शुक्र के धनु राशि में आने पर इन राशियों का होगा अमंगल

शुक्र के धनु राशि में आने पर इन राशियों का होगा अमंगल

18 जनवरी, 2024 को रात्रि 08 बजकर 46 मिनट पर शुक्र ग्रह बृहस्‍पति की राशि धनु में प्रवेश करेंगे। शुक्र के इस गोचर से राशिचक्र की 12 राशियों में से कुछ राशियों के लोगों के लिए नुकसान की स्थिति बनी हुई है। ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार शुक्र के धनु राशि में आने पर कुछ राशियों का अमंगल समय शुरू हो जाएगा। इस ब्‍लॉग में उन्‍हीं राशियों के बारे में बताया गया है जिन्‍हें शुक्र के धनु राशि में प्रवेश करने पर मुुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

धनु राशि में शुक्र के गोचर का प्रभाव

धनु राशि के स्‍वामी ग्रह बृहस्‍पति हैं और धनु अग्नि तत्‍व की राशि है। शुक्र को प्रेम, सौंदर्य, आकर्षण और भौतिक सुखों का कारक माना जाता है। शुक्र के शुभ प्रभाव से व्‍यक्‍ति को यह सभी सुख प्राप्‍त होते हैं लेकिन शुक्र का अशुभ प्रभाव पड़ने पर व्‍यक्‍ति इन सभी सुखों से वंचित रह जाता है। शुक्र के धनु राशि में गोचर करने पर व्‍यक्‍ति के जीवन में प्रेम और रोमांच बढ़ेगा। आप अपनी बातों से लोगों को प्रभावित कर पाते हैं और जीवनसाथी के साथ आपका रिश्‍ता मज़बूत होता है।

शुक्र के धनु राशि में गोचर करने पर इन राशियों को होगी हानि

वृषभ राशि

शुक्र का धनु राशि में गोचर आपके आठवें भाव में होने जा रहा है। वृषभ राशि के लोगों के लिए यह गोचर औसत साबित होगा। आपके जीवन में अचानक कोई घटना घटित हो सकती है और इसकी वजह से आपको भावनात्‍मक स्‍तर पर उतार-चढ़ाव देखने पड़ सकते हैं। आप पहले से ज्‍यादा भावुक नज़र आएंगे। आप अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्‍ते काे मज़बूत करने का प्रयास करेंगे। इस समय आप निवेश करने पर ध्‍यान केंद्रित करेंगे।

वृषभ राशिफल 2024 

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

कर्क राशि

धनु राशि में शुक्र का गोचर आपके छठे भाव में होने जा रहा है। आपको इस वजह से कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। बहुत मेहनत करने के बाद ही आपको मनचाहा फल प्राप्‍त होगा और आपको अपने काम में भी समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है।

कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मी आपसे ईर्ष्‍या कर सकते हैं और आपके लिए प्रतिस्‍पर्धा पैदा कर सकते हैं। वहीं अगर आप नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस समय आपको ज्‍यादा अच्‍छे अवसर न मिलने की संभावना है। आप अपने शारीरिक और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर भी ध्‍यान दें क्‍योंकि इस गोचरकाल में आपकी सेहत में गिरावट आने की आशंका है।

कर्क राशिफल 2024

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

मकर राशि

मकर राशि के बारहवें भाव में शुक्र का यह गोचर होने जा रहा है। आपकी आमदनी तो होगी लेकिन उसके साथ ही आपके खर्चों में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है। इस समय आपको पैसों के मामले में सावधान रहने की सलाह दी जाती है और आर्थिक स्‍तर पर बहुत सोच-विचार करने के बाद ही कोई फैसला लें। आपके खर्चों में अचानक वृद्धि आ सकती है इसलिए आपको योजना बनाकर चलने की सलाह दी जाती है। आप अपने सुख-साधनों पर ज्‍यादा पैसा खर्च न करें और फिजूलखर्ची से बचें।

मकर राशिफल 2024

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!