वार्षिक राशिफल 2024: 16 जुलाई से 16 सितंबर तक कमाएंगे खूब धन, हो जाएंगे मालामाल!

वार्षिक राशिफल 2024: 16 जुलाई से 16 सितंबर तक कमाएंगे खूब धन, हो जाएंगे मालामाल!

तुला वार्षिक राशिफल 2024: एस्ट्रोसेज लेकर आया है तुला राशि वालों के लिए “वार्षिक राशिफल 2024” का यह ब्लॉग। हम उम्मीद करते हैं कि पिछला साल यानी कि 2023 राशिफल ने आपको प्लानिंग करने में और साल को बेहतर बनाने में मदद की होगी। ऐसे में, अब हम उपस्थित हैं वार्षिक 2024 के राशिफल के साथ, जिसमें हम जानेंगे कि तुला राशि के लिए यह वर्ष 2024 कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि 2024 को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

आगे बढ़ने से पहले हम यह स्पष्ट कर देते हैं कि यह वार्षिक राशिफल पर आधारित एक गणना है। यदि आप इस राशिफल को चंद्र राशि की बजाय लग्न राशि के अनुसार देखेंगे तो, आपको परिणाम ज्यादा सटीक लगेंगे। तुला राशि के लिए वार्षिक राशिफल 2024 को शुरू करने से पहले नज़र डालते हैं ग्रहों की स्थिति पर क्योकि राशिफल गोचर के परिणामों के आधार पर ही तैयार किये जाते हैं।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

तुला राशि के लिए साल 2024 के ग्रहों की स्थिति

सबसे पहले हम बात करेंगे शनि की, जो सबसे धीमी गति से चलने वाले और सबसे लंबे समय तक एक राशि में रहने वाले ग्रह है। शनि ग्रह इस वर्ष आपके पांचवें भाव में रहने वाले हैं। सामान्य तौर पर इस भाव में शनि ग्रह को अच्छा नहीं माना गया है। राहु का गोचर आपके छ्ठे भाव में रहेगा जो सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। वहीं केतु का गोचर द्वादश भाव में रहेगा और आपको कमजोर परिणाम दे सकता है। यदि हम बृहस्पति ग्रह की स्थिति को देखें तो बृहस्पति ग्रह साल की शुरुआत से लेकर 1 मई 2024 तक आपके सातवें भाव में रहेंगे, बृहस्पति के लिए यह एक अच्छा गोचर है। वहीं बाद के समय में बृहस्पति आपके अष्टम भाव में रहेंगे। सामान्य तौर पर बृहस्पति के लिए यह स्थिति अच्छी नहीं मानी गई है। अर्थात 1 मई 2024 के पहले बृहस्पति आपके फेवर में तो वहीं उसके बाद बृहस्पति आपके लिए कुछ हद तक कमजोर परिणाम दे सकते हैं। वहीं मंगल ग्रह की बात करें तो मंगल ग्रह इस साल लगभग 8 बार अपनी राशि बदलने वाले हैं। इस तरह से मंगल आपके लिए 8 भावों में गोचर करेंगे। जिनमें से 2 भाव अनुकूल 1 भाव एवरेज तो वही बाकी के 5 भाव कमजोर रहेंगे। आइए जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा और आपके जीवन के मुख्य पहलुओं में आपको कैसे परिणाम मिलने वाले हैं। 

वार्षिक राशिफल 2024: तुला राशि वालों का राशिफल

वार्षिक राशिफल 2024: तुला राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के लिहाज से साल 2024 आपको  काफी हद तक अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। सबसे पहले हम बात करेंगे आपके लग्न या राशि स्वामी शुक्र ग्रह की, तो शुक्र ग्रह इस साल 16 बार राशि परिवर्तन करने वाला है। जिसमें से अधिकांश बार वह आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। अब आपको राहु केतु के नकारात्मक प्रभाव से भी मुक्ति मिल चुकी है। यह भी अनुकूल स्थिति है। आपके छठे भाव का स्वामी ग्रह बृहस्पति भी 1 मई तक पूरी तरह से अनुकूल स्थिति में है जो आपकी स्वास्थ्य के की रक्षा सुरक्षा के लिए अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। इन तमाम कारणों से साल 2024 में किसी गंभीर बीमारी की संभावना नहीं है लेकिन शनि ग्रह की स्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि आपको अपनी संगति अच्छी रखने की जरूरत रहेगी। जिससे कोई बुरी आदत आपके भीतर न आने पाए। बुरी आदत से हमारा अभिप्राय शराब व अन्य नशे से है। जिससे कुसंगति के कारण इस प्रकार के किसी भी नशे की आदत आपको न लगे। अन्यथा पंचम भाव में बैठा हुआ शनि दीर्घकालिक रोग दे सकता है। अर्थात ऐसे रोग जो लंबे समय तक पीछा नहीं छोड़ते हों। 

पंचम भाव में स्थित शनि पेट या कमर के आसपास की कोई तकलीफ देने की कोशिश कर सकता है लेकिन अपनी राशि में होने के कारण उचित खानपान और उचित रहन-सहन करने रखने वाले व्यक्तियों को शनि अधिक नुकसान नहीं पहुंचाएगा। 1 मई के बाद बृहस्पति की स्थिति भी ऐसा ही संकेत कर रही है कि आपको अपना खान-पान और रहन-सहन संतुलित रखने की जरूरत रहेगी। विशेषकर 30 जून से लेकर 15 नवंबर के बीच जब शनि ग्रह वक्री होंगे उस समय अवधि में आपको अपने खान-पान को बहुत ही ज्यादा संतुलित रखने की आवश्यकता रहेगी। साथ ही साथ वाहन इत्यादि भी सावधानी पूर्वक चलाने की आवश्यकता रहेगी। सारांश यह कि साल 2024 में तुला राशि वाले लोगों को किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, ऐसी संभावनाएं बन रही है लेकिन इसके बावजूद भी उचित खान-पान जरूरी रहेगा। बीच-बीच में छोटे स्तर पर वायु विकार, जोड़ों की तकलीफ, नसों से संबंधित कुछ परेशानी अथवा कमर दर्द जैसी शिकायतें देखने को मिल सकती हैं। साथ ही साथ कभी कभार पेट से संबंधित परेशानियां भी रह सकती हैं लेकिन ये सभी परेशानियां छोटे लेवल पर ही रहेंगी, जिन्हें आप उचित खान-पान और उचित रहन-सहन के माध्यम से नियंत्रित कर सकेंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वार्षिक राशिफल 2024: तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति

आर्थिक मामलों के लिए साल 2024 सामान्य तौर पर आपको मिले जुले परिणाम दे सकता है। आपके लाभ भाव का स्वामी सूर्य ग्रह बारह में से चार भावों में अच्छे परिणाम देने वाला माना जाता है, जो कि साल की शुरुआत के समय आपके फेवर में ही रहेगा। साथ ही साथ धन भाव के स्वामी के साथ युति करेगा और धन के कारक बृहस्पति के द्वारा देखा जाएगा। अर्थात साल की शुरुआत आर्थिक मामलों के लिए अच्छी रहेगी। इस बात का संकेत आपके लाभ भाव के स्वामी सूर्य देव भी कर रहे हैं। मार्च के दूसरे हिस्से और अप्रैल के पहले हिस्से में भी सूर्य का गोचर अनुकूल रहेगा। इसके अलावा 16 जुलाई से लेकर 16 सितंबर के बीच भी सूर्य आपको अनुकूलता देना चाहेंगे अथवा इस अवधि में आपके लाभ का प्रतिशत अधिक रहने वाला है। वहीं आपके धन भाव का स्वामी मंगल साल की शुरुआत में आपके फेवर में है, इसके अलावा 23 अप्रैल से 1 जून के बीच भी मंगल पूरी तरह से आपके सपोर्ट में रहेगा। 

इस तरह से साल के शुभारंभ के समय धन भाव का स्वामी भी आपके फेवर में है। धन का कारक बृहस्पति भी 1 मई तक पूरी तरह से आपके फेवर में है यह तमाम स्थितियों साल के पहले हिस्से को आर्थिक मामलों के लिए अच्छा बता रही हैं। वहीं 1 मई के बाद का समय आर्थिक मामलों में कमजोरी देने का काम कर सकता है। यद्यपि बीच-बीच में ग्रहों की कम समय अवधि की अनुकूलता आपका सहयोग करती रहेगी लेकिन महत्वपूर्ण और जरूरी आर्थिक निर्णय 1 मई से पहले ले लेना समझदारी का काम होगा। 30 जून से लेकर 15 नवंबर के बीच कोई बड़ा निवेश आदि भी नहीं करना है। सारांश यह कि आर्थिक मामलों के लिए साल 2024 आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। जिसमें से 1 मई से पहले का समय आर्थिक मामलों के लिए काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। तो वहीं 1 मई के बाद परिणाम तुलनात्मक रूप से कमजोर रह सकते हैं।

वार्षिक राशिफल 2024: तुला राशि वालों का पारिवारिक जीवन

सबसे पहले हम बात करेंगे आपके पारिवारिक मामलों की। तो इस वर्ष इस मामले में भी आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। इस वर्ष आपके दूसरे भाव पर शनि ग्रह की दृष्टि बनी रहने वाली है जो परिजनों की स्वभाव में कुछ हद तक जिद के भाव दे सकती है। अर्थात परिजन किसी बात को लेकर अड़ियल रुख अपना सकते हैं और एक दूसरे को समझने में थोड़े से पीछे रह सकते हैं। हालांकि साल के पहले हिस्से विशेषकर 1 मई तक दूसरे भाव का कारक ग्रह बृहस्पति अनुकूल स्थिति में होकर आपकी पूरी तरह से मदद करते हुए प्रतीत हो रहे हैं। वहीं 1 मई के बाद बृहस्पति आठवें भाव में जाकर दूसरे भाव को देखेंगे और वहां से भी समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे। इस तरह से पारिवारिक मामलों में समझदारी दिखाने की स्थिति में सब कुछ अनुकूल बना रहना चाहिए लेकिन लापरवाही की स्थिति में परेशानियां अचानक से बड़ी भी हो सकती हैं। इसलिए पारिवारिक मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही दिखाने से बचना समझदारी का काम होगा। 

गृहस्थ संबंधी मामलों में इस साल थोड़ी सी एक्स्ट्रा सावधानी रखने की स्थिति में किसी बड़ी समस्या से बचा जा सकेगा। क्योंकि चतुर्थ भाव का स्वामी शनि अपनी ही राशि में है, अतः कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी लेकिन घर गृहस्थी को लेकर बीच-बीच में चिंताएं रह सकती हैं। हालांकि उन चिताओं का निदान भी शीघ्र ही मिल जाना चाहिए। 1 मई से पहले का समय बृहस्पति के अच्छे गोचर के कारण अनुकूल रहेगा। वहीं 1 मई के बाद बृहस्पति की दृष्टि चतुर्थ भाव में रहेगी, जो किसी बड़ी समस्या को आने से रोकेगी। अर्थात गृहस्थ जीवन में सब कुछ स्मूथ रहे यह जरूरी नहीं है लेकिन कोई बड़ी समस्या भी नहीं आनी चाहिए। अलबत्ता 30 जून से 15 नवंबर के बीच आपके चतुर्थ भाव के स्वामी के वक्री होने के कारण कुछ कठिनाइयां इस समय अवधि में रह सकती हैं। बाकी के समय यदि तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकेगी।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट 

वार्षिक राशिफल 2024: तुला राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

साल 2024 में आपके प्रेम संबंध की बात की जाए तो इस मामले में साल काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। इस वर्ष आपके पंचम भाव के स्वामी ग्रह शनि पंचम भाव में ही रहने वाले हैं। हालांकि पंचम भाव में शनि का गोचर सामान्य तौर पर अच्छा नहीं माना गया है, क्योंकि शनि नीरस स्वभाव के ग्रह होते हैं जो प्रेम संबंधों में बेरूखी देने का काम कर सकते हैं लेकिन अपनी राशि में होने के कारण अपने घर को मजबूत रखने की कोशिश करेंगे। अतः छोटी-मोटी विसंगतियों को छोड़ दिया जाए तो बाकी मामलों में शनि आपके लिए मददगार बनेंगे और आपकी लव लाइफ को अच्छा रखने की कोशिश करेंगे। हालांकि शनि ग्रह को मर्यादित रहना पसंद है इसलिए यदि आप मर्यादित तरीके से प्रेम को आगे बढ़ाएंगे तो आप समस्याओं से बच पाएंगे। बृहस्पति का गोचर भी इस मामले में 1 मई तक पूरी तरह से अनुकूलता देता हुआ प्रतीत हो रहा है। बाकी के समय में अनुकूलता का ग्राफ थोड़ा सा कम रह सकता है। प्रेम का कारक ग्रह शुक्र इस वर्ष 16 बार अपनी राशियां बदलने वाले हैं और इनमें से ज्यादातर मामलों में आपके अनुकूलता देना चाहेंगे। सारांश यह कि प्रेम प्रसंग के लिए साल 2024 काफी हद तक अनुकूलता दे सकेगा। 

वार्षिक राशिफल 2024: तुला राशि वालों का वैवाहिक जीवन

विवाह से संबंधित मामलों की बात करें तो इस मामले में साल का शुरुआती हिस्सा काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। आपकी सगाई के स्थान का स्वामी शनि अपनी ही राशि में है जो बात पक्की करवाने में आपके लिए मददगार बन सकता है। वहीं शुभ व मांगलिक कामों के कारक ग्रह बृहस्पति 1 मई तक आपके सप्तम भाव में गोचर कर रहे हैं। यहां से भी विवाह होने के अच्छे योग प्रतीत हो रहे हैं। अर्थात यदि उम्र विवाह की है और आप विवाह के लिए प्रयास भी कर रहे हैं तो साल का शुरुआती हिस्सा आपके लिए काफी मददगार रह सकता है। विशेषकर 1 मई से पहले किया गया प्रयास सफलता देता हुआ प्रतीत हो रहा है। 1 मई के बाद संभावनाएं थोड़ी सी कमजोर रह सकती हैं। अर्थात 1 मई के बाद बहुत अधिक प्रयास करने के बाद ही बात बन सकेगी, जबकि 1 मई से पहले सामान्य प्रयास भी सफलता दिला सकता है।

वैवाहिक जीवन की बात करें तो इस मामले में इस वर्ष आपको मिले जुले परिणाम मिल सकते हैं। आपके सप्तम भाव का स्वामी मंगल ग्रह इस वर्ष आठ बार अपनी स्थितियों में परिवर्तन करेगा। जिसमें से दो बार वह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल परिणाम दे सकता है। वही एक बार एवरेज परिणाम दे सकता है। जबकि बाकी मामलों में वह कमजोर रह सकता है। शनि ग्रह की दृष्टि भी लगातार आपके सप्तम भाव पर बनी रहेगी। यह भी इस बात का संकेत कर रही है कि आपस में छोटी-छोटी बातों को बड़ा न बनने दें और बेकार की जिद से यथासंभव बचें। अन्यथा छोटा मामला बड़ा भी बन सकता है। हालांकि 1 मई तक बृहस्पति की उपस्थिति के चलते संबंधों में कोई बड़ी परेशानी नहीं आएगी लेकिन 1 मई के बाद एक दूसरे को समझने की कोशिश को तुलनात्मक रूप से और बेहतर करने की जरूरत रहने वाली है। सारांश यह कि विवाह और वैवाहिक मामलों के लिए साल का शुरुआती हिस्सा काफी अच्छा है। वहीं बाकी के समय में तुलनात्मक रूप से अधिक सावधानी रखते हुए निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब 

वार्षिक राशिफल 2024: तुला राशि वालों का संतान के साथ संबंध

सबसे पहले हम बात करेंगे संतान प्राप्ति के संदर्भ में तो इस वर्ष पंचमेश शनि पंचम भाव में ही गोचर करेगा। यह संतान प्राप्ति में सहायक बनेगा। संतान का कारक बृहस्पति भी साल की शुरुआत से लेकर 1 मई तक आपके सप्तम भाव में बना रहेगा। यह भी संतान प्राप्ति करवाने में मददगार बन सकता है। अर्थात संतान प्राप्ति के लिए साल सामान्य तौर पर अनुकूल है। उस पर भी 1 मई से पहले का समय काफी हद तक मददगार नजर आ रहा है।

संतान के साथ संबंधों की बात की जाए तो इस मामले में साल आपको मिले जुले परिणाम दे सकता है। यद्यपि पंचम भाव के स्वामी का पंचम में होना संतान की तरक्की व समृद्धि को दर्शाता है लेकिन शनि ग्रह का पंचम भाव में होना इस बात का भी संकेत करता है कि संतान की संगति अच्छी बनी रहे इस बात पर आपका ध्यान होना जरूरी रहेगा। साथ ही साथ यदि संतान किसी बात को लेकर जिद कर रही है, तो उससे बहस करने की बजाय लॉजिकल वे में प्यार से समझाना समझदारी का काम होगा। अन्यथा शनि के प्रभाव के चलते मनमुटाव का लेवल बढ़ सकता है। विशेषकर 1 मई के बाद का समय इस मामले के लिए कमजोर रह सकता है। जबकि 1 मई से पहले का समय तुलनात्मक रूप से अनुकूलता देता हुआ प्रतीत हो रहा है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

वार्षिक राशिफल 2024: तुला राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा के दृष्टिकोण से साल 2024 आपको एवरेज एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। विशेषकर 1 मई से पहले का समय शिक्षा के दृष्टिकोण से काफी अच्छा कहा जाएगा। साल की शुरुआत से लेकर 1 मई 2024 तक उच्च शिक्षा के कारक ग्रह बृहस्पति आपके सप्तम भाव में होकर आपके लाभ, आपके प्रथम भाव और आपके तीसरे भाव को देखेंगे। फलस्वरूप आपकी अतः प्रज्ञा मजबूत होगी। आप अच्छे से पढ़ाई करके काफी अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। वही 1 मई के बाद बृहस्पति का गोचर आठवें भाव में हो जाएगा, जो शोध के विद्यार्थियों के लिए या खूब कड़ी मेहनत करने वाले विद्यार्थियों के लिए मददगार बनेगा लेकिन अन्य लोगों के लिए कठिनाइयां देने का काम भी कर सकता है। 

इस मामले में शनि भी इस अवधि में कठिनाइयां दे सकता है। विशेषकर ऐसे विद्यार्थी जो युवा हैं, उन्हें प्रेम प्रसंग या मित्रता अधिक आकर्षित कर सकती है। इस कारण से शिक्षा पर उनका ध्यान कम रह सकता है। जबकि कम उम्र के विद्यार्थी खेलकूद या मनोरंजन पर अधिक ध्यान दे सकते हैं। ऐसी स्थिति में 1 मई के बाद आपको अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करने की जरूरत रहने वाली है। सारांश यह कि शिक्षा के दृष्टिकोण से साल 2024 मिले-जुले या एवरेज लेवल के परिणाम दे सकता है। साल का शुरुआती हिस्सा काफी अच्छा है, तो वहीं बाद का हिस्सा तुलनात्मक रूप से कमजोर है लेकिन मेहनत करने वाले विद्यार्थी उसे समय अवधि में भी अच्छे परिणाम प्राप्त करके साल के शिक्षा के प्रतिशत को औसत से बेहतर कर सकेंगे।

वार्षिक राशिफल 2024: तुला राशि वालों का पेशेवर जीवन 

नौकरी से संबंधित मामलों में यह साल आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। कुछ कुछ मामलों में बेवजह का उलझाव भी देखने को मिल सकता है। आपके छठे भाव का स्वामी बृहस्पति साल की शुरुआत से लेकर 1 मई 2024 तक सप्तम भाव में रहेगा। इस समय अवधि में आपकी नौकरी सामान्य तौर पर काफी हद तक अनुकूल परिणाम देती रहेगी। यदि आप नौकरी में बदलाव करना चाह रहे हैं या नौकरी छोड़कर अपना कोई काम शुरू करना चाह रहे हैं; तो इस समय अवधि में आपको ऐसे मौके मिल सकते हैं, जिससे आप अपनी इस तरह की इच्छाओं की पूर्ति कर सकेंगे लेकिन इसके बाद के समय में आपके छठे भाव का स्वामी आठवें भाव में चला जाएगा। भले ही यह विपरीत राजयोग की श्रेणी में आता है लेकिन यह इस बात का भी संकेत करता है कि आपको काफी उलझाव या परेशानियों के बाद ही सफलता मिल पाएगी। अर्थात सफलता मिलेगी तो सही लेकिन सफलता को प्राप्त करना आसान नहीं होगा। इसलिए ऐसे समय में बदलाव कर लेना उचित रहेगा, जब चीजें आसानी से आपके पक्ष में आ सकती हों। 

राहु की उपस्थिति षड्यंत्र इत्यादि का भी संकेत कर रही है अर्थात आपके सहकर्मी बीच-बीच में आपके विरुद्ध षडयंत्र करने की कोशिश कर सकते हैं। विशेषकर 30 जून से 15 नवंबर के बीच जब शनि ग्रह वक्री रहेगा उस समय अवधि में विरोधी अधिक सक्रिय रह सकते हैं। हालांकि छठे भाव का राहु प्रतिस्पर्धियों से बेहतर बनाता है। अतः आप षड्यंत्रकारियों के षड्यंत्र को निष्फल कर सकेंगे लेकिन कुछ परेशानियां तो उठानी ही पड़ेगी। सारांश यह की नौकरी के लिए 2024 मिले-जुले परिणाम दे सकता है। साल का शुरुआती हिस्सा नई नौकरी पाने के लिए अथवा नौकरी में बदलाव के लिए काफी अच्छा है लेकिन उसके बाद का समय आपसे खूब मेहनत ले सकता है। ऊपर से छठे भाव में राहु की उपस्थिति षड्यंत्रकारी गतिविधियों का संकेत कर रही है। अर्थात आप षड्यंत्र का सामना करके उसे निष्फल करके सफल हो सकेंगे और 30 जून से 15 नवंबर के बीच शनि का वक्री होना तनाव देने का संकेत कर रहा है। अतः इन बातों को ध्यान में रखकर आचरण करके आप बेहतर परिस्थितियों का निर्माण कर सकेंगे।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

वार्षिक राशिफल 2024: तुला राशि वालों का व्यावसायिक जीवन

कार्यक्षेत्र व व्यापार व्यवसाय के मामले में साल 2024 आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। आपके पंचम भाव का स्वामी पंचम भाव में होकर आपके बुद्धि बल को मजबूत करेगा। आप सार्थक किंतु नई योजनाओं पर काम करने की पहल कर सकते हैं। हालांकि इन तमाम महत्वपूर्ण कदमों को उठाने के लिए साल का शुरुआती हिस्सा ज्यादा अच्छा कहा जाएगा। जब धन और व्यवस्थापन के कारक ग्रह बृहस्पति आपके सप्तम भाव अर्थात व्यापार व्यवसाय से संबंध रखने वाले भाव पर गोचर करेंगे। यानी की 1 मई से पहले की समय अवधि नए व्यापार व्यवसाय या नए प्रयोग के लिए अनुकूल कही जाएगी। वहीं बाद की समय अवधि थोड़ी सी कमजोर रह सकती है और आपसे कुछ एक्स्ट्रा मेहनत करवा सकती है लेकिन साल की शुरुआती हिस्से में कारोबार में तरक्की होने की अच्छी योग बन रहे हैं। व्यापार व्यवसाय को लेकर बनाई गई योजना पर आप काम शुरू कर सकते हैं। नए-नए लोगों के साथ व्यापारिक अनुबंध हो सकते हैं। 

नई मशीनरी, नई तकनीक, नए हुनर व पुराने अनुभव का उपयोग करके आप काफी अच्छा कर सकेंगे। किसी अनुभवी और वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग भी आपको लाभ पहुंचाएगा। छठे भाव का राहु भी प्रतिस्पर्धियों से बेहतर करने की ताकत देगा। इन तमाम कारणों से आप अपने व्यापार व्यवसाय को काफी अच्छा कर सकेंगे। हालांकि 1 मई के बाद जब बृहस्पति आपके आठवें भाव में चले जाएंगे, उस समय अवधि में अपरिचित लोगों के साथ कोई डील करने से बचेंगे तो अच्छा रहेगा। कारोबार पर और बेहतर पकड़ बनाने की कोशिश करनी है। कामों को समय से पूरा करने की कोशिश करनी है। 30 जून से 15 नवंबर के बीच कोई काम बनते बनते रुक सकता है। अतः थोड़ा सा एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलना है और विरोधियों की चाल को पर नजर बनाए रखना है। इस तरह की सावधानियां को अपनाकर आप उस समय अवधि में परिस्थितियों को संतुलित कर सकेंगे। सारांश यह कि व्यापार व्यवसाय की दृष्टिकोण से साल 2024 एवरेज से बेहतर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। जिसमें से साल का शुरुआती हिस्सा काफी अच्छा रह सकता है, तो वहीं बाकी का हिस्सा आपसे अधिक मेहनत और अधिक सावधानी की डिमांड कर सकता है।

वार्षिक राशिफल 2024: भूमि व वाहन खरीदने का समय

भूमि और भवन आदि से संबंधित मामलों के लिए साल 2024 आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। आपके चतुर्थ भाव का स्वामी शनि ग्रह अपनी ही राशि में है जो सामान्य तौर पर इस मामले में की गई कोशिशों को पूरा करवाने की कोशिश करेगा। यानी कि यदि आप भूमि खरीदना चाह रहे हैं तो किसी मित्र के सहयोग से या संतान आत्मनिर्भर है तो उसके सहयोग से; आप अपनी इस इच्छा को पूरी कर सकेंगे। अलबत्ता 30 जून से 15 नवंबर के बीच भूमि, भवन या वाहन से संबंधित कोई निर्णय नहीं लेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। बाकी की समय अवधि सामान्य तौर पर इन मामलों में अच्छे परिणाम दे सकती है। बृहस्पति का गोचर भी इस मामले में आपके लिए मददगार हो सकता है। साल की शुरुआत से 1 मई तक बृहस्पति सप्तम भाव में रहकर इस मामले में आपके लिए मददगार बनेगा। वहीं बाद के समय में बृहस्पति अष्टम भाव में होकर नवम दृष्टि से चतुर्थ भाव को देखकर भूमि, भवन और वाहन से संबंधित मामलों में आपके लिए मददगार बनेगा। आप भूमि खरीदने की कोशिश में कामयाब हो सकते हैं। घर बनवाने की कोशिश में कामयाब हो सकते हैं और यदि वाहन खरीदना चाह रहे हैं तो उस मामले में भी साल 2024 आपके लिए मददगार बन सकता है।

वार्षिक राशिफल 2024: तुला राशि वालों के लिए उपा 

  • प्रत्येक शनिवार बादाम लेकर मंदिर जाएं, आधे बादाम मंदिर में चढ़ाएं, आधे घर ले आएं। उन्हें इकट्ठा करते जाएं, साल की आखिर में सारे बादाम बहते हुए शुद्ध जल में प्रवाहित करें। 
  • प्रत्येक शुक्रवार को मां दुर्गा को मोगरे की माला चढ़ाएं।
  • नहाने के पानी में दूध डाल कर नहाएं। 
  • नियमित रूप से गणेश जी की पूजा अर्चना करें। 
  • महीने के तीसरे गुरुवार को घी, आलू और कपूर मंदिर में दान करें । 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!