एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको सूर्य का वृषभ राशि में गोचर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे। बता दें कि ऊर्जा और रचनात्मकता का कारक ग्रह सूर्य 15 मई 2023 की सुबह 11 बजकर 32 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे। आइये अब जानते हैं कि सूर्य के इस गोचर से राशि चक्र की 4 राशियों पर किस तरह का प्रभाव पड़ेगा।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
वैदिक ज्योतिष में सूर्य को जीवनदाता कहा जाता है, जो प्रकाश का सबसे बड़ा स्रोत है। सूर्य हमारी आत्मा, पिता व अहंकार के कारक माने जाते हैं और हर एक व्यक्ति की कुंडली में सूर्य का प्रभाव बहुत ही प्रभावशाली माना जाता है। कुंडली में सूर्य की स्थिति शुभ होने पर जातक के जीवन में सुख-समृद्धि आती है। ऐसे जातकों के अंदर नेतृत्व करने की अद्भुत क्षमता होती है, ये आत्मविश्वास से भरे होते हैं और बेहतर निर्णय लेने में सक्षम होते हैं। जबकि सूर्य की कमजोर स्थिति के परिणामस्वरूप जातक को इन सबके विपरीत परिणाम प्राप्त होते हैं। इसके अलावा व्यक्ति को आसानी से सफलता प्राप्त नहीं होती है और कई बार इनके स्वभाव में अहंकार की झलक दिखाई देती हैं।
अन्य ग्रहों की तरह सूर्य भी एक राशि से दूसरे राशि में गोचर करते हैं और यह एक राशि में लगभग एक महीने तक रहते हैं। इस बार सूर्य अपनी उच्च राशि मेष से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य के गोचर का प्रभाव वैसे तो सभी 12 राशियों पर पड़ता है लेकिन 4 राशि पर इसका बेहद शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं कौन सी है वह राशियां।
सूर्य के गोचर से इन राशियों का चमकेगा भाग्य!
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य दूसरे भाव के स्वामी हैं और यह आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे। यह गोचर आपकी हर इच्छा और आकांक्षा को पूरा करने वाला साबित होगा। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी और आप विभिन्न स्रोतों से धन लाभ अर्जित करने में सक्षम होंगे। सूर्य के गोचर के दौरान आपकी कुंडली में ‘धन योग’ का निर्माण होगा जो आपके लिए बेहद शुभ साबित होगा।
ग्यारहवें भाव के स्वामी शुक्र यदि आपकी कुंडली में अनुकूल स्थिति में मौजूद हों तो ऐसे में आपको आर्थिक लाभ मिलने के योग बनेंगे। कुछ बड़े अधिकारियों और समाज के रसूखदार लोग आपके संपर्क में आएंगे। उनके साथ उठने-बैठने और संपर्क में रहने से आपके बहुत काम बनेंगे और ये आपके करियर को आगे बढ़ाने में भी मदद करेंगे।
इस अवधि में आप जमीन और अन्य संपत्ति खरीद सकते हैं या नया वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं। ऐसे में आपके सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
सिंह राशि
सूर्य देव सिंह राशि वालों के लिए पहले भाव के स्वामी हैं और यह आपके दसवें भाव में गोचर करेंगे और इस भाव में सूर्य दिग्बल प्राप्त करेंगे। इसके परिणामस्वरूप कार्यक्षेत्र में आपके मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो इस अवधि में आपका चयन किसी अच्छी सरकारी सेवा में हो सकता है।
आप यदि निजी क्षेत्र की किसी कंपनी में काम करते हैं तो आपको बड़ा पद प्राप्त हो सकता है। साथ ही सरकार की ओर से कोई सम्मान या कोई सुविधा प्राप्त हो सकती है। यह समय आपके शत्रुओं के लिए नुकसानदायक होगा और आप अपने शत्रुओं को परास्त करने में सफल होंगे। आपके यश और प्रसिद्धि में बढ़ोतरी होगी और साथ ही, समाज में आपका अच्छा स्थान बनेगा।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए सूर्य बारहवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके नौवें भाव में गोचर करेंगे। इस अवधि में आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर अधिक रहेगा। आप में से कुछ लोग धार्मिक ग्रंथों को जानने में रुचि ले सकते हैं। आपके पिता या गुरु आपके व्यक्तित्व को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं या फिर आपके द्वारा लिए जा रहे निर्णय को प्रभावित भी कर सकते हैं। इस दौरान नौकरीपेशा जातकों को विदेश यात्रा का मौका मिल सकता है या जो विदेश में रहते हैं उन्हें कार्यक्षेत्र में अच्छा मान-सम्मान मिलने की संभावना है।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य नौवें भाव के स्वामी है और यह आपके छठे भाव में गोचर करेंगे। सूर्यदेव का छठे भाव में जाना आपके विरोधियों के लिए भारी पड़ेगा। आपके शत्रु कितने में शक्तिशाली क्यों न हो जाए आप उन पर विजय प्राप्त करने सक्षम होंगे। नौकरी में अच्छी सफलता मिलने के योग बनेंगे। न्यायालय में कोई विवाद लंबित है तो उसके नतीजे आपके पक्ष में आ सकते हैं। इस दौरान आप अपने आसपास के लोगों को भी सही राह पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे।
सरकारी क्षेत्र से आपको लाभ मिलने की संभावना बन सकती है। साथ ही, आपका रुका हुआ या अटका हुआ धन भी वापस आ सकता है। यदि आपने बैंक से कोई लोन लिया हुआ है तो इस दौरान उसे चुकाने में सक्षम होंगे।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
सूर्य के अशुभ प्रभाव से बचने के आसान उपाय
- प्रतिदिन या रविवार को तांबे के पात्र में एक चुटकी लाल सिंदूर डालकर सूर्यदेव को जल अर्पित करें।
- हमेशा अपने पिता या पिता तुल्य लोगों का सम्मान करें।
- श्वेतार्क के पेड़ पर जल चढ़ाएं और साथ ही इस पौधे को अपने साथ रखें।
- रोजाना सूर्य नमस्कार करें।
- आदित्य-हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
- अपने कार्यस्थल और अपने घर में सूर्य यंत्र की स्थापना करें और उसकी पूजा करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि आपको यह ब्लॉग भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।