अगस्त में सिंह राशि में तीन महत्वपूर्ण ग्रह: मचायेंगे हलचल, इन लोगों के जीवन में होगा बड़ा बदलाव!

अगस्त के महीने में ग्रहों की बड़ी हलचल होने वाली है। इस महीने जहां बुध ग्रह दो बार राशि परिवर्तन करेंगे वहीं शुक्र ग्रह भी दो बार राशि परिवर्तन करने वाले हैं। इसके अलावा इस महीने में एक समय ऐसा भी आएगा जब सिंह राशि में पहले तो बुध और सूर्य ग्रह की शुभ युति का संयोग बनेगा, और इसके कुछ ही दिनों बात सूर्य और शुक्र ग्रह की भी सिंह में ही युति होगी।

ज्योतिष में युति और विशेष तौर पर बुध, सूर्य, और सूर्य- शुक्र की युति का खास महत्व बताया गया है। ऐसे में अपने इस ब्लॉग के माध्यम से जानने की कोशिश करते हैं कि इन दोनों महत्वपूर्ण युति का सभी राशियों पर क्या कुछ प्रभाव देखने को मिलेगा? यह दोनों युति कब-कब होने जा रही है? यह तीनों ग्रह सिंह राशि में कब कब प्रवेश करेंगे? और इन ग्रहों के दुष्प्रभाव से बचने के क्या कुछ उपाय किए जा सकते हैं?

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

सिंह राशि में आएंगे बुध, सूर्य और शुक्र ग्रह

आगे बढ़ने से पहले सबसे पहले जान लेते हैं सिंह राशि में होने वाले इन तीन महत्वपूर्ण गोचरों के समय की जानकारी। तो इस कड़ी में सबसे पहले बुध ग्रह का सिंह राशि में गोचर होगा जो कि महीने की शुरुआत यानी 1 अगस्त को हो जाएगा। इस दौरान बुद्धि, वाणी और तर्क का ग्रह बुध 1 अगस्त, 2022 दिन सोमवार को 03:38 सिंह राशि में गोचर करेगा। 

इसके बाद इस कड़ी में दूसरा गोचर होगा सूर्य का जो कि 17 अगस्त को होने जा रहा है। इस दौरान आत्मा, ऊर्जा, और जीवन का कारक ग्रह सूर्य 17 अगस्त, 2022 की सुबह 07:14 बजे अपनी स्वराशि सिंह में गोचर करेगा। 

यानि कि, पहली युति 17 अगस्त से 21 अगस्त तक रहेगी और इसके बाद बुध का अगली राशि में गोचर हो जाएगा। 

अंत में होगा शुक्र ग्रह का गोचर जो 31 अगस्त को होने जा रहा है। तमाम सुख-सुविधाओं और विलासिता का ग्रह शुक्र का सिंह राशि में गोचर 31 अगस्त, 2022 दिन बुधवार की शाम 04:09 बजे होगा।

दूसरी युति (सूर्य-शुक्र) 31 अगस्त से 17 सितंबर तक रहेगी और इसके बाद सूर्य का गोचर हो जाएगा। यहाँ गौर करने वाली बात यह भी है कि इस युति के दौरान शुक्र ग्रह 15 सितंबर को अस्त भी होने वाले हैं। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सिंह राशि में तीन ग्रहों के संयोग का क्या मिलेगा परिणाम?

सिंह राशि में इन तीनों ग्रहों का प्रभाव समझने से पहले आइए जान लेते हैं इन तीनों ग्रहों का अपने आप में क्या अर्थ होता है

सबसे पहले बात करें सूर्य की तो सूर्य को ज्योतिष में आत्मा, राजा, सरकारी नौकरी, पिता, शासन, अधिकार, करियर, उच्च पद, स्वास्थ्य, शिक्षा, आदि का कारक माना गया है।

शुक्र की बात करें तो शुक्र ग्रह को खूबसूरती, इच्छाशक्ति, प्रेम, विलासिता की वस्तुओं, विवाह, आदि का कारक माना गया है।

बुध ग्रह की बात करें तो बुध ग्रह को वाणी, व्यापार, भाई बहनों, बुद्धि, तर्क, त्वरित फैसले लेने की समझ, आदि का कारक माना गया है।

सिंह में बुध-सूर्य और सूर्य-शुक्र की युति

यानी कि अगस्त के महीने में सिंह राशि में दो युति होने जा रही है। पहली बुध सूर्य की युति जिससे बुधादित्य योग का निर्माण होता है और इसे ज्योतिष में बेहद ही शुभ माना गया है। ज्योतिष के जानकार बुधादित्य योग की तुलना राजयोग से भी करते हैं। 

इसके अलावा सिंह में दूसरी युति होगी सूर्य और शुक्र की युति। ज्योतिष में इस युति को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। इसकी वजह सिर्फ यह है कि, यूं तो यह दोनों ही ग्रह बेहद ही शुभ होते हैं लेकिन इनकी युति से मिलने वाला फल बेहद हीअशुभ माना गया है। इसके पीछे की वजह है कि जब शुक्र ग्रह सूर्य के समीप आता है तो अस्त हो जाता है और अपने शुभ फल खो देता है। 

ऐसे में जब सूर्य और शुक्र की युति होती है तो ऐसे जातकों के दांपत्य जीवन में परेशानियाँ देखने को मिलती है। अक्सर देखा गया है कि जिन भी कुंडलियों में सूर्य और शुक्र की युति हो रही होती है ऐसे जातकों को दांपत्य सुख नहीं मिल पाता है, उनका विवाह देरी से होता है, साथ ही उन्हें शुक्र संबंधित रोगों का भी सामना करना पड़ता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह में बुध-सूर्य की युति से इन राशियों को होगा लाभ

मेष राशि: सिंह राशि में हो रही बुध सूर्य की युति से मेष राशि के जातकों को अपार लाभ मिलने की संभावना बन रही है। इस दौरान आप ज्यादा ऊर्जावान और उत्साही रहेंगे, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए समय अनुकूल रहेगा, अपने बच्चों के साथ खुशनुमा पल व्यतीत करेंगे, आर्थिक रूप से भी यह अवधि आपके लिए शानदार रहेगी और आप धन संचित करने में भी कामयाब रहेंगे। कार्यस्थल पर की गई कड़ी मेहनत का शुभ फल आपको प्राप्त होगा। साथ ही व्यापार में भी लाभ मिलेगा। प्रेम के लिए भी समय अनुकूल रहने वाला है। 

मिथुन राशि: सूर्य बुध की युति के दौरान आपका पारिवारिक जीवन अनुकूल रहेगा, भाई बहनों का सहयोग मिलेगा, कार्य क्षेत्र में शुभ परिणाम प्राप्त होंगे, साथ ही यह युति आपको आपके पिता का भरपूर साथ और सहयोग दिलाएगी। नौकरी पेशा हैं तो इस अवधि में आप पदोन्नति या स्थानांतरण की भी उम्मीद लगा सकते हैं। व्यवसाय से जुड़े जातकों को अनुकूल परिणाम मिलेंगे। साथ ही इस दौरान आप अपने व्यवसाय विस्तार के लिए किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं। धन का निवेश करने के लिए यह समय बेहद ही उपयुक्त है। यदि इस संदर्भ में विचार कर रहे हैं तो कदम आगे बढ़ाने की सलाह दी जाती है।

कर्क राशि: बुध सूर्य की युति कर्क जातकों के लिए भी शानदार रहेगी। इस दौरान आपको लाभ मिलेगा, पारिवारिक जीवन में आपको अपने घर के लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा, छात्रों के लिए यह अवधि अनुकूल रहेगी। इसके अलावा आपका झुकाव इस दौरान ज्योतिष विद्या की तरफ ज़्यादा रहने वाला है। नौकरी पेशा जातकों के बॉस उनके काम से खुश होंगे और आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसके अलावा इस राशि के व्यवसायी जातकों को भी लाभ मिलेगा और आप अधिक धन संचित करने में कामयाब रहेंगे।

तुला राशि: इस दौरान तुला राशि के जातकों के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, व्यक्तिगत जीवन में आपको अपने घर के लोगों का विशेष तौर पर भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा। इसके अलावा पेशेवर और व्यापारी जातकों को अपनी कड़ी मेहनत का शुभ फल प्राप्त होगा। आर्थिक पक्ष के लिहाज से भी यह समय आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आप अधिक मात्रा में धन अर्जित करने और नए स्रोत से धन प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है यदि आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो उसके लिए समय बेहद ही अनुकूल रहेगा।

धनु राशि: सूर्य बुध की युति की अवधि धनु राशि के जातकों के लिए भी लाभदायक रहेगी। इस दौरान आप दूसरे लोगों को प्रभावित करने में कामयाब रहेंगे। उच्च शिक्षा की योजना बना रहे छात्रों को शुभ परिणाम मिलेगा। इस राशि के जातकों को अपने पिता और गुरु का सहयोग मिलेगा। साथ ही आप किसी तीर्थ यात्रा पर जाने की योजना भी बना सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को अपने वरिष्ठ और सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। इसके अलावा आर्थिक पक्ष के लिहाज से भी यह समय अनुकूल रहने वाला है। इसके अलावा इस राशि के प्रेमी जातक अपने पार्टनर के साथ विवाह बंधन में बनने का विचार कर सकते हैं।

सूर्य-बुध युति के दौरान ये उपाय दिलाएँगे शुभ परिणाम 

  • सुर्य और बुध के गोचर के दौरान सिंह राशि के जातक अंहकार, क्रोध और किसी को कुछ गलत बोलने से बचें। 
  • गलत संगत से भी दूरी बनाना आपके लिए शुभ रहेगा। 
  • विषेशतौर पर इस अवधि के दौरान किसी का भी अपमान न करें। 
  • जितना हो सके वाद-विवाद की स्थिति से बचें और किसी का बुरा न चाहें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

सिंह में सूर्य-शुक्र की युति से इन राशियों को होगा लाभ

वृषभ राशि: सूर्य और शुक्र की युति के प्रभाव स्वरूप आपके जीवन में सुख सुविधा और विलासिता की चीजों में वृद्धि देखने को मिलेगी। इस दौरान आप कोई लग्जरी वस्तु खरीद सकते हैं, पारिवारिक जीवन है शानदार रहेगा, इस राशि के जो छात्र उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।

मिथुन राशि: इस अवधि के दौरान मिथुन राशि के जातकों के संचार कौशल में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आपके भाई बहनों के साथ आपके रिश्ते मजबूत बनेंगे। आप इस समय अवधि में किसी महंगी ट्रिप पर जाने की योजना बना सकते हैं। इससे आपका रिश्ता घरवालों से और भी मजबूत होगा। इसके अलावा आपके पिताजी के साथ आपके संबंध बेहद ही शानदार रहेंगे। विशेष तौर पर मार्केटिंग, सोशल मीडिया, कंसल्टेशन क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस अवधि में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।

कर्क राशि: इस समयावधि में कर्क राशि के जातकों के जीवन में धन का प्रभाव शानदार रहेगा। इस दौरान आपकी एक से ज्यादा स्त्रोतों से कमाई मुमकिन होगी। इसमें आपके जीवन में पर्याप्त मात्रा में धन रहने वाला है जिसे आप अपनी सुख-सुविधाओं के चीज पर खर्च करते नजर आएंगे। छात्रों के लिए समय अनुकूल रहेगा। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। फाइनेंस के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए यह गोचर अवधि अनुकूल रहेगी।

कुम्भ राशि: कुंभ राशि के लिए यह समय भी विशेष रूप से अनुकूल रहेगी। इस दौरान इस राशि के सिंगल जातक विवाह के बंधन में बनने का फैसला ले सकते हैं। साझेदारी में व्यवसाय कर रहे लोगों को शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। साथ ही आपका आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा और आप धन संचित करने में विशेष रूप से कामयाब रहने वाले हैं। यदि निवेश की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए समय बेहद ही अनुकूल साबित होगा।

धनु राशि: इसके अलावा धनु राशि के जातकों के लिए इस समय आप भी बेहद ही शानदार रहने वाली है। इस दौरान आप किसी महंगी और लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। इसके साथ ही आपको आपके पिता और गुरु का भरपूर सहयोग मिलेगा। आपका ज़्यादा झुकाव आध्यात्मिकता की ओर रहेगा। इस राशि के जो जातक उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए समय बेहद शानदार रहेगा।

सूर्य-शुक्र युति के दौरान ये उपाय दिलाएँगे शुभ परिणाम

  • विषेशतौर पर इस समय में अपने पिता का सम्मान करें और उनके साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने की पहल करें।
  • नियमित रूप से गाय को रोटी खिलाएं।
  • रोजाना ध्यान करें, सूर्य नमस्कार करें और अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें।
  • मां दुर्गा की पूजा करें।

 सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।