आज आपको कई लोग मिल जाएंगे जो किसी न किसी कारण से अपने शरीर के किसी एक हिस्से पर काला धागा बांधते हैं। ज्यादातर लोग काला धागा अपने पैर, गेले, कलाई, बाजू और कमर में पहनते हैं। उनमें से जहाँ कोई लोग उसे सजावट के रूप में पहनता है तो कोई बुरी नजर से बचने या टोने-टोटके के लिए धागा बांधता है।
काला धागा करता है नकारात्मक ऊर्जा से बचाव
ज्योतिषाचार्यों की माने तो काला रंग व्यक्ति को कई तरह की बुरी शक्तियों खासकर से उसे बुरी नजर से बचाने का काम करता है। देखा गया है कि घर से निकलते समय व्यक्ति को कई तरह की नकारात्मक ऊर्जा प्रभावित करती हैं और उसी ऊर्जा के प्रवाह को रोकन के लिए काला टीका, या काले धागे का इस्तेमाल पौराणिक काल से ही किया जाता रहा है।
जानें उस मंदिर के बारे में जहां भ्रष्ट लोगों का जाना है वर्जित
कुछ लोगों का काला धागा पहनना माना जाता है अशुभ
इसी बात को समझते हुए आज बहुत से लोग बिना सोचे-समझे काला धागा धारण कर लेते हैं। लेकिन वो ये नहीं जानते कि काला धागा हर किसी को नहीं पहनना चाहिए। जी हाँ ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार मुख्यतौर से 2 राशियों: मेष और वृश्चिक के जातकों को भूल से भी कभी काला धागा नहीं पहनना चाहिए। आइये जानते हैं आखिर क्या हैं इसके पीछे के कारण:-
- मेष राशि :
वैदिक शास्त्र के अनुसार मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह होता है और मंगल देवता को काला रंग बिलकुल भी प्रिय नहीं होता है। ऐसे में यदि मेष राशि का कोई भी जातक काले रंग का टीका लगाता है या काले रंग का धागा बांधता है तो मंगल देवता क्रोधित होते है। जिससे उसके जीवन में परेशानियां आने के आसार अधिक रहते हैं।
ज्योतिषों अनुसार काला धागा मेष राशि के जातकों को बेचैनी, दुख और असफलता प्रदान करता है। इसलिए ही मुख्य रूप से मेष राशि के जातकों को काला धागा पहनने से बचना चाहिए। यदि मेष राशि के जातक काले रंग की जगह लाल रंग का धागा बांधते हैं तो वो अधिक शुभ होता है इसलिए आपके लिए लाल रंग का धागा बांधना सबसे अच्छा रहेगा।
-
वृश्चिक राशि:
मंगल ग्रह को वृश्चिक राशि का भी स्वामित्व प्रदान होता है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए भी काला रंग बेहद अशुभ माना गया है। क्योंकि ऐसा करने से न केवल मंगल देवता नाराज़ होते हैं बल्कि काला धागा बांधने से आपके जीवन में कई प्रकार की परेशानियां भी आने लगती हैं। इसलिए ज्योतिष विशेषज्ञ वृश्चिक राशि के जातकों को भी काले रंग नहीं पहनने की सलाह देते हैं।
देखा गया है कि काले धागे से मंगल देव के सभी प्रकार के शुभ प्रभावों का अंत हो जाता है जिससे जीवन में दरिद्रता छा जाती है। ऐसे में वृश्चिक राशि के जातको लाल रंग का धागा पहनना शुभ होता है।
इन राशियों का काला धागा पहनना होता है शुभ
वैदिक विज्ञान अनुसार तुला और कुंभ राशि के जातकों का काला धागा पहनना बेहद शुभ होता है। क्योंकि तुला राशि के लोगों पर शनि देव का प्रभाव सकारात्मक रहता है। ऐसे में काला धागा पहनने से इन्हें शनि देव से शुभ फल प्रदान होते हैं। जिससे उन्हें आगे चलकर रोज़गार, तरक्की और सुख-समृद्धि प्राप्त होती हैं।
हर किचन में मौजूद होती हैं ये आयुर्वेदिक औषधि !
मान्यता अनुसार ये भी कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति (मेष और वृश्चिक राशि के जातकों को छोड़कर) विशेषरूप से मंगलवार के दिन अपने दाहिने पैर में काला धागा बांधता है तो उसके घर-परिवार में माता लक्ष्मी का आगमन होता है। इसलिए धन संबंधी हर प्रकार की समस्या को दूर करने के लिए मेष और वृश्चिक राशि को छोड़कर कोई भी अन्य राशि का जातक मंगलवार के दिन अपने दाएं पैर में काला धागा बांध सकता है।