हस्तरेखा शास्त्र : हथेली में मौजूद ये निशान होते हैं भाग्यशाली होने के सूचक

हस्तरेखा शास्त्र भी ज्योतिष शास्त्र की ही एक शाखा है। जहां ज्योतिष शास्त्र में भविष्यवाणी पूरी तरह से ग्रहों और नक्षत्रों की गणना पर आधारित होती है वहीं हस्तरेखा शास्त्र के जरिये हथेली में मौजूद ग्रहों के पर्वत, रेखा और विशेष निशानों से भविष्य का अनुमान लगाते हैं। 

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

हमें पता नहीं होता लेकिन हमारी हाथ की रेखाओं में बहुत कुछ छिपा होता है। कई बार इनमें कुछ विशेष निशान होते हैं जो बड़ी मुश्किल दिखते हैं। अलग-अलग निशानों या फिर चिह्नों का अलग-अलग मतलब होता है। इनमें से कुछ चिह्न या निशान सकारात्मक फल देते हैं तो वहीं कुछ नकारात्मक फल भी देते हैं। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में हथेलियों में मौजूद उन रेखाओं या फिर विसशेष निशानों के बारे में बताने वाले हैं जिनका होना काफी भाग्यशाली माना गया है।

  • भाग्य रेखा किसी भी जातक की हथेली में मणिबंध से शुरू होकर चन्द्र पर्वत और शुक्र पर्वत के बीच से होते हुए गुजरती हुई ऊपर तक जाती है। यदि किसी जातक की हथेली में भाग्य रेखा चंद्रमा पर्वत से शुरू होती है तो इसे बहुत ही शुभ माना गया है। ऐसे जातकों को जीवन में कम मेहनत में भी अधिक सफलता प्राप्त होती है। ऐसे जातकों को समाज में भी मान सम्मान मिलता है और जीवन के हर मोर पर सफलता इनके कदम चूमती है।
  • हथेली में सबसे ऊपर की रेखा हृदय रेखा होती है। यह कनिष्ठा उंगली से शुरू होते हुए गुरु पर्वत तक जाती है। यदि किसी जातक के दोनों हथेलियों को जोड़ने पर हृदय रेखा स्पष्ट अर्ध चन्द्र की आकृति बनाती है तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसे जातकों की बुद्धि तीक्ष्ण होती है और इनके पास गज़ब की याददाश्त होती है। ऐसे जातक अपने जीवन में अपनी बुद्धि के बल पर नाम, सम्मान और पैसा अर्जित करते हैं। अक्सर लोग इनसे किसी भी मुद्दे पर सुझाव मांगना पसंद करते हैं। ऐसे जातकों को बहुत ही सुंदर जीवनसाथी भी मिलती है।
  • यदि किसी जातक की हथेली में मस्तिष्क रेखा और हृदय रेखा के बीच में अंग्रेजी के अक्षर एक्स (X) का निशान मौजूद हो तो ऐसे जातकों को भाग्यशाली माना जाता है। आपको बता दें कि मस्तिष्क रेखा हृदय रेखा के ठीक नीचे मौजूद होती है। जिन जातकों की हथेली में ये निशान मौजूद होता है वे जातक अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं। ऐसे जातकों को जीवन में कभी आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता है।
  • यदि किसी जातक की हथेली के बीचों बीच अंग्रेजी के अक्षर एम (M) का निशान बने तो यह बहुत ही शुभ माना गया है। ऐसे जातकों को कुशाग्र बुद्धि का स्वामी माना जाता है। साथ ही इनमें नेतृत्व करने की अद्भुत क्षमता मौजूद होती है। ऐसे जातकों को अपने फैसलों पर पूरा विश्वास होता है और ये किसी भी परिस्थिति में अन्य लोगों के मुक़ाबले कम समय में सटीक हल निकालने में सक्षम रहते हैं। ऐसे जातक समाज में काफी मान-समान हासिल करते हैं।

ये भी पढ़ें : विष्णु चिन्ह : हथेली में हो अगर ये अद्भुत चिन्ह तो सुखद रहता है जीवन

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!