सूर्य, राहु और गुरु की युति 3 राशियों के लिए रहेगी चुनौतीपूर्ण, जानें ज्योतिष की दृष्टि से

Trigrahi Yog 2023: ग्रहों की चाल हमारे जीवन पर विशेष प्रभाव डालती है। वैसे ही ग्रहों की युति का भी ख़ास महत्व होता है। इसी क्रम में 22 अप्रैल को बृहस्पति मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं और इस राशि में सूर्य और राहु मौजूद हैं। ऐसे में सूर्य और राहु की युति से ग्रहण योग और बृहस्पति व राहु की युति से गुरु चांडाल योग का निर्माण होगा। 

यह दोनों ही योग सभी 12 राशियों के जीवन पर विशेष प्रभाव डालेंगे लेकिन 3 राशियों को इस दौरान सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। आइए अब इस ब्लॉग की शुरुआत करते हुए उन 3 राशियों के बारे में जानते हैं, जिन्हें 22 अप्रैल से लेकर 14 मई तक सावधान रहने की जरूरत होगी।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें जीवन से संबंधित सारी जानकारी 

इन 3 राशियों को रहना होगा सावधान!

वृषभ

वृषभ राशि के जातकों को इस दौरान खर्चों में वृद्धि देखने को मिल सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि पैसों का लेनदेन करने से बचें। इसके अलावा आपको पारिवारिक कलह का भी सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि में अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता होगी। 

                                      पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट 

कन्या

कन्या राशि के जातकों को इस अवधि में सावधानी से रहने की जरूरत होगी क्योंकि किसी आकस्मिक घटना के योग बन रहे हैं। इसके अलावा जातकों को अपने वैवाहिक जीवन में भी कष्टों का सामना करना पड़ सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। कन्या राशि के जातकों को इस दौरान बड़े आर्थिक निवेश से बचने की कोशिश करनी चाहिए।

मीन

मीन राशि के जातकों को मुख्य रूप से पारिवारिक समस्याएं झेलनी पड़ सकती है। परिवार के सदस्यों में विवाद की स्थिति बन सकती है। इस दौरान आपको अपने गुस्से पर काबू करने की जरूरत होगी। अगर आप सरकारी कार्यों से जुड़े हैं, तो आपको अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा। इसके अलावा जातकों के पेशेवर जीवन में भी उतार-चढ़ाव आने के योग बन रहे हैं और आशंका है कि आपके सीनियर अधिकारी आपसे नाराज़ हो जाएं इसलिए सतर्क रहें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न.1 त्रिग्रही योग क्या है?

उत्तर. त्रिग्रही योग तब बनता है जब तीन ग्रह एक ही राशि में होते हैं।

प्रश्न.2 कुंडली में कुल कितने योग होते हैं?

उत्तर. कुंडली में कुल योग 27 प्रकार के होते हैं ।

प्रश्न.3 ज्योतिष में सबसे शक्तिशाली योग कौन सा है?

उत्तर. सबसे शक्तिशाली राजयोग को माना जाता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!