1 साल के बाद शुक्र बना रहे हैं मालव्‍य योग, तीन राशियों की लग जाएगी लॉटरी

1 साल के बाद शुक्र बना रहे हैं मालव्‍य योग, तीन राशियों की लग जाएगी लॉटरी

ज्‍योतिषशास्‍त्र में शुक्र ग्रह को धन, ऐश्‍वर्य, वैभव और सुख का कारक माना गया है। शुक्र ग्रह के गोचर करने पर समय-समय पर कुछ खास राजयोगों का निर्माण होता रहता है। अभी 19 मई को शुक्र वृषभ राशि में 8:29 पर प्रवेश कर चुके हैं। शुक्र के इस गोचर से मालव्‍य योग बन रहा है जिसे ज्‍योतिष में अत्‍यंत शुभ माना जाता है।

इस योग का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा लेकिन तीन ऐसी राशियां हैं जिन्‍हें इस योग से सबसे ज्‍यादा लाभ मिलने की संभावना है। वैदिक ज्‍योतिष की मानें तो 19 मई को शुक्र के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर जो मालव्‍य योग बन रहा है उससे तीन राशियों की धन-दौलत में वृद्धि होगी। इन राशियों के बारे में जानने से पहले आप मालव्‍य योग को समझ लीजिए।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

मालव्‍य योग कब बनता है

जब शुक्र लग्‍न, चौथे, सातवें या दसवें भाव में मज़बूत स्थिति में हो, तब मालव्‍य योग का निर्माण होता है। मालव्‍य योग के शुभ प्रभाव से जातक को सौंदर्य, संपन्‍नता, भौतिक सुख मिलता है। वह आकर्षक होता है और उसे अपने जीवन में लोकप्रियता हासिल होती है। ये बुद्धिमान और रचनात्‍मक होते हैं।

मालव्‍य योग के शुभ प्रभाव से व्‍यक्‍ति को अपने पेशे में सफलता मिलती है और वह ज्ञान अर्जित करने में सफल होता है। व्‍यक्‍ति को सुंदर और आकर्षक जीवनसाथी मिलता है।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि मालव्‍य योग से किन तीन राशियों का भाग्‍य खुलने वाला है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों के लिए मालव्‍य योग फायदेमंद साबित होगा। यह योग आपके लग्‍न भाव में बन रहा है जिससे आपकी संपन्‍नता और भाग्‍य में वृद्धि होने के संकेत हैं। समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ आपके संपर्क बनेंगे। आपको सभी प्रकार के भौतिक सुख मिलेंगे। नौकरीपेशा जातकों के प्रमोशन के योग बन रहे हैं। आपको अपने कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा पद भी मिल सकता है। वैवाहिक जीवन के लिए भी यह समय शानदार रहेगा। पति-पत्‍नी के बीच खूब प्‍यार बढ़ेगा।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मकर राशि

मकर राशि के लोगों के लिए मालव्‍य योग अच्‍छा रहने वाला है। मकर राशि के पंचम भाव में यह योग बनने जा रहा है जिससे आपके लिए यह समय अनुकूल साबित होगा। आपको अपनी संतान की ओर से कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है। आपके अपने पिता के साथ रिश्‍ते मज़बूत होंगे। लव लाइफ के लिए भी अच्‍छा समय है। यदि आप अपने प्रेम संबंध को विवाह के बंधन में बदलने की सोच रहे हैं, तो इस समय आपका यह सपना पूरा हो सकता है। आप अपने लिए वाहन या प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं।

 मकर साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कर्क राशि

कर्क राशि की आय और लाभ के भाव में यह योग बनने जा रहा है। आपकी आमदनी में बहुत ज्‍यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा और आप अपने साथ-साथ अपने परिवार की भी ज़रूरतों को पूरा कर पाएंगे। निवेश करने के लिए अनुकूल समय है। इस समय निवेश किया गया पैसा दोगुना हो सकता है।

आपको अपनी संतान की ओर से कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है। शेयर मार्केट और लॉटरी आदि में पैसा लगाने के लिए भी अच्‍छा समय है।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

इन सिलेब्रिटीज़ की कुंडली में है मालव्‍य योग

ऐसी कुछ नामचीन हस्तियां हैं जिनकी कुंडली में मालव्‍य योग है और शायद इसी योग की वजह से इन लोगों को अपनी जिंदगी में इतना ज्‍यादा नाम, पैसा और शोहरत मिल पाई है। ये हस्तियां हैं डॉक्‍टर एपीजे अब्‍दुल कलाम, एल्‍बर्ट आइंस्‍टीन, राज कपूर, डेविड बेकहम, सानिया मिर्जा और सोनिया गांधी हैं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

सानिया मिर्जा की कुंडली में मालव्‍य योग

सानिया मिर्जा की कुंडली में लग्‍न भाव में स्‍वराशि तुला में शुक्र विराजमान हैं और इससे मालव्‍य योग बन रहा है। सानिया पूर्व टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं। सानिया सबसे अधिक वेतन लेने वाली और सबसे ज्‍यादा प्रभावशाली एथलीटों में से एक हैं।

सोनिया गांधी की कुंडली में मालव्‍य योग

सोनिया गांधी की कुंडली की बात करें, तो उनके चौथे भाव में स्‍वराशि तुला में शुक्र मालव्‍य योग बना रहे हैं। सोनिया गांधी एक भारतीय राजनेता हैं और वह सबसे लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी की अध्‍यक्ष रही हैं। उन्‍होंने अपने पति और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्‍या के बाद 1998 में में पार्टी के नेता की कमान संभाली थी और 22 साल तक सेवा करने के बाद साल 2017 तक इस पद पर रहीं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. मालव्‍य योग क्‍या होता है?

उत्तर. मालव्‍य योग पंच महापुरुष योगों में से एक है।

प्रश्‍न. मालव्‍य योग कैसे चेक करें?

उत्तर. शुक्र के पहले, चौथे, सातवें या दसवें घर में वृषभ, तुला या मीन राशि में होने पर बनता है।

प्रश्‍न. क्‍या मालव्‍य योग एक राजयोग है?

उत्तर. यह पंच महापुरुष योग या राजयोग में से एक है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!