बृहस्पति बार का महत्व हमारे जीवन में धार्मिक और ज्योतिषीय दोनों परिप्रेक्ष्य से है। जहाँ एक तरफ धार्मिक आधारों पर बृहस्पति वार को विष्णु जी का दिन माना जाता है, वहीं ज्योतिषशास्त्र में बृहस्पति को सभी नौ ग्रहों में गुरु का दर्जा दिया गया है। बहरहाल दोनों ही दृष्टिकोण से इस दिन का काफी ज्यादा महत्व है। आज हम आपको बृहस्पतिवार के दिन किये जाने वाले कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से आपके जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो सकती है। तो देर किस बात की आइये जानते हैं उन ख़ास उपायों के बारे में जिन्हें गुरुवार के दिन आजमाकर आप भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
गुरुवार के दिन इन उपायों को करना ना भूलें
सबसे पहले आपको बता दें कि आज के दिन किये जाने वाले तमाम उपायों के माध्यम से आप धन संबंधी, संतान संबंधी और शिक्षा संबंधी समस्याओं से निजात पा सकते हैं।
- आपको बता दें कि बृहस्पति वार के दिन खासतौर से भगवान् विष्णु और बृहस्पति देव की पूजा की जाती है। माना जाता है कि आज के दिन विधि पूर्वक व्रत रखने से परिवार में आने वाली बाधाओं से मुक्ति मिलती है और जीवन सुखमय बीतता है।
- बृहस्पतिवार के दिन व्रत रखने से व्यक्ति को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है और जीवन में धन धान्य में बढ़ोतरी होती है।
- इस दिन विशेष रूप से ब्राह्मणों का आशीर्वाद लें और उन्हें भोजन कराएं।
- किसी विष्णु मंदिर में चने की दाल और केसर का दान करें। पूजा अर्चना के वक़्त केसर का तिलक जरूर लगाएं।
- इस दिन तुलसी के पौधे पर कच्चा दूध चढ़ाने से विवाह में आने वाली बाधाओं से मुक्ति मिलती है।
- बृहस्पतिवार के दिन पीले वस्त्र धारण करें या पीले रंग के कपड़े का टुकड़ा या रूमाल साथ जरूर रखें।
- शिक्षा के क्षेत्र में असीम सफलता प्राप्त करने के लिए इस दिन ज्ञानवर्धक पुस्तकें दान करना भी लाभकारी साबित हो सकता है।
- यदि आपकी कुंडली में बृहस्पति दोष है तो इस दिन खासतौर से “ऊं नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का कम से कम 108 बार जाप जरूर करें।
- इस दिन व्रत रखकर केले के पौधे की पूजा करना भी आपको जीवन में सफल बना सकता है।
- बृहस्पति वार के दिन विष्णु मंदिर जाकर भगवान् विष्णु को पीले फूल चढ़ाएं।
- धन संबंधी परेशानियों से बचने के लिए आज के दिन किसी प्रकार का लेन-देन करने से जितना संभव हो सके बचने की कोशिश करें।
- बृहस्पतिवार के दिन बाल और दाढ़ी कटवाने से बचें, विष्णु जी का दिन होने के कारण इस दिन ये काम करना वर्जित माना जाता है।
- इस दिन यदि आप यात्रा पर जा रहे हैं तो घर से पीले रंग की मिठाई खा कर ही निकलें।
गुरुवार के उपरोक्त उपायों को आजमाकर आप भी अपने जीवन को सफल बना सकते हैं और हर प्रकार से सफल हो सकते हैं।