इस बार गणेश चतुर्थी पर बन रहा है ये ख़ास संयोग, जानें मूर्ति स्थापना का शुभ समय !

इस साल गणेश चतुर्थी का त्यौहार 2 सितंबर से आरंभ होगा। गणपति बप्पा मौर्या के जयकारों के साथ शुरू होने वाला ये त्यौहार दस दिनों तक विशेष रूप से महाराष्ट्र सहित देश के अन्य राज्यों में भी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान ख़ास तौर से लोग अपने घरों में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करते हैं और उनकी पूरी श्रद्धा भाव के साथ पूजा अर्चना करते हैं। इस साल गणेश चतुर्थी के त्यौहार को विशेष महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके पीछे मुख्य वजह है कि इस दिन एक ख़ास संयोग बन रहा है जो बप्पा के इस पर्व को और भी ज्यादा शुभ फलदायी बना रहा है। आइये जानते हैं आखिर क्यों इस बार का गणेश उत्सव है बेहद ख़ास और कौन सा संयोग बन रहा है इस दिन। साथ ही साथ आपको बताने जा रहे हैं गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने के लिए कौन सा समय होगा शुभ।

इसलिए ख़ास होगा इस बार गणेश चतुर्थी का त्यौहार 

गणेश चतुर्थी का पर्व हिन्दू धार्मिक मान्यता के अनुसार हर साल भादो मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि क मनाया जाता है। गणपति पूजा में शामिल होने वाले लोग विशेष रूप से इस दिन गणपति की मूर्ति अपने-अपने घरों में स्थापित करते हैं। जहाँ तक इस बार गणेश चतुर्थी पर बनने वाले ख़ास संयोग की बात है तो, आपको बता दें कि इस बार गणेश जी पूरे दस दिनों तक आपके घर विराजमान रहेंगे और ग्यारहवें दिन अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जित होंगें। इसके साथ ही माना जा रहा है कि इस बार गणेश चतुर्थी के दिन ठीक वैसा ही संयोग बना रहा है जैसा कि गणेश जी के जन्म के समय बना था। साथ ही इस बार 2 सितंबर को चतुर्थी तिथि सूर्योदय से पूर्व शुरू होकर शाम तक रहेगा। इसलिए भी ये त्यौहार इस बार ख़ासा महत्वपूर्ण है।

गणेश चतुर्थी के दिन इन शुभ मुहूर्तों में करें मूर्ति स्थापित 

2 सितंबर सोमवार के दिन गणेश चतुर्थी पर्व की शुरुआत होगी और इसी दिन गणेश जी की मूर्ति भी लोग अपने-अपने घरों में स्थापित करेंगे। इस दिन गणेश जी की कोई मूर्ति स्थापित करने के लिए विशेष रूप से शुभ मुहूर्त का होना बेहद अहम माना जाता है। आइये जानते हैं गणेश चतुर्थी के दिन किस शुभ मुहूर्त में गणेश जी की मूर्ति स्थापित की जा सकती है।

पहला मुहूर्त 

गणेश चतुर्थी के दिन गणेश मूर्ति स्थापित करने के लिए पहला मुहूर्त सुबह 6 से 7 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। इस दौरान आप गणेश जी की मूर्ति को अपने घर में स्थापित कर सकते हैं। 

दूसरा मुहूर्त 

मूर्ति स्थापित करने के लिए इस दिन दूसरा शुभ समय है सुबह 9 से 10 बजकर 30 मिनट तक है। इस ख़ास मुहूर्त में आप गणपति की स्थापना कर सकते हैं।

तीसरा मुहूर्त 

2 सितंबर को गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने के लिए तीसरा शुभ समय है दोपहर डेढ़ बजे से 3 बजे तक।

चौथा मुहूर्त 

गणेश जी की मूर्ति स्थापना के लिए चौथा शुभ मुहूर्त है दिन के 3 बजे शाम के 4 बजकर 30 मिनट तक। इस मुहूर्त को गणेश प्रतिमा स्थापित करने का सबसे शुभ समय माना जाता है।

पांचवां मुहूर्त 

गणेश प्रतिमा स्थापित करने के लिए पांचवा शुभ मुहूर्त है शाम के 4 बजकर 30 मिनट से शाम 7 बजकर 30 मिनट तक। गणेश मूर्ति स्थापित करने के लिए ये मुहूर्त आखिरी मुहूर्त हैं, इसके बाद गणेश जी की मूर्ति स्थापित नहीं की जा सकती।