टैरो राशिफल 12 मार्च से 18 मार्च: एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको टैरो कार्ड्स के माध्यम से 12 राशियों के लिए आने वाले सप्ताह की भविष्यवाणी प्रदान करेगा। हमारे इस ब्लॉग में आपको मार्च के तीसरे सप्ताह के लिए भाग्यशाली रंग और शुभ अंक के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी। आशा करते हैं कि टैरो साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग आपको पसंद आएगा।
दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
टैरो की शानदार वापसी: टैरो एक भविष्य बताने वाली प्रणाली है और इसका इतिहास 1400 वर्षों पुराना है। मध्यकालीन समय में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाता था जिसे टैरो विद्या के लिए एक बुरा दौर कहा जा सकता है। लेकिन समय में बदलाव हुआ और टैरो ने विश्व में प्रसिद्धि प्राप्त की है। वर्तमान समय में लोगों ने टैरो को तहे दिल से स्वीकार किया है। टैरो, एक ऐसी गूढ़ विद्या है जिसे गलत अवधारणाओं की वजह से छोड़ दिया गया था। लेकिन अब ये लोगों का भाग्य बताने वाली सबसे महत्वपूर्ण विद्या के रूप में प्रयोग की जा रही है।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2023
टैरो साप्ताहिक राशिफल 12 मार्च से 18 मार्च 2023: राशि अनुसार भविष्यवाणी
मेष राशि
प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ़ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ़ स्वॉर्ड्स
करियर: द लवर्स
स्वास्थ्य: फाइव ऑफ़ स्वॉर्ड्स
क्वीन ऑफ़ पेंटाकल्स कार्ड दर्शाता है कि आप या आपका पार्टनर स्वभाव से बहुत उदार है जो आपसे बहुत प्रेम करते हैं इसलिए आपकी बहुत देखभाल करते हैं। या यूँ कहें कि आपका पार्टनर एक पारिवारिक इंसान है जो अपना ज्यादा से ज्यादा समय घर पर अपनों के बीच बिताना पसंद करते हैं। ऐसे में, इस सप्ताह आप दोनों एक-दूसरे के साथ स्थिर और प्रेमपूर्ण जीवन बिताएंगे।
आर्थिक रूप से, ये जातक इस समय वित्त को लेकर चिंतित नज़र आ सकते हैं और इसके परिणामस्वरूप, आप भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपने वित्त की योजना बना सकते हैं। साथ ही, इस अवधि में आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
करियर की दृष्टि से, द लवर्स कार्ड को अच्छा कहा जा सकता है क्योंकि ये कार्ड किसी भी पार्टनरशिप में स्थिरता और उसके लंबे समय तक चलने का प्रतीक है। यदि आप किसी दोस्त या फिर किसी जानने वाले के साथ नए व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं, तो ऐसा करने के लिए समय अनुकूल है। जो जातक नौकरी करते है, उन्हें अपने सहकर्मियों का साथ मिलेगा और आप उनकी मदद से जीवन में प्रगति हासिल करेंगे।
यदि आप किसी एक्सीडेंट या किसी चोट से उबर रहे हैं, या घर-परिवार में तनाव से जूझ रहे हैं या फिर कार्यक्षेत्र में आप पर काम का बोझ बहुत ज्यादा है, तो इसका प्रभाव आपकी सेहत पर पड़ सकता है इसलिए फाइव ऑफ़ स्वॉर्ड्स आपको सलाह देता है कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
भाग्यशाली अंक: 12
वृषभ राशि
प्रेम जीवन: द सन
आर्थिक जीवन: सेवेन ऑफ़ पेंटाकल्स
करियर: पेज ऑफ़ स्वॉर्ड्स
स्वास्थ्य: टेन ऑफ़ वैंड्स
प्रेम जीवन के लिए द सन सबसे अच्छा कार्ड है जो दर्शा रहा है कि चाहे आपका निजी जीवन हो या वैवाहिक जीवन दोनों ही ख़ुशहाल रहेंगे। ऐसे में, आप अपने जीवन से संतुष्ट नज़र आएंगे। आप एक स्थिर रिलेशनशिप का आनंद लेंगे और अपने करीबियों के साथ घर पर समय बिताएंगे। ये जातक अपने जीवन में शांति महसूस करेंगे।
अगर आप आर्थिक रूप से अस्थिर और असुरक्षित महसूस करते हैं तो सेवेन ऑफ़ पेंटाकल्स आपको राहत प्रदान करेगा क्योंकि ये कार्ड दर्शाता है कि आपको धन लाभ होने की संभावना है। आपको सिर्फ इतना करना है कि धीरे-धीरे आगे बढ़ना होगा और निश्चित रूप से आपको अपने धैर्य के फल के रूप में आर्थिक स्थिरता की प्राप्ति होगी।
वृषभ राशि के जातक अपने बॉस और इनके साथ काम करने वाले सहकर्मियों की नज़रों में एक समझदार और महत्वाकांक्षी व्यक्ति है। इन लोगों का करियर अच्छा रहेगा क्योंकि आपकी कंपनी आपके महत्व को जानती और समझती है। कार्यों के प्रति आपकी सकारात्मक सोच और तुरंत फैसला लेने की आपकी क्षमता वरिष्ठ अधिकारियों से छुपी नहीं है और इसके लिए जल्द ही आपको सराहना मिल सकती है।
टेन ऑफ़ स्वॉर्ड्स दर्शाता है कि इस समय आप बोझिल महसूस कर सकते हैं और ऐसे में, आपको अपनी भागदौड़ भरी ज़िन्दगी से एक ब्रेक की जरूरत है। आपको सलाह दी जाती है कि कुछ समय अपने साथ बिताएं और अपने आपको थोड़ा आराम दें।
भाग्यशाली अंक: 5
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मिथुन राशि
प्रेम जीवन: टेन ऑफ़ स्वॉर्ड्स
आर्थिक जीवन: किंग ऑफ़ कप्स
करियर: पेज ऑफ़ कप्स
स्वास्थ्य: फोर ऑफ़ स्वॉर्ड्स
टेन ऑफ़ स्वॉर्ड्स दर्शा रहा है कि या तो आपका हाल ही में ब्रेकअप हुआ है या फिर आप ब्रेकअप से उबर रहे हैं लेकिन अभी तक पूरी तरह इससे उबर नहीं पाए हैं। इस समय आप एक बुरे दौर से गुजर रहे हैं और जीवन को लेकर निराश हो चुके हैं तो आपको बता दें कि हर अंधेरी रात के बाद एक खूबसूरत सुबह आती है। ऐसे में, आपको निराशा और दुख को पीछे छोड़ते हुए नई आशा के साथ जीवन में आगे बढ़ना है।
किंग ऑफ़ कप्स दर्शाता है कि ये जातक अपने जीवन में आर्थिक स्थिरता हासिल करने में सक्षम होंगे। लेकिन अगर धन से जुड़ा कोई बड़ा फैसला काफ़ी समय से लंबित हैं तो आपको उस फैसले के बारे में तार्किक होकर सोचना होगा ताकि आप भावनात्मक रूप से भी संतुष्ट महसूस कर सकें और किसी तरह का नुकसान भी न झेलना पड़ें। ऐसे में, आपको शांत होकर कार्यों को करना होगा।
जो जातक अपने करियर में बदलाव करने के बारे में सोच रहे हैं, तो ऐसा करने के लिए ये समय सर्वश्रेष्ठ है। इस समय आप उस प्रोजेक्ट को हासिल करने में भी सफल रह सकते हैं जिसे आप काफ़ी समय से पाने की कोशिश में थे। भविष्य में आपको करियर में कई बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे।
फोर ऑफ़ स्वॉर्ड्स कहता है कि लंबे समय से आप लगातार मेहनत कर रहे हैं इसलिए अब आपको थोड़ा ब्रेक लेने की ज़रूरत है। आराम करें और अपने साथ थोड़ा समय बिताएं।
भाग्यशाली अंक: 3
कर्क राशि
प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ़ वैंड्स
आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ़ पेंटाकल्स
करियर: जस्टिस
स्वास्थ्य: द वर्ल्ड
सिक्स ऑफ़ वैंड्स के लिए, ये समय शानदार साबित होगा। इस दौरान आपकी शादी आपके पसंद के व्यक्ति से हो सकती है। साथ ही, आपके घर-परिवार में भी कोई मांगलिक कार्यक्रम होने की संभावना है। यदि आपका हाल ही में ब्रेकअप हुआ है तो आप नए रिलेशनशिप में भी प्रवेश कर सकते हैं या कोई नया इंसान आपके जीवन में दस्तक दे सकता है।
किंग ऑफ़ पेंटाकल्स दर्शा रहा है कि धन संबंधित मामलों में आप कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करने में सक्षम होंगे। इस समय आपके पास पर्याप्त मात्रा में धन होगा और आप सुख-शांति से पूर्ण जीवन बिताते हुए नज़र आएंगे। इस दौरान आप सफलता का आनंद लेंगे। यदि आप नौकरी को छोड़कर अपने व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं, तो यह समय ऐसा करने के लिए एकदम उपयुक्त है।
इस अवधि में आपको करियर के साथ-साथ आर्थिक जीवन में भी संतुलन कायम करना होगा। अगर आप कार्यक्षेत्र पर किसी मतभेद का सामना कर रहे हैं या फिर किसी क़ानूनी मसले में फंसे हैं तो अब इन सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। हालांकि, आपको इन परिस्थितियों को बहुत ईमानदारी से संभालना होगा।
सेहत की बात करें तो, द वर्ल्ड कार्ड दर्शा रहा है कि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। इस दौरान आपको सभी बीमारियों से छुटकारा मिलेगा और आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेते दिखाई देंगे।
भाग्यशाली अंक: 11
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
सिंह राशि
प्रेम जीवन: टेन ऑफ़ कप्स
आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ़ वैंड्स
करियर: चेरियट
स्वास्थ्य: स्ट्रेंथ
आपके प्रेम जीवन की बात करें तो, सिंह राशि के जातकों के जीवन में सबकुछ आपकी योजना के अनुसार चलेगा। इस समय आप ख़ुश नज़र आएंगे। द टेन ऑफ़ कप्स को ज्यादातर द सोलमेट कार्ड के रूप में देखा जाता है। यह कार्ड इस बात का सूचक है कि आप अपने जीवन से खुश होंगे परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे।
यह समय किसी ट्रिप पर जाने के लिए सबसे अच्छा है और ऐसे में, आप दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं। इस दौरान आप नई-नई चीज़ें सीखेंगे और संभव है कि इस ट्रिप पर आपकी ज़िंदगी में कुछ ऐसा मोड़ आये कि आप लाइफ को एक नए दृष्टिकोण से देखना शुरू कर दें।
ये जातक अपने करियर को लेकर बिल्कुल स्पष्ट होंगे और इन लोगों को अच्छी तरह से पता होगा कि इन्हें अपने जीवन में क्या हासिल करना है। इस समय आप अपने काम को पूरे लगन और समर्पण के साथ करेंगे। आपका करियर सही दिशा में आगे बढ़ेगा लेकिन कार्यस्थल में आपको थोड़ा सावधान होकर काम करना होगा।
स्वास्थ्य की बात करें तो, आपका स्वास्थ्य शानदार रहेगा और इस दौरान आप अच्छी सेहत का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। मेहनत के बल पर इन जातकों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य के संबंध में आप जो भी कदम उठाएंगे वह आपके लिए भविष्य में फलदायी साबित होंगे।
भाग्यशाली अंक: 4
कन्या राशि
प्रेम जीवन: द मैजिशियन
आर्थिक जीवन: क्वीन ऑफ़ वैंड्स
करियर: सेवेन ऑफ़ वैंड्स
स्वास्थ्य: पेज ऑफ़ पेंटाकल्स
आपके प्रेम जीवन के लिहाज़ से, द मैजिशियन कार्ड बता रहा है कि आपके जीवन में चीज़ें सही दिशा में जा रही है। साथ ही, आप उस इंसान से मिलने के लिए वह सभी जरूरी कदम उठा सकते हैं जिन्हें आप पसंद करते हैं।
क्वीन ऑफ़ वैंड्स इस बात का सूचक है कि इस सप्ताह आप ऊर्जावान रहेंगे और धन से जुड़े सभी मामलें आपके नियंत्रण में होंगे। हालांकि, आप इस दौरान धन का प्रबंधन बहुत अच्छे से करने में सक्षम होंगे। यदि आप निवेश के संबंध के बारे में कोई फैसला लेना चाहते हैं तो, यह समय इसके लिए उपयुक्त है।
करियर की बात करें तो, सेवेन ऑफ़ कप्स इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि करियर के क्षेत्र में आपके सामने कई राहें मौजूद हो सकती हैं जिसके बल पर आप आगे बढ़ सकते हैं। हालांकि, अगर इसका नकारात्मक पक्ष देखें तो, आप अपना ज्यादातर समय आपका करियर कैसा होना चाहिए? ये सोचने में बिताते हुए नज़र आ सकते हैं इसलिए आपके लिए जरूरी है कि वास्तविकता के धरातल पर आये और ढीला रवैया अपनाने के बजाय करियर के लिए आवश्यक कदम उठायें।
पेज ऑफ़ पेंटाकल्स इन जातकों की सेहत को लेकर भविष्यवाणी कर रहा है कि आपकी उम्र चाहे जो भी हो लेकिन आप इस समय स्वस्थ और युवा महसूस कर सकते हैं। इस अवधि में आपकी सबसे पहली प्राथमिकता आपका स्वास्थ्य होगा और ऐसे में, ये अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
भाग्यशाली अंक: 10
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
तुला राशि
प्रेम जीवन: टू ऑफ़ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: डेथ
करियर: द एम्परर
स्वास्थ्य: फोर ऑफ़ कप्स
टू ऑफ़ पेंटाकल्स दर्शाता है कि इन जातकों के कंधों पर काफ़ी जिम्मेदारियां हैं निभाने के लिए और ऐसे में, प्यार इनकी सूची में सबसे आखिरी स्थान पर आता है। लेकिन, अगर आप प्यार के बारे में सोच रहे हैं तो आपके दिल और दिमाग दोनों के बीच विरोधाभास देखने को मिल सकता है।
आर्थिक स्थिति के लिहाज़ से, डेथ कार्ड इस बात का संकेत कर रहा है कि आपके पास जो कुछ भी है वह आपके पास ही रहेगा। यह कार्ड आपको सलाह दे रहा है कि आपको धन संबंधित मामलों को सोच-समझकर संभालना होगा क्योंकि आने वाले समय में आपको अपनी आर्थिक स्थिति में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में, आपको धन प्रबंधित करने की योजना में परिवर्तन करने होंगे।
तुला राशि वाले पूरी मेहनत और मन लगाकर अपना काम करेंगे और इस समय इनका ध्यान जीवन के महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगा। ये जातक अपने करियर में पूरी ईमानदारी के साथ आगे बढ़ेंगे जो आपको लंबे अर्से तक बने रहने में मददगार साबित होगा। संभावना है कि यदि आप नौकरी करते हैं तो कंपनी में अपनी चमक बिखेरने में सफल रहेंगे और जिन लोगों का व्यापार हैं वे बिज़नेस में शानदार प्रदर्शन करेंगे।
फोर ऑफ़ कप्स के अनुसार, स्वास्थ्य में गिरावट या स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से आप कमज़ोर और चिड़चिड़ा महसूस कर सकते हैं। ऐसे में, ख़राब स्वास्थ्य के कारण आपको अपने ऊपर लगी पाबंदियां परेशान कर सकती हैं। हालांकि, इन सभी स्वास्थ्य समस्याओं से आप जल्द ही उबर जाएंगे और अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे।
भाग्यशाली अंक: 6
वृश्चिक राशि
प्रेम जीवन: द हैरोफ़न्ट
आर्थिक जीवन: किंग ऑफ़ वैंड्स
करियर: टेन ऑफ़ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: पेज ऑफ़ वैंड्स
द हैरोफ़न्ट दर्शाता है कि जीवन में मिले अनुभव की वजह से आपने खुद को एक दायरे में सीमित कर दिया है और अब आप एक ऐसे पार्टनर की तलाश में हैं जो पारंपरिक हो और आपके जीवन मूल्यों से मेल खाता हो। इस समय आप शादी के बंधन में बंधकर घर बसाने के बारे में सोच-विचार कर रहे हैं।
किंग ऑफ़ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि आप एक ऐसे शख़्स है जिसे अपने जीवन में खर्चों और बचत के बीच संतुलन बनाना बखूबी आता है। आप धन की बचत करने में सक्षम होंगे लेकिन जैसे कि आप इस समय आर्थिक रूप से स्थिर होंगे इसलिए आप जरूरत के समय पर धन खर्च करने से पीछे नहीं हटेंगे।
करियर की दृष्टि से, टेन ऑफ़ पेंटाकल्स दर्शाता है कि इस समय आप करियर में स्थिर महसूस करेंगे और आपने खुद के लिए जो भी लक्ष्य स्थापित किये थे उन्हें आप पहले ही हासिल कर चुके हैं। इसके परिणामस्वरूप आप अपने करियर में ख़ुश और संतुष्ट नज़र आएंगे।
स्वास्थ्य की बात करें तो, पेज ऑफ़ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि आप सेहत में सुधार के लिए जरूरी कदम उठाएंगे। ऐसे में, आपको धीरे-धीरे पुरानी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है और आप बेहतर स्वास्थ्य पाने में सक्षम होंगे। इस समय आप सभी बाधाओं को पार करेंगे।
भाग्यशाली अंक: 9
धनु राशि
प्रेम जीवन: थ्री ऑफ़ वैंड्स
आर्थिक जीवन: क्वीन ऑफ़ स्वोर्ड्स
करियर: थ्री ऑफ़ कप्स
स्वास्थ्य: नाइन ऑफ़ वैंड्स
थ्री ऑफ़ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि आपका प्रेम जीवन अगले पड़ाव पर जा सकता है। अगर आपने एक नए रिश्ते में प्रवेश किया है तो आपको अपने रिश्ते की नींव मज़बूत करनी होगी। यदि आप पार्टनर की तलाश में हैं तो कोई नया शख़्स आपके जीवन में दस्तक दे सकता है।
आपको धन से जुड़े मामलों में बहुत सावधानी बरतनी होगी। इस समय आपको बहुत सोच-समझकर और तार्किक होकर धन खर्च करने की आवश्यकता होगी। जल्दबाज़ी में किसी भी तरह का कोई फैसला लेने से बचें क्योंकि ये आपको महंगा पड़ सकता है और इससे उबरने में आपको काफ़ी समय लग सकता है।
थ्री ऑफ़ कप्स भविष्यवाणी कर रहा है कि यह समय जीवन के प्रत्येक क्षेत्र के लिए अच्छा रहेगा। इस दौरान आपका प्रमोशन हो सकता है और ऐसे में, आप इसका जश्न मनाते हुए नज़र आ सकते हैं। हालांकि, आप अपने पेशेवर जीवन और सामाजिक जीवन के बीच संतुलन बनाना सीखेंगे।
ये जातक लंबे समय से लगातार मेहनत कर रहे हैं और इसके परिणामस्वरूप आप बीमारियों से घिर सकते हैं। हालांकि, शारीरिक और मानसिक तनाव की वजह से आपका स्वास्थ्य थोड़ा प्रभावित हो सकता है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में वापस लौटने से पहले अच्छे से आराम करें और स्वस्थ हो जाएं।
भाग्यशाली अंक: 8
कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मकर राशि
प्रेम जीवन: द हर्मिट
आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ़ पेंटाकल्स
करियर: टेम्पेरन्स
स्वास्थ्य: द स्टार
प्रेम जीवन में द हर्मिट कार्ड का आना इस बात का प्रतिनिधित्व करता है कि जीवन की कुछ महत्वपूर्ण गहराइयों को जानने और समझने के लिए आपको थोड़ा समय अकेले बिताने की ज़रूरत है ताकि आप दूसरों के साथ एक मज़बूत रिलेशनशिप की शुरुआत करने से पहले खुद को अच्छे से जान सकें। हालांकि, जीवन के दूसरे क्षेत्रों पर भी आपको ध्यान देना होगा।
द ऐस ऑफ़ पेंटाकल्स के अनुसार, इस सप्ताह वित्त के क्षेत्र में आपको किसी सुनहरे अवसर की प्राप्ति हो सकती है। ऐसे में, आपको इस मौके का फायदा उठाने के लिए खुद को तैयार रखना होगा क्योंकि इससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। इस दौरान आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर संतुष्ट नज़र आ सकते हैं।
करियर के क्षेत्र में आप कठिन परिस्थितियों और दबाव को झेलते हुए शांतिपूर्ण अपना काम करेंगे। हालांकि, आपके काम के नतीजे कार्यक्षेत्र पर सबको चौंका सकते हैं। ऐसे में, आपके सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आपकी तरफ होगा और हो सकता है उनसे आपको सराहना भी मिले।
द स्टार आपको सुझाव देता है कि इस दौरान आपकी सेहत अच्छी रहेगी और अगर आप किसी स्वास्थ्य समस्या का सामना कर रहे हैं तो अब आपको धीरे-धीरे उन रोगों से आज़ादी मिलनी शुरू हो जाएगी।
भाग्यशाली अंक: 9
कुंभ राशि
प्रेम जीवन: नाइन ऑफ़ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: द मैजिशियन
करियर: क्वीन ऑफ़ कप्स
स्वास्थ्य: द डेविल
कुंभ राशि के जातक प्यार की तलाश में तो नहीं है लेकिन इस समय आप अपनी मेहनत से कमाये हुए धन-दौलत और ऐशो-आराम का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे। द नाइन ऑफ़ पेंटाकल्स दर्शा रहा है कि आपने अपने जीवन में जो भी कुछ हासिल किया है उस पर आपको गर्व है और आप इस बात को अच्छे से समझते हैं कि जीवन में प्यार के अलावा दूसरी चीज़ें भी महत्व रखती हैं।
द मैजिशियन इस बात का संकेत कर रहा है कि आप कोई संपत्ति खरीद सकते हैं जो भविष्य में आपके लिए मददगार साबित होगी। इस दौरान आपको धन-धान्य की कमी नहीं होगी और यदि आप अपने पैसों का कहीं निवेश करते हैं तो ये आपके भविष्य को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। द मैजिशियन कार्ड दर्शा रहा है कि ये जातक अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत बनाने में सक्षम होंगे।
द क्वीन ऑफ़ कप्स दर्शाता है कि यह समय आपके करियर के लिए अच्छा रहेगा और इसके परिणामस्वरूप, आप अपने करियर से ख़ुश नज़र आएंगे। साथ ही, इन जातकों को अपने सहकर्मी से भी लाभ प्राप्त होने की संभावना है। ऐसे में, आप मौजूदा नौकरी में सुरक्षित महसूस करेंगे और अपने काम को आनंद लेते हुए करेंगे।
इन जातकों को पेशेवर जीवन के साथ-साथ जीवन के अन्य क्षेत्रों पर भी ध्यान देने की जरूरत हो सकती है क्योंकि आपकी सेहत ज्यादा अच्छी नहीं रहने की आशंका है। इसके परिणामस्वरूप, समय रहते हुए आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है।
भाग्यशाली अंक: 11
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मीन राशि
प्रेम जीवन: फाइव ऑफ़ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: सेवेन ऑफ़ स्वॉर्ड्स
करियर: सेवन ऑफ़ वैंड्स
स्वास्थ्य: सिक्स ऑफ़ कप्स
मीन राशि के जातकों को ऐसा महसूस हो सकता है कि आपका रिश्ता ख़त्म हो चुका है या फिर जीवनसाथी आपकी भावनाओं की क़द्र नहीं करता है? यदि हम आपके प्रेम जीवन की बात करें तो द फाइव ऑफ़ पेंटाकल्स दर्शाता है कि आपका पार्टनर आपको बीच रास्ते में छोड़ के जा चुका है या ये लोग अभी तक ब्रेकअप के सदमे से बाहर नहीं आ पाएं हैं। ऐसे में, हम आपको यही सलाह देंगे कि निराश न हो क्योंकि जल्द ही परिस्थितियों में सुधार आएगा और आपकी मुलाकात किसी नए व्यक्ति से हो सकती है।
सेवेन ऑफ़ स्वोर्ड्स इस बात का संकेत कर रहा है कि मीन राशि के जो जातक नौकरी में वेतन वृद्धि या प्रमोशन की उम्मीद में थे इस अवधि में उनके हाथ निराशा लग सकती है। यदि आपके वेतन में बढ़ोतरी होती भी है, तो वे आपकी अपेक्षाओं से कम होने की आशंका है। जिन जातकों का ख़ुद का व्यापार है उन्हें इस दौरान अपने पार्टनर से धोख़ा मिल सकता है या फिर जिस डील को आप लंबे अर्से से हासिल करना चाहते थे, वे आपके हाथ से निकल सकती है और ऐसे में, आपको ठगा हुआ महसूस हो सकता हैं।
मीन राशिवालों को इस अवधि में अपने करियर में अनेक समस्याओं और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन घबराएं नहीं क्योंकि इन बाधाओं का सामना करके ही आप अपने करियर में आगे बढ़ेंगे। जीवन में आने वाली प्रतिकूल परिस्थितियां ही अक्सर हमें एक बेहतर इंसान बनने में मदद करती हैं इसलिए परिवर्तनों को स्वीकार करें।
इस समय आप किसी बीमारी या किसी तरह की चोट से धीरे-धीरे उबर रहे हैं और ऐसे में, आपकी देखरेख करने वाले वे लोग हैं जो आपसे बेहद प्यार करते हैं। ये लोग वापस आपको अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे इसलिए चिंता न करें क्योंकि आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।
भाग्यशाली अंक: 2
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!