वास्तु शास्त्र एक प्राचीन विज्ञान है जो आपके जीवन से नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा को आपके जीवन का हिस्सा बनाने के लिए ऋषि, मुनियों और हमारे-आपके पूर्वजों द्वारा लिखा गया है। यह विज्ञान न सिर्फ दिशा के आधार पर जीवन में सकारात्मकता लाने की कोशिश करता है बल्कि इसके जरिए हमें उन वस्तुओं का भी ज्ञान होता है जिन्हें घर में रखने या इस्तेमाल करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है।
जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
ऐसी ही एक वस्तु है फिटकरी। फिटकरी बाजार में आसानी से उपलब्ध है और इसका दाम भी काफी कम होता है। ऐसे में आज हम इस लेख में आपको वास्तु शास्त्र के कुछ उपाय बताने वाले हैं जो फिटकरी के इस्तेमाल से आपके जीवन की समस्याओं को दूर करने में सहायक सिद्ध हो सकता है।
फिटकरी से जुड़े वास्तु उपाय
- यदि आपको लगातार आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लाख कोशिशों के बावजूद भी धन संचय करने में परेशानी हो रही है, कर्ज़ बढ़ रहा है या फिर कोई अन्य समस्या तो आप एक कांच की कटोरी में फिटकरी रख कर घर के किसी कोने में ऐसे रख दें कि इस पर किसी और की नजर न जा सके। इससे आर्थिक स्थिति में सुधार आता है।
- यदि किसी जातक का घर किसी कब्रिस्तान या श्मशान के पास हो या फिर किसी ऐसे स्थान पर हो जहां आसपास कोई खंडहर हो या फिर किसी पुराने मकान का मलबा मौजूद हो तो, ऐसे घरों में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह ज्यादा रहता है। चूंकि नकारात्मक ऊर्जा घर की खिड़कियां व दरवाजे से ही घर में प्रवेश करता है। ऐसे में आप घर के खिड़की व दरवाजे के सामने एक कांच की कटोरी में फिटकरी के कुछ दाने डाल कर रख दें। इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करेगी। यह उपाय उन लोगों के लिए भी कारगर है जिन्हें घर में नकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है।
- घर में शौचालय व स्नानघर के हिस्से पर राहु का आधिपत्य होता है। यही वजह है कि घर के इस हिस्से में वास्तु दोष होने की वजह से नकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह होने की आशंका सबसे ज्यादा रहती है। ऐसे में आप अपने शौचालय और स्नानघर में फिटकरी के कुछ टुकड़े एक बर्तन में रख दें। इससे न सिर्फ यहाँ मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी बल्कि शौचालय से निकलने वाले दूषित जीवाणु भी इससे नष्ट होंगे।
- नजर दोष से बचने के लिए जातक अपने घर के सामने एक काले कपड़े में फिटकरी बांध कर लटका सकते हैं। वैसे जातक जिन्हें व्यापार में घाटा लग रहा हो, वे अपने ऑफिस या दुकान के बाहर ऐसा कर सकते हैं। इससे नजर दोष खत्म होता है और साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में यदि हर रोज पोछा लगाने के पानी में फिटकरी डालकर पोछा लगाया जाये तो इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है। घर के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और उनके बीच प्रेम बढ़ता है।
ये भी पढ़ें : अगर चाहते हैं स्वस्थ जीवन तो जरूर अपनाएं वास्तु शास्त्र के ये उपाय
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोसेज के साथ। धन्यवाद !