स्वरा भास्कर का जन्मदिन (09 अप्रैल) : फ़िल्मी करियर में धमाल या राजनीति में चमकेंगे सितारे?

स्वरा भास्कर का जन्मदिन (09 अप्रैल) : फ़िल्मी करियर में धमाल या राजनीति में चमकेंगे सितारे?

स्वरा भास्कर। एक बॉलीवुड अदाकारा और एक प्रखर वक्ता। स्वरा भास्कर को जितना उनकी फिल्मों के लिए जाना जाता है उतना ही उन्हें सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखने और उसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए भी जाना जाता है। चाहे वह मुद्दा एनआरसी और सीएए का हो या फिर हालिया किसान आंदोलन, स्वरा भास्कर हर मुद्दे पर बेबाकी से बोलती नजर आईं। उनके समर्थक उनके इस अंदाज के लिए जहाँ शाबाशी देते दिखते हैं तो वहीं उनके आलोचक इसे बस एक तरह का पब्लिसिटी स्टंट मानते हैं। खैर, बात जो कुछ भी हो मगर स्वरा हाल के कुछ सालों में अपनी फ़िल्मी करियर और विवादों की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रही हैं। अब 09 अप्रैल को स्वरा भास्कर का जन्मदिन है तो ऐसे में हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि उनका आने वाला साल उनके लिए कैसा रहने वाला है।

कैसा रहेगा स्वरा भास्कर का आने वाला साल?

नाम: स्वरा भास्कर

जन्म तिथि: 09 अप्रैल, 1988

जन्म समय: 00:00:00

जन्म स्थान: दिल्ली

रेखांश: 77 E 13

अक्षांश: 28 N 39

टाइम ज़ोन: 5.5

स्वरा भास्कर की कुंडली

स्वरा भास्कर का जन्म 09 अप्रैल 1988 को देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था। इस आधार पर स्वरा की जो कुंडली बन रही है उस अनुसार वे धनु लग्न व धनु राशि की हैं। वर्तमान समय में स्वरा भास्कर की कुंडली में चन्द्रमा की महादशा के साथ-साथ बुध की अंतर्दशा भी चल रही है।

ज्योतिषीय गणना यह बता रही है कि यह साल स्वरा भास्कर के लिए कुछ ख़ास नहीं रहने वाला है। वो इस साल खुद को किसी न किसी परेशानी में घिरा हुआ पा सकती हैं। उनकी पत्रिका में अष्टमेश की महादशा है जिसकी वजह से उन्हें सामाजिक तौर से भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जो कि उनके लिए अच्छा नहीं रहने वाला है।

करियर के लिहाज से यह साल स्वरा को निराश करने वाला साबित हो सकता है। उनकी फिल्मों को इस साल मनचाही सफलता मिलने की कम उम्मीद है। साथ ही उन्हें किसी भी तरह का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके अलावा स्वरा भास्कर इस वर्ष किसी कानूनी पचड़े में भी फंस सकती हैं जो न सिर्फ इन्हें आर्थिक रूप से कमजोर करेगा बल्कि मानसिक तनाव का भी कारण बनेगा। ऐसे में स्वरा को उनकी वर्ष कुंडली के आधार पर यह सलाह दी जाती है कि वह इस वर्ष अपने कार्यक्षेत्र के अलावा कहीं और अपना ध्यान न भटकने दें। चूँकि स्वरा राजनीतिक मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी राय रखती रही हैं ऐसे में उन्हें काम से काम इस साल राजनीति से बचने की भी सलाह दी जाती है।

स्वरा की वर्ष कुंडली के अनुसार इस वर्ष मुंथा ग्रह उनके पंचम भाव में वृश्चिक राशि के साथ स्थित है। मुंथा की इस स्थिति की वजह से उनके अंदर आत्मविश्वास की वृद्धि के योग भी बन रहे हैं जिसका इस्तेमाल अगर उन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में किया तो निश्चित तौर पर उन्हें इसका लाभ मिलेगा। स्वरा के वर्ष कुंडली में चन्द्रमा की महादशा के साथ बुध की अन्तर्दशा युक्त होने की वजह से स्वरा के अंदर इस वर्ष दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप या फिर राजनीति करने की प्रबल भावना बनी रहेगी जिससे उन्हें बचने की जरूरत है। 

हालांकि सितंबर महीने के बाद स्वरा की कुंडली में बृहस्पति ग्रह की प्रत्यंतर दशा शुरू होने वाली है जिसकी वजह से स्वरा एक नई फिल्म इस दौरान साइन कर सकती हैं जिसका उन्हें लाभ मिलेगा। 

कुल मिला कर बात इतनी है कि स्वरा को इस साल उम्मीद से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है तभी उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल होगी और साथ ही उन्हें इस पूरे साल राजनीति से दूर रहने की सलाह दी जाती है।

अंत में एस्ट्रोसेज की पूरी टीम की तरफ से स्वरा भास्कर को उनके जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।