वृषभ राशि में आएंगे सूर्य, किसी की बिगड़ेगी सेहत, तो कोई रहेगा फिट

वृषभ राशि में आएंगे सूर्य, किसी की बिगड़ेगी सेहत, तो कोई रहेगा फिट

ग्रहों के गोचर करने का प्रभाव देश-दुनिया समेत सभी राशियों पर पड़ता है। देश की बात करें, तो इसकी अर्थव्‍यवस्‍था, व्‍यापार और शेयर मार्केट प्रभावित होती है। वहीं राशियों की बात करें, तो जातकों का स्‍वास्‍थ्‍य, आर्थिक जीवन, प्रेम जीवन और करियर पर गोचर का अनुकूल-प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

इस बार सूर्य का गोचर सभी राशियों के स्‍वास्‍थ्‍य में उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। कुछ राशियों की सेहत में सुधार आने के संकेत हैं, तो वहीं कुछ राशियों के लोगों को सेहत में गिरावट का सामना करना पड़ सकता है। इस ब्‍लॉग में हम आपको बता रहे हैं कि सूर्य के गोचर की तिथि एवं समय क्‍या है और इस गोचर से किन राशियों के स्‍वास्‍थ्‍य पर अनुकूल-प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कब हो रहा है सूर्य का गोचर

ज्योतिष में ऊर्जा और आत्मा के कारक ग्रह सूर्य 14 मई 2024 की शाम 05 बजकर 41 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे। ज्‍योतिष में सूर्य को सबसे शक्‍तिशाली ग्रह बताया गया है और इन्‍हें ग्रहों के राजा की उपाधि भी दी गई है। सूर्य को रोशनी, आशा, आत्‍मविश्‍वास, इच्‍छाशक्‍ति और पिता का कारक माना गया है।

वृषभ राशि के स्‍वामी ग्रह शुक्र हैं और अब शुक्र की राशि में सूर्य का गोचर होने जा रहा है। वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार सूर्य और शुक्र के बीच मैत्री संबंध नहीं है इसलिए सूर्य का यह गोचर कुछ राशि के लोगों के लिए खतरा बन सकता है।

आगे जानिए कि सूर्य ग्रह को ज्‍योतिषशास्‍त्र में क्‍या महत्‍व दिया गया है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

ज्‍योतिष में सूर्य ग्रह का महत्‍व

वैदिक ज्‍योतिष में सूर्य को आत्‍मा, शक्‍ति, अहंकार, शासन, नेतृत्‍व और अभिव्‍यक्ति का कारक माना गया है। सूर्य का आध्‍यात्मिक और ज्‍योतिषीय महत्‍व बहुत ज्‍यादा है। सूर्य एक ऐसा ग्रह है जो व्‍यक्‍ति के अहंकार  और इच्‍छाशक्‍ति को नियंत्रित करता है। इसके अलावा सूर्य महत्‍वाकांक्षी बनाते हैं और हर तरह की परिस्थिति को संभालने का कौशल प्रदान करते हैं।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर किन राशियों के लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा और किसकी सेहत पर खतरा मंडराने वाला है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इन राशियों की बिगड़ सकती है सेहत

मिथुन राशि

इस गोचर के दौरान मिथुन राशि के लोगों की सेहत ज्‍यादा अच्‍छी नहीं रहने वाली है। आपको इस समय गले में कोई इंफेक्‍शन होने की आशंका है। इसके अलावा आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कमज़ोर रहने वाली है और उसकी वजह से ही आपको इस तरह की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपनी इम्‍युनिटी को मज़बूत करने पर ध्‍यान देना चाहिए।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि

सेहत के लिहाज़ से तुला राशि के लोगों के लिए यह समय ज्‍यादा अनुकूल नहीं होगा। इस दौरान इनकी इम्‍युनिटी में गिरावट आने के संकेत हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आने की वजह से इन्‍हें गले में दर्द और संक्रमण तक हो सकता है। बेहतर होगा कि आप अपनी इम्‍युनिटी को बढ़ाने की कोशिश करें।

तुला साप्ताहिक राशिफ 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि

यदि आपकी धनु राशि है, तो आपको इस दौरान अपनी सेहत को लेकर संभलकर रहने की ज़रूरत है। आपको इस समयावधि में गले में इंफेक्‍शन होने का खतरा है। सूर्य के वृषभ राशि में गोचर करने पर आपको स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में ज्‍यादा उम्‍मीदें लगाकर नहीं रखनी चाहिए। सेहत के मामले में औसत परिणाम मिलने के संकेत हैं।

धनु साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लिए भी सूर्य का गोचर भारी रहने वाला है। आपको गले में तेज दर्द की शिकायत हो सकती है। अगर आप इस तरह की किसी भी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या से बचना चाहते हैं तो अपनी इम्‍युनिटी को बढ़ाने का प्रयास करें। आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता के कमज़ोर होने की वजह आपको इस तरह की स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी परेशानियां होने का डर है।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

इन राशियों की अच्‍छी रहेगी सेहत

मीन राशि

सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर मीन राशि के लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य उत्तम रहने वाला है। इस समय आप अपनी सेहत का भरपूर आनंद लेंगे। आपकी एनर्जी भी बढ़ेगी और आपकी इम्‍युनिटी भी काफी मज़बूत रहने वाली है। इसकी वजह से आप फिट महसूस करेंगे और आपको कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी।

मीन साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों को अपनी सेहत को लेकर ज्‍यादा चिंता करने की आवश्‍यकता नहीं है। सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर आपकी सेहत दुरुस्‍त रहेगी। आप ऊर्जा और जोश से भरपूर महसूस करेंगे और इसका सकारात्‍मक असर आपकी सेहत पर भी पड़ेगा।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों की सेहत के लिए भी सूर्य का गोचर अनुकूल साबित होगा। आप इस समय फिट महसूस करेंगे और आपके अंदर इच्‍छा शक्‍ति बहुत ज्‍यादा बढ़ जाएगी। इसके साथ ही आपके जोश और उत्‍साह में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। कुल मिलाकर यह समय सिंह राशि के लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छा साबित होगा।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों के लिए भी सूर्य का गोचर शुभ साबित होगा। आपकी सेहत अच्‍छी रहने वाली है और आपकी इम्‍युनिटी मज़बूत होगी। इस वजह से आप उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य का आनंद ले पाएंगे।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!