टैरो साप्ताहिक राशिफल 20 से 26 अगस्त, 2023: जानें इस सप्ताह किन राशिवालों की बदलेगी किस्मत!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 20 अगस्त से 26 अगस्त 2023: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अगस्त 2023 का आख़िरी सप्ताह यानी कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 20 अगस्त से 26 अगस्त 2023 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि यह सप्ताह यानी कि 20 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

टैरो साप्ताहिक राशिफल 20 अगस्त से 26 अगस्त 2023: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: किंग ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: क्वीन ऑफ कप्स 

करियर: टू ऑफ स्वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: द एम्परर

प्रेम जीवन के लिए किंग ऑफ कप्स शानदार कार्ड है। यह कार्ड बेहतरीन जीवनसाथी का संकेत दे रहा है। यदि आप किसी रिश्ते में हैं तो इस दौरान आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आप अपने पार्टनर से भावनात्मक रूप से अधिक जुड़े रहेंगे और अच्छे पलों का आनंद लेंगे। हालांकि फिर भी आपको सलाह दी जाती है कि छोटे-मोटे विवादों से दूर रहें और अपने रिश्ते को और अधिक बेहतर बनाने की कोशिश करें।

आर्थिक जीवन के लिए क्वीन ऑफ कप्स संकेत दे रहा है कि अगस्त के आख़िरी हफ्ते में आपको अपने खर्चों पर अधिक ध्यान देने और बजट बनाकर चलने की आवश्यकता हो सकती है। धन के मामलों आपको इस दौरान अधिक सावधान रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि आप पैसों के मामले में लापरवाह हो सकते हैं और धन आपकी प्राथमिकता सूची में सबसे नीचे हो सकता है।

करियर के लिए टू ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है। कार्यक्षेत्र में आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपका किसी के साथ झगड़ा या विवाद हो सकता है या कोई अप्रिय घटना घटने की आशंका है। इस दौरान आपको कार्यस्थल में दो सहकर्मियों में किसी एक का चुनाव करने को कहा जा सकता है।

स्वास्थ्य को लेकर द एम्परर कार्ड सुझाव दे रहा है कि इस सप्ताह आपको थोड़ा आराम करने की आवश्यकता है। अपने आपको फिट रखने के लिए आप बहुत अधिक मेहनत कर सकते हैं इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि ऐसा न करें एकदम से ज्यादा मेहनत आपको परेशानी में डाल सकती है। अपने शरीर को थोड़ा आराम भी दें।

भाग्यशाली अंक: 24

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: जजमेंट

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ पेंटाकल्स

करियर: नाइन ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: सेवन ऑफ कप्स

प्रेम जीवन के लिए जजमेंट कार्ड दर्शाता है कि इस हफ्ते आप दोनों को एक-दूसरे के प्रति ईमानदार होना होगा और एक-दूसरे की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करते रहना होगा। साथ ही, अपनी बातों को स्पष्ट रूप से सामने रखना होगा। आपका यही प्रयास आपके प्रेम जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आ सकता है क्योंकि सामंजस्य की कमी के कारण आपका रिश्ता कमज़ोर हो सकता है और अलगाव की स्थिति बन सकती है।

आर्थिक जीवन की बात करें तो ऐस ऑफ पेंटाकल्स संकेत दे रहा है कि इस हफ्ते आपको आय के कई नए स्रोत मिलेंगे, जिससे आप लाभ कमाने में सक्षम होंगे। हो सकता है कि आपको कोई नया प्रोजेक्ट मिले या आप ऐसी जगह निवेश कर सकते हैं जहां से आपको अधिक मुनाफा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। ऐसे में, आपको सही वित्तीय योजना बनाकर चलने की आवश्यकता हो सकती है ताकि अधिकतम लाभ उठाया जा सके।

करियर को लेकर नाइन ऑफ कप्स एक शानदार कार्ड है। इस दौरान आपके सपने सच होते दिखेंगे। यह कार्ड किसी प्रमोशन या किसी नए व्यवसाय की शुरुआत का प्रतिनिधित्व करता है, जिसके लिए आपको तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इसके अलावा, यह कार्ड करियर में सफलता का संकेत दे रहा है और आपको करियर में बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका प्राप्त होगा।

स्वास्थ्य के लिहाज़ से सेवन ऑफ कप्स दर्शा रहा है कि इस सप्ताह आप सफलता प्राप्त करने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत अधिक व्यस्त रहेंगे, जिसके चलते अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने में असमर्थ हो सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि काम के साथ-साथ अपनी सेहत का भी भरपूर ध्यान दें अन्यथा स्वास्थ्य को लेकर समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

भाग्यशाली अंक: 16

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ पेंटाकल्स 

आर्थिक जीवन: द फूल 

करियर: सिक्स ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ कप्स

प्रेम जीवन के लिए नाइन ऑफ पेंटाकल्स दर्शाता है कि इस सप्ताह आप आर्थिक रूप से अच्छा प्रदर्शन करेंगे और भौतिक सुख-समृद्धि से लबरेज रहेंगे इसके चलते आपका प्रेम जीवन आनंदमय रहेगा। आप शादी के लिए एक खुली मानसिकता वाला पार्टनर चाहते हैं, जो आपको बेहतर तरीके से समझने में सक्षम हों।

आर्थिक जीवन के लिए द फूल इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी। अधिक धन अर्जित करने के लिए आपको आय के नए स्रोत मिलेंगे। यह अवधि नए अवसरों को आज़माने के लिए बेहद अनुकूल है और पैसों से संबंधित कोई भी समस्या आपको परेशान नहीं करेगी।

करियर को लेकर सिक्स ऑफ कप्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में अपने सहकर्मियों का समर्थन प्राप्त होगा। किसी भी प्रोजेक्ट को अकेले करने की बजाय यदि आप समूह में मिलकर करेंगे तो आपको अधिक सफलता मिलेगी। आपको अपने वरिष्ठों से उचित समर्थन प्राप्त होगा।

स्वास्थ्य के लिहाज़ से फाइव ऑफ कप्स इशारा कर रहा है कि इस सप्ताह आपको मानसिक स्वास्थ्य पर समान रूप से ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता हो सकती है। ऐसे में, डॉक्टर्स की सलाह लेते रहें और नकारात्मक चीज़ों व नकारात्मक जगहों से दूर रहें।

भाग्यशाली अंक: 27

कर्क राशि      

प्रेम जीवन: पेज़ ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: जस्टिस

करियर: क्वीन ऑफ पेंटाकल्स 

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स

प्रेम जीवन के लिए पेज़ ऑफ कप्स का कार्ड एक शुभ कार्ड माना गया है। यह प्रेम के संदर्भ में नए प्रस्तावों, मिलन, और विवाह को दर्शाता है। ऐसे में, कर्क राशि वालों के लिए यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि आप अपने प्रियतम के साथ ख़ुशनुमा लम्हों का आनंद लेंगे और यह सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए अच्छा रहेगा।

आर्थिक पक्ष के लिए द जस्टिस का कार्ड आपको अपने वित्त के प्रति सम्मानजनक होने के संकेत दे रहा है। यह कार्ड इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि इस सप्ताह पैसा सही स्रोत से और सही तरीके कमाएं। साथ ही सोच-समझकर ख़र्च करें क्योंकि फ़िज़ूलख़र्ची करने से भविष्य में आपको विपरीत समय का सामना करना पड़ सकता है।

करियर के लिहाज़ से क्वीन ऑफ पेंटाकल्स कार्ड अच्छा है। इसके अनुसार, इस सप्ताह आपके कार्यस्थल का माहौल सहज और सौहार्दपूर्ण रहेगा। इससे आप अपने कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा कर सकेंगे और अपने पेशेवर लक्ष्यों को हासिल करने में सक्षम होंगे, इससे आपको खुशी महसूस होगी।

सेहत के लिहाज़ से देखा जाए तो नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड अच्छा संकेत दे रहा है। आप किसी पुरानी बीमारी से निजात पा सकते हैं। हो सकता है कि यह सब ज़्यादा तनाव लेने या चिंता करने के कारण हुआ हो, लेकिन आने वाले सप्ताह में आप ख़ुद को स्वस्थ और फिट महसूस करेंगे।

भाग्यशाली अंक: 19

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ कप्स   

आर्थिक जीवन: द वर्ड 

करियर: एट ऑफ वैंड्स  

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ वैंड्स 

प्रेम जीवन के संबंध में थ्री ऑफ कप्स रोमांटिक सप्ताह होने का संकेत दे रहा है। यह कार्ड दर्शा रहा है कि इस सप्ताह आप अपने किसी करीबी दोस्त के साथ रोमांस कर सकते हैं या हो सकता है कि सोशल इवेंट में आपकी मुलाकात किसी ख़ास व्यक्ति से हो जाए। आपके अंदर उस शख्स के लिए प्यार उमड़ जाए और आप उसके साथ मजबूत रिश्ता बना सकते हैं।

आर्थिक जीवन की बात करें तो द वर्ड कार्ड आपके लिए अनुकूल प्रतीत हो रहा है। यह कार्ड दर्शा रहा है कि इस सप्ताह आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत का परिणाम आपको प्राप्त होगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत होगी। यह कार्ड आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कुल मिलाकर इस सप्ताह आप अधिक धन अर्जित करने में सक्षम होंगे।

करियर को लेकर एट ऑफ वैंड्स आपके लिए शानदार कार्ड साबित होगा। यह कार्ड गति का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में, आप काम के सिलसिले से अधिक यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा, आपको कार्यक्षेत्र में पदोन्नति, नई जिम्मेदारी व भूमिका मिल सकती है और ये उपलब्धियां आपको करियर में तेज़ी से आगे ले जाने में सक्षम होगी।

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से फाइव ऑफ वैंड्स आपके लिए अनुकूल साबित नहीं होने के संकेत है। आप नकारात्मक विचारों से घिरे रह सकते हैं और काफ़ी ज्यादा तनाव में आ सकते हैं। ये सभी समस्याएं आपके स्वास्थ्य को खराब कर सकती है।

भाग्यशाली अंक: 07

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ वैंड्स

करियर: पेज़ ऑफ वैंड्स 

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स

प्रेम जीवन की बात करें तो क्वीन ऑफ वैंड्स कार्ड दर्शाता है कि इस सप्ताह आप आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे और मिलनसार रहेंगे। आपके इसी व्यक्तित्व की हर कोई सराहना करेगा। इस दौरान आपको ऐसा लग सकता है कि आप अकेले ही खुश हैं और आपको किसी साथी की जरूरत नहीं है। इस हफ़्ते आप अपनी स्वतंत्रता का पूरी तरह से आनंद लेते हुए दिखाएंगे।

आर्थिक जीवन को लेकर ऐस ऑफ वैंड्स आपके लिए अच्छा कार्ड साबित होगा। इस सप्ताह आर्थिक उन्नति के योग बनेंगे और वित्तीय रूप से स्थिरता की स्थिति बनी रहेगी। यदि आपने कोई लोन या कर्ज लिया हुआ है तो इस दौरान उसे चुकाने में सक्षम होंगे और आप पहले से अधिक आत्मविश्वास महसूस कर सकते हैं। कुल मिलाकर, यह सप्ताह आपके लिए आर्थिक रूप से लाभदायक रहेगा।

करियर के क्षेत्र में, इस सप्ताह आपके कौशल और रचनात्मकता की परीक्षा हो सकती है और आपको अपने करियर के मोर्चे पर अधिक चीज़ें जानने का मौका मिलेगा। इस सप्ताह आप अपने करियर को लेकर स्पष्ट रहेंगे और आप अपनी ताकत और कमजोरियों का पता लगाने में सक्षम होंगे।

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स बता रहा है कि कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह बुखार, रैशेज, हीट स्ट्रोक आदि की समस्याएं परेशान कर सकती हैं। ऐसे में, आपको अपनी सेहत का ख़ास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है।

भाग्यशाली अंक: 05

तुला राशि 

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स 

आर्थिक जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्स 

करियर: द मैजिशियन

स्वास्थ्य: द टॉवर

प्रेम जीवन के लिए फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स आपके लिए शुभ कार्ड साबित होता नहीं दिख रहा है। आशंका है कि आपका पार्टनर आपको छोड़ने की तैयारी में है क्योंकि हो सकता है कि उनके मन में कोई और हो। इस दौरान आपका साथी छोटी-छोटी बातों पर लड़ने और रिश्ता खत्म करने की वजह ढूंढ सकता है।

जहां तक आर्थिक जीवन का सवाल है, तो धन से जुड़े मामलों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। टेन ऑफ पेंटाकल्स दर्शा रहा है कि इस दौरान आपको पैतृक संपत्ति से भी धन लाभ हो सकता है, चाहे व छोटी राशि हो या बड़ी राशि। वहीं कुछ लोगों को पैतृक संपत्ति का उत्तराधिकारी भी बनाया जा सकता है।

करियर के लिए द मैजिशियन बेहद शुभ कार्ड साबित होगा क्योंकि यह दर्शा रहा है कि इस दौरान आपको पदोन्नति मिल सकती है और करियर के क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचने में कामयाब होंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कोई नई जिम्मेदारी व भूमिका मिल सकती है और यह जिम्मेदारी आपको ‘कम्फर्ट जोन’ से बाहर निकालने में मदद करेगी व आपको आगे की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

स्वास्थ्य के लिहाज़ से, द टॉवर कार्ड का आना अच्छा नहीं कहा जा सकता है। इस दौरान आप अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं। इस सप्ताह अचानक कोई बीमारी या दुर्घटना आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है जो आपके जीवन में रुकावट पैदा कर सकता है। ऐसे में, सतर्क रहें और अपने स्वास्थ्य का अच्छे से ख़्याल रखें।

भाग्यशाली अंक: 13

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: द डेविल 

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ वैंड्स

करियर: ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: डेथ

प्रेम जीवन के लिहाज़ से द डेविल कार्ड आपके लिए अच्छा प्रतीत नहीं हो रहा है। इस दौरान आपका पार्टनर स्वभाव में स्वार्थी हो सकता है और अपना नियंत्रण खो सकता है। वृश्चिक राशि वालों के रिश्ते में कुछ बातों व गलतियों को बार-बार दोहराया जा रहा है जिससे आपको बाहर आने की आवश्यकता है अन्यथा आप अपने रिश्ते में घुटन महसूस कर सकते हैं।

आर्थिक जीवन की बात करें तो फोर ऑफ वैंड्स दर्शा रहा है कि इस हफ़्ते आपको धन लाभ की प्राप्ति होगी और आप अपने परिवार या घर में आयोजित होने वाले किसी शुभ समारोह पर धन खर्च कर सकते हैं जिस कारण आपके परिवार में खुशी और उत्साह का माहौल रहेगा।

करियर को लेकर ऐस ऑफ स्वोर्ड्स नई नौकरी या एक नए पद का प्रतिनिधित्व करता है। यदि आपका ख़ुद का व्यापार है तो हो सकता है कि इस दौरान आप एक और नया व्यवसाय शुरू करें या कोई नई कंपनी खोले। आपको कई नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं या हो सकता है कि करियर को लेकर आप कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लें।

स्वास्थ्य के लिहाज़ से डेथ कार्ड को देखकर आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं। यदि आप महसूस कर रहे हैं कि आपका स्वास्थ्य कभी बेहतर नहीं होगा तो बता दें ऐसा नहीं है आपके स्वास्थ्य में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। हालांकि इस दौरान आपको लाइलाज बीमारी परेशान कर सकती है या फिर कोई दीर्घकालिक बीमारी आपके चिंता का कारण बन सकती है।

भाग्यशाली अंक: 08

धनु राशि

प्रेम जीवन: द डेविल

आर्थिक जीवन: नाइन ऑफ स्वॉर्ड्स

करियर: थ्री ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य: द सन

प्रेम जीवन के लिए द डेविल कार्ड आपके लिए अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है। यह कार्ड दर्शा रहा है कि आप इस सप्ताह किसी भी गंभीर रिश्ते में नहीं आना चाहते हैं और किसी भी तरह की जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं हैं। आप केवल मौज-मस्ती से जीवन जीना चाहते हैं। यदि कोई व्यक्ति आपके नज़दीक आना चाहता है तो इस अवधि थोड़ा सावधान रहें क्योंकि हो सकता है कि वह आपको लेकर गंभीर न हो।

आर्थिक जीवन की बात करें तो नाइन ऑफ स्वॉर्ड्स दर्शाता है कि इस सप्ताह आप अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में सोचकर काफ़ी चिंतित हो सकते हैं और तनाव में आ सकते हैं। साथ ही, अधिक सोच-विचार कर सकते हैं। आशंका है कि तनाव की वजह से आप छोटी-छोटी बातों का बतंगड बनाएं। ऐसे में, आपको अपने आर्थिक जीवन पर ध्यान देने की जरूरत है।

थ्री ऑफ कप्स दर्शा रहा है कि यह अवधि धनु राशि के जातकों के करियर के लिए अनुकूल रहेगी। आप इस दौरान नौकरी को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं। इसके अलावा, आप नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं या किसी नए प्रोजेक्ट के चालू होने का जश्न बना सकते हैं या कॉलेज से स्नातक होने को लेकर खुश हो सकते हैं।

स्वास्थ्य को लेकर द सन सकारात्मक ऊर्जा, प्रकाश और नए जीवन को दर्शाता है। ऐसे में, इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य संतुलन में रहेगा, जिससे आपको खुशी महसूस होगी। यदि आप बीमार चल रहे हैं तो द सन कार्ड संकेत दे रहा है कि आप जल्द ही बेहतर हो जाएंगे और पूरी तरह फिट महसूस करेंगे।

भाग्यशाली अंक: 18

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि 

प्रेम जीवन: फोर ऑफ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ पेंटाकल्स

करियर: सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: द हैंग्ड मैन

फोर ऑफ पेंटाकल्स कार्ड भविष्यवाणी करता है कि इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के प्रति ज़्यादा पज़ेसिव हो सकते हैं या आपका रिश्ता ईर्ष्या और पीड़ा से भरा हुआ हो सकता है। सकारात्मक पक्ष से देखें तो हो सकता है कि आप इन चीज़ों से खुश हैं और अपने रिश्ते को निजी रखना चाहते हैं।

आर्थिक जीवन की बात करें तो सिक्स ऑफ पेंटाकल्स कार्ड के अनुसार, इस सप्ताह आपको अपने आर्थिक लक्ष्यों को हासिल करने में अपने पिता व पिता तुल्य लोगों की मदद मिलेगी और वे आपका अच्छे से मार्गदर्शन करेंगे। हो सकता है कि वे आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग में मदद करें या फिर मासिक बजट बनाने में मदद करें। इस प्रकार आप आर्थिक रूप से सही फैसले लेने में सक्षम होंगे।

करियर के लिहाज़ से सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड अनुकूल साबित होगा। इस दौरान आप अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए कंफर्ट ज़ोन को छोड़ने का विचार बना सकते हैं। यदि आप बेहतर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो संभव है कि आप अपने घर से कहीं दूर नौकरी करने का फैसला ले सकते हैं।

स्वास्थ्य को लेकर द हैंग्ड मैन दर्शा रहा है कि इस सप्ताह आप मानसिक तनाव व चिंता जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त हो सकते हैं क्योंकि आप बदलाव कि स्थिति से गुज़र रहे होंगे, जो कि चिंता का कारण बन सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि बदलाव से घबराएं नहीं और न ही चिंता करें क्योंकि यह बदलाव आपके भविष्य के लिए बेहतर साबित होगी। आप इस बदलाव को रोकने की पूरी कोशिश करते नज़र आ सकते हैं पर आप ऐसा करने में असमर्थ रहेंगे।

भाग्यशाली अंक: 05

कुंभ राशि 

प्रेम जीवन: एट ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: टू ऑफ पेंटाकल्स  

करियर: फाइव ऑफ वैंड्स 

स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स

प्रेम जीवन की बात करें तो एट ऑफ स्वॉर्ड्स दर्शा रहा है कि इस सप्ताह आप अपने रिश्ते और रिश्ते में आने वाली चुनौतियों को लेकर काफ़ी चिंतित हो सकते हैं और इन चिंताओं से छुटकारा पाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। यह समय प्रेम जीवन के लिए बेहद कठिन साबित हो सकता है।

आर्थिक जीवन को लेकर टू ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह आपके सामने दो बड़े खर्चे आ सकते हैं और आपको दोनों में से यह तय करना मुश्किल लग सकता है कि आपके लिए कौन सा अधिक महत्वपूर्ण है। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि समझदारी से निर्णय लें क्योंकि ये फैसले भविष्य में आपके वित्त पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।

करियर के लिहाज़ से फाइव ऑफ वैंड्स दर्शा रहा है कि इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में किसी विशेष प्रोजेक्ट या प्रमोशन के लिए अपने साथियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है। कार्यस्थल पर आपके सामने कई सारी चुनौतियां आ सकती है और इन चुनौतियों का सामना करना आपको मुश्किल लग सकता है।

स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से फोर ऑफ स्वॉर्ड्स आपको इस सप्ताह अपने लिए कुछ समय निकालने और आराम करने का सुझाव दे रहा है। आपको सलाह दी जाती है अपने लिए कुछ वक्त निकालते हुए सैलून या स्पा में जाएं या कुछ दिनों की छुट्टी लेकर कहीं बाहर घूमने जाएं। ऐसा करने से आपके अंदर नई ऊर्जा प्रवेश करेगी और फिट महसूस करेंगे।

भाग्यशाली अंक: 02

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि 

प्रेम जीवन: किंग ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: एम्परर

करियर: टू ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ पेंटाकल्स

प्रेम जीवन के लिए किंग ऑफ वैंड्स कार्ड दर्शा रहा है कि इस सप्ताह आपके रिश्ते में रोमांस की कमी देखने को मिल सकती है। हालांकि आप अपने साथी पर पूरा भरोसा कर सकते हैं। आपका साथी आपका लंबे समय तक साथ देगा और आपको हर सुख-सुविधाएं देने की कोशिश करेगा। मगर हो सकता है कि आपके बीच नज़ीदियाँ उतनी न हों, जितनी कि एक रिलेशनशिप में होती हैं।

आर्थिक जीवन के लिहाज़ से एम्परर कार्ड आपको यह सुझाव देता है कि इस सप्ताह आपको अपने वित्त पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। अपनी कमाई को फ़िज़ूल की चीज़ों में ख़र्च न करें और एक योजना बनाकर चलें ताकि कुछ पैसा भविष्य के लिए भी बचाया जा सके। हालांकि इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी और आप पूरी तरह संतुष्ट महसूस करेंगे।

करियर के मामले में टू ऑफ कप्स कार्ड शानदार साबित होगा। संभावना है कि इस दौरान आप अपने पेशेवर जीवन के लेकर कोई ऐसा ठोस कदम उठाएंगे, जिससे आपका व्यवसाय और करियर दोनों नई बुलंदियों पर पहुंच सकते हैं। यदि आप पार्टनरशिप में बिज़नेस करते हैं तो इस अवधि में आप और आपके पार्टनर साथ मिलकर व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए कोशिश करेंगे और आपको बिज़नेस पार्टनर का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। कुल मिलाकर करियर के लिहाज़ से मीन राशि वालों के लिए यह समय बेहद शुभ साबित होने वाला है।

स्वास्थ्य को लेकर थ्री ऑफ पेंटाकल्स कार्ड के दर्शा रहा है कि इस सप्ताह आप त्वचा संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त हो सकते हैं इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि कोई भी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें ताकि कोई बड़ी समस्या आपको परेशान न कर सके।

भाग्यशाली अंक: 01

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!