एस्ट्रोसेज का यह ख़ास ब्लॉग आपको “सूर्य का धनु राशि में गोचर” के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेगा। बता दें कि सूर्य देव 15 दिसंबर 2024 की रात 09 बजकर 56 मिनट पर धनु राशि में गोचर कर जाएंगे। ऐसे में, हम आपको बताएंगे कि सूर्य का यह गोचर सभी 12 राशियों को किस प्रकार से प्रभावित करेगा। हालांकि, सूर्य के इस परिवर्तन से कुछ राशियों को शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी जबकि कुछ राशि वालों को बेहद सावधानी के साथ आगे बढ़ना होगा क्योंकि उन्हें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, इस ब्लॉग में सूर्य ग्रह को मजबूत करने के कुछ सरल एवं अचूक उपाय भी प्रदान किये जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि सूर्य गोचर के देश-दुनिया व शेयर मार्केट पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2025
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
ज्योतिष में सूर्य ग्रह का महत्व
ज्योतिष के अनुसार, सूर्य देव आत्मा, व्यक्ति की पहचान और दुनिया के सामने खुद को व्यक्त करने के तरीके का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रत्येक व्यक्ति की जन्म कुंडली में सूर्य ग्रह को सबसे महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है जो कि हमारे जीवन में शक्ति, रचनात्मकता और उद्देश्यों के कारक माने गए हैं। साथ ही, सूर्य महाराज की कुंडली में स्थिति बता सकती है कि आप जीवन में किस समय अपनी चमक बिखेरेंगे। इसके अलावा, यह जीवन के लक्ष्यों को पाने और इच्छाओं को पूर्ण करने की दिशा में आपका मार्गदर्शन करते हैं।
जब सूर्य देव धनु राशि में मौजूद होते हैं जो कि सामान्य रूप से 15 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच इस राशि में होते हैं, तब यह एक ऐसे व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करते हैं जो कि साहसी, आशावादी, दार्शनिक होने के साथ-साथ आज़ाद रहना पसंद करते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
सूर्य धनु राशि में: विशेषताएं
धनु राशि दोहरे स्वभाव की उग्र राशि है और इस राशि के स्वामी गुरु ग्रह हैं। सूर्य ग्रह के साथ इनके रिश्ते मित्रवत हैं। जिन जातकों की कुंडली में सूर्य धनु राशि में उपस्थित होता है, ऐसे जातक शांत स्वभाव के और भगवान से डरने वाले होते हैं। साथ ही, यह हाज़िर जवाब होते हैं और बातचीत में माहिर होते हैं। इस तरह के जातक अक्सर विद्वान, बुद्धिमान और मज़बूत अंतर्दृष्टि वाले होते हैं। यह दूसरों की देखभाल करते हैं और इस वजह से सब इनको सम्मान की नज़रों से देखते हैं। धनु राशि में सूर्य महाराज की मौजूदगी एक कभी न खत्म होने वाली जिज्ञासा को दर्शाती है। ऐसे लोग बैंकिंग, कानून और एडमिनिस्ट्रेशन आदि क्षेत्रों में महारत हासिल करते हैं। हालांकि, यह जातक भरोसेमंद और बिना भेदभाव किये सबको एक समान नज़रों से देखने वाले होते हैं।
धनु राशि में सूर्य होने पर जातक सीधे-सादे और ईमानदार होते हैं। इन्हें जो बोलना होता है, वह घुमा-फिराकर बोलने की बजाय सीधे शब्दों में बोलना पसंद करते हैं। यह लोग वास्तविकता और सपने के बीच अंतर को भली-भांति जानते हैं। ऐसे जातक खुले विचारों वाले होते हैं और अक्सर घूमने-फिरने के शौक़ीन होते हैं। इनकी रुचि एक से ज्यादा खेलों में होती है। साथ ही, यह राजाओं के समान जीवन जीते हैं और आमतौर पर अमीर होते हैं जिसकी झलक इनकी शारीरिक बनावट से भी दिखाई देती है। यह बेहद आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक होते हैं।
सूर्य का धनु राशि में गोचर: विश्व पर प्रभाव
सरकार और राजनीति
- सूर्य गोचर की अवधि में दुनिया भर के राजनेताओं और सरकार से जुड़े संगठनों को लाभ प्राप्त होगा।
- जब सूर्य धनु राशि में गोचर करेंगे, उस समय भारतीय सरकार की नीतियां जनता को प्रभावित करने में सफल रहेंगी और ऐसे में, सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को जनता सकारात्मक रूप से स्वीकार करेगी क्योंकि सूर्य धनु राशि में विराजमान होंगे जिसका संबंध विश्लेषण और ज्ञान से है।
- भारत के संबंध पड़ोसी देशों के साथ बेहतर होंगे और विदेशी देश भी हमारे देश के सहयोगी बन सकते हैं।
- सूर्य गोचर के दौरान सरकार और बड़े पदों पर बैठे अधिकारी विपक्षियों या दूसरे देशों से पैदा होने वाले खतरों से देश की सुरक्षा करने के लिए कुछ ठोस कदम उठाते हुए दिखाई दे सकती है।
- हमारे देश के नेता दृढ़ता और बुद्धिमानी के साथ काम करेंगे।
- सूर्य का धनु राशि में गोचर सेक्रेटेरिएट पद पर काम करने वाले जातकों के लिए फलदायी रहेगा।
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
रिसर्च और डेवलपमेंट
- कालपुरुष कुंडली में धनु राशि के अंतर्गत नौवां भाव आता है और इसके परिणामस्वरूप, रिसर्च, विकास और तकनीक से संबंधित क्षेत्र तेज़ी से आगे बढ़ेंगे। इसके अलावा, एआई तकनीक भी बुलंदियां हासिल करेगी।
- सूर्य गोचर का समय रिसर्चर, वैज्ञानिक या फिर इन क्षेत्रों में करियर बनाने के इच्छुक जातकों के लिए फलदायी साबित होगा।
- इस अवधि में आईटी सेक्टर का प्रदर्शन शानदार रहेगा और ऐसे में, लोगों को भी शुभ परिणाम प्राप्त होंगे।
शिक्षा, पत्रकारिता एवं आध्यात्मिकता
- धनु राशि में सूर्य का गोचर शिक्षकों और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को फायदा देगा।
- मीडिया और एडवरटाइजिंग फर्म से संबंधित जातकों को लाभ की प्राप्ति होगी।
- आध्यात्मिक गुरुओं, ज्योतिषियों, योग गुरु, टैरो रीडर आदि को शुभ परिणाम मिलेंगे।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
सूर्य का धनु राशि में गोचर: शेयर बाजार रिपोर्ट
बात करें शेयर बाजार की तो, सूर्य का धनु राशि में गोचर 15 दिसंबर 2024 को होने जा रहा है। ऐसे में, सूर्य देव का यह राशि परिवर्तन शेयर मार्केट में निश्चित रूप से कुछ बदलाव लेकर आ सकता है। एस्ट्रोसेज ने अपने पाठकों के लिए शेयर बाज़ार भविष्यवाणी तैयार की है जिसके माध्यम से आप शेयर बाजार मार्केट का विस्तृत हाल जान सकते हैं। चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और आपको अवगत करवाते हैं सूर्य का धनु राशि में गोचर शेयर बाजार को किस तरह प्रभावित करेगा।
- शेयर बाजार भविष्यवाणी 2024 के अनुसार, स्टॉक मार्केट थोड़ी गिरावट के बाद स्थिरता और तेजी की तरफ आगे बढ़ेगा।
- दोतरफा रुझान की वजह से आपको ऐसा लग सकता है जैसे कि शेयर बाजार नीचे जा रहा है। हालांकि, जब मांग बढ़ेगी, तब बिक्री के बढ़ने की भी संभावना है।
- 16 दिसंबर 2024 तक शेयर बाजार का यह हाल जारी रह सकता है। ऐसे में, कुछ लोग कम कीमत पर शेयर खरीदकर अच्छा ख़ासा लाभ कमा सकते हैं।
- ट्रेड से जुड़े लोगों का झुकाव पब्लिक सेक्टर, स्टील, शिपिंग, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी आदि क्षेत्रों में निवेश करने में होगा।
सूर्य का धनु राशि में गोचर: इन राशियों को होगा अपार लाभ
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए सूर्य देव आपकी कुंडली में पांचवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके नौवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। बता दें कि कुंडली के नौवें भाव का संबंध पिता, धर्म, गुरु, लंबी दूर की यात्राओं, तीर्थस्थल और भाग्य आदि से होता है। इसके फलस्वरूप, सूर्य का धनु राशि में गोचर आपके नौवें भाव में होना मेष राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहेगा।
इस दौरान आपका झुकाव अध्यात्म में होगा और आप धर्म-कर्म के कार्य बढ़-चढ़कर करते हुए दिखाई दे सकते हैं जो आपके भीतर सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएंगे। इसके अलावा, सूर्य गोचर की अवधि में आपको पिता और गुरु का प्रेम और सहयोग मिलेगा। हालांकि, इस अवधि को डर्मा, त्वचा रोग विशेषज्ञों, राजनेताओं, मोटिवेशनल स्पीकर, काउंसलर और शिक्षकों के लिए आदर्श कहा जाएगा।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए सूर्य ग्रह आपके लग्न/पहले भाव के स्वामी हैं और अब यह धनु राशि में गोचर करके आपके पांचवें भाव में जा रहे हैं। ऐसे में, इस राशि के जो जातक परिवार को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।
वहीं, सूर्य का धनु राशि में गोचर सिंह राशि के जातकों को अपने बच्चों के साथ समय बिताने के कई मौके देगा। हालांकि, सूर्य एक उग्र ग्रह है और इनकी पांचवें भाव में उपस्थिति को आपके प्रेम जीवन के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में, आपकी साथी के साथ बहस या मतभेद हो सकते हैं जिसकी वजह आप दोनों के बीच मौजूद अहंकार हो सकता है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों की कुंडली में सूर्य महाराज आपके दसवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं जो कि परिवार, आय और वाणी का भाव है। ऐसे में, वृश्चिक राशि वालों को सूर्य गोचर से अपार लाभ की प्राप्ति होगी।
इस अवधि में आपकी बातचीत का तरीका काफ़ी प्रभावशाली रहेगा और आपके शब्द दूसरों को प्रभावित कर सकेंगे। साथ ही, इन जातकों को परिवार से सहायता मिलने की वजह से आपका रिश्ता उनके साथ मजबूत होगा। इस राशि के जो जातक नौकरी की वजह से दूर रहते हैं, वह सूर्य गोचर के दौरान मिलने वाले अवसरों का फ़ायद उठाते हुए अपने परिवार के सदस्यों से मिल सकते हैं।
धनु राशि
धनु राशि वालों की कुंडली में सूर्य देव आपके नौवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके लग्न/पहले भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, सूर्य का धनु राशि में गोचर के दौरान आप समाज में सुधार लेकर आने की दिशा में काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं और साथ ही, इस समय आपकी रुचि आध्यात्मिकता के प्रति बढ़ेगी। दूसरी तरफ, आपके पिता, गुरु और मेंटर आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवधि में आपको उच्च अधिकारियों और सरकार से जुड़े लोगों का भी साथ मिलेगा।
इस अवधि में आपकी नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता से दूसरे लोग जल्द ही प्रभावित हो जाएंगे। यह समय आपके पेशेवर जीवन के लिए शानदार रहेगा जिसका आप आनंद लेते हुए दिखाई देंगे, विशेषकर अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं या सरकारी कॉन्ट्रैक्ट पर काम करते हैं या फिर राजनेता, मेंटर, धर्म, गुरु, इंस्ट्रक्टर, प्रोफेसर आदि हैं।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
सूर्य का धनु राशि में गोचर: इन राशियों को रहना होगा सावधान
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य महाराज आपके चौथे भाव के स्वामी हैं और अब इनका गोचर आपके आठवें भाव में होने जा रहा है। कुंडली में इस भाव का संबंध कार्यों की शुरुआत और दीर्घायु से होता है। ऐसे में, इन जातकों के पारिवारिक जीवन में सूर्य का धनु राशि में गोचर निश्चित रूप से समस्या लेकर आएगा।
सूर्य गोचर के दौरान आपको माता के साथ रिश्ते में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, आपको उनकी सेहत का ध्यान रखते हुए इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि आपकी माता का हर टेस्ट समय पर हो और उसमें किसी प्रकार की देरी न हो। बता दें कि आपकी कार, घर और सभी तरह की भौतिक सुख-सुविधाओं का संबंध चौथे भाव से होता है। ऐसे में, अगर आप कार या घर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपको इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, इन जातकों को ऑफिस जाते समय वाहन सावधानी से चलाना होगा।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रह आपके तीसरे भाव के स्वामी हैं जो अब आपके सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। हालांकि, मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य देव मित्र ग्रह हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सातवें भाव में सूर्य के गोचर को वैवाहिक जीवन के लिए ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि सूर्य एक कठोर एवं उग्र ग्रह है जो मनुष्य जीवन में अहंकार का प्रतिनिधित्व करता है।
सरल शब्दों में कहें तो, सूर्य गोचर के दौरान आपके और पार्टनर के बीच अहंकार या किसी बात को लेकर असहमति की वजह से मतभेद होने की प्रबल संभावना है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस अवधि में पार्टनर के साथ आपको रिश्ते में कुछ उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है जिसकी वजह आप दोनों के बीच मौजूद घमंड और विवादों का होना हो सकता है इसलिए इन जातकों को अहंकार से बचने की सलाह दी जाती है।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों की कुंडली में सूर्य महाराज आपके दूसरे भाव के अधिपति देव हैं। अब यह आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं और कुंडली में यह भाव शत्रु, स्वास्थ्य, प्रतियोगिता और मामा आदि को दर्शाता है। हालांकि, सूर्य देव आपके लिए एक अनुकूल ग्रह है, लेकिन फिर भी आपकी कुंडली के छठे भाव में सूर्य की उपस्थिति धन से जुड़े मामलों या फिर पैतृक संपत्ति को लेकर परिवार के सदस्यों के साथ विवाद या फिर कानूनी मामले में उलझा सकती है। यह अवधि माता की तरफ के परिवारजनों के साथ आपके रिश्तों को बिगाड़ने का काम भी कर सकती है।
इसके अलावा, कर्क राशि के जातकों के छठे भाव में बैठकर सूर्य ग्रह की दृष्टि आपके बारहवें भाव पर होगी जिसका संबंध एकांत और विदेश से होता है। इसके परिणामस्वरूप, सूर्य गोचर के दौरान आपको परिवार से दूर जाना पड़ सकता है और ऐसे में, परिवार और आपके बीच भावनात्मक दूरी आ सकती है।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
सूर्य का धनु राशि में गोचर: सरल एवं प्रभावी उपाय
- रविवार के दिन गेहूं, गुड़ और तांबा दान करें।
- रविवार को छोड़कर रोज़ाना तुलसी के पौधे को पानी दें।
- प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
- संभव हो, तो लाल और संतरी रंग के कपड़े धारण करें।
- प्रतिदिन तांबे के बर्तन में जल लेकर उसमें गुड़ मिलाकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें।
- कार्यस्थल और घर में सूर्य यंत्र स्थापित करके नियमित रूप से उसकी पूजा करें।
सूर्य का धनु राशि में गोचर: रिलीज होने वाली नई फिल्में और उनका भविष्य
फिल्म का नाम | स्टार कास्ट | रिलीज़ की तारीख |
बधाई हो | आयुष्मान खुराना | 15 दिसंबर 2024 |
वेलकम टू द जंगल | अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी | 20 दिसंबर 2024 |
चकदा एक्सप्रेस | अनुष्का शर्मा | 22 दिसंबर 2024 |
15 दिसंबर 2024 को होने वाला सूर्य का धनु राशि में गोचर इस दौरान रिलीज होने वाली फिल्मों के कारोबार को भी प्रभावित करेगा क्योंकि धनु राशि के स्वामी ग्रह बृहस्पति देव हैं और यह विस्तार के कारक ग्रह भी हैं। ऐसे में, सूर्य का धनु राशि में गोचर रिलीज हो रही फिल्मों के बिज़नेस में वृद्धि करवाएगा और इसके परिणामस्वरूप, ऊपर बताई गई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
धनु राशि में सूर्य ग्रह के प्रभाव से व्यक्ति विद्वान और बुद्धिमान बनाता है।
सूर्य देव को कुंडली के दसवें भाव में दिग्बल की प्राप्ति होती है।
मेष राशि में 10 डिग्री पर सूर्य उच्च के होते हैं।