सूर्य-शनि की युति हुई समाप्त, इन राशि वालों के अच्छे दिनों की होगी शुरुआत!

सूर्य-शनि युति 2023: वैदिक ज्योतिष में प्रत्येक ग्रह का अपना महत्व है और ऐसे में, जब भी कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है या फिर अपनी स्थिति में परिवर्तन करता है, तो कई युतियों का निर्माण होता है। साथ ही, अनेक प्रकार के शुभ और अशुभ योग भी बनते हैं। लेकिन जैसे ही इन ग्रहों की युति समाप्त होती है इसका प्रभाव भी मनुष्य जीवन समेत देश-दुनिया पर देखने को मिलता है। अब ऐसा ही कुंभ राशि में हुआ है जहां सूर्य और शनि की युति के प्रभाव से लोगों को मुक्ति मिल गई है। एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको सूर्य और शनि की युति के टूटने के बारे में समस्त जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, किन राशियों को होगा सूर्य-शनि की युति के अंत से सबसे ज्यादा लाभ? इससे भी हम आपको रूबरू कराएंगे। तो आइये बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

सूर्य के मीन राशि में गोचर से सूर्य-शनि युति का हुआ अंत

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि न्याय के देवता शनि देव बीते 17 जनवरी 2023 से स्वयं की राशि कुंभ में विराजमान हैं और यह पूरे वर्ष इसी राशि में रहेंगे। हालांकि, नवग्रहों के राजा और भगवान शनि के पिता सूर्य देव ने 13 फरवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश किया था तब से इस राशि में पिता-पुत्र यानी कि शनि-सूर्य की युति देखने को मिल रही थी। लेकिन अब इस युति का अंत हो चुका है क्योंकि 15 मार्च 2023 की सुबह 06 बजकर 13 मिनट पर सूर्य मीन राशि में प्रवेश कर गए हैं। ऐसे में, राशिचक्र की सभी 12 राशियों पर सूर्य-शनि की युति टूटने का असर पड़ेगा, परंतु 3 राशियों के लिए यह विशेष रूप से फलदायी होगा। आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कौन सी हैं वह 3 राशियां। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

 यह भी पढ़ें:  राशिफल 2023

इन 3 राशियों के लिए वरदान साबित होगी सूर्य-शनि युति की समाप्ति

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य और शनि की युति का समाप्त होना बेहद लाभदायक साबित होने की संभावना है क्योंकि कुंभ राशि में शनि देव का उदय होना और सूर्य का दूसरी राशि में प्रवेश करना आपके लिए लाभ के योग बना सकता है। साथ ही, समाज में आपके मान-सम्मान, यश और वैभव में वृद्धि होगी। जिन जातकों का व्यापार विदेश से संबंधित हैं उन्हें अच्छा ख़ासा मुनाफा हो सकता है। वहीं, जो लोग लॉटरी, शेयर बाजार और सट्टे से जुड़े हैं उनको धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। 

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों को भी सूर्य और शनि की युति के टूटने से धन लाभ होने की प्रबल संभावना है और ऐसा इसलिए होगा क्योंकि आपकी कुंडली में शनि महाराज ने शश राजयोग और केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण किया हुआ है। इसके परिणामस्वरूप आपको अचानक से धन प्राप्त हो सकता है और जिन व्यापारियों का पैसा कहीं फंसा या रुका हुआ है, तो वह उन्हें वापस मिल सकता है। साथ ही कुछ शर्तों पर आप नई डील पक्की कर सकते हैं। जो लोग काफ़ी समय से रोजगार की तलाश में थे उन्हें नौकरी मिल सकती हैं। आर्थिक स्थिति की बात करें तो, धन का प्रवाह अच्छा रहेगा और लाभ होने के योग हैं। इस राशि के नौकरीपेशा जातकों को वेतन वृद्धि और तरक्की मिलने की भी संभावना है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कुंभ राशि     

आपको बता दें कि सूर्य और शनि की युति कुंभ राशि में हो रही थी और इसके परिणामस्वरूप, सूर्य-शनि की युति समाप्त होते ही कुंभ राशि के जातकों के लिए अच्छे दिनों की शुरुआत हो जाएगी। जहां शनि देव आपकी राशि के स्वामी हैं, तो वहीं सूर्य आपके धन भाव में स्थित है। इसके अलावा, मीन राशि वालों की गोचर कुंडली में शश और मालव्य राजयोग का भी निर्माण हो रहा है इसलिए इस अवधि में आपको काफ़ी अच्छा धन लाभ होने की संभावना है। व्यापारी वर्ग को मिलने वाले ऑर्डर्स की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती हैं और ऐसे में आपके लिए मुनाफे का मार्ग प्रशस्त होगा। इस दौरान आप वाहन एवं प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।