सूर्य का मेष राशि में गोचर: एस्ट्रोसेज की हमेशा से यही कोशिश रहती है कि हम अपने हर एक नए ब्लॉग के साथ आपको ज्योतिष की दुनिया में होने वाली हर नई, बड़ी छोटी हलचल की जानकारी प्रदान करते रहें ताकि हमारे रीडर्स को ज्योतिष की इस रहस्यमई दुनिया की नवीनतम घटनाओं से अपडेट रखा जा सके। 13 अप्रैल 2024 को सूर्य का मेष राशि में गोचर होने वाला है। चलिए जान लेते हैं कि सूर्य की मेष राशि में गोचर का राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।
सूर्य के मेष राशि में गोचर के बारे में अधिक जानने के लिए सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषियों से अभी करें बात
मेष राशि में सूर्य को उच्च का माना जाता है। मेष राशि का स्वामी सूर्य का मित्र ग्रह मंगल है। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य मेष राशि में अच्छे अंश पर स्थित होता है तो ऐसे जातक धनवान, स्वभाव में व्यावहारिक, चतुर, संभवत डॉक्टर या स्वास्थ्य कार्यकर्ता या फिर हथियार व्यापारी बनते हैं और इन क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करते हैं। साथ ही ऐसे जातकों को दीर्घायु का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसे लोग साहसी होते हैं, प्रतिस्पर्धी होते हैं, आत्मविश्वासी होते हैं लेकिन इन लोगों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। ऐसे जातकों की हड्डियों की संरचना काफी शानदार रहती है।
मेष राशि में सूर्य विशेषताएं
सूर्य स्वभाव से एक उग्र ग्रह माना जाता है। जब वह मेष राशि में स्थित होता है तो इसे उच्च का मानते हैं जिस पर मंगल का शासन होता है जो दोबारा एक अन्य उग्र ग्रह है। क्योंकि सूर्य मंगल ग्रह के साथ मित्रता का भाव रखते हैं इसलिए मेष राशि में सूर्य की स्थिति वैदिक ज्योतिष के सिद्धांतों के अनुसार जातकों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाली मानी जाती है। सूर्य की इस स्थिति वाले व्यक्ति नेता बनते हैं, उनमें उदाहरण के द्वारा नेतृत्व करने और जनमत को प्रभावित करने की अदम्य क्षमता होती है। इसके अलावा इन लोगों में जिम्मेदारी और सत्य निष्ठा की भी प्रबल भावना देखने को मिलती है। ऐसे जातक बहुत बहादुर और प्रेरित व्यक्ति होते हैं जो कोई भी काम करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
ऐसे व्यक्तियों के पास विभिन्न विषयों के बारे में बुद्धिमत्ता और महान ज्ञान होता है। इसके अलावा उनकी आंतरिक शक्ति उनके बाहरी कद काठी से मेल खाती है जो शक्ति और करिश्मा को प्रदर्शित करती है। ऐसे जातक योद्धाओं की तरह होते हैं जो सरकार, पुलिस और सेवा में नेतृत्व की भूमिका में शानदार प्रदर्शन करते हैं। इन्हें कला के क्षेत्र में भी पहचान प्राप्त हो सकती है। उनका जीवन आमतौर पर समृद्ध होता है और उनके गहरे पैतृक रिश्ते होते हैं। इन सभी फायदेओं के बावजूद मेष राशि में सूर्य वाले व्यक्तित्व थोड़े आक्रामक भी हो सकते हैं। इन लोगों की आम तौर पर अत्यधिक प्रत्यक्ष और ईमानदार होने के लिए सराहना नहीं की जाती है। विभिन्न नियंत्रण करने वाले अहंकारी और आक्रामक स्वभाव के होते हैं क्योंकि यहां सूर्य पूरी शक्ति में होता है। मेष राशि में सूर्य के साथ ग्रह का अशुभ प्रभाव होने पर व्यक्ति को रक्त संबंधित परेशानियां होने की आशंका बढ़ जाती है।
सूर्य का मेष राशि में गोचर: क्या रहेगा समय?
सूर्य का मेष राशि में गोचर 13 अप्रैल को 20:51 पर होने वाला है। ज्योतिषीय दृष्टि से बात करें तो सूर्य का मेष राशि में गोचर ऊर्जा, पहल और उत्साह को दर्शाता है। मेष राशि मंगल ग्रह द्वारा शासित एक उग्र राशि मानी जाती है इसीलिए अक्सर जीवन शक्ति और प्रेरणा की भावना नजर आती है।
सूर्य का मेष राशि में गोचर इन राशियों पर डालेगा सकारात्मक प्रभाव
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य प्रेम, रिश्ते और संतान के पांचवे घर का स्वामी है और अब यह स्वयं, चरित्र और व्यक्तित्व के प्रथम घर में गोचर करने जा रहा है। करियर के मोर्चे पर मेष राशि में सूर्य में जातकों के लिए करियर प्रयासों में ऊर्जा और उत्साह लेकर आएगा। यह समय बढ़ी हुई महत्वाकांक्षा, दृढ़ता और आत्मविश्वास का समय साबित होगा जो आपको पेशेवर जीवन में साहसिक कदम उठाने के लिए सशक्त बनाएगा।
मेष राशि के जातक अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और उन्नति के अवसर का लाभ उठाने में खुद को ज्यादा तत्पर पाएंगे। मेष राशि के जातकों को महत्वपूर्ण करियर उन्नति का अनुभव मिल सकता है। मुमकिन है कि इस दौरान आपको पदोन्नति, मान सम्मान यहां तक कि अगर आप कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो उसमें आपको सफलता भी मिल सकती है। उनके प्राकृतिक नेतृत्व गुण और संवादात्मक दृष्टिकोण आपके वरिष्ठों और संभावित व्यावसायिक भागीदारों का ध्यान अपनी और आकर्षण करने में कामयाब रहेंगे। मेष राशि के जातकों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने और कार्यस्थल में कुछ अधिकारियों से चुनौतियों का सामना करने के लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य भाई बहनों, पड़ोसियों और छोटी यात्राओं के तीसरे घर का स्वामी है और अब यह भौतिक लाभ और इच्छा के 11वें घर में गोचर करने जा रहा है। करियर के मोर्चे पर सूर्य का यह गोचर मिथुन राशि के जातकों के लाभ और इच्छा के ग्यारहवें घर को प्रभावित करेगा। ऐसे में संभावित वेतन में वृद्धि और प्रमोशन के प्रबल योग आपके जीवन में बनेंगे। आपको अपने वरिष्ठों के साथ मजबूत रिश्ते बनाने में सफलता मिलेगी और आप अपनी भूमिका में शानदार प्रदर्शन करके अपने प्रबंधन कौशल को बढ़ाने में भी सफल रहेंगे। आप कई कार्यो को कुशलतापूर्वक संतुलित करेंगे और इस समय आपका आत्मविश्वास उच्च रहने वाला है। आपके पेशेवर क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य दूसरे भाव का शासक स्वामी है और अब आपके दसवें घर में गोचर करने जा रहा है। यह सूर्य के लिए एक उत्तम स्थान माना गया है। यह समय कार्यक्षेत्र में ज्यादा उपलब्धियां और मान सम्मान की अवधि को दर्शाता है। ऐसे अवसर स्वयं आपके सामने आएंगे जिसमें आपको ज्यादा कौशल और सफलता प्राप्त होगी। आपको पदोन्नति या कोई नया काम भी सौंपा जा सकता है। अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ सकारात्मक बातचीत से आपके काम का वातावरण अनुकूल बनेगा जिससे करियर में उन्नति और लक्ष्य प्राप्ति में सहायता मिलेगी। ऐसे जातकों को अपने निवेश पर महत्वपूर्ण वित्तीय रिटर्न भी प्राप्त होने की उच्च संभावना बन रही है। इसके अलावा जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें विकास और विस्तार के नए मौके प्राप्त होंगे और उनकी वित्तीय स्थिरता और समृद्धि बढ़ेगी। इस अवधि में आप धन बढ़ाने और अपनी आर्थिक स्थिति को स्थिर और मजबूत करने में सफल रहेंगे।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य प्रथम भाव का स्वामी है जो पहचान, व्यक्तित्व और चरित्र का भाव माना जाता है। यह वर्तमान में आपके नवम भाव में उच्च अवस्था में गोचर करने जा रहा है। नवम भाव आध्यात्मिकता, धर्म और उच्च शिक्षा से संबंधित घर माना गया है। करियर के संबंध में मेष राशि में सूर्य का यह गोचर आपके लिए सफलता और ढेरों ऐसे अवसर लेकर आएगा जिसमें आपको पदोन्नति, वेतन वृद्धि और नई और अच्छी नौकरी के मौके आपके जीवन में आएंगे। कार्य क्षेत्र में अधिक पुरस्कारों के साथ पदोन्नति मिलने या कोई बड़ा काम मिलने की उच्च संभावना बन रही है। सिंह राशि के जातकों के लिए कई व्यावसायिक कार्यों में वृद्धि की क्षमता भी है। ऐसे में अगर आप इस संदर्भ में व्यवसाय करते हैं तो आपको सफलता मिल सकती है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य दशम भाव का स्वामी है जिसे नाम, सेलिब्रिटी और मान्यता से संबंधित भाव कहा जाता है का स्वामी है और अब यह आपके रोग के छठे घर में गोचर करने जा रहा है। मेष राशि में सूर्य का यह गोचर नौकरी में उन्नति के संकेत दे रहा है। आपको वेतन वृद्धि, पदोन्नति या आपकी कड़ी मेहनत के लिए आपको मान सम्मान मिल सकता है। इस राशि के जातक स्वयं को अपने क्षेत्र में शीर्ष पर पाएंगे। आपका आत्मविश्वास और क्षमता बढ़ेगी जिससे टीम और परियोजनाओं पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा करियर में प्रगति की भी संभावनाएं नजर आ रही है। विशेष कर उन जातकों के लिए जो सरकारी क्षेत्र में नई नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। इस राशि के व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए भी यह समय अनुकूल साबित होगा। इस दौरान आप अपने प्रतिस्पर्धियों से बहुत आगे निकल पाने में कामयाब होंगे।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य नवम भाव का शासक स्वामी है जिसे आध्यात्मिकता, लंबी यात्रा और उच्च शिक्षा का भाव कहा जाता है। यह अब आपके पंचम भाव में गोचर करने जा रहा है जिसे प्रेम, रोमांस और संतान से संबंधित मानते हैं। करियर के संबंध में धनु राशि के जातकों को सूर्य के मेष राशि में इस गोचर से लाभ मिलेगा क्योंकि यह पंचम भाव में होने जा रहा है जिसका अर्थ है कि आपको कोई नई नौकरी या नौकरी में उन्नति या नए अवसर मिलने की संभावना बढ़ेगी। धनु राशि के जातकों के जोश और व्यवसायिकता में भी वृद्धि देखने को मिलेगी जिसके दम पर आप अपने उपक्रमों में सफलता प्राप्त करेंगे, अपने करियर की आकांक्षाओं में आगे बढ़ेंगे और आपकी रणनीतियां सफल होगी। इसके अलावा इस राशि के जो जातक व्यवसाय में शामिल हैं उन्हें विशेष रूप से संयुक्त उद्यम में सफलता और लाभ मिलने की संभावना बढ़ेगी। अब आपके करियर से जुड़े सभी लक्ष्य और सपने पूरे होने वाले हैं।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
सूर्य का मेष राशि में गोचर इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव
कन्या राशि
कन्या राशि में जन्म लेने वाले जातकों के लिए सूर्य बारहवें घर का शासक स्वामी है जो हानि और व्यय से जुड़ा भाव कहलाता है। इस गोचर के दौरान शुक्र आपके अष्टम भाव में मौजूद रहेगा जिसे दीर्घायु और अप्रत्याशित लाभ या हानि का भाव कहा जाता है। मेष राशि में सूर्य के गोचर का प्रभाव स्पष्ट तौर पर करियर को पर देखने को मिलेगा। विशेष रूप से अष्टम भाव में इसका स्थान करियर के संबंध में कठिनाइयां और बाधाएँ आपके जीवन में आने के संकेत दे रहा है।
काम के बढ़ते दबाव और आपकी अपेक्षा के परिणाम स्वरुप आपको संतुष्टि नहीं मिलेगी जिसके चलते आप अपने काम में गलतियां करते नजर आ सकते हैं। कुछ लोग नई नौकरी के विकल्पों की तलाश के बारे में भी सोच सकते हैं क्योंकि वर्तमान कार्यस्थल में आपको अपने व्यावसायिक विकास की संभावना बहुत ही काम नजर आ रही है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार के अवसर आपके जीवन में आ सकते हैं लेकिन इस राशि के जातकों को इस समय अवधि में आपकी अपेक्षा के अनुरूप सफलता नहीं प्राप्त होगी।
तुला राशि
सूर्य वर्तमान में तुला राशि के जातकों के लिए विवाह और साझेदारी के सप्तम भाव में गोचर करने जा रहा है जहां यह सांसारिक लाभ और इच्छा के ग्यारहवें घर का स्वामी है। सप्तम भाव में सूर्य का यह गोचर तुला राशि के लोगों को अपने नौकरी में बाधाओं के संकेत आने की आशंका जाता रहा है। विशेष तौर पर आपके सहकर्मियों के साथ आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं। आपके पास काम में अशांति और बढ़ा हुआ दबाव परेशानी की वजह बनेगा। इसके परिणाम स्वरुप अप्रत्याशित यात्रा और उत्पादकता आपके परिणाम के स्वरूप नहीं होगी। कॉरपोरेट जगत में भी तुला राशि के जातकों को बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है जिसके लिए निर्णय लेते समय आपको बहुत ही ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है अन्यथा धन हानि की आशंका है।
कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब
सूर्य का मेष राशि में गोचर- प्रभावशाली उपाय
- आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें।
- गरीबों को लाल रंग के कपड़ों का दान करें।
- रविवार के दिन मंदिर में अनार का दान करें।
- तांबे के लोटे में एक चुटकी सिंदूर डालकर सूर्य देवता को जल अर्पित करें।
- सूर्य यंत्र की पूजा करें।
- प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
सूर्य का मेष राशि में गोचर विश्वव्यापी प्रभाव
सरकार
- सूर्य के इस गोचर के दौरान सरकार और कुछ महत्वपूर्ण राजनीतिक नेताओं को महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए देखा जा सकता है जिसका सकारात्मक प्रभाव देश पर पड़ेगा।
- भारत और दुनियाभर की सरकारें अपने-अपने देश के बारे में अपनी स्थिति के बारे में आश्वस्त नजर आएंगी। इस गोचर के दौरान वे और भी ज्यादा मजबूत बनेंगी।
- मेष राशि में सूर्य का यह गोचर राजनेताओं, शिक्षकों, विद्वानों, आध्यात्मिक उपदेशकों, सलाहकारों, जनसंपर्कों, लेखकों, कलाकारों, मूर्तिकारों, सरकारी अधिकारियों, प्रशंसकों के लिए शानदार समय साबित होगा।
- इस दौरान सरकार देश की आंतरिक व्यवस्था को पूरी तरह से संभालने में सक्षम नजर आएगी।
- उच्च पद पर या सरकार के अंदर मौजूद लोग अपने कर्तव्यों को असाधारण रूप से अच्छी तरह से निभाएंगे और अपने काम के लिए लोगों से सराहना प्राप्त करेंगे।
जीवन में किसी भी दुविधा का हल जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से अभी पूछें प्रश्न
व्यापार और वित्त
- बैंक जैसे वित्तीय संस्थाओं, देश की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली और न्यायिक प्रणाली में अचानक से सुधार देखने को मिलेगा और इन सभी क्षेत्रों को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए नई नीतियां लागू की जा सकती हैं।
- दुनिया भर के अधिकांश व्यवसाय और व्यापार मालिकों को बाजार में नए उत्साह का अनुभव होगा और चीज़ें सही दिशा में आगे बढ़ती नजर आएंगे।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मेष राशि में सूर्य का गोचर शेयर बाजार का कैसा रहेगा हाल
- रासायनिक उद्योग, सार्वजनिक क्षेत्र, फार्मास्यूटिकल क्षेत्र, बिजली क्षेत्र और सीमेंट उद्योग अच्छा प्रदर्शन करते नजर आएंगे।
- सूर्य और मंगल की अच्छी स्थिति में होने से इलेक्ट्रिकल उत्पादन उद्योग, इलेक्ट्रिकल, बिजली, चाय और काफी उद्योग, सीमेंट उद्योग, हीरा उद्योग, रसायन, भारी इंजीनियरिंग भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
- इस अवधि के दौरान ऐड टेक फॉर्म और शैक्षिक संस्थान अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और सोने चांदी की कीमतें नई ऊंचाइयां छूती नजर आएंगी।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!