टैरो साप्ताहिक राशिफल (17 सितंबर से 23 सितंबर, 2023): इस हफ़्ते किन राशियों पर होगी धन-धान्य की वर्षा!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 17 सितंबर से 23 सितंबर 2023: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

सितंबर 2023 का यह सप्ताह यानी कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 17 सितंबर से 23 सितंबर 2023 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि सितंबर का यह सप्ताह यानी कि 17 सितंबर से 23 सितंबर 2023 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2023

टैरो साप्ताहिक राशिफल 17 सितंबर से 23 सितंबर 2023: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: एट ऑफ पेंटाकल्स 

करियर: सिक्स ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: पेज ऑफ वैंड्स

मेष राशि के जातकों को प्रेम के मामलों में अपने दिल को आगे बढ़ने से रोकना नहीं चाहिए। यह कार्ड एक नई शुरुआत को दर्शा रहा है यानी कि आपके जीवन में प्यार दस्तक दे सकता है। यदि आप सिंगल हैं, तो आप रिलेशनशिप में आ सकते हैं या फिर आपको कोई प्रस्ताव मिल सकता है।

यह जातक अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत बनाने के लिए समर्पित होकर काम करेंगे। आपने धन कमाने और वित्तीय स्थिरता पाने के लिए कड़ी मेहनत की है, उसके बाद वह मुकाम हासिल किया है जहाँ आप आज हैं। आपको अपनी मेहनत का फल जल्दी ही मिलेगा और इसके परिणामस्वरूप, आपके आर्थिक लक्ष्य भी पूरे होंगे।

 इस सप्ताह मेष राशि के जातकों के जीवन में सफलता, आत्मविश्वास और उत्साह सबसे महत्वपूर्ण पहलू होंगे। संभव है कि इस दौरान नौकरी में प्रमोशन मिलने का जश्न मनाते हुए आप नज़र आएं। सुनिश्चित है कि यह सप्ताह आपके करियर में कोई ख़ुशख़बरी लेकर आएगा।

पेज ऑफ वैंड्स संकेत कर रहा है कि इस हफ्ते आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जहां तक आपकी सेहत का सवाल है चीज़ें आपके पक्ष में रहेंगी। यदि आप स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो आने वाले दिनों में आपकी सेहत में सुधार देखने को मिलेगा। 

भाग्यशाली अंक: 3, 7

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: डेथ (रिवर्सड)

करियर: ऐस ऑफ वैंड्स 

स्वास्थ्य: द हाई प्रीस्टेस 

वृषभ राशि के जातकों को अपने पार्टनर का पूरा समर्थन मिलेगा। साथ ही, जब-जब आपको मदद की जरूरत होगी उस समय साथी आपकी मदद करने के लिए आपके पास मौजूद होगा। हालांकि, यह सप्ताह प्रेम के लिए अच्छा रहेगा। इस अवधि में सिंगल जातकों की मुलाकात किसी ख़ास से हो सकती है।

आर्थिक जीवन में डेथ (रिवर्सड) कार्ड का आना अच्छा माना जाएगा। यह दर्शाता है कि आख़िरकार आप आर्थिक समस्याओं जैसे कर्ज़, तंगी आदि से बाहर आ रहे हैं। आपकी वित्तीय स्थिति धीरे-धीरे करके आगे बढ़ेगी और ऐसे में, आप जल्द ही आर्थिक स्थिरता प्राप्त कर लेंगे। इस समय आपको ऐसा लग सकता है जैसे कि अंधेरी रात के बाद एक सुबह होने जा रही है। जीवन में आने वाले हर परिवर्तन का स्वागत करें।      

करियर के लिहाज़ से, ऐस ऑफ वैंड्स एक सकारात्मक कार्ड है जो इस सप्ताह मिलने वाले नए अवसर की तरफ संकेत कर रहा है। इसके परिणामस्वरूप, आपका करियर तेज़ी से आगे बढ़ेगा और साथ ही, आप उन सभी लक्ष्यों को पाने में सफल रहेंगे जो आपने मन में सोचे हुए थे।

स्वास्थ्य को लेकर द हाई प्रीस्टेस कार्ड आपको अपने भीतर झाँकने और जीवन के लक्ष्यों को खोजने के लिए कह रहा है। यह आपको अध्यात्म और हीलिंग की सहायता लेने की सलाह देता है। 

भाग्यशाली अंक: 2, 5

मिथुन राशि 

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द स्टार 

करियर: पेज ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: फोर ऑफ पेंटाकल्स 

मिथुन राशि के जातक अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने के बारे में सोचते हुए नज़र आ सकते हैं। आप दोनों अपना भविष्य एक-दूसरे के साथ देखते हैं और इस बारे में आपने पहले से योजना भी बनाई हुई है। इस राशि के सिंगल जातकों के जीवन में प्यार दस्तक दे सकता है। 

द स्टार दर्शाता है कि यदि आप आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो अब आप जल्द ही उनसे बाहर आ जाएंगे। लेकिन, इन जातकों को अपने ख़र्चों को नियंत्रण में रखना होगा। हालांकि, यह कार्ड बता रहा है कि धन से जुड़े मामलों में आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। 

पेज ऑफ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि मिथुन राशि वाले अपने करियर के शुरुआती दौर में हो सकते हैं। साथ ही, आप नए अवसरों की तलाश में होंगे। करियर को लेकर आप किसी भी तरह की जल्दबाज़ी में नहीं होंगे और इस अवधि में अपनी योग्यताओं और क्षमताओं का आकलन करते हुए दिखाई  दे सकते हैं। सामान्य शब्दों में कहें तो आप सही अवसर की तलाश में होंगे। 

अगर आप बीमार हैं या बीमार महसूस कर रहे हैं, तो यह समय अपनी अस्वस्थ जीवनशैली को नियंत्रित करने का है। यह अवधि अपने जीवन में उन बदलावों को लाने के लिए उपयुक्त है जिन्हें आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा कहा जाएगा। ऐसे में, स्वयं को फिट बनाए रखने की दिशा में कदम बढ़ाएं। 

भाग्यशाली अंक:  9, 7  

कर्क राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ स्वॉर्ड्स  

आर्थिक जीवन: टू ऑफ पेंटाकल्स

करियर: द फूल 

स्वास्थ्य: टू ऑफ स्वॉर्ड्स 

टेन ऑफ स्वॉर्ड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि कर्क राशि के जातक हाल-फिलहाल में एक बुरे रिश्ते से बाहर आए हैं या फिर बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं। इस समय आप जीवन के मुश्किल दौर में हो सकते हैं, लेकिन आपको याद रखना होगा कि हर रात के बाद नई सुबह आती है। अच्छे दिन आगे आपका इंतज़ार कर रहे हैं और अब जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। 

यह जातक एक सुरक्षित भविष्य का निर्माण करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। सामान्य शब्दों में कहें तो आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक साथ कई नौकरियों के बीच जूझ रहे हो सकते हैं। जल्द ही आप आर्थिक स्थिरता के साथ-साथ वित्तीय सुरक्षा भी हासिल करेंगे।

द फूल कहता है कि आप अपने विश्वास के बल पर सफलता हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आपको नौकरी के नए अवसर या नए प्रस्ताव मिल सकते हैं। ऐसे में, आप उन अवसरों को स्वीकारते हुए नई यात्रा की शुरुआत करेंगे।

सेहत के लिहाज़ से, टू ऑफ स्वॉर्ड्स मानसिक तनाव से जुड़ी समस्याओं की तरफ संकेत कर रहा है। ऐसे में, आपको मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा और जल्द से जल्द इसका इलाज़ कराना होगा। 

भाग्यशाली अंक: 8, 4

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि  

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स 

आर्थिक जीवन: जस्टिस

करियर: जजमेंट

स्वास्थ्य: द हर्मिट

सिंह राशि के प्रेम जीवन में क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स का आना दर्शाता है कि यदि आपको ऐसा महसूस हो रहा है कि आपके रिश्ते में कुछ गलत जा रहा है, तो इस बारे में आपको पार्टनर से खुलकर बात करनी होगी क्योंकि बातों को दिल में रखते हुए अपने व्यवहार में बदलाव करने से अच्छा है कि जीवनसाथी से बात करें। 

द सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स कहता है कि आप जिन आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं, अब आपको उनसे छुटकारा मिल जाएगा। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और ऐसे में, आपको अपने ऊपर दबाव कम महसूस हो सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि अतीत में की गई गलतियों से सीखें और बचत करने का प्रयास करें। 

करियर की दृष्टि से, जजमेंट कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह या आने वाले समय में पदोन्नति आपका इंतज़ार कर रही है। सिंह राशि के जातकों को मन मुताबिक अप्रैज़ल की प्राप्ति होगी और यह आपकी मेहनत का फल होगा। करियर के क्षेत्र में परिस्थितियां आपके पक्ष में होंगी। 

द हर्मिट कार्ड आपको चेतावनी दे रहा है कि यदि आप अपने शरीर को आराम नहीं देंगे और ख़ुद की देखभाल नहीं करेंगे, तो आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसका पछतावा आपको बाद में होगा। ऐसे में, आपको आराम करने की सलाह दी जाती है। 

भाग्यशाली अंक: 14, 7

कन्या राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: क्वीन ऑफ वैंड्स

करियर: एट ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: व्हील ऑफ फार्च्यून

कन्या राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए टेन ऑफ कप्स दर्शाता है कि आप अपने रिश्ते को लेकर शांत और संतुष्ट हैं। आप पार्टनर के साथ सुरक्षित महसूस करते हैं और इस बात की संभावना है कि या तो आप उनसे शादी कर चुके हैं या फिर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जीवनसाथी के साथ आप परिवार की शुरुआत करना चाहते हैं और इस बात को लेकर आप गंभीर हैं।

कन्या राशि के जातक धन का प्रबंधन बहुत अच्छे से करते हैं और उन्हें पता होता है कि पैसों को कब-कहां ख़र्च करना है। आप पैसा कामना और उसे सही जगह निवेश करना बख़ूबी जानते हैं। यह सप्ताह आर्थिक रूप से आपके लिए अच्छा रहेगा।

करियर को लेकर एट ऑफ पेंटाकल्स बता रहा है कि आपका सारा ध्यान काम पर होगा। ऐसे में, आप काम से ध्यान को भटकना नहीं चाहते हैं या फिर अपने लक्ष्यों को पाने के मार्ग पर टिके रहना चाहते हैं। यह जातक अपने जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

स्वास्थ्य की बात करें तो, व्हील ऑफ फार्च्यून कह रहा है कि यदि आप किसी बीमारी या स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं, तो अब आपका स्वास्थ्य बेहतरी की दिशा में आगे बढ़ेंगे। मानसिक तनाव भी दूर होगा। 

भाग्यशाली अंक:  6, 8

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: टेम्पेरन्स

करियर: टेन ऑफ स्वॉर्ड्स 

स्वास्थ्य:  थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स 

तुला राशि के जातकों के लिए थ्री ऑफ कप्स का आना दर्शाता है कि आपका सामाजिक जीवन काफ़ी खुशहाल रहेगा। इस दौरान आपको सामाजिक मेलजोल बढ़ाना, दोस्तों से मिलना-जुलना और उनके साथ पार्टी करना पसंद आएगा। संभावना है कि यह जातक अपने दोस्तों या फिर ऐसे को डेट कर सकते हैं जो आपको अच्छे से जानता हो।

टेम्पेरन्स कार्ड आर्थिक जीवन में स्थिरता की तरफ इशारा कर रहा है। साथ ही, धन से जुड़े मामलों में आपकी स्थिति काफ़ी अच्छी रहेगी। यदि आप व्यापार करते हैं, तो आपको हर तरफ से धन की प्राप्ति होगी। वहीं, जो नौकरी करते हैं, निश्चित रूप से उन्हें अच्छी वेतन वृद्धि मिलेगी। 

टेन ऑफ स्वॉर्ड्स बता रहा है कि आपको अपने कंफर्ट जोन से बाहर आते हुए घर-परिवार से दूर या काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यह कार्ड संकेत कर रहा है कि आपके विदेश जाने के योग बनेंगे। ऐसे में, तरक्की आपको तभी प्राप्त ही होंगे जब आप अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आएंगे। 

सेहत की दृष्टि से, थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स आपको चेतावनी दे रहा है कि जीवन में ऊंचाइयां हासिल करने के लिए आपको अपने स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करने से बचना चाहिए या फिर चीज़ों को भी हल्के में लेने से बचें। याद रखें कि स्वास्थ्य ही असली पूंजी है इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखना शुरू करें। 

भाग्यशाली अंक: 1, 5

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: किंग ऑफ पेंटाकल्स 

आर्थिक जीवन: द चेरियट

करियर: फाइव ऑफ कप्स (रिवर्सड) 

स्वास्थ्य:  सेवेन ऑफ कप्स 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए उनका पार्टनर सर्वश्रेष्ठ होता है। आपकी नज़रों में आपका साथी सफल, उदार एवं भरोसेमंद है और यह एक अच्छे पार्टनर, माता-पिता बनते हैं। आप दोनों मिलकर एक स्थिर और प्रेमपूर्ण परिवार का निर्माण करते हैं।

आर्थिक समस्याओं से बाहर आने के लिए दृढ़ता, आत्म नियंत्रण और स्वयं को प्रेरित रखने जैसे गुण आपमें मौजूद होते हैं। इस दौरान चीज़ें आपके पक्ष में आ जाएंगी और ऐसे में, आप उनसे बाहर आने में सक्षम होंगे। बस आपको थोड़े से प्रयास करने होंगे। 

फाइव ऑफ कप्स (रिवर्सड) का आना करियर के क्षेत्र में एक नई शुरुआत को दर्शाता है। आपको अतीत में कई उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ा है, लेकिन अब एक नया सवेरा और बेहतर अवसर आपका इंतज़ार कर रहा है।

यह जातक अपने जीवन के सभी पहलुओं को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए समर्पित होकर काम कर रहे हैं और ऐसे में, आप अपनी सेहत को भी नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। सेवेन ऑफ कप्स संकेत कर रहा है कि इन लोगों को कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जो कि शरीर की जरूरतों को पूरा न करने का परिणाम हो सकता है। इसके परिणामस्वरूप, आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है। 

भाग्यशाली अंक: 11, 19

धनु राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द हैरोफ़न्ट 

करियर: क्वीन ऑफ पेंटाकल्स 

स्वास्थ्य: पेज ऑफ कप्स

प्रेम जीवन के लिहाज़ से, धनु राशि के जातकों के रिश्ते में मधुरता की कमी देखने को मिल सकती है और अब आपके बीच बस नाम का रिश्ता रह गया है। एक-दूसरे के साथ बिताये गए पल और यादगार समय बीते कल की बात हो गई है। वर्तमान समय में आप एक-दूसरे को दोष देते हुए दिखाई दे सकते हैं और ऐसे में, आपके पास साथ में बिताने के लिए भी समय नहीं होगा। आपको सलाह दी जाती है कि आप दोनों को ही अपने रिश्ते को प्राथमिकता देनी होगी। 

आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, द हैरोफ़न्ट दर्शाता है कि धन के मामलों में आप पारंपरिक तौर-तरीका अपना सकते हैं। इसके फलस्वरूप, आप बैंक में धन की बचत करना पसंद करेंगे और किसी भी तरह का जोखिम लेने से परहेज़ करेंगे। आपको सही स्रोतों से धन कमाने और गलत कार्यों से दूर रहने की सलाह दी जाती है।

करियर के क्षेत्र में क्वीन ऑफ पेंटाकल्स को संतुलित कार्ड माना जाता है जो दर्शाता है कि कार्यस्थल पर हालात सामान्य रहेंगे और आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना इस सप्ताह नहीं करना पड़ेगा। इसके परिणामस्वरूप, यह जातक अपने मनचाहे लक्ष्य हासिल करने में सक्षम होंगे और कार्यक्षेत्र पर भी संतुष्ट नज़र आएंगे।

पेज ऑफ कप्स को स्वास्थ्य के लिए शानदार कार्ड कहा जाएगा। यह कार्ड संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह यदि छोटी-मोटी समस्याओं को छोड़ दें, तो आपका स्वास्थ्य सर्वश्रेष्ठ रहेगा, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है। 

भाग्यशाली अंक: 3, 18

  अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि         

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स 

आर्थिक जीवन: द वर्ल्ड 

करियर: सिक्स ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ़ पेंटाकल्स

प्रेम जीवन की बात करें तो, नाइट ऑफ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि मकर राशि वाले कैज़ुअल डेटिंग या फिर हुकअप्स की ख़ोज में दिखाई दे सकते हैं। आप अपने जीवन का खुलकर जीना चाहते हैं और इस सफर में यदि आपकी मुलाकात किसी ख़ास से होती है जो आपके दिल को पसंद आ जाए, तो रिश्ते को अगले चरण पर ले जाने से भी आप नहीं चूकेंगे।

आर्थिक जीवन में आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा और ऐसे में, धन से जुड़े मामलों में सुधार देखने को मिलेगा। यदि आप व्यापार करते हैं, तो आपको बिज़नेस में अच्छा मुनाफा होगा और काम के सिलसिले में की गई यात्रा फलदायी साबित होगी। यह समय संपत्ति खरीदने के लिए भी अच्छा कहा जाएगा।

सिक्स ऑफ वैंड्स को सफलता और उत्सव का कार्ड माना जाता है जो करियर में आपके उत्कृष्टता हासिल करने को दर्शाता है और आप आगे भी इसे जारी रखेंगे। ऐसे में, यह सप्ताह आपके करियर के लिए फलदायी साबित होगा और काम में की गई मेहनत से आपको सराहना मिलने के साथ-साथ एक अलग पहचान भी मिलेगी।

यदि आप स्वास्थ्य समस्याओं या फिर किसी तरह की चोट आदि से जूझ रहे हैं, तो अब आप जल्द ही सही हो जाएंगे। साथ ही, स्वास्थ्य में सुधार आने से सेहत को लेकर आपकी चिंता भी दूर होगी। 

भाग्यशाली अंक: 6, 9

कुंभ राशि 

प्रेम जीवन: सेवेन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स 

करियर: एट ऑफ स्वॉर्ड्स 

स्वास्थ्य:  किंग ऑफ स्वॉर्ड्स

कुंभ राशि के प्रेम जीवन के लिए सेवेन ऑफ वैंड्स का आना अच्छा नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में, आपको पार्टनर के साथ समस्याओं और इंकार के साथ-साथ पाबंदियों का सामना करना पड़ सकता है। इन परिस्थितियों के चलते आपके रिश्ते में सब कुछ सही रहने के आसार बेहद कम हैं। इसके परिणामस्वरूप, रिश्ते को बनाए रखना आपको मुश्किल प्रतीत हो सकता है।

जब धन की बात आती है, तो कुंभ राशि के जातकों को किस पर भरोसा करना है और किस पर नहीं, इस बात को लेकर सावधान रहना होगा क्योंकि आपको पर्दे में रखकर पैसों से जुड़ी कुछ गलत गतिविधियां हो सकती हैं जिसका खामियाज़ा आपको बाद में भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में, आप जो भी धन का लेन-देन करें उसे पूरे साफ़-सुथरे और क़ानूनी तरीके से करना होगा।

एट ऑफ स्वॉर्ड्स आत्म संदेह और भय की तरफ इशारा कर रहा है और इसके परिणामस्वरूप, यह जातक इस हफ़्ते करियर में अपने रोल को लेकर ख़ुद से सवाल करते हुए नज़र आ सकते हैं। ऐसे में, आपके लिए बेहतर होगा कि इस डर से बाहर आएं और ख़ुद की काबिलियत पर भरोसा करें। साथ ही, स्वयं को आत्मविश्वास से भरें। 

स्वास्थ्य को लेकर किंग ऑफ स्वॉर्ड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह आपको वायरल फीवर या कोई संक्रमण आदि की समस्या परेशान कर सकती है। ऐसे में, आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा और सावधानी बरतनी होगी। 

भाग्यशाली अंक: 10, 3

मीन राशि 

 प्रेम जीवन: टू ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: द हाई प्रीस्टेस

करियर: टू ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य:  द मून

मीन राशि के जातकों के प्रेम जीवन के लिए टू ऑफ कप्स को शुभ माना जाता है। यह दर्शाता है कि आपका रिश्ता इस सप्ताह पार्टनर के साथ अच्छा और मधुर बना रहेगा। ऐसे में, आप साथी के साथ रोमांटिक लम्हें बिताते हुए दिखाई देंगे। यह अवधि आपके और पार्टनर के लिए शांतिपूर्ण रहेगी।

द हाई प्रीस्टेस संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आपको अज्ञात खर्चों का सामना करना पड़ सकता है और यह इस बात की तरफ भी इशारा कर रहा है कि यह खर्चे आपके द्वारा बिना सोचे-समझे लिए गए फैसलों का भी परिणाम हो सकते हैं। ऐसे में, आपको अपनी धन-दौलत के संबंध में जानकारी किसी के भी सामने ज़ाहिर करने से बचना होगा और जल्दबाज़ी में कोई भी काम न करने की सलाह दी जाती है। 

टू ऑफ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि करियर के क्षेत्र में आपको विदेश से नए अवसरों की प्राप्ति हो सकती हैं। यह कार्ड दर्शा रहा है कि मनचाही सफलता पाने के लिए आपको नौकरी में बदलाव या फिर किसी दूसरे शहर या देश में जाना पड़ सकता है।

द मून दर्शाता है कि मीन राशि के जातकों के मन में कई अनसुलझे मुद्दे और अव्यक्त भावनाएं घर कर सकती हैं। इन बातों को मन से बाहर निकालने के लिए आप डॉक्टर की सहायता ले सकते हैं। यदि आप मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं, तो इसे नज़रअंदाज़ न करें। 

भाग्यशाली अंक: 12, 8

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।