हर बार की तरह एस्ट्रोसेज एक बार फिर आपके सामने पेश है ज्योतिष की दुनिया में जल्द ही होने वाली बड़ी हलचल की जानकारी लेकर। हमारी हमेशा से यही पहल रही है कि हम आपको किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की जानकारी समय से पहले दे सकें जिससे आप इस समय से पहले उसके बारे में अवगत हो सकें। इस ब्लॉग में हम जानेंगे वक्री बुध के बारे में। दरअसल 24 अगस्त, 2023 को 00:52 बजे बुध सिंह राशि में वक्री होने वाला है।
तो आइए इस ब्लॉग के माध्यम से जानते हैं कि सिंह राशि में बुध के वक्री होने से किन राशियों के प्रेम जीवन पर क्या असर पड़ेगा। साथ ही जानेंगे देश दुनिया और शेयर बाज़ार पर इसका क्या प्रभाव देखने को मिलेगा।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह को ‘ग्रहों का राजकुमार’ माना जाता है। इसके अलावा इस ग्रह का सीधा संबंध व्यक्ति की बुद्धि, तर्क क्षमता, अच्छे संचार कौशल, से जोड़कर देखा जाता है। बुध सौरमंडल का सबसे छोटा और सबसे तेज गति से चलने वाला ग्रह भी है। यह चंद्रमा की तरह संवेदनशील भी है। बुध ग्रह बुद्धि, सीखने की क्षमता, भाषण, सजगता, संचार, बैंकिंग, शिक्षा, संचार, लेखन, किताबें, हास्य और मीडिया के सभी कारकों का शासक ग्रह माना गया है। साथ ही सभी 12 राशियों में से मिथुन और कन्या राशि पर बुध ग्रह का आधिपत्य होता है।
सामान्य तौर पर देखा जाए तो बुध सूर्य का मित्र ग्रह है लेकिन सिंह राशि के लिए विशिष्ट होने के चलते यह वित्त को नियंत्रित करता है इसीलिए सिंह राशि में बुध के वक्री होने से जातकों के आर्थिक जीवन में अशांति देखने को मिल सकती है। इसके अलावा क्योंकि बुध वक्री भी हो रहा है ऐसे में इसके चलते बुध ग्रह के अन्य पहलुओं पर भी प्रभाव पड़ने की आशंका है। हालांकि अलग-अलग जातकों पर बुध ग्रह के अलग प्रभाव देखने को मिल सकते हैं क्योंकि बुध का प्रभाव सीधे तौर पर जन्म कुंडली में बुध की स्थिति पर निर्भर करता है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
सिंह राशि में बुध का वक्री होना- इन राशियों पर डालेगा सबसे ज्यादा प्रभाव
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे घर और छठे घर का स्वामी है और अपनी वक्री अवस्था में आपके पांचवें घर में स्थित होगा जिसके चलते आपके और आपके पार्टनर के बीच कुछ गलतफहमियां पैदा होने की आशंका है। साथ ही आपके रिश्ते में भी बेवजह की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। इस राशि के कुछ जातकों को अस्थाई अलगाव का भी सामना करना पड़ सकता है।
ऐसे में इन सभी गलतफहमियों से बचने के लिए बातचीत जारी रखें और कोई भी गलतफहमी आपके रिश्ते में दरार डाले इससे पहले आप बातचीत करके अपने पार्टनर से मुद्दे को सुलझा लें। आपके वित्त के ग्यारहवें घर पर वक्री बुध की दृष्टि आपकी आर्थिक स्थिति के लिए अनुकूल नहीं रहने वाली है। इस अवधि में प्रबल आशंका है कि आप कहीं गलत निवेश भी कर सकते हैं। इसके बारे में सावधान रहें।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे घर और पांचवें घर का शासक स्वामी है और अब वक्री होकर आपके चौथे घर में आ जाएगा। चतुर्थ भाव में बुध के वक्री होने से आपके घर में और परिवार के सदस्यों के बीच गलतफहमियां होने की प्रबल आशंका है। दूसरे भाव के स्वामी के वक्री होने से आपको बचत, वाणी, और परिवार में समस्या होने की आशंका है। आपके और आपके पार्टनर के बीच किसी बात को लेकर गलतफहमी हो सकती है जिससे आपका रिश्ता खराब होने की आशंका बन रही है। इसके अलावा इस अवधि में आपको आर्थिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है और मुमकिन है कि आप इस दौरान बचत करने में कामयाब ना हो पाएँ और अगर आप कहीं निवेश करें तो वह भी आपके लिए फलदाई नहीं साबित होगा।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और बारहवें घर का स्वामी है और अब परिवार, बचत, और वाणी के दूसरे घर में वक्री होने जा रहा है। ऐसे में सिंह राशि में बुध का वक्री होना आपकी आर्थिक स्थिति के लिहाज से अनुकूल नहीं रहने वाला है। इस अवधि में आपको अप्रत्याशित खर्चों या आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर रहने वाली है। मुमकिन है कि इस दौरान आपको कई बड़ी आर्थिक हानि भी हो। इसके अलावा आपको अपने शब्दों के प्रति भी सावधान रहने की आवश्यकता पड़ेगी। अपने प्रियजनों से बातचीत करते समय सोच समझकर बोलें क्योंकि आपकी वाणी के चलते आपका अपने परिवार के लोगों या अपने जीवन साथी के साथ झगड़ा भी हो सकता है।
इस अवधि में आपको अपने व्यवसाय के संदर्भ में ढेरों यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और मुमकिन है कि इन यात्राओं से आपको अपेक्षित लाभ प्राप्त न हो। इसके अलावा यात्रा के दौरान आपको तमाम बाधाओं और परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। छोटे भाई बहनों के साथ भी आपके रिश्ते में तनाव रहने वाला है इसीलिए उनसे बहस करने से बचें। अन्यथा यह बहस बाजी किसी बड़े झगड़े का रूप ले सकती है। नवम भाव पर वक्री बुध की दृष्टि आपको धार्मिक बनाएगी। हालांकि आपके पिता, गुरु, या शिक्षक आपकी धार्मिक प्रथाओं पर सवाल उठाते नजर आ सकते हैं।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए बुध आपके दूसरे और ग्यारहवें घर पर शासन करता है और यह दोनों ही घर वित्त से जुड़े हुए हैं। इस मामले में आपका वित्त पूरी तरह से बुद्धि की ताकत गरिमा और स्थिति पर निर्भर करता है। वक्री होकर बुध अब आपके प्रथम भाव में आने वाला है। ऐसे में सिंह राशि में बुध के इस वक्री गोचर के चलते आपकी आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो सकती हैं। आपको आर्थिक लाभ प्राप्त करने में देरी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपको नुकसान होने और आपके खर्चों में बेतहाशा वृद्धि भी देखने को मिलेगी। इस अवधि में आप कोई गलत वित्तीय निर्णय भी ले सकते हैं जिसकी वजह से आपका पैसा कहीं अटक सकता है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि अभी कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें।
इस अवधि में अपने शब्दों का चयन भी सोच समझ कर करें अन्यथा आपके शब्दों का परिवार और दोस्तों द्वारा गलत मतलब निकाला जा सकता है जिसके चलते परिवार या दोस्तों के बीच आपको संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपको अपने साथी के साथ भी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और आपका प्रेम जीवन या वैवाहिक जीवन परेशानी से भरा रहने वाला है। क्योंकि बुध आपके ग्यारहवें घर और दूसरे घर का भी स्वामी है इसीलिए जो जातक राजनेता, प्रेरक वक्ता, निवेश बैंकर, या मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि बुध वक्री के समय ज्यादा सचेत रहें और अपने काम पर ज्यादा ध्यान दें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध आठवें घर और एक ग्यारहवें घर का स्वामी है और अब पेशे के दसवें घर में वक्री होने जा रहा है। ऐसे में वृश्चिक राशि के जातकों को अपने करियर पर ध्यान देने की ज्यादा आवश्यकता पड़ेगी। इस दौरान आपके जीवन में परेशानियां, गलतफहमियां, कागजी कार्यवाही में देरी, और काम को पूरा करने में देरी का सामना करना पड़ सकता है। मुमकिन है कि इससे आपके काम और आपकी छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़े।
इन मुद्दों और परेशानियों से बचने के लिए आपको सलाह दी जाती है कि बातचीत करते समय या कोई भी कागजी कार्यवाही या फिर आर्थिक फैसला लेते समय ज्यादा सावधान और सतर्क रहें। इसके अलावा अपनी वित्तीय प्रतिबद्धताओं पर कायम रहने का जितना हो सके प्रयास करें क्योंकि देरी से भुगतान या काम करना आपकी सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाने वाला साबित हो सकता है।
ग्यारहवें भाव के स्वामी का वक्री होना आपके बड़े भाई बहनों, मामा, चाचा, के साथ आपके रिश्ते में या फिर सामाजिक रिश्तों में आपकी छवि खराब कर सकता है। वक्री बुध का आपके प्रेम जीवन पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है और इससे आपके और आपके पार्टनर के बीच लगातार झगड़े की आशंका बन रही है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
सिंह राशि में बुध का वक्री होना- जान लें प्रभावशाली उपाय
- अपनी छोटी बहनों और परिवार की अन्य महिलाओं को यथाशक्ति अनुसार कुछ गिफ्ट दें।
- भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा चढ़ाएं।
- जरूरतमंद और गरीब बच्चों और विद्यार्थियों को कंबल, किताबें, और कपड़ों का दान करें।
- रोजाना गाय को हरा चारा खिलाएं।
- बुध ग्रह की शांति के लिए हवन करें।
सिंह राशि में बुध विशेषताएं
बुध ग्रह बुद्धि, संचार, तार्किक, तर्क शक्ति, आदि से संबंधित ग्रह माना गया है। वहीं दूसरी तरफ सिंह एक बेहद ही प्रभावशाली उग्र राशि है। इसका संबंध हमेशा राजसत्ता से जोड़कर देखा जाता है। अतः जिन जातकों का बुध सिंह राशि में होता है उनमें नेतृत्व करने के गुण प्रबल हो जाते हैं। सिंह राशि में बुध के प्रभाव स्वरूप व्यक्ति अभव्यंजक दिमाग और एक दिलचस्प व्यक्तित्व वाला होता है। ऐसे जातकों के पास प्रभावशाली आवाज़ और अधिकार पूर्ण रवैया भी देखने को मिलता है।
सिंह राशि में बुध वाले जातक अपनी बात को बेहद ही कुशलता पूर्वक और प्रभावशाली ढंग से दूसरों के सामने प्रस्तुत करते हैं। सिंह राशि में बुध संचार करते समय या अपना काम करते समय रचनात्मक हो जाता है। ऐसे जातकों की सोच भीड़ से अलग होती है और वे अपने शब्दों का प्रयोग बेहद ही समझदारी से करते हैं। हालांकि अब बुध सिंह राशि में वक्री होने जा रहा है ऐसे में ऊपर बताई गई अधिकांश चीजों से संबंधित नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
आइए अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कि इस प्रभावशाली ज्योतिषीय घटना का देश दुनिया और शेयर बाजार पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
सिंह राशि में वक्री बुध- देश-दुनिया पर डालेगा क्या प्रभाव?
राजनीति में नजर आएंगे यह बदलाव
- भारत सरकार के प्रवक्ता और महत्वपूर्ण पदों पर बैठे राजनेता खुद को विवादों और मीडिया जांच के दायरे में पा सकते हैं क्योंकि मुमकिन है कि इस अवधि में उनका कोई गलत बयान उनके लिए मुसीबत की वजह बन जाए।
- सरकार के कामकाज के तरीके और नीतियां बेशक कितनी भी अच्छी हो लेकिन उनकी आलोचना की जा सकती है और मुमकिन है कि उन्हें जनता या विपक्ष से नकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिले।
- सरकार को विदेशी शत्रुओं से खतरों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि यहाँ राहत की बात यह है कि वे जल्द ही इस स्थिति पर नियंत्रण पा लेंगे।
- हमारे नेता आक्रामक कार्यवाही करते नजर आएंगे। हालांकि कुछ चीजों को करने के पीछे सोच की कमी नजर आ सकती है।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
रचनात्मकता और कला के क्षेत्र में दिखेंगे क्या परिणाम
- इस अवधि के दौरान कलाकारों और कला, वास्तुकला, डिजाइनिंग, आदि जैसे रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को असफलताओं या अपने काम में रूकावट या देरी का सामना करना पड़ सकता है।
- इस दौरान लोग कला और संगीत के विभिन्न रूपों के प्रति ज्यादा जागरूक नजर आएंगे।
- संचार और बौद्धिक अभिव्यक्ति पर निर्भर क्षेत्र जैसे मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, फ़ैशन, संचार, इसमें सुस्ती या रुकावट का सामना करना पड़ सकता है।
- फिल्म उद्योग, संगीत उद्योग को नुकसान उठाना पड़ सकता है या इन क्षेत्रों में नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है।
- सूती, रेशम, अन्य कपड़ों और हैंडलूम आदि में गिरावट देखने को मिलेगी।
- फैशन या कला के छात्रों को नौकरी के अच्छे प्रस्ताव पाने के लिए ज्यादा संघर्ष करना पड़ सकता है।
सिंह राशि में बुध वक्री: शेयर बाजार पर क्या पड़ेगा असर?
शेयर बाजार को प्रभावित करने वाले ग्रहों में से बुध एक प्रमुख ग्रह माना गया है। ऐसे में अब जब यह सिंह राशि में वक्री होने जा रहा है तो आइए जानते हैं कि स्टॉक मार्केट पर इसका क्या असर पड़ेगा।
- जैसे ही बुध सिंह राशि में वक्री होगा वैसे ही रासायनिक उर्वरक उद्योग, चाय उद्योग, कॉफी उद्योग, इस्पात उद्योग, हिंडाल्को, वूलन मिल्स सहित अन्य उद्योगों इत्यादि में कुछ गिरावट देखने को मिलेगी।
- रिलायंस इंडस्ट्रीज, परफ्यूम, और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, टेक्नोलॉजी, सूचना प्रौद्योगिकी, और अन्य क्षेत्रों में महीने के अंत तक मंदी या गिरावट देखने को मिलेगी।
- वेब डिजाइनिंग कंपनियों और प्रकाशन फर्मों की प्रगति में गिरावट का ग्राफ देखा जा सकता है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!