वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में इन पांच तस्वीरों को लगाना है वर्जित

हम सब अपने घर को सुंदर बनाने के लिए तमाम तरह के उपाय करते रहते हैं। कुछ लोग अपने घर को सुंदर बनाने के लिए सुंदर-सुंदर तस्वीरों को लगाते हैं। ऐसे में कई बार वो जाने-अनजाने में ऐसी भी तस्वीर लगा लेते हैं जिसका उनके घर के माहौल पर बुरा असर पड़ता है। 

जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान जानने के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से अभी करें फोन पर बात

वास्तु शास्त्र का मानना है कि हमारे जीवन पर हमारे आसपास मौजूद वस्तुओं का बहुत प्रभाव पड़ता है। मसलन किसी दिशा में अगर कोई गलत चीज रख दी गयी हो तो उस वस्तु का हमारे जीवन पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जरूर प्रभाव पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में उन पांच तस्वीरों के बारे में बताने वाले हैं जो यदि आपके घर में लगी हुई हैं तो आपको उन्हें जल्द से जल्द हटा देना चाहिए।

नटराज की तस्वीर

भगवान शिव का तांडव करता हुआ स्वरूप ही नटराज कहलाता है। इसकी तस्वीर बड़ी ही आकारशक होती है लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार नटराज की तस्वीर घर में नहीं लगाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि मान्यता है कि भगवान शिव जिस समय तांडव करते हैं उस समय प्रलय आ जाता है। ऐसे में यह तस्वीर भी विध्वंस का प्रतीक है और इसे घर में लगाने से जीवन में अशांति छा जाती है।

युद्ध की मुद्रा में भगवान की तस्वीर

किसी भी जातक को अपने घर में भगवान की ऐसी कोई तस्वीर नहीं लगानी चाहिए जो किसी भी तरह से युद्ध से संबंधित हो या फिर उस तस्वीर में भगवान की मुद्रा युद्ध लड़ने वाली हो। बहुत से लोग अपने घरों में महाभारत की तस्वीर लगा लेते हैं। ऐसी तस्वीरों को लगाना वर्जित माना गया है। ऐसी तस्वीरें घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती हैं और घर के सदस्यों के बीच क्लेश और मानसिक तनाव बढ़ाने का कारक मानी जाती हैं।

गुलाब की तस्वीर

भले ही गुलाब के फूल को सभी फूलों के बीच राजा की संज्ञा प्राप्त हो और चाहे आपको गुलाब कितना भी खूबसूरत क्यों न लगता हो लेकिन कभी भी घर में गुलाब के पौधे की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि गुलाब के पौधे में कांटे होते हैं और कांटे अशुभ का प्रतीक हैं। वास्तु शास्त्र के मुताबिक गुलाब की कोई भी तस्वीर घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर असर डालती है।

ये भी पढ़ें : वास्तु शास्त्र : घर के पर्दों का रंग भी बदल सकता है आपका जीवन

डूबते जहाज की तस्वीर

किसी भी जातक को कभी भी डूबते हुए जहाज की तस्वीर अपने घर या कार्यक्षेत्र में नहीं लगाना चाहिए। डूबता जहाज दुर्भाग्य और अपशकुन का प्रतीक है। ऐसे में डूबते जहाज की तस्वीर घर में नकारात्मकता फैलाती है और घर के सदस्यों के आर्थिक स्थिति को प्रभावित करती है।

रोते बच्चे की तस्वीर

बच्चे सौभाग्य का प्रतीक होते हैं और वहीं रोते हुए बच्चे दुर्भाग्य का। ऐसे में किसी भी जातक को अपने घर में किसी रोते हुए बच्चे की तस्वीर लगाने से बचना चाहिये अन्यथा उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर आपको बच्चे बहुत पसंद हैं तो आप घर में हंसते मुस्कुराते बच्चे की तस्वीर लगा सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोसेज के साथ। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.