वास्तु शास्त्र के मुताबिक अशुभ होता है इन नौ चीजों को घर की दहलीज पर रखना

वास्तु शास्त्र की मानें तो हर दिशा पर किसी न किसी देवता का आधिपत्य होता है। ऐसे में इन दिशाओं में कोई भी गलत वस्तु रखना नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करता है जो कि हमारे परिवार और हमारे लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं। लेकिन वास्तु शास्त्र के नियम सिर्फ घर के अंदर तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि घर से बाहर यानी कि आपकी दहलीज और आँगन तक पर इसके नियम लागू होते हैं।

जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट 

ऐसे में आज हम आपको इस लेख में उन दस चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें घर के बाहर रखना आपके और आपके परिवार के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं।

कूड़ा

घर के ठीक सामने कभी भी कूड़ा जमा न होने दें। यह दरिद्रता का सूचक है। साथ ही माता लक्ष्मी को साफ-सफाई पसंद है। ऐसे में जिन घरों के मुहाने पर ही कूड़ा होता है, ऐसे जगहों पर माता लक्ष्मी का वास नहीं होता। अतः ऐसे जातकों के जीवन में निर्धनता का आगमन होता है।

ऊंची सड़क

घर का मुख्य द्वार हमेशा सामने की सड़क से ऊंची होनी चाहिए। जिन घरों का मुख्य द्वार सामने वाली सड़क से नीचे होती है। ऐसे घरों में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जिसकी वजह से घर के सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

कांटेदार पेड़/पौधे

कई लोग सुंदरता के लिए घर के सामने कैक्टस या फिर ऐसे पेड़ या पौधे लगाते हैं जिसमें कांटे होते हैं। ऐसा करना वास्तु शास्त्र में वर्जित माना गया है। इससे घर के सदस्यों के बीच मतभेद शुरू हो जाते हैं और एक दूसरे पर भरोसा कम होने लगता है। इसके बदले आप सुंदर पुष्पों वाले पौधे घर के बाहर लगाएं।

लताओं वाले पौधे

कुछ ऐसे पौधे होते हैं जिनकी बेलें लताओं जैसी होती हैं जैसे कि मनी प्लांट इत्यादि। ऐसे पौधों को भी घर के बाहर नहीं लगाना चाहिए। घर के बाहर इन पौधों की वृद्धि के साथ-साथ ही जातकों के शत्रुओं की संख्या में भी वृद्धि होती है जिससे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

घने और छांवदार पेड़

सूर्य की रौशनी जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है और ताजा हवा घर के वातावरण को निर्मल रखती है। ऐसे में घर के बाहर लगा कोई भी घना और छांवदार पेड़ इन दोनों को ही घर तक नहीं पहुँचने देता है जिसकी वजह से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

पत्थर

घर के बाहर कभी भी पत्थर या टूटे हुए ईंट जमा नहीं होने देना चाहिए। इससे जीवन की प्रगति में रुकावट आती हैं और बने हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं। यदि आपके घर में किसी प्रकार का निर्माण कार्य हो रहा है और इसकी वजह से ईंट और पत्थर का ढेर लग रहा है तो सुनिश्चित करें कि निर्माण कार्य के खत्म होते ही इन पत्थरों और ईंट को घर के बाहर से हटा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : जानिए घर में लगे शीशे को लेकर क्या कहते हैं वास्तु शास्त्र के नियम

गंदा पानी

घर के बाहर गंदा पानी मत जमा होने दें। वास्तु शास्त्र में यह वर्जित है। जिन जातकों के घर के बाहर गंदा पानी जमा होता है ऐसे जातकों को समाज में अपमानित होना पड़ता है और उनकी मर्यादा को ठेस पहुँचती है। साथ ही स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी देखा जाये तो घर के बाहर जमा गंदा पानी कई घातक बीमारियों को जन्म देने का कारक माना जाता है। ऐसे में गंदे पानी को घर के बाहर जमा होने देना आपके लिए किसी भी लिहाज से सही नहीं है।

बिजली का खंभा

घर के बाहर किसी प्रकार का बिजली का खंभा नहीं होना चाहिए। इससे जीवन भी बिजली के तारों की तरह उलझ जाता है और आप नित नए समस्याओं का सामना करते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभ चिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!