टैरो मासिक राशिफल अप्रैल: इन राशियों का खुलेगा भाग्‍य!

टैरो मासिक राशिफल अप्रैल: इन राशियों का खुलेगा भाग्‍य!टैरो मासिक राशिफल अप्रैल: इन राशियों का खुलेगा भाग्‍य!

टैरो मासिक राशिफल अप्रैल: इन राशियों का खुलेगा भाग्‍य!

टैरो कार्ड मासिक भविष्यवाणी 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्‍योतिषयों का मानना है कि टैरो व्‍यक्‍ति की जिंदगी में भविष्‍यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्‍य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्‍यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्‍या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्‍य के लिए सही विकल्‍प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्‍मा से बात करने का मौका देता है।

आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मज़ाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्‍योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है। या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्‍य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्‍पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।

टैरो की उत्पति 15वीं शताब्‍दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्‍व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।

टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्‍यात्मिक प्रगति को प्राप्‍त किया जा सकता है। आप कुछ स्‍तर पर अध्‍यात्‍म से, थोड़ा अपनी अंतरात्‍मा से और थोड़ा अपने अंर्तज्ञान और आत्‍म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।

तो आइए अब इस मासिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि अप्रैल, 2025 सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो मासिक राशिफल अप्रैल 2025

मेष राशि

प्रेम जीवन: क्‍वीन ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: टू ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: द चैरियट

प्रेम जीवन में मेष राशि के जातकों को क्‍वीन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि इस महीने आपका पार्टनर आपकी भावनात्‍मक ज़रूरतों को समझेगा और आपकी देखभाल करेगा। आप अपने रिश्‍ते में सुरक्षित महसूस करेंगे और आपको एहसास होगा कि रिश्‍ते में आपका क्‍या महत्‍व है। आपका रिश्‍ता एक स्थिर गति से आगे बढ़ेगा। सिंगल जातकों की जिंदगी में कोई ऐसा व्‍यक्‍ति आ सकता है जो उन्‍हें समझता हो और उनकी भावनाओं पर ध्‍यान देता हो।

वित्तीय जीवन में टू ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड दर्शाता है कि इस समय आपका सारा ध्‍यान आर्थिक रूप से स्थिर होने पर रहने वाला है। अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए आप एकसाथ कई कार्य कर सकते हैं। आरामदायक जीवन जीने के लिए आपको आय का अन्‍य स्रोत देखना पड़ सकता है। मेहनत करते रहें, वित्तीय जीवन में आप अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने में सफल होंगे।

करियर टैरो रीडिंग में सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स कहता है कि जिन लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए आप कड़ी मेहनत कर रहे थे, वे अब पूरे होने वाले हैं और आप करियर के क्षेत्र में अपनी मनचाही स्थिति को प्राप्‍त करने वाले हैं। यहां तक पहुंचने के लिए आपने कड़ी मेहनत की है और अब आपको एहसास होगा कि आपका इंतज़ार सार्थक था। कार्यक्षेत्र में आपकी कड़ी मेहनत की सराहना होगी। आपके लिए प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं।

हेल्‍थ रीडिंग में मेष राशि को द चैरियट कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि इस सप्‍ताह आपकी सेहत अच्‍छी रहने वाली है और आपका स्‍वास्‍थ्‍य पूरी तरह से आपके नियंत्रण में रहेगा। अगर आप अपनी खानपान की आदतों एवं जीवनशैली पर नियंत्रण रखते हैं, तो आप उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य का आनंद ले पाएंगे। हालांकि, अगर आप खाने-पीने को लेकर किसी लालच में आ गए और अपने ऊपर नियंत्रण नहीं रख पाए तो आपकी सेहत खराब हो सकती है।

शुभ फूल: हनीसकल

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: द स्‍टार

आर्थिक जीवन: टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: ऐस ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

वृषभ राशि के जातकों को प्‍यार के मामले द स्‍टार कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपका रोमांटिक संबंध मज़बूत होगा। अगर आप सिंगल हैं, तो अब आप अपने पुराने रिश्‍ते के बोझ से निकलने के लिए तैयार हैं। इससे आपको अधिक अवसर मिलेंगे और आपकी नए लोगों से मुलाकात होगी।

पैसों के मामले में टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि आप वास्‍तविकता का सामना करने से भाग रहे हैं या आपके अंदर इसका सामना करने की क्षमता नहीं है। अगर इस समय आप किसी आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो आपको उसे अनदेखा नहीं करना चाहिए।

ऐस ऑफ कप्‍स कार्ड नई संभावनाओं और अच्‍छे विचारों को दर्शाता है। करियर के मामले में आप इस विचार को कई तरह से देख सकते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों के लिए यह कार्ड करियर में एक नई शुरुआत का संकेत दे रहा है।

ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स रिवर्स कार्ड आपको बीमारी से उबरने, मानसिक रूप से मज़बूत रहने और चिंता से राहत पाने का रास्‍ता दिखा रहा है। इसके साथ ही यह कार्ड आपको याद दिला रहा है कि आप आरोग्‍य रहने और स्‍वस्‍थ जीवन जीने के लिए सक्षम हैं।

शुभ फूल: खसखस का फूल

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: एट ऑफ वैंड्स

करियर: क्‍वीन ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: द सन

प्रेम जीवन में थ्री ऑफ वैंड्स कार्ड का मतलब अलग-अलग हो सकता है। यह कार्ड पहला संकेत दे सकता है कि आप अपने परिवार के साथ किसी नए शहए या देश में शिफ्ट हो सकते हैं। इस कार्ड का दूसरा संकेत यह हो सकता है कि आपका अभी-अभी ब्रेकअप हुआ है और अब आप जिंदगी में नया नज़रिया अपनाने की कोशिश कर रहे हैं और एक नए साथी की तलाश में आगे बढ़ रहे हैं।

एट ऑफ वैंड्स कार्ड का कहना है कि इस सप्‍ताह आपके पास जितनी जल्‍दी पैसा आएगा, उतनी ही जल्‍दी यह आपके हाथ से चला भी जाएगा। इस कार्ड के अनुसार आपको इस समय आवेग में आकर खर्चा नहीं करना चाहिए। भले ही आपको कोई चीज़ बहुत लुभावनी क्‍यों न लगे, आपको खर्चा करने से बचना है।

टैरो रीडिंग में क्‍वीन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कहता है कि आपका करियर धीमी लेकिन स्थिर गति से आगे बढ़ेगा। आपको ऐसा लगेगा जैसे आपका अपने कार्यक्षेत्र में विकास हो रहा है और आपको नए अवसर मिल रहे हैं। यदि आप प्रमोशन, नई नौकरी या अपने बिज़नेस के लिए नए निवेशक का इंतज़ार कर रहे हैं, तो अब इस महीने यह सब आपको मिल सकता है।

द सन कार्ड जीवनशक्‍ति, शांति और उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य का प्रतीक है। इस कार्ड का कहना है कि आप अब जल्‍दी ठीक हो जाएंगे और पहले से ज्‍यादा बेहतर महसूस करेंगे। इसके अलावा इस दौरान आपका आध्‍यात्मिक और व्‍यक्‍तिगत विकास होगा।

शुभ फूल: लैवेंडर

कर्क राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स

करियर: टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: द हीरोफैंट

कर्क राशि के जातकों को लव लाइफ में थ्री ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपको पारिवारिक या सामाजिक कार्यक्रम में अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्‍छा वक्‍त बिताने का मौका मिल सकता है। आपको अपने जीवनसाथी का साथ पसंद आएगा और आप दोनों मिलकर खुशियों का आनंद लेंगे। आपके और आपके पार्टनर के बीच इस महीने प्रेम और खुशियों के कई पल आएंगे। इस महीने सिंगल जातकों के लिए उनका परिवार और दोस्‍त ही उनकी प्राथमिकता रहने वाले हैं।

क्‍या आप कर्ज में दबे हुए हैं? ऐसा लग रहा है कि धन और वित्तीय सुरक्षा के मामले में आप अपने साथियों से बहुत ज्‍यादा प्रतिस्पर्धा महसूस करते हैं। संभव है कि आप प्रॉपर्टी या अन्‍य पैतृक संपत्ति को लेकर वित्तीय विवाद में उलझे हुए हैं। धैर्य रखें और शांत रहें। जल्‍द ही सब ठीक हो जाएगा।

करियर में टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड यह संकेत देता है कि इस समय आपको नौकरी से निकाले जाने का डर सता रहा है या अगर आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आपको अपने बिज़नेस के बंद होने का डर सता सकता है। इस पूरे महीने आप कंफ्यूज़ और डर की स्थिति में रहने वाले हैं लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं है। आप इस मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकल जाएंगे।

हेल्‍थ टैरो रीडिंग में आपको द हीरोफैंट कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपकी सेहत तो अच्‍छी रहेगी लेकिन काम से संबंधित तनाव के कारण आप थका हुआ महसूस कर सकते हैं या फिर आपको जुकाम या फ्लू की वजह से कुछ दिनों तक घर में ही रहना पड़ सकता है। इसलिए पहले से ही सावधानी बरतें।

शुभ फूल: चमेली

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: सेवन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड)

करियर: पेज ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स

सिंह राशि को लव रीडिंग में सेवन ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि आमतौर पर यह दर्शाता है कि आपको अपने रिश्‍ते को बचाने की ज़रूरत है। इसमें बाहरी दबाव या प्रतिद्वंदिता से निपटना शामिल हो सकता है। आपको कुछ सीमाएं तय कर के और अपनी ज़रूरतों को ठीक तरह से व्‍यक्‍त करके अपने प्‍यार के लिए लड़ना एवं मज़बूत रहना होगा।

वित्त की बात करें, तो नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड (रिवर्स्‍ड) का कहना है कि आपको आर्थिक समस्‍याओं का सामना करना पड़ा है और पिछले कुछ महीनों में आप कई बार वित्तीय संकट से गुज़र चुके हैं लेकिन अब आप इन समस्‍याओं से बाहर निकलने में सफल होंगे। अब आप धन से संबंधित हर तरह की चिंता से मुक्‍त हो जाएंगे।

सिंह राशि के जातकों को करियर र‍ीडिंग में पेज ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो संकेत देता है कि इस महीने आपको अपने करियर में छोटे लेकिन स्थिर एवं नए अवसर मिलने की संभावना है। अगर आप अपने करियर को लेकर ब्रेक पर थे या आप अपना व्‍यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आपकी शुरुआत छोटी हो सकती है लेकिन स्थिर रहेगी और आपमें अपनी उम्‍मीद से ज्‍यादा आगे तक जाने की क्षमता होगी।

यह कार्ड बताता है कि ज़रूरत से ज्‍यादा काम करना सेहत पर भारी पड़ सकता है। आप काम के बीच में छोटे ब्रेक लेते रहें। दिन में भले ही कुछ मिनट के लिए ब्रेक लें। नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कहता है कि आपको अपने लिए थोड़ा समय निकालना चाहिए और अपने शारीरिक एवं मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देना चाहिए ताकि आप पहले से ज्‍यादा मज़बूत बन सकें।

शुभ फूल: सूरजमुखी

कन्या राशि

प्रेम जीवन: व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून

आर्थिक जीवन: द चैरियट

करियर: जजमेंट

स्वास्थ्य: टू ऑफ वैंड्स

कन्‍या राशि के जातकों को व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून कार्ड मिला है जो कि ज्‍यादातर परिस्थितियों में सकारात्‍मक ही होता है लेकिन यह प्रतिकूल प्रभाव के संकेत भी दे सकता है। आपके रिश्‍ते के लिए यह परीक्षा का समय हो सकता है और आप दोनों को साथ रहने के लिए कड़ी मेहनत करने या कुछ त्‍याग करने की ज़रूरत हो सकती है। यदि आप दोनों एक साथ मिलकर जीवन के उतार-चढ़ाव को संभालना सीख लेते हैं, तो इससे आपका रिश्‍ता पहले से ज्‍यादा मज़बूत और गहरा हो सकता है।

वित्त के मामले में द चैरियट कार्ड आपको अपनी आर्थिक समस्‍याओं से निपटने के लिए फोकस बनाए रखने और दृढ़ रहने के लिए कह रहा है। यह कार्ड पैसों का प्रबंधन करने, समझदारी से निवेश करने और वित्तीय बाधाओं को पार करने को भी दर्शाता है।

करियर रीडिंग में द जजमेंट कार्ड आत्‍म-मूल्‍यांकन और समीक्षा करने या करियर में बड़े बदलाव की संभावना को दर्शा रहा है। यह कार्ड आपको पदोन्‍नति या नया अवसर मिलने के संकेत दे रहा है। इसके अलावा आपको अपने वर्तमान करियर को लेकर कोई अनुभूति हो सकती है जिससे आपको अपने करियर की दिशा का फिर से मूल्‍यांकन करने और कुछ ज़रूरी बदलाव करने की ज़रूरत महसूस हो सकती है।

टू ऑफ वैंड्स कार्ड स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में दीर्घकालिक उद्देश्‍यों को ध्‍यान में रखने की सलाह दे रहा है। यह कार्ड इस बात के भी संकेत दे सकता है कि आपको अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर निकलने या कोई नई स्‍वास्‍थ्‍य तकनीक अपनाने की ज़रूरत है।

शुभ फूल: ट्यूलिप

तुला राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: जस्टिस

करियर: सिक्‍स ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: सेवन ऑफ कप्‍स

टैरो लव रीडिंग में तुला राशि के जातकों को फोर ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो कि एक शुभ संकेत नहीं है। यदि आप प्रेम संबंध में हैं, तो आप या आपका पार्टनर दूसरे पर हावी होने, अपने साथी के लिए पोज़ेसिव या ईर्ष्‍या दिखा सकता है। इससे आपके रिश्‍ते पर नकारात्‍मक प्रभाव पड़ सकता है। आपके मन में अपने पार्टनर को लेकर जो भी शंका है, उसे दूर करें। वह आपके साथ ही रहेंगे।

द जस्टिस कार्ड कहता है कि आपको पैसा कमाने या धन को संभालने के मामले में नैतिक रूप से काम करना चाहिए। जो लोग आप पर भरोसा करते हैं, उनका फायदा न उठाएं और पैसों को लेकर किसी को धोखा न दें। अगर आप सही तरीके या ईमानदारी से पैसा कमाते हैं, तो इस महीने आप आर्थिक रूप से समृद्ध रहने वाले हैं।

करियर टैरो रीडिंग में सिक्‍स ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि आपको अपने करियर में सही गति और दिशा में आगे बढ़ने के लिए सही सलाह एवं सहयोग प्राप्‍त होगा। अगर आप अपने पुराने बॉस, सहकर्मी आदि से सहयोग की अपेक्षा कर रहे हैं, तो आपको ज़रूरत पड़ने पर उनका सहयोग मिल सकता है और आपको ऐसे नए अवसर मिलेंगे जो वर्तमान समय में आपके लिए सबसे उपयुक्‍त साबित होंगे।

सेवन ऑफ कप्‍स अपराइट कार्ड आपको खुद की देखभाल करने को प्राथमिकता देने के लिए कह रहा है। आपको ज्‍यादा काम करने से बचना चाहिए। इसके अलावा यह कार्ड आपको याद दिला रहा है कि आपको भ्रम या मिथ्‍या जैसी मानसिक स्‍वास्थ्‍य समस्‍याओं के प्रति सचेत रहना चाहिए।

शुभ फूल: गुलाब

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: क्‍वीन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: सेवन ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य:  फाइव ऑफ पेंटाकल्‍स

क्‍वीन ऑफ वैंड्स कार्ड का कहना है कि इस महीने आपके प्रेम संबंध में निखार आएगा। आपका पार्टनर एक सुरक्षित और आत्‍मविश्‍वास से भरपूर व्‍यक्‍ति है, जिससे आपका रिश्‍ता मज़बूत होगा और आप अपने साथी के प्रति सुरक्षित एवं आश्‍वस्‍त महसूस करेंगे। आप दोनों रिश्‍ते में रहते हुए आगे बढ़ने के लिए एक-दूसरे को समय या अवसर देंगे।

आमतौर पर सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड वित्तीय जीवन में स्थिर गति से आगे बढ़ने की ओर संकेत कर रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल मिल सकता है और आप अपने प्रयासों से धीरे-धीरे पैसों की बचत करने पर ध्‍यान दे सकते हैं। यह कार्ड इस बात के भी संकेत देता है कि आप अपने वित्तीय जीवन में सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हालांकि, आपको अपने काम या निवेश का परिणाम जानने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है।

सेवन ऑफ कप्‍स दर्शाता है कि इस महीने करियर के मामले में आपके सामने कई विकल्‍प रहने वाले हैं। करियर के क्षेत्र में इस कार्ड के आने का मतलब है कि आपको अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कई अवसर मिल सकते हैं। वैसे तो अधिक विकल्‍प होना अच्‍छा होता है लेकिन आपको सपने देखने में ज्‍यादा समय बर्बाद करने के बजाय अपने सपनों को पूरा करने पर ध्‍यान देना चाहिए। आगे का रास्‍ता उतना ही अच्‍छा होगा जितना आप अच्‍छे काम करने के लिए तैयार होंगे।

अपराइट फाइव ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड संकेत दे सकता है कि आपको अकेलेपन, अवसाद या परिवार द्वारा छोड़ दिए जाने जैसी भावनाएं महसूस हो सकती हैं। इस कार्ड का कहना है कि स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर कोई मामूली समस्‍या दिखने पर भी आपको तुरंत डॉक्‍टर को दिखाना चाहिए।

शुभ फूल: जेरेनियम

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि

प्रेम जीवन: सिक्‍स ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द लवर्स

करियर: द हर्मिट

स्वास्थ्य: द सन

धनु राशि के जातकों को लव लाइफ में सिक्‍स ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस महीने आप शादी के बंधन में बंध सकते हैं या आप अपने रिश्‍ते को लोगों के सामने रख सकते हैं। आपके रिश्‍ते को परिवार का समर्थन और आशीर्वाद मिलेगा। सिंगल जातकों के लिए नए रिश्‍ते की शुरुआत हो सकती है।

वित्त के मामले में द लवर्स कार्ड कहता है कि आपको कुछ महत्‍वपूर्ण आर्थिक निर्णय लेने पड़ सकते हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि इस समय आपके लिए बड़े खर्चों को एकसाथ संभालना मुश्किल हो सकता है इसलिए आपको दो खर्चों में से किसी एक को चुनना पड़ सकता है। आप अभी जो निर्णय लेंगे, उनका आपके भविष्‍य के ऊपर गहरा प्रभाव पड़ सकता है।

टैरो रीडिंग में करियर के क्षेत्र में द हर्मिट कार्ड का कहना है कि यह समय अपने पेशेवर लक्ष्‍यों के बारे में सोचने के लिए अनुकूल है। इसके साथ ही आपको इस बात पर भी विचार करना चाहिए कि करियर में आपकी मौजूदा स्थिति आपके लिए सही है या नहीं।

हेल्‍थ रीडिंग में द सन एक सकारात्‍मक कार्ड है जिसके अनुसार इस महीने आप उत्‍साह और जोश से भरपूर महसूस करेंगे। इस पूरे महीने आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है और आप एक सख्‍त दिनचर्या अपना सकते हैं।

शुभ फूल: कार्नेशन

मकर राशि         

प्रेम जीवन: द वर्ल्‍ड

आर्थिक जीवन: द चैरियट

करियर: नाइट ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड)

मकर राशि के जातकों को लव लाइफ में द वर्ल्‍ड कार्ड मिला है जो कि सकारात्‍मक परिणाम मिलने की ओर इशारा कर रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आप और आपका पार्टनर एक-दूसरे के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे और आपका रिश्‍ता मज़बूत एवं संतोषजनक रहने वाला है। आप शादी के बंधन में बंध सकते हैं या फिर विवाहित जातक अपना परिवार शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं। सिंगल जातकों को यह कार्ड प्‍यार के मामले में नए अवसरों को स्‍वीकार करने की सलाह दे रहा है। यात्रा के दौरान आपकी किसी से मुलाकात होने की संभावना है।

टैरो कार्ड रीडिंग में द चैरियट कार्ड पैसों को संभालने, सोच-समझकर निवेश करने और बाधाओं को पार करने को दर्शा सकता है। इस कार्ड का यह भी कहना है कि आपको धन को ठीक तरह से संभालने और खुद पर नियंत्रण रखने की आवश्‍यकता है।

नाइट ऑफ वैंड्स कार्ड कहता है कि आप पहले कई बार नौकरी बदल चुके हैं और इस महीने भी आपको करियर के क्षेत्र में नए अवसर मिलने की संभावना है। आपको नई कंपनी में नौकरी मिल सकती है या फिर आप नौकरी छोड़कर अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। हालांकि, अच्‍छी बात यह है कि इस बदलाव से आपके करियर में स्थिरता आएगी और बार-बार नौकरी बदलने का झंझट खत्‍म हो जाएगा।

आपको अपनी सेहत को लेकर सावधान रहना चाहिए। स्‍वास्‍थ्‍य की बात करें, तो फाइव ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड आपको खुद की देखभाल करने और खुद को नुकसान पहुंचाने वाली आदतों से दूर रहने के लिए कह रहा है। यह कार्ड आपको इस बात की भी चेतावनी देता है कि आप तनाव से बचने के लिए किसी भी तरह के नशीले पदार्थ का सहारा न लें।

शुभ फूल: पैंसी

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड)

स्वास्थ्य: फोर ऑफ कप्‍स

टैरो रीडिंग में कुंभ राशि को सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार अब आप अपने रिश्‍ते में अधिक सुरक्षित और सुख-शांति महसूस करेंगे। आप अपने पार्टनर से खुलकर बात करेंगे एवं अपनी पुरानी समस्‍याओं को सुलझा पाएंगे और दोनों इस रिश्‍ते में आगे बढ़ेंगे।

वित्त के मामले में सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड खुद आर्थिक रूप से स्थिर रहने और दूसरों के साथ अपनी संपत्ति को साझा करने के बीच संतुलन के संकेत दे रहा है। संभव है कि इस महीने आप अपने परिवार में कमाने वाले और परिवार को वित्तीय रूप से सहायता देने वाले एकमात्र सदस्‍य हों। किसी न किसी वजह से आपका परिवार और दोस्‍त आर्थिक रूप से आपके ऊपर निर्भर रह सकते हैं।

करियर में फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड (रिवर्स्‍ड) मिला है जिसके अनुसार आपको अपनी पुरानी स्थिति से बाहर निकलना चाहिए। इसका मतलब यह भी हो सकता है कि आप वर्तमान में अपने कार्यक्षेत्र में खुद को फंसा या अटका हुआ महसूस कर रहे हैं और बहुत ज्‍यादा दबाव में हैं। आपको संतुष्टि पाने और काम में रुचि को बनाए रखने के लिए नए अवसरो को तलाशने या अपनी वर्तमान की भूमिका में बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए।

हेल्‍थ टैरो रीडिंग में फोर ऑफ कप्‍स कार्ड का कहना है कि आप अपने नियमित हेल्‍थ रूटीन से असंतुष्‍ट या बोरियत महसूस कर सकते हैं। यह कार्ड संकेत देता है कि आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति अधिक आभार व्‍यक्‍त करना चाहिए और सिर्फ अपनी कमियों पर ध्‍यान देने के बजाय अपने स्‍वास्‍थ्‍य के सकारात्‍मक पहलुओं को भी देखना चाहिए।

शुभ फूल: ऑर्किड

मीन राशि

प्रेम जीवन: द एम्‍प्रेस

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: नाइट ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य:  थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स

मीन राशि के जातकों को प्रेम जीवन में द एम्‍प्रेस कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस महीने आपके रिश्‍ते में प्‍यार और स्थिरता दिखाई देगी। आप दोनों एक-दूसरे का ख्‍याल रखेंगे। यह कार्ड नए रिश्‍ते की शुरुआत और मौजूदा रिश्‍ते के मज़बूत होने के संकेत भी दे रहा है। इसके साथ ही यह कार्ड गर्भधारण के साथ-साथ प्रेमपूर्ण माहौल के बारे में भी बता रहा है।

वित्तीय जीवन में नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड दर्शाता है कि आप अपने आर्थिक लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए दृढ़ संकल्‍प, प्रतिबद्ध और प्रयासरत हैं। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपने वित्तीय लक्ष्‍यों तक पहुंचने के लिए साहसिक कदम और सोच-समझकर जोखिम उठाने की ज़रूरत है। यह कार्ड बड़े अवसरों की ओर भी संकेत कर रहा है।

करियर में आपको नाइट ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो कि शुभ संकेत दे रहा है। अगर आप नौकरी या कोर्स के आवदेन के जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं, तो अब आपको इसमें सफलता मिल सकती है। आपको अप्रत्‍याशित प्रस्‍ताव मिलने के भी आसार हैं।

थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड का कहना है कि इस महीने आपको अपने हृदय और फेफड़ों का खास ख्याल रखने की ज़रूरत है। आपको जुकाम हो सकता है या फिर निराशा के कारण आपके हृदय का स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित हो सकता है।

शुभ फूल: वॉटर लिली

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1.  नए टैरो रीडर के लिए कार्ड्स के साथ जुड़ने का सबसे आसान तरीका क्‍या है?

उत्तर. आप प्रैक्टिस करें और कार्ड्स के साथ जुड़ने की कोशिश करें।

प्रश्‍न 2. टैरो रीडर के लिए क्‍या नियम होते हैं?

उत्तर. कोई खास नियम तो नहीं है लेकिन कार्ड्स को साफ-सुथरा रखना चाहिए।

प्रश्‍न 3. एंजेल कार्ड्स और टैरो कार्ड्स में क्‍या अंतर है?

उत्तर. एंजेल कार्ड्स में सिर्फ हां या ना का पता चलता है जबकि टैरो कार्ड में विस्‍तृत भविष्‍यवाणी की जाती है।

whatsapp