टैरो साप्ताहिक राशिफल (10 मार्च से 16 मार्च, 2024): इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, पाएंगे तरक्की!

टैरो साप्ताहिक राशिफल (10 मार्च से 16 मार्च, 2024): इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, पाएंगे तरक्की!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 10 मार्च से 16 मार्च 2024: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साल 2024 के तीसरे महीने मार्च का यह दूसरा सप्ताह यानी कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 10 मार्च से 16 मार्च 2024 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि मार्च का यह दूसरा सप्ताह यानी कि 10 मार्च से 16 मार्च 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने की संभावना है?

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

टैरो साप्ताहिक राशिफल 10 मार्च से 16 मार्च, 2024: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: द वर्ल्ड

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ पेंटाकल्स

करियर: टेन ऑफ़ स्वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: द डेविल

मेष राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए द वर्ल्ड कहता है कि आप इस सप्ताह अपने उन लक्ष्यों को पाने में सक्षम होंगे जिनको पूरा करना आपकी तमन्ना है। संभावना है कि इस दौरान आपका विवाह तय हो सकता है। ऐसे में, आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि पूरी दुनिया आपको और पार्टनर को एक-दूसरे के करीब लाना चाहती है इसलिए इस समय का आनंद उठाएं। आप दोनों को अपने रिश्ते को शादी में बदलने के लिए काफ़ी प्रयास करना होगा। वहीं, जो जातक सिंगल हैं, उनके सामने इस समय कई विकल्प मौजूद होंगे।

आर्थिक जीवन को लेकर पेज ऑफ पेंटाकल्स संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और आप धन-समृद्धि से पूर्ण महसूस करेंगे। इस अवधि में आपको धन से जुड़ा कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। यदि आप भविष्य को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को निर्माण करेंगे, तब ही आपको पेज ऑफ पेंटाकल्स सकारात्मक परिणाम प्रदान करने का वादा कर रहा है। लेकिन, आपको अपने बजट पर नज़र बनाए रखनी होगी।

करियर के क्षेत्र में टेन ऑफ स्वॉर्ड्स एक नई शुरुआत की तरफ इशारा कर रहा है। आपके जीवन में लंबे समय तक घना अंधेरा रहने के बाद भोर होने जा रही है। साथ ही, यह कार्ड दर्शाता है कि मेष राशि वाले कार्यक्षेत्र में चल रही राजनीति से जूझ रहे हैं जिसके सामने आप पराजित दिखाई दे रहे हैं। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि आपके बारे में सहकर्मियों द्वारा गलत अफवाह फैलाई जा रही हैं। ऐसे में, आपको नौकरी बदलने तक की नौबत आ सकती है, लेकिन चिंता न करें क्योंकि आपको जल्द ही सुनहरे अवसर की प्राप्ति होगी।

द डेविल स्वास्थ्य के संबंध में कह रहा है कि इन जातकों को नशे या शराब से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। ऐसे में, आपकी सेहत बिगड़ सकती है इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। 

फेंगशुई एलिमेंट: आग

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: द चेरियट

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ कप्स

करियर: एट ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: टेन ऑफ पेंटाकल्स

वृषभ राशि वालों को प्रेम जीवन में द चेरियट कार्ड मिला है जो आपके रिश्ते को बनाए रखने की इच्छा के साथ-साथ आपके भीतर के साहस और आत्मविश्वास आदि की तरफ भी संकेत कर रहा है। यह कार्ड दर्शाता है कि कभी-कभी आपके मन में ऐसे सवाल भी आ सकते हैं कि रिश्ते को लेकर आपका लिया गया फैसला सही है या नहीं।

आर्थिक जीवन को लेकर नाइट ऑफ कप्स भविष्यवाणी कर रहा है कि धन को लेकर आप इस सप्ताह संतुष्ट दिखाई देंगे। लेकिन, आप पैसों को संभालने में थोड़ा लापरवाही वाला रवैया अपना सकते हैं जिस वजह से आप धन की बचत या निवेश करने में असमर्थ रह सकते हैं। ऐसे में, धन से जुड़े मामलों में आपको जल्दबाज़ी करने से बचना होगा।

करियर को लेकर एट ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि यह जातक इस सप्ताह अपने काम में व्यस्त रहेंगे और भविष्य में भी आपका सारा ध्यान काम पर ही होगा। हालांकि, आपको काम में डूबने से बचने की सलाह दी जाती है जिससे आपके जीवन के कुछ यादगार लम्हें आपसे छूट न जाएं।

स्वास्थ्य की बात करें, तो टेन ऑफ पेंटाकल्स को अच्छा कार्ड माना जाएगा क्योंकि इस अवधि में आप परिवार और दोस्तों के सहयोग से अच्छा स्वास्थ्य पाने में सक्षम होंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप बेहतर सेहत का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, इस सप्ताह आपको कोई बड़ी समस्या परेशान नहीं करेगी। 

फेंगशुई एलिमेंट: पृथ्वी 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स

करियर: क्वीन ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: द मून

मिथुन राशि के जातकों के प्रेम जीवन के बारे में थ्री ऑफ कप्स बता रहा है कि यह जातक काफ़ी समय से सिंगल रहे हैं। लेकिन,  इस सप्ताह आप अपने दोस्तों के साथ समय बिताते हुए दिखाई देंगे और उनकी कंपनी का आनंद लेंगे। इस अवधि में आप सामाजिक जीवन में भी सक्रिय रहेंगे। बता दें कि इस समय आपका सारा ध्यान रिश्ते पर न होकर अपनी खुद की कंपनी एन्जॉय करने पर होगा। 

आर्थिक जीवन की दृष्टि से, नाइट ऑफ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि यह जातक पैसों को बिना सोचे-समझे खर्च करते हुए नज़र आ सकते हैं और धन के प्रति आप लापरवाही बरतते हैं। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि अपनी बचत को ख़त्म करने से बचें, अन्यथा यह आपके जीवन में आर्थिक समस्याओं को पैदा कर सकती हैं। इसके फलस्वरूप, आपको बचत करने और धन का प्रबंधन अच्छे से करने की सलाह दी जाती है।

क्वीन ऑफ कप्स आपके करियर के लिए बता रहा है कि  मिथुन राशि वाले अपनी नौकरी से काफ़ी खुश और संतुष्ट नज़र आएंगे। ऐसे में, आप इसी नौकरी को जारी करना पसंद कर सकते हैं। साथ ही, इन जातकों को अपनी नौकरी में अनेक अवसरों की प्राप्ति होगी जहां आप काम से जुड़ी नई-नई चीजें सीखने में सक्षम होंगे और आप व्यक्तिगत रूप से भी प्रगति प्राप्त करेंगे।

मिथुन राशि के स्वास्थ्य के लिए द मून अनकहे शब्दों और विचारों के बारे में बात कर रहा है जो लगातार आपको परेशान कर रहे हैं। इसका असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है। ऐसे में, आपको अपने आसपास के माहौल पर ध्यान देना होगा और आवश्यक होने पर जरूरी बदलाव भी करने पड़ेंगे ताकि आप स्वस्थ हो सकें। 

फेंगशुई एलिमेंट: वायु 

कर्क राशि

प्रेम जीवन: एट ऑफ पेंटाकल्स 

आर्थिक जीवन: द हैरोफ़न्ट 

करियर:  नाइट ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य: स्ट्रेंथ

कर्क राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए एट ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी करता है कि इस सप्ताह आपका सारा ध्यान अपने काम पर होगा और ऐसे में, यह जातक घर-परिवार पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगे। आप अत्यधिक व्यस्त होने के कारण परिवार के साथ-साथ खुद पर ही ध्यान नहीं दे सकेंगे क्योंकि कर्क राशि वालों का सारा फोकस अपने काम पर होगा।

द हैरोफ़न्ट आर्थिक जीवन के लिए कह रहा है कि आपको इस सप्ताह बेकार के कामों में पैसे न खर्च करते हुए धन की बचत करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। साथ ही, आप धन को लेकर थोड़े सुरक्षात्मक भी हो सकते हैं यानी कि आप उन्हीं कामों में धन खर्च करेंगे जो बेहद जरूरी होंगे।

नाइट ऑफ कप्स करियर को लेकर संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आपको नौकरी में नए अवसरों और जिम्मेदारियों की प्राप्ति होने की संभावना है। अगर आप पदोन्नति की उम्मीद लगाए हुए हैं, तो इस हफ्ते आपकी यह इच्छा भी पूरी हो जाएगी।

सेहत की बात करें, तो आपको स्ट्रेंथ कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि इस हफ़्ते आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत रहेगी। इसके परिणामस्वरूप, आपका यह हफ़्ता आराम से बीतेगा। साथ ही, इन जातकों को नियमित रूप से व्यायाम और संतुलित भोजन करने की सलाह दी जाती है ताकि आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहें।

फेंगशुई एलिमेंट: जल 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: एट ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द सन 

करियर: द एम्प्रेस 

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ वैंड्स

सिंह राशि वालों को प्रेम जीवन में एट ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है और यह संकेत कर रहा है कि इस हफ़्ते आप और पार्टनर एक-दूसरे से दिल खोलकर बात करेंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप दोनों के बीच आपसी समझ मज़बूत होगी और आप अपने रिश्ते की ताकत के बारे में भी जान सकेंगे जिससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।

आर्थिक जीवन में द सन धन-समृद्धि की तरफ संकेत कर रहा है। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें भारी मुनाफा होने की संभावना है। इसके विपरीत, यदि आप एक नौकरीपेशा जातक हैं, तो आपकी वेतन में अच्छी खासी वृद्धि देखने को मिल सकती है।

करियर को लेकर द एम्प्रेस शानदार कार्ड कहा जाएगा जो कि वृद्धि को दर्शाता है। ऐसे में, यह सप्ताह आपके करियर में कई गुना प्रगति लेकर आएगा। इस अवधि में आपको नौकरी में पदोन्नति मिलने के साथ-साथ व्यवसाय में भी सफलता प्राप्त होगी। साथ ही, इस हफ्ते आपका करियर सुगमता से आगे बढ़ेगा।

सिंह राशि के जातकों की सेहत के संबंध में थ्री ऑफ वैंड्स अच्छे स्वास्थ्य की तरफ संकेत कर रहा है। इसके परिणामस्वरूप, आपने बीते समय में जिन भी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना किया है, तो अब आपको उनसे निजात मिल जाएगी। हो सकता है कि आपको खुद का इलाज करवाने के लिए विदेश भी जाना पड़ें। 

फेंगशुई एलिमेंट: आग

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: जजमेंट

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स 

करियर: सेवेन ऑफ पेंटाकल्स 

स्वास्थ्य: टू ऑफ स्वॉर्ड्स 

बात करें कन्या राशि वालों के प्रेम जीवन की, तो जजमेंट कार्ड आपको दिल और दिमाग के बीच संतुलन कायम करने के लिए कह रहा है। ऐसे में, आपको बिना सोचे-समझे किसी भी रिश्ते में आने से बचना होगा, बल्कि धीरे-धीरे सोच-विचार करके आगे बढ़ना होगा।

आपके आर्थिक जीवन के लिए फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स कहता है कि यह जातक धन के बारे में सोच-विचार करने में अपना ज्यादा समय बिताते हुए दिखाई दे सकते हैं। लेकिन, आपको थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि धन से जुड़े मामलों में आप छलकपट का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में, लोग आपको धोखा देते हुए आपकी मेहनत की कमाई पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर सकते हैं इसलिए सावधान रहें।

सेवेन ऑफ पेंटाकल्स बता रहा है कि कन्या राशि के जातक अपने करियर को लेकर काफ़ी मेहनत कर रहे हैं और अब आपको जल्द ही अपनी मेहनत के परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे। आशंका है कि इस हफ़्ते आप काम को लेकर हद से ज्यादा व्यस्त रहें क्योंकि आपको कोई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मिल सकता है। 

सेहत की बात करें, टू ऑफ स्वॉर्ड्स आपके कमज़ोर स्वास्थ्य और लगातार परेशान करने वाले नकारात्मक विचारों के बारे में बात कर रहा है। ऐसे में, आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है। 

फेंगशुई एलिमेंट: पृथ्वी 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि  

प्रेम जीवन: द सन

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ पेंटाकल्स

करियर: जस्टिस 

स्वास्थ्य: द मून

तुला राशि के जातकों के प्रेम जीवन के लिए द सन भविष्यवाणी कर रहा है कि यह लोग एक नए और प्रेम से पूर्ण रिश्ते में प्रवेश कर सकते हैं। ऐसे में, मार्च का यह हफ़्ता आपके लिए प्रेम और आनंद से भरा रहेगा जिसके चलते आप नए रिश्ते का आनंद उठाते हुए दिखाई देंगे। वहीं, आपका निजी जीवन शानदार रहेगा और साथ ही, इन लोगों को अपने मनपसंद व्यक्ति से प्रस्ताव भी मिल सकता है।

आर्थिक जीवन में ऐस ऑफ पेंटाकल्स कहता है कि इन लोगों को तार्किक होकर सोचना होगा। अगर बात करें धन की, तो इस अवधि में आपके दिल और दिमाग के विचार एक-दूसरे से अलग हो सकते हैं। साथ ही, इस समय आप जल्दबाज़ी में आकर कोई भी कार्य करने से बचें और जो भी काम करें योजना बनाकर करें। 

जब बात आती है आपके करियर की, तो जस्टिस कार्ड बता रहा है कि इस सप्ताह आपके वरिष्ठों की नज़र आप पर होगी। आपको ऐसा महसूस हो सकता है जैसे कि कोई आपको देख रहा है इसलिए कुछ भी काम करने से पहले अच्छे से सोच-विचार करने की सलाह दी जाती है। साथ ही, तुला राशि के वालों के काम को वरिष्ठों द्वारा बहुत ध्यान से और बारीकी से देखा जा रहा होगा। लेकिन, आप चिंता न करें क्योंकि आप इस परीक्षा में आसानी से उत्तीर्ण हो जाएंगे। इसके परिणामस्वरूप, अंत में आपको वह सफलता मिलेगी जिसके आप हक़दार है।

सेहत की दृष्टि से, तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह काफ़ी अच्छा रहेगा। लेकिन, आपको फिर भी अपनी फिटनेस और खानपान की आदतों को लेकर सतर्क रहना होगा। बता दें कि इन जातकों को पूरी तरह से स्वस्थ होने के लिए मेडिकल सहायता के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के प्यार एवं देखभाल की भी आवश्यकता होगी। आशंका है कि इस समय आपको कोई चोट लग सकती है।

फेंगशुई एलिमेंट: वायु

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स 

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स 

करियर: फोर ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स 

वृश्चिक राशि वालों को प्रेम जीवन में थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स मिला है जो दर्शा रहा है कि इन लोगों को इस सप्ताह अपने निजी जीवन के साथ-साथ रिश्तों में भी उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है। आशंका है कि इस राशि के जातक अभी भी ब्रेकअप या मुश्किल दौर से बाहर आ रहे हैं। लेकिन, आप अभी तक पूरी तरह से इन समस्याओं से उबर नहीं पाए हैं क्योंकि यह आपको लगातार परेशान करती रहती हैं। 

आर्थिक जीवन को लेकर नाइट ऑफ वैंड्स संकेत कर रहा है कि इन लोगों को धन की बचत करनी होगी। साथ ही, अपने वित्त का अच्छे से प्रबंधन भी करना होगा। हालांकि, इस सप्ताह आय का प्रवाह सुगम बना रहेगा, लेकिन आशंका है कि जितनी तेज़ी से पैसा आपके पास आएगा उतनी ही तेज़ी से वह चला भी जाएगा। ऐसे में,  आपको ख़र्चों को काबू में करने की सलाह दी जाती है।

करियर के संबंध में फोर ऑफ कप्स बता रहा है कि यह जातक नौकरी या व्यापार को लेकर थोड़े निराश या असंतुष्ट दिखाई दे सकते हैं जिसकी वजह से आप अपने पेशेवर जीवन के सकारात्मक पहलुओं को पूरी तरह से नजरअंदाज कर सकते हैं क्योंकि आपके मन में दूसरों की जीत और उपलब्धियों के प्रति जलन के भाव हो सकते हैं।

वृश्चिक राशि के जातकों की सेहत के लिए नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह यह लोग सर्दी या किसी वायरल बीमारी के शिकार हो सकते हैं या फिर आप असंतुष्टि की भावना से ग्रस्त दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, इन जातकों को अपने गुस्से को भी नियंत्रित करना होगा। कुल मिलाकर, इस हफ़्ते को आपके स्वास्थ्य के लिए ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है। 

फेंगशुई एलिमेंट: जल

धनु राशि 

प्रेम जीवन:  थ्री ऑफ कप्स  

आर्थिक जीवन: द फूल

करियर: द चेरियट 

स्वास्थ्य: टू ऑफ कप्स

धनु राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए थ्री ऑफ कप्स बता रहा है कि आपका कोई पूर्व प्रेमी दोबारा आपके जीवन में दस्तक दे सकता है। सामान्य शब्दों में कहें, तो एक लंबा समय अकेले बिताने के बाद आपके सामने कई बेहतरीन प्रस्ताव मौजूद होंगे।

आपके आर्थिक जीवन के लिए द फूल कहता है कि यह जातक अपने धन को लेकर लापरवाही बरतते दिखाई दे सकते हैं। आप पर्याप्त मात्रा में धन कमा रहे होंगे और आपकी आर्थिक स्थिति भी स्थिर होगी इसलिए आप खर्च करने से पहले ज्यादा सोच-विचार नहीं करेंगे। लेकिन, फिर भी यह कार्ड आपको धन की बचत करने के लिए चेतावनी दे रहा है। 

करियर के क्षेत्र में द चेरियट कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि अगर आप अपने विचारों और कार्यों को सही दिशा में लेकर जाएंगे, तो इस हफ़्ते आपको अपने मन मुताबिक परिणाम प्राप्त होंगे। संभव है कि इस समय आप सफलता की दहलीज पर खड़े हों इसलिए अपने विचारों को नियंत्रित रखने का प्रयास करें और ओवर कॉंफिडेंट होने से भी बचें। 

सेहत की बात करें, तो टू ऑफ कप्स को शुभ कार्ड माना जाएगा जो दर्शाता है कि आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के प्यार और सहयोग से स्वास्थ्य समस्याओं से उबर सकेंगे। इनके साथ समय बिताने से आपका तनाव भी कम होगा।  

फेंगशुई एलिमेंट: आग

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

प्रेम जीवन:  क्वीन ऑफ पेंटाकल्स 

आर्थिक जीवन: स्ट्रेंथ 

करियर: किंग ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ पेंटाकल्स 

मकर राशि वालों के प्रेम जीवन के बारे में क्वीन ऑफ पेंटाकल्स कह रहा है कि इस सप्ताह पार्टनर आपको लेकर बहुत ही भावुक नज़र आएंगे और उनका रवैया आपके प्रति संवेदनशील रहेगा। ऐसे में, आप रिश्ते से खुश दिखाई देंगे और आप दोनों का रिश्ता मज़बूत होगा। साथ ही, आप और पार्टनर एक-दूसरे को व्यक्तिगत रूप से विकसित होने का पूरा मौका भी देंगे।

आर्थिक रूप से आप इस सप्ताह काफ़ी मज़बूत रहेंगे और इसके परिणामस्वरूप, धन को लेकर चिंता की कोई बात नहीं होगी। आप आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करेंगे और ऐसे में, यह समय आसानी से गुजर जाएगा। साथ ही, आय के स्रोतों से आपको अच्छे धन की प्राप्ति होगी और इन जातकों को अच्छा ख़ासा लाभ होने की संभावना है। 

किंग ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह नौकरी में आप सुरक्षित महसूस करेंगे। संभावना है कि कंपनी में आप किसी बड़े पद पर आसीन हो या फिर इस हफ्ते आपका कंपनी में कोई पद प्रमोशन के रूप में मिल सकता है।  

अगर आपकी सेहत की बात करें, तो नाइट ऑफ पेंटाकल्स बताता है कि इन जातकों को जरूरत पड़ने पर मेडिकल या हीलिंग सहायता मिल जाएगी। यदि आपका स्वास्थ्य पहले से अच्छा चल रहा है, तो वह आगे भी अच्छा बना रहेगा। 

फेंगशुई एलिमेंट: धातु 

कुंभ राशि 

प्रेम जीवन: द स्टार 

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ वैंड्स

करियर: सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स

कुंभ राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए द स्टार बता रहा है कि पार्टनर आपसे बहुत प्यार करते हैं और वह आपको अपनी नज़रों से दूर नहीं होने देते हैं। साथ ही, वह आपका सम्मान करते हैं और इस सप्ताह वह आपको अपने जीवन में उच्च स्थान देना चाहेंगे क्योंकि पार्टनर आपके महत्व को जानते हैं। 

फोर ऑफ वैंड्स आपके आर्थिक जीवन को लेकर भविष्यवाणी कर रहा है कि कुंभ राशि वाले इस सप्ताह अपना पैसा किसी फंक्शन, अपनी शादी या किसी परिवारजन की शादी में ख़र्च करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, आप इन कामों में धन खर्च करने के साथ-साथ अपनी आर्थिक स्थिति को संतुलित बनाए रखने में सक्षम होंगे जिससे आप प्रसन्न दिखाई देंगे क्योंकि आप आर्थिक रूप से स्थिर और सुरक्षित होंगे।

करियर के क्षेत्र में सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स नौकरी में बदलाव, नई नौकरी ढूंढना या मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकलने की तरफ संकेत कर रहा है। संभावना है कि दूसरों के द्वारा किये गए षड्यंत्रों की वजह से आपको करियर में कोई बड़ी असफलता मिली हो जिसके चलते आप करियर में पिछड़ गए हैं। हालांकि, अब आपकी परिस्थितियों में सुधार देखने को मिलेगा और ऐसे में, आपका करियर रफ़्तार पकड़ेगा।

ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स कहता है कि कुंभ राशि वालों का स्वास्थ्य इस सप्ताह अच्छा रहेगा। ऐसे में, आप व्यायाम करने लिए उत्सुक नज़र आ सकते हैं जिससे आप फिटनेस पाने में भी सक्षम होंगे।

फेंगशुई एलिमेंट: धातु

मीन राशि 

 प्रेम जीवन: टू ऑफ वैंड्स 

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ वैंड्स 

करियर: टू ऑफ पेंटाकल्स 

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ पेंटाकल्स

मीन राशि के प्रेम जीवन की बात करें, तो टू ऑफ वैंड्स दर्शा रहा है कि यह जातक अपने जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत करने के इच्छुक हो सकते हैं। हो सकता है कि इस अवधि में आप पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को गंभीरता से अगले पड़ाव पर ले जाने के बारे में सोचते हुए दिखाई दें।  

आर्थिक जीवन के संबंध में ऐस ऑफ वैंड्स कहता है कि आपको इस सप्ताह पैसा कमाने के कई नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं और ऐसे में, आप पहले से ज्यादा पैसा कमाते हुए दिखाई देंगे। इस अवधि में आप आर्थिक रूप से सुरक्षित और स्थिर होंगे। साथ ही, आपको धन से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है जिससे आपकी वित्तीय स्थिति मज़बूत होगी।

करियर के क्षेत्र में टू ऑफ पेंटाकल्स बता रहा है कि आप नौकरी में एक साथ कई चीज़ों से जूझ रहे होंगे। साथ ही, इस दौरान आप पर कई जिम्मेदारियां हो सकती हैं या फिर आप अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत करने के मकसद से एक साथ कई नौकरी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस दौरान आपको करियर में कुछ नई चीज़ें सीखने का मौका मिलेगा।

सेहत की बात करें, तो थ्री ऑफ पेंटाकल्स कहता है कि आपका झुकाव अध्यात्म के प्रति हो सकता है जो आपको फिट और स्वस्थ बनाए रखने में सहायता करेगा। ऐसे में, आप वह मानसिक शांति प्राप्त कर सकेंगे जिसकी आप तलाश में हैं।

फेंगशुई एलिमेंट: जल 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।