टैरो साप्ताहिक राशिफल: 25 जून-1 जुलाई, 2023: जुलाई की शुरुआत इन राशियों के लिए रहेगी बेहद शुभ!

टैरो कार्ड, कार्ड्स का एक ऐसा प्राचीन डेक है और भविष्य बताने का इतना कारगर तरीका है जिसका उपयोग सदियों से तमाम रहस्यवादियों और टैरो रीडर करते आए हैं। आध्यात्मिक विकास और आत्म समझ के लिए कार्ड्स का प्रयोग प्राचीन काल से चला आ रहा है। अगर कोई व्यक्ति पूरे विश्वास और विनम्रता के साथ अपने जीवन को बदलने से संबंधित और अपने जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर खोजने के लिए आता है तो टैरो की रहस्यमई दुनिया में उन्हें उनके सवालों का जवाब अवश्य मिलता है। बहुत से लोग ऐसा मानते हैं कि टैरो दोस्तों के साथ मनोरंजन के लिए किया जाने वाला सत्र जैसा है लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है। अपने 78 कार्ड्स के डेक में टैरो राशिफल सबसे गहरे रहस्य और इंसान के गहरे से गहरे डर को बाहर निकालने की क्षमता रखता है।

इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे जून के महीने के आखिरी सप्ताह के लिए सभी 12 राशियों के लिए टैरो भविष्यवाणी क्या कुछ कहती है लेकिन इससे पहले आइए हम यह समझ लेते हैं कि यह शक्तिशाली जादुई उपकरण आया तो आया कहां से। दरअसल टैरो की उत्पत्ति 1400 के दशक की मानी जाती है। इसका सबसे पहला उल्लेख इटली और इसके आसपास के क्षेत्रों से आता है। शुरुआत में इसे बड़े घर के लोग ताश के पत्तों के रूप में खेलते थे और रॉयल्टी कलाकारों को अपने दोस्तों और पार्टियों के लिए आने वाले मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए बनाने का निर्देश देते थे। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

माना  जाता है कि वास्तव में 16वीं शताब्दी के आसपास ही टैरो कार्ड का देवीय उपयोग शुरू किया गया था जब यूरोप के रहस्यवादियों ने इसे अभ्यास करना और सीखना शुरू किया कि कार्ड को किस तरह से व्यवस्थित रूप से फैलाना होता है और उन जटिल रेखा चित्रों के पीछे छुपे रहस्यों को कैसे समझा जाता है। कहा जाता है तब से टैरो केवल ताश के पत्तों का डेक नहीं रह गया था। इसके बाद मध्ययुगीन काल के दौरान टैरो जादू टोना से जुड़ा हुआ था और कई तरह के अंधविश्वास का साया इसके ऊपर पड़ चुका था। यही वजह थी कि फिर बहुत से लोग इसे भाग्य बताने की मुख्यधारा से दूर मानने लगे थे।

हालांकि हाल ही में कुछ दशकों पहले से टैरो को वापस अपनी खोई हुई पहचान वापस मिल गई और अब यह भविष्य बताने की मुख्यधारा में दोबारा जुड़ चुका है। टैरो भविष्यवाणी एक बार फिर भारत और दुनिया भर में भविष्य बताने के एक मुख्य उपकरण के रूप में उपयोग किया जा रहा है और निश्चित रूप से ही वापस से अपनी खोई हुई प्रसिद्धि और सम्मान प्राप्त कर रहा है। आइए अब बिना देरी किए हुए टैरो की इस दुनिया में प्रवेश करते हैं और जानते हैं कि जून का आखिरी सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कितना खास होने वाला है।

 यह भी पढ़ें: टैरो कार्ड रीडिंग 2023 

टैरो साप्ताहिक राशिफल 25 जून-1 जुलाई 2023: राशि अनुसार भविष्यवाणियां 

मेष राशि 

प्रेम जीवन: द एम्परर 

आर्थिक जीवन: टू ऑफ वौण्ड्स 

करियर: सेवेन ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य: ऐट ऑफ स्वोर्ड्स

मेष राशि के जातक इस समय अपने रिश्ते में अहंकार को काफी बढ़ा रहे हैं और अपने साथी को नियंत्रित करने की चाहत रखते हैं। आपका यह रवैया आपके रिश्ते में समस्याएं पैदा करने वाला साबित हो सकता है। ऐसे में आपको अपने तरीकों को बदलने और अपने पार्टनर के साथ मिलकर सोचने की जरूरत है। 

इस सप्ताह कुछ ऐसे अवसर आपके जीवन में दस्तक दे सकते हैं जिनसे अंततः आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। ऐसा मुमकिन है कि आप धन की बचत करने में कामयाब हों या ऐसा भी हो सकता है कि आपको आय का कोई दूसरा जरिया प्राप्त हो जाए। यह भी मुमकिन है कि इस सप्ताह आप बेहतर अवसरों की तलाश में किसी दूसरी जगह की यात्रा करने की योजना बना सकते हैं। 

इस सप्ताह करियर के लिहाज से आपके सामने ढेरों विकल्प मौजूद होंगे। मेष राशि के जातक इस समय अपनी नौकरी से व्यवसाय में परिवर्तन करने के बारे में भी विचार कर रहे होंगे। आने वाला सप्ताह आपको यह तय करने में मदद करेगा कि आपको करियर के संदर्भ में शुभ परिणाम प्राप्त करने के लिए क्या कुछ कदम उठाने चाहिए। 

स्वास्थ्य रीडिंग में ऐट ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड आंतरिक भय और शंकाओं के बारे में बताता है। ऐसे में इस सप्ताह कुछ डर या आपके मन में चल रहा भ्रम आपको नीचे गिराने की कोशिश कर सकते हैं और आपके जीवन की गति को धीमा कर सकते हैं। परेशानियों से निपटना आपके लिए सिरदर्द बनने वाला है। 

इस सप्ताह का लकी कलर: मैरून

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: किंग ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ पेंटेकल्स 

करियर: ऐट ऑफ पेंटेकल्स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ पेंटेकल्स

वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह एक दो नहीं बल्कि पूरे 3 पेंटेकल्स के कार्ड प्राप्त हुए हैं। लव रीडिंग में किंग ऑफ कप्स का कार्ड काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में इस सप्ताह आपके साथी आपकी भावनात्मक जरूरतों के प्रति काफी सजग रहेंगे और आप अपने रिश्ते में प्यार, सम्मान और प्रतिबद्धता बढ़ाने के लिए हर मुमकिन कदम उठाते भी नजर आएंगे। यह सप्ताह हर मायने में बेहद ही शानदार रहने वाला है। 

आर्थिक रीडिंग में ऐस ऑफ पेंटेकल्स का कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप आर्थिक रूप से बेहद ही सुरक्षित और मजबूत स्थिति में रहने वाले हैं और आपके जीवन में आर्थिक पक्ष से संबंधित कोई भी परेशानी नहीं रहेगी। इस सप्ताह मेष राशि के व्यापारी जातकों को भारी मुनाफा होगा और अगर आपने कहीं निवेश किया है तो उससे भी आपको लाभ मिलेगा। 

करियर में ऐट ऑफ पेंटेकल्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपका काम ही आपका मेन फोकस रहने वाला है। आप अपना करियर या जिस भी प्रोजेक्ट पर आप काम कर रहे हैं उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहेंगे और आप जो कुछ भी करते हैं उसमें उत्कृष्टता प्राप्त करने की लालसा रखेंगे। आपके पास अपने लक्ष्य के प्रति एक स्पष्ट विचार इस सप्ताह रहने वाला है जिससे आप अपने लक्ष्य को अवश्य ही हासिल करेंगे। 

हालांकि इस सप्ताह किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधित परेशानी या फिर चोट आपकी इस गति को थोड़ा धीमा कर सकती है। वायरल संक्रमण या अन्य संक्रमण से सावधान रहें। जरूरत पड़ने पर डॉक्टरों से परामर्श अवश्य लें और स्वास्थ्य के प्रति काफी सावधानी बरतें। 

इस सप्ताह का लकी कलर: पेस्टल ग्रीन 

मिथुन राशि 

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: टेन ऑफ पेंटेकल्स

करियर: थ्री ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य: सिक्स ऑफ कप्स 

ऐस ऑफ कप्स का कार्ड इस सप्ताह प्यार को दर्शाता है। मिथुन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह कोई नया रिश्ता या फिर प्यार में नयापन देखने को मिलेगा। आप प्रेम को लेकर काफी उत्साहित रहने वाले हैं और अपने साथी पर ढेर सारा प्यार और ध्यान लुटाना भी आपको काफी अच्छा लगेगा। प्रेम के लिहाज से यह अद्भुत सप्ताह रहेगा। 

वित्तीय रीडिंग में टेन ऑफ पेंटेकल्स का कार्ड संकेत देता है कि इस सप्ताह आपके पास आवश्यकता से अधिक धन मौजूद रहेगा और आप आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करेंगे। इस सप्ताह आप परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं और उनकी जरूरतों को खुद की जरूरतों से ऊपर रखते भी नजर आ सकते हैं। इसके अलावा मिथुन राशि के कुछ जातक पारिवारिक व्यवसाय में भी शामिल हो सकते हैं। 

करियर में थ्री ऑफ कप्स का कार्ड सुझाव देता है कि इस सप्ताह आप जिस भी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं आपको उसका फल अवश्य मिलेगा क्योंकि इसमें आपने अपना 100% मेहनत की है। इसके लिए दूसरों की सहायता की आवश्यकता हो सकती है लेकिन आप इसमें विजय अवश्य होंगे। 

सिक्स ऑफ कप्स का कार्ड दर्शाता है कि इस सप्ताह कोई पुरानी चोट या फिर बीमारी दोबारा से उभर सकती है। ऐसे में आपको अपना ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। हालांकि आप परिवार और दोस्तों की मदद से जल्द ही इससे उबरने में सफल भी रहेंगे। 

इस सप्ताह का शुभ रंग : पन्ना हरा

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि 

प्रेम जीवन: फोर ऑफ वौण्ड्स 

आर्थिक जीवन: ऐट ऑफ पेंटेकल्स 

करियर: सिक्स ऑफ पेंटेकल्स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ वौण्ड्स 

कर्क राशि के जातकों के लिए लव रीडिंग में फोर ऑफ वौण्ड्स का कार्ड एक शुभ कार्ड है और कभी-कभी यह शादी, विवाह की तरफ इशारा करता है। ऐसे में मुमकिन है कि कर्क राशि के कुछ जातक अपने और अपने पार्टनर के रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने का फैसला कर सकते हैं और जल्द ही विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। प्रेम के लिहाज से यह सप्ताह ढेरों खुशियां लेकर आ रहा है। 

आर्थिक रीडिंग में ऐट ऑफ पेंटेकल्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि आप इस वक्त जहां हैं वहां पहुंचने के लिए आपने बहुत कठिन प्रयास किया है। हालांकि अभी काम पूरा नहीं हुआ है। आप जहां पहुंचना चाहते हैं वहां जाने के लिए अभी भी आपको एक लंबा रास्ता तय करना है और कड़ी मेहनत करते रहना है। आप हर काम में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं और वित्तीय सफलता हर हाल में प्राप्त करना चाहते हैं और कड़ी मेहनत के दम पर आपके जीवन में ऐसा होगा भी। 

करियर रेडिंग में सिक्स ऑफ पेंटेकल्स का कार्ड बताता है कि आपके कार्यस्थल पर शायद कोई बहुत बड़ा है जो आपके करियर में आगे बढ़ने में आपकी मदद करने के लिए समय और ऊर्जा का निवेश करता है। यदि आप एक अनुभवी व्यक्ति हैं तो इसका मतलब यह भी हो सकता है कि आप और आपकी राय और सुझाव संगठन के लिए बेहद ही मूल्यवान है। 

व्यक्तिगत या व्यवसायिक जीवन में संघर्ष, तर्क-वितर्क और असहमति आपके जीवन में तनाव की वजह बन सकती है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें और फिर से तरोताजा होने के लिए कुछ समय ब्रेक अवश्य लें। 

इस सप्ताह का लकी कलर: सिल्वर

सिंह राशि 

प्रेम जीवन: द फूल 

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ वौण्ड्स 

करियर: द लवर 

स्वास्थ्य: द एम्प्रेस्स  

सिंह राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह का पहला कार्ड द फूल इस बात को इंगित करता है कि आप प्रेम का सफर शुरू करने के लिए एकदम तैयार हैं। ऐसे में आप किसी अज्ञात रास्ते पर चलने के लिए तत्पर नजर आएंगे और अपने रिश्ते को एक नई स्थिति में ले जाने के लिए भी तैयार नजर आएंगे। मुमकिन है कि निकट भविष्य में आप अपने परिवार की पसंद के व्यक्ति से शादी भी कर सकते हैं। 

आर्थिक रीडिंग में किंग ऑफ वौण्ड्स का कार्ड दर्शाता है कि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो फिजूलखर्ची न ही करते हैं और न ही इसमें विश्वास रखते हैं और अपने पैसे बचाने और तार्किक रूप से खर्च करने की पूरी कोशिश करते हैं। सलाह दी जाती है कि अपनी सुख-सुविधाओं से समझौता न करें लेकिन पैसों को व्यर्थ में बर्बाद भी न करें।

करियर रीडिंग में द लवर का कार्ड इस सप्ताह नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों के लिए शुभ समाचार के संकेत दे रहा है। जिसका यह भी मतलब हो सकता है कि आप साझेदारी में कोई व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। कुछ जातकों को अपने करियर से संबंधित कुछ बड़े और अहम फैसले भी लेने पर सकते हैं और यह निर्णय आपके करियर के भविष्य के लिए दिशा तैयार करने वाले साबित होंगे। 

स्वास्थ्य रीडिंग में एंप्रेस का कार्ड इस सप्ताह अच्छे स्वास्थ्य और समग्र विकास की तरफ संकेत दे रहा है। यह कार्ड इस बात के भी संकेत दे रहा है कि आप या तो पहले से ही गर्भवती हैं या फिर इस राशि की जो महिलाएं गर्भवती होने की कोशिश कर रही हैं उन्हें जल्द ही अच्छी खबर मिलने वाली है। 

इस सप्ताह का शुभ रंग : नारंगी

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: टू ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: टू ऑफ वौण्ड्स 

करियर: द वर्ल्ड 

स्वास्थ्य: चेरिअट 

कन्या राशि के जातकों के लिए प्रेम के संदर्भ में टू ऑफ कप्स का कार्ड प्रेम जीवन में सुखद समय के संकेत दे रहा है। ऐसे में मुमकिन है कि या तो आप एक नए रोमांटिक रिश्ते में पहले से ही हैं और उसे आगे बढ़ाने के प्रयत्न कर रहे हैं या ऐसा भी मुमकिन है कि आप अपने पार्टनर को लेकर अब निश्चिंत हैं और आप उनके साथ भविष्य देखना शुरू कर चुके हैं। अपने पार्टनर के साथ आप एक सुंदर और सामंजस्य पूर्ण साझेदारी विकसित होते हुए भी महसूस कर सकते हैं। 

आर्थिक पक्ष के लिहाज से बात करें तो आप वर्तमान में अपनी आर्थिक स्थिति और स्थिरता को लेकर बेहद सुरक्षित हैं। आप अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए वित्तीय लक्ष्य और योजनाएं भी बना रहे हैं। फिजूलखर्ची ना करें अन्यथा नुकसान होने के संकेत मिल रहे हैं। 

करियर रीडिंग में द वर्ल्ड का कार्ड लंबी दूरी की यात्रा और व्यवसाय या आपके काम के लिए ढेरों यात्राओं के संकेत देता है। ऐसे में आप निश्चित रूप से खुद को इस सप्ताह ढेरों यात्राएं करते हुए देख सकते हैं। इसका यह भी मतलब हो सकता है कि आप किसी दूसरे देश में नया काम भी शुरू कर सकते हैं। भविष्य में आपका करियर नई ऊंचाइयों को छुएगा और आपकी सारी मेहनत रंग भी लाएगी।

स्वास्थ्य रीडिंग में चेरिअट का कार्ड इस बात के संकेत देता है कि जहां एक तरफ आपके स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती में बेहतरीन देखने को मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ अगर आप लंबे समय से स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियां झेल रहे थे तो अब आप ठीक होने वाले हैं और अगर आप पहले से ही अच्छे स्वास्थ्य का आनंद उठा रहे हैं तो उसे और भी बेहतर बनाने के लिए कदम उठाते नजर आएंगे। 

इस सप्ताह का शुभ रंग : हल्का पीला

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तुला राशि 

प्रेम जीवन: पेज ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: जस्टिस 

करियर: क्वीन ऑफ पेंटेकल्स 

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्वोर्ड्स

लव रीडिंग में पेज ऑफ कप्स का कार्ड एक शुभ कार्ड माना गया है। यह प्रेम के संदर्भ में नए प्रस्तावों, मिलन, और विवाह को दर्शाता है। ऐसे में तुला राशि के जातकों के लिए यह कार्ड यह संकेत दे रहा है कि आप अपने रिश्ते में खुशहाल समय व्यतीत कर रहे हैं और आने वाले सप्ताह में भी आपका जीवन प्यार से भरा रहने वाला है। 

आर्थिक पक्ष के लिए जस्टिस का कार्ड आपको अपने वित्त के प्रति सम्मानजनक होने के संकेत दे रहा है। कहने का अर्थ यह है कि आपको अपना पैसा सही स्त्रोत और सही तरीके से कमाने पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही बिना सोचे समझे खर्च करने से भविष्य में आपको पैसों के प्रति नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। 

करियर रीडिंग में क्वीन ऑफ़ पेंटेकल्स का कार्ड इस बात के संकेत देता है कि आप अपने कार्यस्थल और अपनी स्थिति में सहज महसूस कर रहे हैं जहां आप वर्तमान में कार्यरत हैं। आप अपनी पोजीशन को लेकर स्थिर और सुरक्षित हैं और अपने कार्यस्थल में कोई भी नया परिवर्तन नहीं करना चाहते हैं। 

स्वास्थ्य रीडिंग में आपका कार्ड नाइट ऑफ स्वोर्ड्स का आया है जो बीमारी से उबरने के संकेत देता है। अगर आप पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य की तरफ से ज्यादा खुशहाल वक्त नहीं व्यतीत कर पा रहे थे तो अब जल्द ही सब कुछ ठीक होने वाला है। इस सप्ताह आप और अधिक ठीक रहेंगे और मजबूत होकर अपने जीवन का आनंद लेंगे। 

इस सप्ताह का शुभ रंग : सफेद 

वृश्चिक राशि 

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ वौण्ड्स 

करियर: ऐट ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य: पेज ऑफ पेंटेकल्स 

लव रीडिंग में टेन ऑफ पेंटेकल्स का कार्ड एक पारिवारिक और सोलमेट कार्ड माना गया है। इस सप्ताह यह इस बात के संकेत दे रहा है कि आपका परिवार आपकी प्राथमिकता रहने वाली है और आप उन्हें खुश और स्वस्थ रखने की हर मुमकिन कोशिश करते नजर आएंगे। इसके साथ ही यह कार्ड इस बात की तरफ भी इशारा कर रहा है कि इस सप्ताह आप अपने परिवार के लोगों के साथ क्वालिटी वक्त व्यतीत करने वाले हैं। 

आर्थिक रीडिंग में फोर ऑफ वौण्ड्स का कार्ड सुरक्षा के बारे में संकेत देता है। ऐसे में इस सप्ताह आपको आर्थिक पक्ष की तरफ से कोई भी चिंता नहीं होने वाली है। आप आर्थिक रूप से शुभ स्थिति में हैं। हालांकि यह कार्ड यह भी दर्शाता है कि आप अपना धन अपने परिवार और प्रियजनों पर स्वेच्छा से खर्च करेंगे। 

काम के संबंध में इस सप्ताह यात्राओं के योग बनते नजर आ रहे हैं। अगर आप यात्रा से संबंधित कोई व्यवसाय कर रहे हैं या ट्रैवल कंपनी के लिए काम करते हैं तो विशेष तौर पर आपको ढेरों यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। आप महत्वपूर्ण विदेशी प्रतिनिधियों से भी मिल सकते हैं या फिर किसी ऐसे संगठन के संपर्क में भी आ सकते हैं। यह कार्ड आपके व्यवसाय को बचाने या उसका नवीनीकरण के लिए आने वाले निवेशकों को भी यह भी संकेत दे रहा है। 

स्वास्थ्य रीडिंग में आपका कार्ड है पेज ऑफ पेंटेकल्स जिसे शुभ माना जाता है। यह इस बात की तरफ संकेत दे रहा है कि आपकी उम्र चाहे जो भी हो आप इस सप्ताह स्वस्थ, युवा, और कायाकल्प महसूस करेंगे। आपमें एक बच्चे जैसी ऊर्जा है जो इस सप्ताह आपको बेहद ही स्वस्थ और खुश रखेगी। 

इस सप्ताह का शुभ रंग: मूंगा लाल

धनु राशि 

प्रेम जीवन: ऐट ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: टू ऑफ स्वोर्ड्स 

करियर: व्हील ऑफ फॉर्च्यून 

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ वौण्ड्स 

धनु राशि के जातकों के लिए प्यार का कार्ड इस सप्ताह ऐट ऑफ कप्स आया है जो आपसे उन सभी चीजों को छोड़ने के संकेत दे रहा है जो भावनात्मक रूप से पूरी नहीं हो पा रही है। ऐसे में इस सप्ताह आप एक ऐसे भविष्य की तरफ आगे बढ़ेंगे जो आपके जीवन को नई दिशा देने का काम करेगा। आप आप अपने जीवन में एक नया दृष्टिकोण प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे और नए उत्साह और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते नज़र आने वाले हैं। 

आर्थिक रीडिंग में टू ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड एक बुरा शकुन माना जाता है और अक्सर अनजान या वित्तीय रूप से कठिन समय के संकेत देता है। हालांकि आप घबराएँ नहीं और आगे जो भी आता है उसका सामना करने के लिए खुद को तैयार रखें। ऐसी आपको सलाह दी जाती है। 

करियर में आपके लिए इस सप्ताह कुछ बड़े और सुखद बदलाव आने के संकेत मिल रहे हैं। आप बेहतर अवसरों की तलाश के लिए विदेश या किसी अन्य जगह पर भी जा सकते हैं। बात करें करियर की तो बहुत ही जल्द आपके अच्छे दिन आने वाले हैं और आप जल्द ही मुश्किल समय को पीछे छोड़ देंगे। 

क्या आप लंबे समय से किसी दर्द, परेशानी या बीमारी से जूझ रहे हैं? अगर हां तो इस सप्ताह आपको इस संदर्भ में खुशखबरी मिलने वाली है क्योंकि आने वाले दिनों में आपका स्वास्थ्य उत्तम होने वाला है।  

इस सप्ताह का शुभ रंग : सरसों पीला 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मकर राशि 

प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ स्वोर्ड्स 

आर्थिक जीवन: डैथ 

करियर: नाइन ऑफ पेंटेकल्स 

स्वास्थ्य: द मेजीशियन 

मकर राशि के जिन जातकों का हाल ही में अपने साथी या जीवन साथी के साथ झगड़ा हुआ है उनके लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है क्योंकि इस दौरान आप जल्द ही अपने साथी से सुलह कर लेंगे और आप दोनों अपने रिश्ते में अतीत को पीछे छोड़कर भविष्य की तरफ आगे बढ़ेंगे। 

आर्थिक रीडिंग के लिए आपका कार्ड डैथ दो तरह से देखा जा सकता है या तो आप लंबे संघर्ष के बाद आर्थिक संकट से बाहर आ रहे हैं या आपके लिए भविष्य में आर्थिक संकट आने वाला है। इस अवधि के दौरान आप कोई बड़ा निवेश ना करें और अपने वित्त को अच्छी तरह से प्रबंधित करें। 

करियर में नाइन ऑफ पेंटेकल्स का कार्ड बताता है कि जल्द ही आप अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है और अब उसी के अनुसार आपको पुरस्कृत भी किया जाएगा। यह कार्ड बहुतायत, सफलता, और वित्तीय पुरस्कार को दर्शाता है। आपकी सारी मेहनत इस सप्ताह रंग लाने वाली है और अब आप आराम से बैठ कर अपनी सफलता के पल का आनंद ले सकते हैं। 

स्वास्थ्य रीडिंग में द मेजीशियन का कार्ड एक सकारात्मक कार्ड माना जाता है इसीलिए इस सप्ताह आपके पास भावनात्मक रूप से खुद को ठीक करने की क्षमता देखने को मिलेगी। हालांकि दूसरी और आप इस सप्ताह  आपको मतिभ्रम, व्यामोह या मनोविकार जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

इस सप्ताह का लकी कलर: स्काई ब्लू

कुम्भ राशि 

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ स्वोर्ड्स 

आर्थिक जीवन: द मून 

करियर: स्ट्रेंथ 

स्वास्थ्य: फोर ऑफ पेंटेकल्स  

अगर कुंभ राशि के जातकों को अपने पार्टनर पर संदेह है तो इस सप्ताह आपका संदेह सच में बदल सकता है। मुमकिन है कि आपके रिश्ते में आपका पार्टनर आपके पीठ पीछे कुछ ऐसा कर रहा है जिसके बारे में आपको अभी पता नहीं है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि अपने रिश्ते और चीजों पर ज्यादा ध्यान दें और किसी भी गलतफहमी को दूर करने के लिए अपने साथी से बातचीत करें। 

आर्थिक रीडिंग में द मून एक चेतावनी का संकेत माना जाता है। यह कार्ड दर्शाता है कि आपको भविष्य में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है या कोई जान पहचान का व्यक्ति आपको धोखा देने वाला है। ऐसे में अपने वित्त के बारे में खुले तौर पर चर्चा ना करें और अपना आर्थिक फैसला गुप्त रखें तो इसमें ही आपकी भलाई है। इस समय अवधि में कोई भी बड़ा निवेश करने से भी बचें। 

करियर रीडिंग में स्ट्रेंथ का कार्ड इस बात के संकेत देता है कि आप एक मजबूत स्थिति में है और अपने कार्यस्थल पर बेहद सुरक्षित महसूस करते हैं। आप अपने संगठन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं और आपकी टीम पूरी तरह से आप पर निर्भर है। इस अवधि में आपको प्रमोशन और अच्छी वेतन वृद्धि मिलने की संभावना है। 

स्वास्थ्य रीडिंग में आपको इस सप्ताह फोर ऑफ पेंटेकल्स का कार्ड मिला है जो इस बात के संकेत देता है कि इस सप्ताह कुछ पुरानी स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां या चोटें आपको फिर से परेशान कर सकती हैं। यहाँ राहत की बात यह है कि आपको समय रहते स्वास्थ्य से जुड़ी मदद मिल जाएगी और आप वापिस से अपने अच्छे स्वास्थ्य का लाभ उठाएंगे।

इस सप्ताह का लकी कलर: बैंगनी

मीन राशि 

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ स्वोर्ड्स 

आर्थिक जीवन: द स्टार 

करियर: पेज ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य: किंग ऑफ कप्स 

लव रीडिंग में ऐस ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि भले आपके रिश्ते में इस वक्त रोमांस की कमी हो लेकिन आपके रिश्ते की नींव प्रेम और एक मजबूत प्रतिबद्धता के आधार पर रखी गई है। ऐसे में आपका आपके पार्टनर से रिश्ता लंबे समय तक चलने वाला है और आपको अपने प्रेम संबंध के बारे में ज्यादा सोचने परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। 

आर्थिक रीडिंग में द स्टार का कार्ड बेहद ही शुभ कहा जाता है। यह वित्तीय स्थिरता और विकास को दर्शाता है। इस राशि के जो जातक व्यवसाय करते हैं उन्हें इस सप्ताह सामान्य से दो गुना लाभ प्राप्त होगा और नौकरी पेशा जातकों के वेतन में वृद्धि होने के संकेत मिल रहे हैं। यानी कि कुल मिलाकर आर्थिक रूप से यह सप्ताह बेहद ही शुभ रहने वाला है। 

करियर रेडिंग में पेज ऑफ वौण्ड्स का कार्ड आया है जो बताता है कि आप चाहे नियमित रूप से नौकरी करने वाले हो या व्यवसाय करते हो इस सप्ताह आपको आगे बढ़ने और अपने काम में उत्कृष्टता प्राप्त करने के ढेरों नए अवसर मिलने वाले हैं। आप अपने स्पेक्ट्रम, प्रोफाइल या फिर कौशल के विस्तार करने के लिए इन नए अवसरों का लाभ उठा सकते हैं। कुल मिलाकर यह सप्ताह अपने साथ नयापन लेकर आएगा। 

स्वास्थ्य की बात करें तो आपको किंग ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो एक बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में आने वाले 7 दिनों में आप शारीरिक, मानसिक, और भावनात्मक स्वास्थ्य लाभ उठाएंगे और खुलकर इन दिनों को जीते हुए खुश रहेंगे।

इस सप्ताह का लकी कलर: पीला 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!