Valentine’s Week 2021: प्रेम के इस सप्ताह को इन उपायों से बनाएं और भी स्पेशल

वैलेंटाइन वीक 2021 (Valentine’s Week 2021) चल रहा है, ऐसे में हर तरफ हर कोई व्यक्ति प्रेम के रंग में डूबा हुआ नजर आ रहा है। आज अपने इस वैलेंटाइन विशेष आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कुछ ऐसे बेहद सरल उपाय जिससे आप अपने जीवन में प्रेम विवाह का वरदान प्राप्त कर सकते हैं। हर कोई इंसान चाहता है कि, उसके जीवन में कोई ऐसा खास व्यक्ति हो जो उसकी भावनाओं को समझें और उसकी भावनाओं की कद्र करे। 

हालांकि कई बार होता है कि, जो व्यक्ति हमें अच्छा लगता है किन्ही कारणवश उनके साथ हम विवाह के बंधन में नहीं बन पाते हैं या विवाह के बंधन में बंधने के लिए ढेरों परेशानियां रास्ते में आने लगती हैं। ऐसे में यदि आप भी ऐसी ही दुविधा से जूझ रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे बेहद सरल उपाय जिससे आपको प्रेम विवाह में सफलता मिल सकती है। 

तो बिना देरी किए जानते हैं क्या है यह उपाय। 

वैलेंटाइन वीक 2021:  प्रेम विवाह के उपाय 

  • हीरा रत्न या ओपल रत्न धारण करें: यदि आपको भी अपने प्रेमी के साथ विवाह के बंधन में बंधना है और अभी किसी तरह की कोई बाधा रास्ते में आ रही है तो आप को हीरा रत्न या ओपल रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा यदि मुमकिन हो तो सोलह सोमवार का व्रत भी रखें। इसे रखने से भी आपको अपने प्रेमी को जीवनसाथी बनाने में मदद मिल सकती है। प्रेम विवाह का अपना सपना साकार करने के लिए आप प्रतिदिन भगवान शंकर की पूजा अर्चना करें। साथ ही रोजाना  ‘हे गौरी शंकर अर्धागिंनी यथा त्वं शंकर प्रिया तथा माम कुरू कल्याणी कान्त कान्ता सुदुर्लभम्’ मंत्र की एक माला का जाप करें।
  • मोती रत्न धारण करें: कुंडली का पंचम भाव और सप्तम भाव विवाह का स्थान माना जाता है। इसके साथ ही ध्यान देने वाली बात यह है कि, जहां पंचम भाव का स्वामी चंद्र देव है और कुंडली में जब यह योग बनता है तब व्यक्ति के जीवन में प्रेम विवाह का योग मजबूत होता है। ऐसे में आप अपने पंचमेश भाव के स्वामी चंद्रमा को प्रसन्न करने के लिए मोती धारण कर सकते हैं। ऐसे में यदि वैलेंटाइन वीक 2021 (Valentine Week 2021)  में आपको प्रेम विवाह करना है या अपनी कुंडली में प्रेम विवाह के योग को मजबूत करना है तो आपको मोती रत्न पूरे विधि विधान के साथ धारण करने की सलाह दी जाती है। 

यह भी पढ़ें : वैलेंटाइन डे पर मूलांक अनुसार करें ये उपाय और बनाए अपने रिश्ते को और भी खूबसूरत

  • मंगल दोष को करें दूर: कई मामलों में देखा गया है कि, विवाह की बात बनते बनते बिगड़ जाती है या प्रेम विवाह के सामने ना चाहते हुए भी अड़चन आने लगती है। यह दोनों ही स्थिति मंगल दोष की वजह से हो सकती है। ऐसे में आपको अपनी कुंडली दिखा कर मंगल दोष की जानकारी प्राप्त कर मंगल दोष का जल्द से जल्द निवारण करने की सलाह दी जाती है। यदि कुंडली में मंगल दोष है तो उसके निवारण के बाद इस  वैलेंटाइन वीक 2021 (Valentine Week 2021) में आपके जीवन में प्रेम विवाह का योग या प्रेम विवाह का योग मजबूत हो सकता है।
  • इसके अलावा यदि आप प्रेम विवाह करना चाहती हैं तो, कन्याओं को गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र और हरे रंग की चूड़ियां पहन कर लक्ष्मी नारायण की पूजा करने का विधान बताया जाता है। इस दिन की पूजा में विधिवत तरीके से नियमों का पालन करें और भगवान से प्रेम विवाह की मनोकामना मांगे। इसके अलावा इस दिन की पूजा में स्फटिक की माला से ॐ लक्ष्मी नारायण नमः मंत्र का जाप करें और मुमकिन हो तो व्रत करें। ऐसा नियमित रूप से करने पर जल्द ही आपके जीवन में प्रेम विवाह के योग बन सकते हैं।
  • भगवान गणेश की पूजा: इसके अलावा यदि आपको प्रेम विवाह करना है या इस वैलेंटाइन (Valentine) के मौके पर मनचाहा पार्टनर हासिल करना है तो इसके लिए किसी भी माह की शुक्ल पक्ष के पहले बुधवार के दिन भगवान गणेश की विधिवत ढंग से पूजा पाठ करने की सलाह दी जाती है। इस दिन की पूजा में दूब घास, पीले रंग के लड्डू, सिंदूर और रोली भगवान गणेश को चढ़ाएं और उनसे प्रेम विवाह का वरदान मांगे। मुमकिन हो तो इस दिन आप व्रत भी कर सकते हैं। इस दिन के व्रत में नमक का पूरी तरह से परहेज करें। कहा जाता है किसी व्यक्ति की कुंडली में यदि बाधाओं की वजह से विवाह प्रेम विवाह नहीं हो पा रही है ताकि विधिवत पूजा से यह अड़चन भी आसानी से दूर की जा सकती है।
  • इसके अलावा इस वैलेंटाइन (Valentine) के मौके पर मनचाहा पार्टनर हासिल करने के लिए आप एक अन्य उपाय कर सकते हैं कि, रविवार के दिन एक पीले रंग के कपड़े में सात सुपारी, सात हल्दी की गांठ, सात गुड़, सात पीले सिक्के, 70 ग्राम चने और एक यंत्र बांध लें। इसकी एक पोटली तैयार करने के बाद मां पार्वती की पूजा करें। इस पोटली को घर में 40 दिन तक रखें और उसके बाद किसी सुहागिन महिला को सम्मान से दें। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में प्रेम विवाह के रास्ते में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।

हम आशा करते हैं कि, आपके लिए यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा। एस्ट्रोसेज का अभिन्न हिस्सा बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.