शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर, जानें आपकी राशि पर इसका प्रभाव !

वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र एक शुभ फलदायी ग्रह के रूप में माना गया है। कुंडली में शुक्र की मजबूत स्थिति व्यक्ति को भौतिक सुख, प्रेम संबंध, और वैवाहिक जीवन प्रदान करती है, लेकिन अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र कमजोर स्थिति में हो तो, ऐसे में कड़ी मेहनत के बाद भी उसे जीवन में कुछ ख़ास सुख नहीं मिल पाता है। 23 अक्टूबर, 2019 को शुक्र ग्रह का वृश्चिक राशि में गोचर होने जा रहा हैशुक्र का यह गोचर सभी 12 राशि के जातकों के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों रूपों से प्रभाव डालने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि शुक्र का यह गोचर सभी राशियों के जातकों को किस प्रकार प्रभावित करेगा। 

मेष राशि

शुक्र का गोचर आपकी राशि से आठवें भाव यानि आयुर्भाव में हो रहा है। इस गोचरकाल में आपको धन प्राप्ति हो सकती है। कार्य स्थल पर आपके काम की प्रशंसा होगी, वहीँ यदि आप बिज़नेस के क्षेत्र में हैं, तो यह समय विशेष फलदायी साबित हो सकता है। वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में भी इस समय सुख शांति बरक़रार रहेगी। इसके अलावा इस गोचर के दौरान आप नया घर भी ख़रीद सकते हैं। 

वृषभ राशि

शुक्र का यह गोचर आपकी राशि से सातवें भाव में हो रहा है। इस गोचरकाल में विपरीत लिंग के लोगों के साथ आपका मतभेद हो सकता है। साथ ही विवाहित लोगों का अपने जीवनसाथी के साथ वाद विवाद हो सकता है। इस अवधि में सेहत को लेकर आप ख़ासा सजग रहेंगे। जहाँ तक प्रेम जीवन की बात है तो, इस समय आपको कुछ कठिनाईओं का सामना करना पड़ सकता है। 

मिथुन राशि

शुक्र का गोचर आपकी राशि से छठे भाव में हो रहा है। इस गोचर के दौरान आपको कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। इस गोचरकाल के दौरान कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार के वाद विवाद से दूर रहें। आर्थिक जीवन की बात करें, तो इस गोचर के दौरान आपके ख़र्चों में इज़ाफा होगा । कुल मिलाकर देखा जाए, तो मिथुन राशि के जातकों के लिए यह गोचर मध्यम फलदायी साबित हो सकता है।

कर्क राशि

शुक्र का गोचर आपकी राशि से पांचवें भाव में हो रहा है। शुक्र का ये गोचर आपके पारिवारिक जीवन में खुशहाली लेकर आएगा। जहाँ तक प्रेम जीवन की बात है तो, आप इस दौरान पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। दूसरी तरफ वैवाहिक जीवन में, शुक्र का ये गोचर मिलेजुले परिणाम ला सकता है। इस गोचरकाल के दौरान आपके आय में वृद्धि होगी और आर्थिक स्थिति प्रबल होगी। 

सिंह राशि 

शुक्र का गोचर आपकी राशि से चौथे भाव में हो रहा है। इस गोचर के दौरान पारिवारिक और निजी जीवन में खुशहाली आएगी। इस गोचरकाल में आप भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्षेत्र की बात करें, तो आपको सकारात्मक परिणाम मिल सकता है। वहीँ यदि आप किसी बिज़नेस से जुड़े हैं, तो किसी छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं। 

कन्या राशि

शुक्र का गोचर आपकी राशि से तीसरे भाव में हो रहा है। शुक्र का ये गोचर आपके आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण से विशेष फलदायी साबित होगा। इस गोचरकाल में आपको विभिन्न स्रोतों से लाभ की प्राप्ति होगी। इस दौरान छात्रों को इंटरनेट के द्वारा किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। विवाहित लोगों के लिए गोचर की ये अवधि शुभ रहेगी। प्रेम जीवन में भी इस राशि के जातकों को ख़ुशियाँ मिलेंगी। 

तुला राशि

शुक्र का गोचर आपकी राशि से दूसरे भाव में हो रहा है।  इस गोचर के दौरान आर्थिक जीवन सही रहेगा। यदि आप शादीशुदा हैं तो, गोचर की इस अवधि के दौरान घर में नए मेहमान के आने की संभावनाएं हैं। दूसरी तरफ प्रेम जीवन में आपको थोड़ा संभल कर रहने की ज़रूरत पड़ सकती है। इस अवधि में कार्यक्षेत्र में आपको विशेष ध्यान रखना होगा। 

वृश्चिक राशि

शुक्र का यह गोचर आपकी राशि से पहले यानि लग्न भाव में हो रहा है। इस गोचरकाल के दौरान बिज़नेसमैन लोगों को किसी विदेशी स्रोत से फायदा मिल सकता है। इस अवधि में आपको पारिवारिक स्तर पर विशेष लाभ मिल सकता है। यदि आप विवाहित हैं, तो इस दौरान जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा। वहीं अगर प्रेम जीवन की बात करें तो, इस गोचरकाल में आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे । 

धनु राशि

शुक्र का यह गोचर आपकी राशि से बारहवें भाव में हो रहा है। इस गोचरकाल में काम वासना की तरफ आपका ध्यान ज्यादा रहेगा। आर्थिक दृष्टि से देखें तो गोचर के इस समय में आप ज्यादा धन का व्यय करेंगे। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का भार होगा। बिज़नेस के सिलसिले में इस समय आपका लंबी यात्रा पर जाना भी हो सकता है।  इस गोचर के दौरान विवाहित जातकों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। 

मकर राशि

शुक्र का गोचर आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में हो रहा है। इस गोचर का प्रभाव आपके आर्थिक जीवन पर पड़ेगा। इस दौरान आप महंगे कपड़ों, गहने और विभिन्न विलासिता आदि की चीजों पर ज्यादा खर्च कर सकते हैं। इस गोचरीय अवधि में आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा। यदि आप विवाहित हैं तो, जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा। साथ ही इस गोचर का प्रेम जीवन पर भी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। 

कुंभ राशि

शुक्र का गोचर आपकी राशि से दसवें भाव में हो रहा है। इस गोचरीय काल का विपरीत प्रभाव आपके कार्यक्षेत्र पर पड़ सकता है। हालाँकि शुक्र के शुभ प्रभाव से आपका भाग्योदय भी हो सकता है। यदि आप विवाहित हैं तो, इस दौरान जीवनसाथी के साथ मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। कुल मिलाकर कह सकते हैं, कि कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र का ये गोचर मिला जुला परिणाम ला सकता है।

मीन राशि

शुक्र का गोचर आपकी राशि से नवे भाव में हो रहा है। इस गोचर का खास असर आपके आर्थिक जीवन पर देखने को मिलेगा। गोचर की इस अवधि में शॉपिंग पर आप विशेष धन खर्च कर सकते हैं। इस गोचरकाल के दौरान पारिवारिक स्तर पर भाई बहनों के साथ आपका किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। दूसरी तरफ पिता की सेहत में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो रिश्ते में मज़बूती आएगी।

यह भी पढ़ें –

जानें एक ऐसे मंदिर के बारे में, जहाँ महिला पुजारी कराती हैं पूजा !