टैरो कार्ड, कार्ड्स का एक ऐसा प्राचीन डेक है और भविष्य बताने का इतना कारगर तरीका है जिसका उपयोग सदियों से तमाम रहस्यवादियों और टैरो रीडर करते आए हैं। आध्यात्मिक विकास और आत्म समझ के लिए कार्ड्स का प्रयोग प्राचीन काल से चला आ रहा है। अगर कोई व्यक्ति पूरे विश्वास और विनम्रता के साथ अपने जीवन को बदलने से संबंधित और अपने जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर खोजने के लिए आता है तो टैरो की रहस्यमई दुनिया में उन्हें उनके सवालों का जवाब अवश्य मिलता है। बहुत से लोग ऐसा मानते हैं कि टैरो दोस्तों के साथ मनोरंजन के लिए किया जाने वाला सत्र जैसा है लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है। अपने 78 कार्ड्स के डेक में टैरो राशिफल सबसे गहरे रहस्य और इंसान के गहरे से गहरे डर को बाहर निकालने की क्षमता रखता है।
इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे जून के महीने के चौथे सप्ताह के लिए सभी 12 राशियों के लिए टैरो भविष्यवाणी क्या कुछ कहती है लेकिन इससे पहले आइए हम यह समझ लेते हैं कि यह शक्तिशाली जादुई उपकरण आया तो आया कहां से। दरअसल टैरो की उत्पत्ति 1400 के दशक की मानी जाती है। इसका सबसे पहला उल्लेख इटली और इसके आसपास के क्षेत्रों से आता है। शुरुआत में इसे बड़े घर के लोग ताश के पत्तों के रूप में खेलते थे और रॉयल्टी कलाकारों को अपने दोस्तों और पार्टियों के लिए आने वाले मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए बनाने का निर्देश देते थे।
दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
माना जाता है कि वास्तव में 16वीं शताब्दी के आसपास ही एवं कार्ड का देवीय उपयोग शुरू किया गया था जब यूरोप के रहस्यवादियों ने इसे अभ्यास करना और सीखना शुरू किया कि कार्ड को किस तरह से व्यवस्थित रूप से फैलाना होता है और उन जटिल रेखा चित्रों के पीछे छुपे रहस्यों को कैसे समझा जाता है। कहा जाता है तब से टैरो केवल ताश के पत्तों का डेक नहीं रह गया था। इसके बाद मध्ययुगीन काल के दौरान टैरो जादू टोना से जुड़ा हुआ था और कई तरह के अंधविश्वास का साया इसके ऊपर पड़ चुका था। यही वजह थी कि फिर बहुत से लोग इसे भाग्य बताने की मुख्यधारा से दूर मानने लगे थे।
हालांकि हाल ही में कुछ दशकों पहले से टैरो को वापस अपनी खोई हुई पहचान वापस मिल गई और अब यह भविष्य बताने की मुख्यधारा में दोबारा जुड़ चुका है। टैरो भविष्यवाणी एक बार फिर भारत और दुनिया भर में भविष्य बताने के एक मुख्य उपकरण के रूप में उपयोग किया जा रहा है और निश्चित रूप से ही वापस से अपनी खोई हुई प्रसिद्धि और सम्मान प्राप्त कर रहा है। आइए अब बिना देरी किए हुए टैरो की इस दुनिया में प्रवेश करते हैं और जानते हैं कि जून का चौथा सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कितना खास होने वाला है।
यह भी पढ़ें: टैरो कार्ड रीडिंग 2023
टैरो साप्ताहिक राशिफल 18-24 जून 2023: राशि अनुसार भविष्यवाणियां
मेष राशि
प्रेम जीवन: द सन
आर्थिक जीवन: क्वीन ऑफ वौण्ड्स
करियर: स्ट्रेंथ
स्वास्थ्य: फाइव ऑफ वौण्ड्स
मेष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह का पहला कार्ड द सन इस बात की तरफ स्पष्ट संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप अपने जीवन साथी के साथ अपने रिश्ते में आनंद का लुफ्त उठाएंगे। टैरो में द सन को पारिवारिक कार्ड माना गया है और यह यह दर्शाता है कि आपका रिश्ता लंबा और मजबूत चलने वाला है और आप अपने पार्टनर के साथ जल्दी अपना परिवार शुरू कर सकते हैं।
अगला कार्ड क्वीन ऑफ वौण्ड्स संकेत दे रहा है कि आप अपनी आर्थिक स्थिति के लिए काफी आश्वस्त हैं और इसलिए इस सप्ताह भी आप कुछ बदलने नहीं वाले हैं। आप अपने वित्त का अच्छी तरह से प्रबंधन करने और पर्याप्त मात्रा में धन संचित करने में कामयाब रहेंगे। हालांकि यहां इस बात पर गौर करें कि इस सप्ताह आपके खर्चे अवश्य ही बढ़ने वाले हैं।
कार्यक्षेत्र के लिहाज से बात करें तो आपके पास काम करने के लिए आवश्यक कौशल, ज्ञान, और प्रतिभा पहले से ही है। आप अपनी इन्हीं खूबियों का इस्तेमाल करके इस सप्ताह साहसिक फैसले लेते हुए, अपने आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए और अपने कंफर्ट जोन को पीछे छोड़ आगे बढ़ने के लिए तत्पर नजर आएंगे।
स्वास्थ्य के लिए फाइव ऑफ वौण्ड्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि यदि आप किसी बीमारी या चोट से परेशान हैं तो जल्द ही आप इससे निजात पा लेंगे और अच्छी तरह से ठीक हो जाएंगे।
राशि अनुसार जड़ी-बूटी या सुपरफूड्स: नेटल लीफ (बिछुआ पत्ता)
वृषभ राशि
प्रेम जीवन: टू ऑफ वौण्ड्स
आर्थिक जीवन: किंग ऑफ वौण्ड्स
करियर: सिक्स ऑफ पेंटेकल्स
स्वास्थ्य: टेन ऑफ वौण्ड्स
वृषभ राशि के जातक इस सप्ताह आखिरकार अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए तैयार और तत्पर नजर आएंगे और साथ ही नए विकल्पों की तलाश में भी रहने वाले हैं। कहना गलत नहीं होगा कि इस सप्ताह आप अपने जीवन में नए दृष्टिकोण को अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसके साथ ही प्रेम के संदर्भ में आप नए सिरे से अपने जीवन की शुरुआत करते नजर आएंगे। इस सप्ताह आपके नए दोस्त बनेंगे और आप उनके साथ मिलकर सुखद पल का अनुभव करेंगे।
आने वाले सप्ताह में आप आर्थिक रूप से सुरक्षित और खुशहाल जीवन व्यतीत करेंगे। आपका आर्थिक पक्ष पूरी तरह से आपके नियंत्रण में है और आप हमेशा ही अपने वित्त के संदर्भ में तार्किक निर्णय लेने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि इस सप्ताह का कार्ड किंग ऑफ वौण्ड्स इस बात की तरफ संकेत दे रहा है कि यदि आपने अपने वित्त का सही से प्रबंधन नहीं किया है तो अब इसकी शुरुआत करने के लिए समय आ गया है।
करियर में सिक्स ऑफ पेंटेकल्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि आप से अधिक शक्तिशाली कोई आपके लिए उदार होने वाला है। इस दौरान वह आपकी मदद करते नजर आएंगे और आपकी बुद्धि और अनुभव से सफलता की ओर ले जाने के लिए आपका मार्गदर्शन भी करेंगे। यह व्यक्ति आपके कार्यक्षेत्र में कोई वरिष्ठ, आपके पिता, बॉस, कोई भी हो सकते हैं।
स्वास्थ्य के लिए टेन ऑफ वौण्ड्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि काम ज्यादा होने की वजह से और कार्यस्थल पर जिम्मेदारियों के बोझ के चलते आपका स्वास्थ्य नकारात्मक रूप से प्रभावित हो रहा है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि पर्याप्त मात्रा में आराम करें। अन्यथा यह आपके स्वास्थ्य के लिए सही नहीं रहेगा।
राशि अनुसार जड़ी-बूटी या सुपरफूड्स: डंडेलियन रूट
मिथुन राशि
प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ पेंटेकल्स
आर्थिक जीवन: नाइन ऑफ पेंटेकल्स
करियर: किंग ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: जजमेंट
मिथुन राशि के जातकों के साथी में पोषण करने वाली ऊर्जा होती है और स्वाभाविक सी बात है आप अपने साथी की इस खूबी की बढ़-चढ़कर सराहना भी करते हैं। आप और आपका पार्टनर अपने रिश्ते में बेहद सुरक्षित महसूस करते हैं और एक-दूसरे पर अटूट भरोसा रखते हैं। कुल मिलाकर कहें तो आप दोनों एक दूसरे के साथ बेहद ही खुश और संतुष्ट हैं और एक दूसरे के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं जिसे आप किसी के लिए भी बदलना नहीं चाहते हैं।
नाइन ऑफ पेंटेकल्स का कार्ड इस बात की तरफ संकेत देता है कि हर रात के बाद सवेरा अवश्य होता है। ऐसे में अतीत और वर्तमान की आपकी सारी मेहनत आपको इस दौरान वित्तीय रूप से लाभ प्रदान करेगी और आपको वह वित्तीय सुरक्षा देगी जिसे आप हमेशा से हासिल करना चाहते थे। आप धीरे-धीरे अपने जीवन में खुद को आर्थिक मजबूत बनाने में कामयाब होंगे।
किंग ऑफ कप्स का कार्ड इस बात की तरफ इशारा करता है कि यदि आप व्यवसाय करते हैं तो यह समय आपके लिए रचनात्मक रूप से सोचने और लीक से हटकर काम करने, अपने व्यवसाय को रणनीतिक बनाने और अवसरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए शानदार समय है। रचनात्मक क्षेत्र जैसे डिजाइनिंग आदि से जुड़े लोगों के लिए यह एक शुभ समय साबित होगा।
स्वास्थ्य के लिए द जजमेंट का कार्ड इस बात की तरफ संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। यदि आप किसी बीमारी से या किसी शारीरिक समस्या से पीड़ित हैं तो अब जल्द ही ठीक हो जाएंगे और आप एक स्वस्थ जीवन व्यतीत करेंगे।
राशि अनुसार जड़ी बूटी या सुपरफूड्स: पुदीना
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
कर्क राशि
प्रेम जीवन: ऐट ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: द हाई प्रीस्ट्स
करियर: सेवेन ऑफ पेंटेकल्स
स्वास्थ्य: पेज ऑफ कप्स
लव रीडिंग में ऐट ऑफ कप्स के कार्ड को शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे में इस सप्ताह आपके जीवन में ढेरों उतार-चढ़ाव आने की आशंका है ।आपके और आपके साथी या जीवनसाथी के बीच या तो कोई बहुत बड़ा विवाद होने की आशंका है या लंबे रिश्ते के बाद आपने अभी-अभी ब्रेकअप किया है।
आर्थिक रीडिंग में द हाई प्रीस्ट्स का कार्ड इस तरफ संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह या आमतौर पर भी आप अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में किसी और के साथ चर्चा ना करें तो आपके लिए उचित रहेगा। आपके आसपास के लोग आप को बरगलाने की कोशिश कर सकते हैं या फिर आपका पैसा गायब कर सकते हैं जिससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
करियर रीडिंग में सेवेन ऑफ पेंटेकल्स का कार्ड इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि एक लंबे समय तक चलने वाले और मजबूत करियर के ढेरों विकल्प आपके सामने आने वाले हैं लेकिन यह तभी मुमकिन है अगर आप कड़ी मेहनत और प्रयास करते रहें तो। तो यदि आप सही दिशा में उचित प्रयास करते हैं तो आप अपने जीवन में शीर्ष पर अवश्य पहुंचेंगे और अपने सभी लक्ष्यों को भी अवश्य प्राप्त करेंगे।
हेल्थ रीडिंग में पेज ऑफ कप्स बताता है कि इस सप्ताह आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के करीब रहेंगे जिससे आपका स्वास्थ्य खुशहाल और उत्तम बना रहेगा। अगर आपको चिकित्सकीय सहायता की जरूरत है तो इसे भी अवश्य हासिल करेंगे और कुछ ही समय में अपने स्वास्थ्य को उत्तम होता देखेंगे।
राशि अनुसार जड़ी बूटी या सुपरफूड्स: तुलसी का पत्ता
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
सिंह राशि
प्रेम जीवन: द वर्ल्ड
आर्थिक जीवन: द स्टार
करियर: नाइट ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: पेज ऑफ वौण्ड्स
सिंह राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह के सभी कार्ड बेहद ही शुभ हैं। द वर्ल्ड का कार्ड सुझाव देता है कि आपका साथी आपको उचित सम्मान और मान और सम्मान देता है। उनका पूरा जीवन आपके इर्द-गिर्द घूमता है और आप भी उनके साथ बहुत खुश हैं और आप भी अपने साथी के बारे में यही विचार रखते हैं।
द स्टार का कार्ड इस बात की तरफ इशारा करता है कि अतीत में किए गए निवेश से आपको भारी मात्रा में लाभ प्राप्त हो रहा है। आर्थिक रूप से आप बहुत ही शानदार स्थिति में हैं और अपने परिश्रम का फल प्राप्त कर रहे हैं। भाग्य आपके पक्ष में है और आपकी तरफ खींचा चला आ रहा है।
नाइट ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड दर्शाता है कि आपको हाल ही में करियर का एक शानदार अवसर प्राप्त होने वाला है और आप इसे प्राप्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं। आपका करियर नई ऊंचाइयों को छुएगा और आने वाले सप्ताह में आपको सफलता मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं। इसका यह भी मतलब हो सकता है कि आपको कोई महत्वपूर्ण पद, पदोन्नति इत्यादि प्राप्त हो सकती है। व्यापारी हैं तो आप कोई महत्वपूर्ण डील भी अपने नाम कर सकते हैं।
स्वास्थ्य रीडिंग में पेज ऑफ वौण्ड्स का कार्ड संकेत देता है कि आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम बना रहेगा। अगर आप किसी बीमारी या फिर चोट से परेशान थे तो वह जल्द ही ठीक हो जाएगी। आपको अपना स्वास्थ्य उत्तम बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाने के लिए सलाह दी जाती है।
राशि अनुसार जड़ी बूटी या सुपरफूड्स: लेमन ग्रास
कन्या राशि
प्रेम जीवन: नाइन ऑफ स्वोर्ड्स
आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ कप्स
करियर: पेज ऑफ पेंटेकल्स
स्वास्थ्य: फोर ऑफ कप्स
कन्या राशि के जातकों के लिए नाइन ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड अफसोस, पश्चाताप, और चिंता को दर्शाता है। ऐसे में यह संकेत है कि छिपे हुए झूठ या बेवफाई आपके रिश्ते में दरार डाल रही है और आप और आपका साथी इसका खामियाजा भुगत सकते हैं। आपके रिश्ते में कोई एक, दूसरे को धोखा दे रहा है। ऐसे में आपका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चलने वाला है।
आर्थिक रीडिंग में आपको नाइट ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो इस बात का संकेत दे रहा है कि अतीत में किया गया कोई निवेश आपको बड़ा लाभ करवाने वाला है। अगर आप वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो इस सप्ताह आप अपने वित्त को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने के लिए नए समाधान ढूंढने में कामयाब रहेंगे।
करियर रीडिंग में पेज ऑफ पेंट पेंटेकल्स का कार्ड जीवन में आने वाली नए अवसरों और प्रस्तावों को दर्शाता है। इसके परिणाम स्वरूप आपके करियर में वृद्धि होने के संकेत मिल रहे हैं। इस राशि के जो जातक प्रेशर हैं उन्हें यह समय पदोन्नति दिला सकता है। पेज ऑफ पेंटेकल्स भविष्य में वृद्धि का संकेत दे रहा है और इससे आपके करियर को नई ऊंचाई हासिल होगी।
स्वास्थ्य पक्ष की बात करें तो आप अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में सलाह दी जाती है कि इससे पहले कि आपकी चिंता और तनाव कोई बड़ा रूप ले ले और गंभीर स्थिति बन जाए आपको अपने स्वास्थ्य के संदर्भ में उचित कदम उठा लेना चाहिए।
राशि अनुसार जड़ी बूटी या सुपरफूड्स: पारस्ले
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
तुला राशि
प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: द चेरिअट
करियर: किंग ऑफ पेंटेकल्स
स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ वौण्ड्स
तुला राशि के जातकों को प्रेम का पहला कार्ड सिक्स ऑफ कप्स के रूप में मिला है जो इस बात को दर्शाता है कि इस सप्ताह आप पुराने दोस्तों और कुछ खास लोगों से मिलने वाले हैं। आप खुद को बीते हुए समय के बारे में याद करते हुए देखेंगे और अपने जीवनसाथी और प्रियजनों के साथ उन सुखद यादों को फिर से जीते नजर आएंगे। कुल मिलाकर आप अतीत की खूबसूरत यादों में डूबे नजर आने वाले हैं।
वित्त में द चेरिअट का कार्ड संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप वित्तीय स्थिरता हासिल करेंगे और योजना के अनुसार ही चीजें आपके जीवन में आगे बढ़ती नजर आएंगी। आपने अतीत में अगर निवेश किया है तो उससे आपको उचित लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही जिन जातकों का पैसा कहीं अटका हुआ था उन्हें वह भी वापस मिलने लगेगा।
करियर रीडिंग मे किंग ऑफ पेंटेकल्स का कार्ड संकेत देता है कि आप अपने कार्यक्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण एंपलाई है क्योंकि आप अपना काम पूरी मेहनत के साथ और ईमानदारी के साथ करते हैं। यही वजह है कि आप एक महत्वपूर्ण पद पर हैं और इस सप्ताह आपके कौशल की परीक्षा हो सकती है। ऐसे में इस समय अवधि में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि यहां अच्छी बात यह है कि आप इन सभी में सफल होंगे।
स्वास्थ्य रीडिंग में सेवेन ऑफ वौण्ड्स का कार्ड इस सप्ताह आपको कुछ छोटी चोटों से निपटने के संकेत दे रहा है। अगर आप अपने स्वास्थ्य उचित बनाए रखना चाहते हैं तो ज़रूरत पड़ते ही डॉक्टर से सलाह लें।
राशि अनुसार जड़ी बूटी या सुपरफूड्स: सेज
वृश्चिक राशि
प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: जस्टिस
करियर: नाइट ऑफ वौण्ड्स
स्वास्थ्य: थ्री ऑफ पेंटेकल्स
टेन ऑफ कप्स एक खुशहाल पारिवारिक समय का संकेत देता है। ऐसे में वृश्चिक राशि के जातक इस सप्ताह अपने परिवार के लोगों के साथ खुशहाल वक्त व्यतीत करते नजर आएंगे। आप अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाने और उनके साथ यादगार समय बिताने की योजना बनाएंगे। इसके अलावा आप कुछ बड़े पारिवारिक समारोह का हिस्सा भी बन सकते हैं और यहां भी आप खुश नजर आने वाले हैं।
आर्थिक रीडिंग में जस्टिस कार्ड इंगित करता है कि इस सप्ताह आपके जीवन में धन का प्रवाह बना रहेगा इसमें तो कोई संदेह नहीं है। हालांकि अगर बात धन को अर्जित करने या धन प्राप्त करने की आती है तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप हमेशा नैतिक काम और नैतिक राह पर ही चलकर धन प्राप्त करें।
करियर रीडिंग में नाइट ऑफ वौण्ड्स का कार्ड इस बात की तरफ संकेत दे रहा है कि आप काम में कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप हमेशा शॉर्टकट लेने में ज्यादा रुझान रखते हैं और तुरंत सफलता की तलाश में रहते हैं जिसके परिणाम स्वरूप वांछित परिणाम आपको नहीं मिल पाता है। यह समय है छोटे-छोटे कदम उठाने और धीरे-धीरे करियर को बेहतर करने के लिए काम करने का।
स्वास्थ्य के लिए थ्री ऑफ पेंटेकल्स का कार्ड अच्छे स्वास्थ और सकारात्मक वाइब के संकेत दे रहा है। ऐसे में इस दौरान आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। जितना हो सके कसरत, व्यायाम आदि का पालन करें और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखें।
राशि अनुसार जड़ी बूटी या सुपरफूड्स: सीलेंट्रो
धनु राशि
प्रेम जीवन: नाइन ऑफ वौण्ड्स
आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ कप्स
करियर: द एम्प्रेस्स
स्वास्थ्य: ऐस ऑफ कप्स
धनु राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह प्रेम के संदर्भ में ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि आपने रिश्ते के को संभालने की कोशिश तो करते हैं लेकिन ऐसा लगता है कि आपके रिश्ते में खुशहाली बन ही नहीं पा रही है। ऐसे में अपने रिश्ते और अपने साथी के साथ व्यवहार करते समय आपको अपना दृष्टिकोण और अपना नजरिया बदलने की जरूरत पड़ सकती है।
आर्थिक रीडिंग में थ्री ऑफ कप्स का कार्ड परिवार और दोस्तों के माध्यम से वित्तीय सहायता और वित्तीय स्थिरता के संकेत देता है। यह कार्ड इस बात का भी सुझाव देता है कि आपका परिवार या दोस्त अधिकतम रिटर्न के लिए आपके पैसे को अच्छी तरह से प्रबंधित और निवेश करने में आपकी मदद कर सकते हैं। आप कहीं बाहर भी जा सकते हैं और दोस्तों के साथ पार्टी करते भी नजर आ सकते हैं। जिस दौरान आपका पैसा खर्च होगा।
करियर रीडिंग में द एम्प्रेस्स का कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि जहां आप वर्तमान में काम कर रहे हैं वहां आप पोषित महसूस करते हैं। आप अपने सहयोगी और अधिकारियों के साथ एक अच्छा रिश्ता शेयर करते हैं और उनके साथ खुशहाल महसूस करते हैं। आप अपनी प्रतिभा और कौशल और अपने स्वभाव के लिए भी लोगों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं।
स्वास्थ्य रीडिंग में ऐस ऑफ कप्स का कार्ड इस बात की तरफ संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपको किसी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही यह कार्ड गर्भावस्था को भी इंगित करता है। ऐसे में इस राशि की जो महिलाएं गर्भवती होने की कोशिश कर रही हैं उन्हें इस सप्ताह अच्छी खबर मिल सकती है।
राशि अनुसार जड़ी-बूटी या सुपरफूड्स: रोजमेरी
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मकर राशि
प्रेम जीवन: द लवर्स
आर्थिक जीवन: द हायरोफैंट
करियर: किंग ऑफ स्वोर्ड्स
स्वास्थ्य: नाइन ऑफ कप्स
प्रेम संबंध के लिए द लवर्स का कार्ड एक बेहद ही शानदार कार्ड माना जाता है। यह आपके और आपके साथी के बीच खुशहाल प्रेम को दर्शाता है। यह सोलमेट कार्ड भी है और यह इस बात को इंगित करता है कि आप दोनों अपने रिश्ते में बेहद ही खुश और संतुष्ट हैं। अगर आपके रिश्ते में कोई गलतफहमी थी तो वह इस सप्ताह अवश्य ही दूर हो जाएगी।
द हायरोफैंट सुझाव देता है कि आप वर्तमान में अपनी वित्तीय स्थिरता से काफी संतुष्ट हैं। यह कार्ड यह भी दर्शाता है कि आप अपने पैसों को पारंपरिक संस्थानों में सुरक्षित रखना पसंद करते हैं और बिना किसी धोखाधड़ी और शॉर्टकट के साफ सीधे तरीकों का उपयोग करके पैसा कमाना चाहते हैं। आप अपने जीवन में धन का सम्मान करते हैं और इसे महत्व देना भी सीख चुके हैं।
करियर रीडिंग में किंग ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड ऐसे व्यक्ति को इंगित करता है जो कार्यस्थल पर बेहद ही मजबूत, प्रतिभाशाली, और प्रभावशाली है। लेकिन अंततः आपको इस सप्ताह अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर करियर में आगे बढ़ने और उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने की आवश्यकता पड़ेगी।
नाइन ऑफ कप्स का कार्ड अच्छे स्वास्थ्य को दर्शाता है। आप इस सप्ताह ज्यादा फुर्तीला और कायाकल्प महसूस करेंगे और अगर आप लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित रहे हैं तो अब जल्द ही सब ठीक होने वाला है और आप अच्छा महसूस करेंगे।
राशि अनुसार जड़ी बूटी या सुपरफूड्स: बे लीफ
कुम्भ राशि
प्रेम जीवन: ऐट ऑफ स्वोर्ड्स
आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ पेंटेकल्स
करियर: द एंपेरर
स्वास्थ्य: थ्री ऑफ स्वोर्ड्स
लव रीडिंग में ऐट ऑफ स्वोर्ड्स को बुरा शगुन माना गया है और यह इस बात को दर्शाता है की आप रिश्ते में थोड़ा असहज या फिर आपको अपने साथ ही द्वारा सही से समझा नहीं जा पा रहा है। ऐसे में आप अपने रिश्ते में थोड़ा फसा हुआ महसूस कर सकते हैं। सलाह दी जाती है ऐसे में अगर आप अपने रिश्ते से बाहर भी निकलना चाह रहें हैं तो आप निकल सकते हैं।
अगला कार्ड फाइव ऑफ पेंटेकल्स कुंभ राशि के जातकों के रास्ते में आने वाले वित्तीय परेशानियों के संकेत देता है। अगर आप अपने वित्त को लेकर सतर्क नहीं है और आपने वित्त का सही ढंग से प्रबंधन नहीं किया है तो आने वाले भविष्य में आप बड़ी आर्थिक समस्या में फंस सकते हैं। ऐसे में आर्थिक पक्ष के लिहाज से ज्यादा सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।
करियर में द एंपेरर का कार्ड इस बात के संकेत देता है कि आप अगर एक व्यवसाय के स्वामी हैं तो आपको अपनी टीम या अपने अधीनस्थों के साथ काम करने में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपके सहकर्मियों या आपकी नीचे काम करने वालों को ऐसा लग सकता है कि आप अपने कर्मचारियों के साथ उचित व्यवहार नहीं कर रहे हैं और चीजें आपके हाथ से निकल सकती हैं जिसके चलते कर्मचारी आपका विरोध भी करते नजर आ सकते हैं।
स्वास्थ्य कार्ड के रूप में थ्री ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड आपको मानसिक तनाव और शारीरिक समस्याओं की तरफ इशारा कर रहा है। यह कुछ दीर्घकालिक बड़ी बीमारियों के भी संकेत दे रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति अधिक सावधानी बरतें और समय-समय पर डॉक्टरों से परामर्श लेते रहें।
राशि अनुसार जड़ी बूटी या सुपरफूड्स: थाइम
मीन राशि
प्रेम जीवन: टू ऑफ वौंड्स
आर्थिक जीवन: सेवेन ऑफ कप्स
करियर: किंग ऑफ वौण्ड्स
स्वास्थ्य: ऐट ऑफ वौण्ड्स
टू ऑफ वौंड्स का कार्ड इस बात को इंगित करता है कि आप अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं और अपने अतीत को काफी पीछे छोड़ चुके हैं और आप भविष्य की ओर एक नए दृष्टिकोण के साथ देखने का फैसला ले लिया है। आपके पास जीवन में एक नया दृष्टिकोण है और आप उन सकारात्मक चीजों की ओर ज्यादा ध्यान रखना चाहते हैं जो आपको ज्यादा सकारात्मक बनने और खुशियां प्रदान करने में सहायक हो।
आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति में निश्चित रूप से सुधार होने के संकेत मिल रहे हैं। मुमकिन है कि आपको पैसे कमाने के कई मौके मिले हैं या आपके पास कमाई के एक से अधिक स्त्रोत हैं। आर्थिक रूप से भविष्य आपका स्थिर और सुरक्षित रहने वाला है।
करियर रीडिंग में किंग ऑफ वौण्ड्स का कार्ड संकेत देता है कि आप अपने करियर में उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं। आप पहले से ही आधिकारिक पद पर हैं और वर्तमान में आप काफी अच्छा कर रहे हैं। आप अपने संगठन के लिए एक महत्वपूर्ण कर्मचारी हैं। यदि आप अपने प्रयास और कड़ी मेहनत करते रहे तो निश्चित रूप से आपका भविष्य शानदार रहने वाला है।
स्वास्थ्य के लिए ऐट ऑफ वौण्ड्स का कार्ड शुभ माना जाता है। ऐसे में इस सप्ताह आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे। जरूरत पड़ने पर आपको मेडिकल हेल्प अवश्य प्राप्त होगी जिससे आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा।
राशि अनुसार जड़ी बूटी या सुपरफूड्स: चाइव्स
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!