पूरे एक साल के बाद सिंह में प्रवेश करेंगे शुक्र, जाग जाएगा इनका सौभाग्‍य, पैसों की होगी बरसात

पूरे एक साल के बाद सिंह में प्रवेश करेंगे शुक्र, जाग जाएगा इनका सौभाग्‍य, पैसों की होगी बरसात

ज्‍योतिष में शुक्र को प्रेम, सौंदर्य, आकर्षण और भोग विलास का कारक माना गया है। एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में शुक्र ज्‍यादा समय नहीं लेते हैं और वे एक महीने या 28 दिनों के अंतराल में ही राशि परिवर्तन कर लेते हैं। अब 31 जुलाई को दोपहर 02 बजकर 15 मिनट पर शुक्र पूरे एक साल के बाद सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं।

19 जुलाई को बुध भी इस राशि में आ चुके हैं। इस प्रकार 31 जुलाई को सिंह राशि में ही बुध और शुक्र की युति होगी। 16 अगस्‍त को शाम 07 बजकर 32 मिनट पर सूर्य भी सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। इस दिन सिंह राशि में सूर्य और शुक्र की युति होने से शुक्रादित्‍य योग का निर्माण होगा। सिंह सूर्य की ही राशि है इसलिए अपनी ही राशि में आने पर सूर्य का प्रभाव और तेज हो जाएगा। सूर्य इस राशि में 16 सितंबर तक रहेंगे।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

सिंह राशि में पहले बुध-शुक्र और फिर सूर्य एवं शुक्र की यु‍ति से कुछ खास राशियों के लोगों को अपने भाग्‍य का खूब साथ मिलने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि शुक्र के सिंह राशि में आते ही किन राशियों के लोगों का सौभाग्‍य जाग जाएगा।

इन राशियों की खुलेगी किस्‍मत

मेष राशि

मेष राशि के पांचवे भाव में शुक्र का यह गोचर होगा। इस समय आपके प्रेम संबंध में सुख-शांति बनी रहेगी। परिवार के सदस्‍यों के बीच भी प्‍यार बढ़ेगा। आपको अपने कार्यक्षेत्र में जबरदस्‍त लाभ देखने को मिल सकता है। व्‍यापारी भी मोटी कमाई करने वाले हैं। शेयर मार्केट में काम करते हैं, तो अब आपको तगड़ा मुनाफा होने की उम्‍मीद है।

आपको अपने जीवनसाथी के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। रोमांस के लिए भी अच्‍छा समय है। इस दौरान आपकी सेहत शानदार रहने वाली है। आप काफी संतुष्‍ट और प्रसन्‍न महसूस करेंगे।

मेष साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

वृषभ राशि

वृषभ राशि के स्‍वामी ग्रह ही शुक्र हैं और अब वह आपके चौथे भाव में प्रवेश करने वाले हैं। यह समय आपके करियर के लिए मील का पत्‍थर साबित होगा। व्‍यापारियों को कोई नई डील या प्रोजेक्‍ट मिल सकता है। इससे वे खूब मुनाफा कमाने वाले हैं। आप अपने ऐशो-आराम की चीज़ों पर पैसा खर्च कर सकते हैं।

आमदनी बढ़ने से आप पैसों की बचत भी कर पाएंगे। सेहत को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। परिवार के सदस्‍यों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। यह समय आपके लिए अनुकूल और फायदेमंद साबित होगा।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

इस राशि के तीसरे भाव में शुक्र का प्रवेश होने जा रहा है। कार्यक्षेत्र में आपको तरक्‍की मिलने की संभावना है। व्‍यापारियों के लिए भी प्रगति के योग बन रहे हैं। पहले जो निवेश किया है, उससे आपको मोटा मुनाफा होने की उम्‍मीद है। आपकी आय के एक से अधिक स्रोत रहने वाले हैं।

शेयर मार्केट से लाभ हो सकता है। आपकी वित्तीय स्थिति भी अच्‍छी होगी। सेहत को लेकर थोड़ा संभलकर रहने की ज़रूरत है। आपको बाहर का खाना खाने से बचना चाहिए।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि के स्‍वामी ग्रह शुक्र ही हैं। इस समय आपको प्रमोशन मिल सकता है। नई नौकरी देख रहे हैं, तो आपको किसी बड़ी कंपनी से अच्‍छा ऑफर मिल सकता है। व्‍यापारियों की कमाई में बढ़ोत्तरी होगी जिससे उनकी वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा। आप इस दौरान अपने रिश्‍तों को अधिक महत्‍व देने वाले हैं।

सेहत खराब चल रही थी, तो अब उसमें भी सुधार आना शुरू हो जाएगा। सिंगल लोगों को अपने सपनों का साथी मिल सकता है। आपके पारिवारिक संबंधों में सुधार आएगा और परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा।

तुला साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कुंभ राशि

यह गोचर कुंभ राशि के सातवें भाव में होने जा रहा है। इस समय आप अपनी सुख-सुविधाओं के बारे में सोच सकते हैं। ऐशो-आराम पर कुछ पैसा भी खर्च कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में भी सुख-शांति बनी रहेगी। अगर आप विदेश में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो अब आपकी यह मनोकामना पूर्ण हो सकती है।

आपको पैसा कमाने के कई अवसर प्राप्‍त होंगे। व्‍यापारियों को भी पहले से ज्‍यादा मुनाफा होने की उम्‍मीद है। आप अपनी भौतिक सुख-सुविधाओं को बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न. शुक्र किन राशियों के स्‍वामी हैं?

उत्तर. तुला और वृषभ राशि के स्‍वामी शुक्र हैं।

प्रश्‍न. शुक्र का रत्‍न कौन सा है?

उत्तर. शुक्र के लिए ओपल रत्‍न पहना जाता है।

प्रश्‍न. शुक्र को खुश कैसे करें?

उत्तर. शुक्रवार के दिन सफेद चीज़ों का दान करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!