तरह के शुभ परिणाम प्राप्त करने की स्थिति में नजर आएंगे। इसके परिणाम स्वरुप आपको अपने जीवन में पूर्ण संतुष्टि प्राप्त होगी।
इसके अलावा आपके करियर के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। अपनी मेहनत के चलते आप अपनी स्थिति में आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आप कार्यस्थल पर नेतृत्व के गुणों को प्रदर्शित करने और उन्हें विकसित करने में कामयाब होंगे। व्यवसाय के संबंध में बात करें तो अगर आप व्यवसाय चलाते हैं तो इस अवधि में आप नए संपर्क बनाएँगे और इन संपर्कों से आपको लाभ भी मिलेगा। हालांकि आपको नया व्यवसाय मिलने की प्रबल संभावना है लेकिन यह संभव है कि आप अपनी गतिविधियों से होने वाले लाभ को पूरी तरह से महसूस ना कर पाएँ।
आपके सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद आप अपनी कंपनी से केवल मामूली मुनाफा ही प्राप्त कर पाएंगे। शुक्र के कन्या राशि में गोचर के दौरान आपके साथ रिश्तों में भी समस्याएं आ सकती हैं जो आपको अपने व्यवसाय पर ज्यादा ध्यान देने से रोक सकती हैं।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र चौथे और ग्यारहवें घर का स्वामी है। नवंबर 2023 की शुरुआत में शुक्र आपके तीसरे भाव में गोचर करेगा इसीलिए जीवन साथी या आपके पार्टनर के साथ आपके रिश्ते बेहतर बनेंगे। आप उनके साथ छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। कन्या राशि में शुक्र के गोचर के दौरान आप अतिरिक्त करियर पुरस्कारों का अनुभव करेंगे और अपने प्रदर्शित कौशल के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया लोगों से प्राप्त करेंगे।
इसके अलावा आपको अपने वरिष्ठों का सम्मान प्राप्त होगा। आप उपयुक्त कारण के चलते अपनी नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं जिससे आपको बेहतर संभावनाएँ और संतुष्टि प्राप्त होगी। अगर आप व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो इस गोचर से आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी। अच्छी कमाई का लक्ष्य भी इस अवधि में पूरा होने वाला है।
अपने व्यवसाय से संबंधित लाभ आपको प्राप्त होगा, आप अच्छा पैसा कमाएंगे और आपके जीवन में संतोष का स्तर बढ़ेगा। हालांकि प्रतिद्वंदियों से आपको कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन बावजूद इसके भी आप लाभ की ही स्थिति में नजर आएंगे।
धनु राशि
शुक्र आपके छठे और ग्यारहवें घर का स्वामी है और अपनी नीच अवस्था में आपके दसवें घर में गोचर करने जा रहा है। इस गोचर के परिणाम स्वरुप आपको अपने जीवन साथी के साथ अपने रिश्ते बेहतर बनाने में सहायता प्राप्त होगी। साथ ही आपके जीवन में भौतिक विलसता भी देखने को मिलेगी। आप घर पर किसी उत्सव का हिस्सा बनेंगे। करियर के मोर्चे पर शुक्र के कन्या राशि में गोचर के दौरान आपको अपनी नौकरी में संतुष्टि प्राप्त होगी या आपको विदेश में नौकरी के नए अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं जिनसे आपकी इच्छाएं पूरी होगी।
इस दौरान आपको अपनी नौकरी में ज्यादा संतुष्टि महसूस होगी और आप जो भी कठिन प्रयत्न कर रहे हैं उसके लिए सराहना भी मिलेगी। अगर आप व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो यह गोचर व्यापार में लाभ की दृष्टि से बहुत अच्छी सफलता आपको दिलाएगा। आपको कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा लेकिन साथ ही आप अपनी अच्छी तकनीक और व्यवसाय की कार्यशैली से ज्यादा लाभ प्राप्त करने की स्थिति में नजर आएंगे। आप कई व्यवसाय भी संचालित कर सकते हैं।
शुक्र का कन्या राशि में गोचर: प्रभावशाली उपाय
- माँ लक्ष्मी को 5 लाल फूल अर्पित करें।
- प्रत्येक शुक्रवार को रुद्राभिषेक करें।
- प्रत्येक शुक्रवार को व्रत रखें।
- अपने जीवन में ज़्यादा से ज़्यादा सफेद और गुलाबी रंग के कपड़े पहनें।
- प्रतिदिन परफ्यूम लगाएं और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें।
- शुक्र के बीज मंत्र ‘ॐ द्रांग द्रींग द्रौंग सः शुक्राय नमः’ का जाप करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!