साल का पहला ग्रहण सूर्य ग्रहण के रूप में वैशाख अमावस्या के दिन लगने जा रहा है। दुनिया भर के ज्योतिषियों के अनुसार यह ग्रहण बेहद ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस ग्रहण के दौरान सूर्य मेष राशि में स्थित होंगे और ग्रहण के दिन 2 दिन बाद गुरु भी मेष राशि में आकर सूर्य के साथ ही युति करेंगे जिसके चलते इस सूर्यग्रहण का विशेष महत्व माना जा रहा है।
आज अपने इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे कि सूर्यग्रहण के बाद आपको क्या कुछ करना शुभ फल दिला सकता है और क्या कुछ काम करने से आपको इस अवधि में बचना चाहिए। साथ ही जानेंगे साल के पहले सूर्य ग्रहण का आपके जीवन पर क्या प्रभाव रहेगा।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
साल का पहला सूर्यग्रहण: जान लें समय और अवधि
साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगने जा रहा है। बात करें समय की तो यह सुबह 7 बजकर 04 मिनट से शुरू होगा और दोपहर में 12 बजकर 29 मिनट तक रहने वाला है।
बात करें खग्रास की तो यह 8 बजकर 07 मिनट पर होगा। सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 24 मिनट की रहने वाली है।
इस ग्रहण के दौरान सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में रहेंगे और सूर्य के साथ यहां पर बुध और राहु ग्रह भी मौजूद रहने वाले हैं। इसके बाद ग्रहण के दो दिन बाद गुरु भी मेष राशि में आ जाएंगे जिससे चतुर्ग्रही योग का निर्माण होगा। यही वजह है कि ज्योतिषीय दृष्टि से साल के पहले सूर्य ग्रहण को बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
हालांकि दृश्यता की बात करें तो यह ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा इसीलिए बहुत से लोग ग्रहण के सूतक काल को भी नहीं मानेंगे। हाँ लेकिन बहुत से लोगों का मानना है कि ग्रहण की दृश्यता उनके देश में हो या ना हो सूतक काल मानना चाहिए। ऐसे में उनके लिए सूतक काल के नियम वैसे ही रहेंगे जैसे अन्य ग्रहण के लिए रहते हैं।
बात करें सूर्य ग्रहण के दृश्यता की तो यह सूर्यग्रहण न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, और दक्षिण प्रशांत महासागर में नजर आएगा।
सूर्य ग्रहण का इन राशियों पर दिखेगा विशेष प्रभाव
बात करें सूर्य ग्रहण की तो यह सूर्य ग्रहण मेष राशि में अश्विनी नक्षत्र में लगने वाला है। ऐसे में इस ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव मेष राशि के जातकों पर देखने को मिले गा। ऐसे में मेष राशि के जातकों को विशेष रूप से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
इसके अलावा सिंह राशि, कन्या राशि, वृश्चिक राशि, और मकर राशि के जातकों के लिए यह सूर्य ग्रहण ढेरों उतार-चढ़ाव लेकर आने वाला साबित होगा।
शुभ प्रभाव की बात करें तो वृषभ राशि, मिथुन राशि, धनु राशि, और मीन राशि के जातकों को इस सूर्यग्रहण के शुभ परिणाम प्राप्त होंग।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
सूर्य ग्रहण के बाद क्या करें क्या ना करें
- इस दौरान जितना हो सके घर में रहे और घर से बाहर ना निकलें।
- सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से देखने से बचें।
- घर में गर्भवती महिला हैं तो सूर्य ग्रहण के दौरान उन्हें पूजा पाठ करने की सलाह दी जाती है।
- सूर्यग्रहण के दौरान किसी भी तरह की नुकीली चीजों से दूर रहें।
- सूर्य ग्रहण के दौरान किसी भी तरह का कोई अनैतिक कार्य करने से बचें।
- जितना हो सके इस अवधि में पूजा-पाठ और मंत्रों का जप करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
सूर्यग्रहण के बाद अवश्य करें राशि अनुसार उपाय
मेष राशि: अपने जीवनसाथी का ध्यान रखें और सूर्यदेव की आराधना करें।
वृषभ राशि: सूर्यग्रहण के दौरान गायत्री मंत्र का जाप करें, आपके लिए फलदायी रहेगा।
मिथुन राशि: सूर्यग्रहण के दौरान ईष्ट देवी-देवताओं का ध्यान करें और ग्रहण के बाद ब्राह्मण को गुड़ का दान करें।
कर्क राशि: ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए सफ़ेद या शरबती रंग की टोपी पहनें।
सिंह राशि: सूर्यग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए एक रात पहले ही अपने सिरहाने बादाम रखकर सोएँ और ग्रहण के बाद इसे किसी जरूतमंद व्यक्ति को दान कर दें।
कन्या राशि: सूर्यदेव की पूजा करें और उनके मंत्रों का जप करें।
तुला राशि: सूर्यग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए सूर्यदेवता को जल अवश्य चढ़ाएँ।
वृश्चिक राशि: नियमित रूप से सूर्यदेवता को जल अवश्य चढ़ाएँ। इस जल में चुटकी भर हल्दी अवश्य डाल लें।
धनु राशि: साल के पहले ग्रहण का अपने जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से बचने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा धार्मिक कार्यों में सहयोग दें और किसी भी तरह का अनैतिक कार्य करने से बचें।
मकर राशि: सूर्यग्रहण समाप्त होने के बाद अपनी यथा शक्ति के अनुसार 1 या 3 जरूरतमंदों को भोजन अवश्य कराएं।
कुम्भ राशि: सूर्यग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए पक्षियों को सात तरह के अनाज डालें।
मीन राशि: सूर्यग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए काले कुत्तों को रोटी खिलाएँ।
सूर्य ग्रहण के बाद अवश्य करें यह काम
- एक बार सूर्य ग्रहण समाप्त हो जाने के बाद अपने घर के अच्छे ढंग से साफ सफाई करें।
- पूरे घर में गंगाजल छिड़के और उसके बाद देवी देवताओं की पूजा करें।
- मुमकिन हो तो सूर्य ग्रहण के दौरान या बाद में दान करें और गायों को हरा चारा खिलाएँ।
- इसके बाद अपने पितरों को तर्पण अवश्य करें।
- घर में अगर कोई गर्भवती महिला है तो वह सूर्य ग्रहण के ठीक बाद स्नान अवश्य करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!