सूर्य का सिंह राशि में गोचर: कैसे करेगा 12 राशियों को प्रभावित?

सूर्य का सिंह राशि में गोचर: ग्रहों के राजा सूर्य चंद्रमा की जल तत्व वाली राशि अर्थात कर्क राशि को छोड़कर अपने अग्नि तत्व वाली राशि सिंह में 17 अगस्त 2023 को गोचर करेंगे। भले ही कर्क राशि इनकी मित्र राशि हो, लेकिन जल तत्व की राशि में होने के कारण सूर्य अपने परिणामों को पूरी तरह से देने में पीछे थे। अब जबकि वह अपनी स्वयं की राशि सिंह राशि जोकि अग्नि तत्व की राशि है उसमें जाने के पश्चात ज्यादा मजबूती के साथ अपने परिणाम देने में समर्थ रहेंगे। सूर्य यहां 1 महीने तक रहने वाले हैं अर्थात 17 सितम्बर 2023 तक सूर्य सिंह राशि में ही बने रहेंगे। 

भारतवर्ष के लिए देखें तो सूर्य का यह गोचर अधिक अनुकूल तो नहीं कहा सकता है लेकिन अपनी राशि में होने के कारण सूर्य कुछ हद तक भारत के आंतरिक मामलों के लिए अच्छे परिणाम दे सकता है। फलस्वरूप भारतवर्ष के पूर्व और उत्तर दिशा के राज्यों में चल रही विसंगतियां कम होना शुरू होगी। क्योंकि शासक प्रशासक आंतरिक सुरक्षा और शांति के लिए ज्यादा जागरूक होंगे हालांकि विरोधी पार्टियां सत्तारूढ़ दलों को घेरने की कोशिश में ज्यादा मजबूती के साथ लग सकती हैं ऐसी स्थिति में जनसामान्य के लिए इस गोचर को बहुत अच्छा तो नहीं कहा जाएगा लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से और प्रशासनिक चुस्ती के दृष्टिकोण से कुछ अच्छे परिणाम भी संभावित हैं। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

सूर्य का सिंह राशि में गोचर: 12 राशियों पर प्रभाव और उपाय 

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए सूर्य पंचम भाव के स्वामी हैं और यह गोचर में आपके पांचवें भाव में ही जा रहे हैं। अपनी राशि में होने के कारण ये आपका कुछ हद तक फेवर कर सकते हैं लेकिन सामान्य तौर पर सूर्य के इस गोचर को अच्छा नहीं कहा गया है। ऐसी स्थिति में स्वयं को अहंकारी होने से बचाने की जरूरत रहेगी। क्योंकि सूर्य का यह गोचर स्वजनों से मतभेद करवाने का काम करता है। आपके स्वजनों को यह लग सकता है कि आप अहंकारी हो गए हैं। अतः अहंकार का त्याग करते हुए अपने भाइयों, मित्रों और लव पार्टनर को खुश रखने की कोशिश करें। जो भी बात करनी है शब्दों पर नियंत्रण रखते हुए करें। यदि आप विद्यार्थी हैं तो पढ़ाई पर ध्यान लगाने की कोशिश करें। क्योंकि ऐसा करने की स्थिति में आप शिक्षा में काफी अच्छा कर सकेंगे। पंचमेश पंचम में बृहस्पति के द्वारा देखा जा रहा है। फलस्वरूप शिक्षा के मामलों में अच्छे परिणाम दे सकता है।

उपाय: सरसों के तेल की कुछ बूंदे मिट्टी में टपकाना शुभ रहेगा। 

सूर्य का सिंह राशि में गोचर होने से कैसे मिलेंगे सभी 12 राशियों को परिणाम? जानने के लिए देखें ये वीडियो।

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए सूर्य के चौथे भाव के स्वामी हैं और यह आपके चौथे भाव में गोचर करेंगे। सामान्य तौर पर चौथे भाव में सूर्य के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता क्योंकि यह घर गृहस्थी के मामलों में परेशानियां देने का काम करता है। ऊपर से सूर्य पर शनि की दृष्टि रहेगी। फलस्वरूप आप कुछ मामलों को लेकर तनावग्रस्त रह सकते हैं। हालांकि यदि आपका आत्मबल मजबूत है और आप छोटी-छोटी परेशानियों से घबराएंगे नहीं तो सूर्य अपनी राशि में होने के कारण जल्दी ही सुरक्षा का घेरा निर्मित करेगा और आसपास की परेशानियां आपको प्रभावित करने में असफल रह सकती हैं। अर्थात सूर्य का यह गोचर भले ही गोचर शास्त्र के अनुसार खराब माना गया है लेकिन आपको ज्यादा खराब परिणाम न देकर कुछ मामलों में आपका सपोर्ट भी कर सकता है।

उपाय: गरीबों की यथा सामर्थ्य मदद करें और उन्हें भोजन करवाना शुभ रहेगा। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य आपकी कुंडली में तीसरे भाव के स्वामी हैं और यह तीसरे भाव में गोचर करते हुए पहुंचे हैं। सूर्य के लिए यह एक अच्छी स्थिति कही जाएगी। सूर्य के गोचर के चलते आपका आत्मविश्वास बहुत अच्छा रह सकता है। शासन प्रशासन से जुड़े लोगों के साथ आपके संबंध और मजबूत होंगे। फलस्वरूप आपको प्रशासनिक लाभ भी मिल सकते हैं। अर्थात यदि कोई सरकारी योजना वर्तमान में आपके क्षेत्र में लागू होने के लिए पहुंची है, तो उस योजना का लाभ आपको मिल सकता है। भाई बंधुओं और पड़ोसियों के साथ आपके संबंध अच्छे होने के अच्छे योग हैं। सावधानीपूर्वक की गई यात्राएं सफलता देने का काम करेंगी। विशेषकर कम दूरी की यात्राएं आपके लिए काफी फायदेमंद रह सकती हैं। इन सब के बावजूद भी वाहन संयमित गति से चलाना ज्यादा अच्छा रहेगा। सूर्य का गोचर कहीं से अच्छी खबर भी सुनने के लिए दे सकता है।

उपाय: पिता अथवा पिता तुल्य व्यक्ति की सेवा करें और उनका आशीर्वाद लें। यही आपके लिए शुभ रहेगा। 

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए सूर्य आपकी कुंडली में दूसरे भाव के स्वामी हैं और यह गोचर में आपके दूसरे भाव में ही रहने वाले हैं। सामान्य तौर पर सूर्य के गोचर को दूसरे भाव में अच्छा नहीं माना जाता लेकिन क्योंकि सूर्य अपनी ही राशि में रहने वाले हैं। अतः सूर्य आपको पूरी तरह से नकारात्मक परिणाम भी नहीं देंगे। विशेषकर आर्थिक या पारिवारिक मामलों की बात की जाए तो आर्थिक मामलों में भले ही कोई नई उपलब्धि प्राप्त न मिले लेकिन संचित धन को बचाने में सूर्य का यह गोचर आपकी मदद कर सकता है। अर्थात अभी पिछले दिनों आपको कोई ऐसा प्रपोजल मिला रहा हो जो कुछ हद तक संदेहास्पद रहा हो, तो इस अवधि में उसकी वास्तविकता आपको पता चलेगी और आप अपने धन को बचाने में सफल रहेंगे। पारिवारिक मामलों में भी अहंकार से बचने की स्थिति में कोई बड़ी विसंगति नहीं आनी चाहिए। हालांकि इस अवधि में आपको अपनी बातचीत का तौर तरीका, विशेषकर जब आप परिजनों के साथ बात कर रहे हो तो उस अवधि में अपने लहजे को बहुत संतुलित और प्यार भरा रखेंगे तो परिणाम ज्यादा बेहतर मिल सकेंगे।

उपाय: मंदिर में बादाम चढ़ाना हितकारी रहेगा। 

सिंह राशि

सिंह राशि के लिए सूर्य आपके राशि के स्वामी हैं और यह गोचर अपनी ही राशि में आए हैं। फलस्वरूप यह कुछ हद तक आपका फेवर कर सकते हैं। वैसे सामान्य तौर पर पहले भाव में सूर्य के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। क्योंकि ऐसा सूर्य स्वास्थ्य की प्रतिकूलता देने का काम करता है। जैसे कि बुखार सिरदर्द अथवा क्रोध जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं लेकिन अपनी राशि में होने के कारण सूर्य उन लोगों को प्रतिकूल परिणाम नहीं देंगे जो संतुलित जीवन जीते हैं और अनुशासित जीवन जीते हैं। समय से उठने वाले, समय से सोने वाले तथा योग व्यायाम आदि करने वाले लोगों को कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं आनी चाहिए लेकिन बाकी के अन्य लोगों को अपनी दिनचर्या को संयमित और अनुशासित करने की आवश्यकता रहेगी। साथ ही साथ योग व्यायाम इत्यादि का भी सहारा लेना उचित रहेगा। तभी आप स्वस्थ रह सकेंगे अन्यथा सिर दर्द, बुखार, आंखों में जलन और बालों के झड़ने जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं।

उपाय: इस महीने गुड़ का सेवन न करें। यही आपके लिए हितकारी रहेगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए सूर्य आपकी कुंडली में द्वादश भाव के स्वामी हैं और फिलहाल यह द्वादश भाव में ही गोचर करने वाले हैं। द्वादश भाव में सूर्य के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छा नहीं माना जाता लेकिन क्योंकि सूर्य अपनी ही राशि में रहेंगे, फलस्वरूप कुछ मामलों में आपको अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं। उदाहरण के लिए आप के खर्चे तो होंगे लेकिन सार्थक चीज़ों को लेकर खर्चे होने के कारण देर सबेर उसका लाभ आपको मिल सकेगा। यदि विदेश से संबंधित मामलों के लिए आप किसी भी तरह की कोशिश कर रहे थे तो उस मामले में आपको अनुकूल परिणाम भी मिल सकते हैं। वहीं अनुशासित रहने तथा तनावमुक्त होकर सोने की स्थिति में आप नींद का आनंद ले सकेंगे। अन्यथा आप व्यर्थ के विवाद में उलझ कर नींद कमजोर भी कर सकते हैं। ऐसे में, स्वयं को तनाव मुक्त रखने की हर संभव कोशिश करनी जरूरी रहेगी। फिर भी आंखों की तकलीफ, सिर दर्द और अनिद्रा जैसी परेशानियां नजर आए तो उनका शीघ्र अतिशीघ्र उपचार जरूरी रहेगा।

उपाय: नियमित रूप से मंदिर जाए और दूध-जल के मिश्रण से भगवान शिव का अभिषेक करें।

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए सूर्य लाभ भाव के स्वामी हैं और यह लाभ भाव में ही गोचर करने वाले हैं। सामान्य तौर पर सूर्य का यह गोचर काफी अच्छे परिणाम देने वाला माना जाएगा। सूर्य का यह गोचर आपको विभिन्न माध्यमों से लाभ करवा सकता है। विशेषकर आर्थिक मामलों के लिए इस गोचर को काफी अच्छा कहा जाएगा। शासन प्रशासन से जुड़े मामलों में अनुकूलता देखने को मिल सकती है। यदि आपका किसी भी तरीके का संबंध या संपर्क शासन या प्रशासन से जुड़े व्यक्तियों से हैं, तो आपको इस अवधि में कुछ अच्छे लाभ मिल सकते हैं। यदि आपका संबंध शासन प्रशासन से जुड़े व्यक्तियों से नहीं हैं फिर भी आप नियम कायदे और कानून का पालन करते हैं और किसी से दुश्मनी नहीं रखते हैं तो भी आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। पिछले दिनों किए गए कार्य यदि किसी कारण से उसे समय अवधि में अपना परिणाम नहीं दे पाए थे तो सूर्य का यह गोचर आपको लाभ दिलाने में मदद कर सकता है। कार्य व्यापार और नौकरी आदि से संबंधित मामलों के लिए भी सूर्य का यह गोचर अनुकूल परिणाम देने वाला कहा जाएगा।

उपाय: मांस, मदिरा और अंडे का सेवन करने व गलत व्यवहार करने से बचें।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्य आपकी कुंडली में कर्म भाव के स्वामी हैं और ये गोचर में आपके कर्म भाव में ही जाने वाले हैं। ऐसी स्थिति में सूर्य का गोचर आपके लिए काफी अच्छे परिणाम देने और दिलाने की कोशिश में रहेगा। अपने क्षेत्र के वरिष्ठ और प्रभावशाली लोगों से आपका संपर्क बढ़ सकता है। फलस्वरूप आपके भी मान सम्मान में इजाफा देखने को मिल सकता है। शासन प्रशासन से जुड़े व्यक्तियों के साथ आपकी घनिष्ठता और जुड़ाव बढ़ने के योग भी बन रहे हैं। फलस्वरूप सरकारी योजनाओं का लाभ भी आपको मिल सकता है। आपकी सामाजिक छवि और भी मजबूत होगी। आप सामाजिक क्रियाकलापों में भाग लेंगे। फलस्वरूप लोगों की नजरों में आपकी छवि और अच्छी होगी। इस समय अवधि में कार्य क्षेत्र में आपको कई बड़े अवसर प्राप्त हो सकते है। यदि आप व्यापारी हैं तो कोई अच्छा प्रपोजल भी इस समय अवधि में मिल सकता है। इसके अलावा आपको आपकी कार्यशैली के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है। सारांश यह कि सूर्य का गोचर आपके लिए काफी अच्छे परिणाम देने का काम कर सकता है।

उपाय: शनिवार के दिन किसी गरीब  व जरूरतमंद को काले कपड़े का दान करें और भोजन कराएं। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए सूर्य आपकी कुंडली में भाग्य भाव के स्वामी हैं और यह गोचर में आपके भाग्य भाव में ही जा रहे हैं। वैसे तो नौवें भाव में सूर्य के गोचर को अच्छा नहीं माना गया है लेकिन अपनी राशि में होने के कारण यह कुछ मामलों में आपको अच्छे परिणाम भी दे सकते हैं अथवा दिला सकते हैं। विशेषकर सरकारी संस्थानों से जुड़ी योजनाओं का लाभ आपको मिल सकता है। यदि कोर्ट कचहरी से जुड़ा कोई मामला लंबे समय से पेंडिंग था तो कोई ऐसा व्यक्ति आपको मिल सकता है जो इस मामले में आपकी सार्थक मदद कर सकता है। इस समय अवधि भाग्य तुलनात्मक रूप से आपका बेहतर साथ दे सकता है।

पिता अथवा पितातुल्य व्यक्ति के मार्गदर्शन से आपके काम बन सकते हैं। कुछ नई योजनाएं भी इस समय अवधि में बन सकती हैं, जो आने वाले समय में आपके लिए फायदेमंद रह सकती हैं। यह समय अवधि धार्मिक विचारों को बढ़ावा देने का काम भी कर सकती हैं। अर्थात आप अध्यात्म की ओर अधिक रुचि ले सकते हैं लेकिन जैसा कि मैंने पहले ही कहा है कि नवम भाव में सूर्य के गोचर को बहुत अधिक अच्छा नहीं कहा गया है, अतः कार्यक्षेत्र या नौकरी इत्यादि को लेकर कोई बड़ा रिस्क नहीं लेना है। साथ ही साथ वरिष्ठों का पूरे दिल से सम्मान करते रहना है। तभी जाकर आप अनुकूल परिणाम प्राप्त कर पाएंगे। 

उपाय: इस महीने नमक का सेवन कम करें और संभव हो तो रविवार के दिन बिल्कुल भी न खाएं। यह निर्णय आपके लिए उपाय का काम करेगा। 

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए सूर्य आठवें भाव के स्वामी हैं और यह आठवें भाव में ही गोचर करने जा रहे हैं। सामान्य तौर पर आठवें भाव में सूर्य के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। हालांकि अष्टमेश का अष्टम में होना कुछ मामलों में अच्छे परिणाम भी दे सकता है लेकिन जरूरी नहीं कि वह मामले आपके लिए हमेशा हितकारी ही हों। अर्थात इस गोचर को हम बहुत अच्छा नहीं कहना चाहेंगे। ऐसी स्थिति में कोई बड़ा रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा। आपकी सामाजिक छवि बिगड़ने न पाए इस बात का ख्याल रखना भी जरूरी रहेगा। भले ही बीच-बीच में अप्रत्याशित लाभ मिलने की संभावनाओं के चलते आपको कुछ फायदा मिले लेकिन उन छोटे-मोटे फायदे को देखते हुए कोई बहुत बड़ा निवेश या आर्थिक रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा। हालांकि ध्यान, योग और मेडिटेशन आदि के लिए सूर्य का यह गोचर अच्छा कहा जाएगा। ऐसी स्थिति में यदि मन की बेचैनी आपको अधिक परेशान कर रही हो तो आप ध्यान, योग और मेडिटेशन की शरण में जा सकते हैं और तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणामों का अनुभव कर सकते हैं।

उपाय: स्वयं को हर तरह के विवाद से बचाएं, साथ ही साथ क्रोध और अहंकार का त्याग करना हितकारी रहेगा। 

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य आपकी कुंडली में सातवें भाव के स्वामी हैं और यह गोचर में आपके सप्तम भाव में ही जा रहे हैं। हालांकि सप्तम भाव में सूर्य के गोचर को अच्छा नहीं माना गया है लेकिन अपनी राशि में होने के कारण कुछ मामलों में यह आपको अच्छे परिणाम भी दे सकते हैं। जैसे कि व्यापार या व्यवसाय के मामले में यदि आप अनुशासित रहें तो हो सकता है कि यह कदम आपकी प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम करें। साथ ही साथ आपके व्यापार व्यवसाय में कुछ उन्नति भी देखने को मिले। वहीं साझेदारी के कामों में पार्टनर के साथ अहंकार की बजाय सम्मान से पेश आना उचित रहेगा। ऐसा ही आचरण लाइफ पार्टनर के साथ भी अपनाना उचित रहेगा। हालांकि सप्तम भाव में शनि और सूर्य के संयुक्त प्रभाव को देखते हुए पार्टनर के स्वास्थ्य एवं भावनाओं का ख्याल रखना भी जरूरी रहेगा। ध्यान रखें कि छोटी छोटी बातें बड़ी न होने पाएं। क्योंकि यदि आप समझदारी दिखाएंगे तो बृहस्पति का गोचर आपकी मदद भी करेगा। अन्यथा सूर्य की स्थिति अधिक मजबूत नहीं है। फलस्वरूप परिणाम कुछ कमजोर भी रह सकते हैं। 

उपाय: सूर्योदय से पूर्व उठें और स्नान आदि करके सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाएं। 

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए सूर्य आपकी कुंडली में छठे भाव के स्वामी हैं और यह गोचर में आपके छठे भाव में ही जा रहे हैं। छठे भाव में सूर्य के गोचर को काफी अच्छे परिणाम देने वाला कहा गया है। फलस्वरूप यह गोचर आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। यदि पिछले दिनों से स्वास्थ्य में किसी तरह की कोई परेशानी रही है तो सूर्य का यह गोचर आपकी स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेगा। सूर्य का यह गोचर प्रतिस्पर्धात्मक कार्यों में आपको अग्रणी बना सकता है। फलस्वरूप आप अपने प्रतिस्पर्धियों और शत्रुओं से बेहतर करते हुए देखे जा सकेंगे। इस समय की गई मेहनत आपको अच्छी उपलब्धियां दिलाने का काम करेगी। शासन प्रशासन से जुड़े मामलों के लिए भी सूर्य का यह गोचर काफी अच्छे परिणाम देने वाला कहा जाएगा। शासन प्रशासन से जुड़ी योजनाओं का लाभ भी सूर्य का यह गोचर आपको दिला सकता है। सामाजिक कार्य में भाग लेने और सामाजिक रूप से सम्मानित होने के मामले में भी सूर्य का यह गोचर आपके लिए मददगार हो सकता है। 

उपाय: बंदरों को गेहूं और गुड़ खिलाएं। 

हम उम्मीद करते हैं कि सूर्य के इस गोचर के परिणामों को पहले से जान करके आप एक बेहतरीन योजना बनाएंगे और सूर्य के गोचर का न केवल लाभ ले सकेंगे, बल्कि इससे होने वाले नुकसान को भी योजनाबद्ध तरीके से दूर कर सकेंगे। हम आशा करते हैं कि हमारा यह प्रयास आपके जीवन में बेहतरी लाने का काम करेगा। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!