14 मई तक सूर्य देव इन 3 राशियों को देने वाले हैं तरक्की और अपार धन !

वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह का राशि परिवर्तन हर जातक को किसी न किसी रूप से ज़रूर प्रभावित करता है। ज्योतिष में कुल 9 ग्रह होते हैं, जिसमें से सूर्य को ग्रहों के राजा की उपाधि प्राप्त होती है। ऐसे में ग्रहों के राजा सूर्य का भी हर गोचर प्रत्येक जातक के लिए विशेष महत्वपूर्ण रहता है।

 

ज्योतिष में सूर्य ग्रह 

सूर्य ग्रह को समस्त जीव-जगत की आत्मा, ऊर्जा, मान-सम्मान, राजा, पिता, चिकित्सा, विज्ञान, स्वास्थ्य, हृदय, पेट, पित्त , नेत्र, गर्मी आदि का कारक माना जाता है। जो एक माह यानी लगभग 30 दिनों में एक राशि से दूसरी राशि में अपना गोचर करता है। इसके अलावा सूर्य सिंह राशि के स्वामी होने के साथ-साथ मेष राशि में उच्च के तो वहीं, तुला में नीच के होते हैं। 

अपनी व्यक्तिगत किसी भी समस्या का पाएं समाधान, हमारे विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

मेष में सूर्य 

इसी सूर्य ग्रह ने एक बार फिर अपना राशि परिवर्तन करते हुए बीते माह 14 अप्रैल को गुरु की मीन राशि से मंगल की मेष राशि में अपना गोचर किया था। जो उनकी उच्च राशि है। अब सूर्य मेष में 14 मई तक उसी अवस्था में स्थिति रहते हुए सभी जातकों को उसी अनुसार फल देने का कार्य करेंगे। ऐसे में आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि आखिर मुख्य रूप से वो कौनसी तीन राशियां होंगी, जिन्हें जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में सूर्य देव 14 मई तक सबसे अधिक फायदा देने वाले हैं। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन तीन राशियों को सूर्य देंगे 14 मई तक अनुकूल परिणाम 

मिथुन राशि: 

आपकी राशि में सूर्यदेव इस दौरान एकादश भाव में उपस्थित होंगे। जिसके परिणामस्वरूप आपको इस दौरान सबसे अधिक शुभ फल मिलने के योग बनेंगे। क्योंकि इस समय आपके परिवार की आमदनी में बढ़ोतरी होने से घर का वातावरण शांत रहेगा। व्यापारी जातकों के भी व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे, जिससे वे अपनी आय के किसी नए स्रोत की मदद से अपने व्यापार में विस्तार करते दिखाई देंगे। पिता को यदि कोई स्वास्थ्य समस्या थी तो, उसमें भी अनुकूल सुधार आने की संभावना है। 

ऑनलाइन सूर्य ग्रह शांति पूजा के माध्यम से, सूर्य देव के अशुभ प्रभाव को दूर कर उन्हें अपनी जन्म कुंडली में बनाएं बलवान।

कर्क राशि: 

सूर्य का मेष राशि में विराजमान होना कर्क राशि के जातकों के दशम यानी कर्म भाव को प्रभावित करेगा। इससे वे कार्यक्षेत्र पर अनुकूल व फायदेमंद परिणाम हासिल करने में सक्षम होंगे। यदि आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये अवधि आपको नौकरी का कोई अच्छा व सुनहरा ऑफर देगी। व्यापारी जातकों की कार्यक्षमता में भी सुधार आएगा, जिससे उनकी कार्यशैली और बेहतर होती प्रतीत होगी। व्यक्तिगत जीवन में भी आप खुलकर आनंद लेते दिखाई देंगे। 

करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से तुरंत करें दूर

मीन राशि: 

सूर्य देव इस दौरान आपके मीन राशि के द्वितीय भाव में होंगे, जिससे आप अलग-अलग क्षेत्रों में लाभदायक परिणाम प्राप्त करेंगे। पारिवारिक जीवन में किसी दूर के परिजन की मदद से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आर्थिक जीवन में भी अचानक किसी माध्यम से धन लाभ संभव है। यदि पूर्व में ऋण लिया था तो आप उसे चुकाने में सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र पर प्रमोशन या इच्छानुसार ट्रांसफर मिलेगा। परंतु इसके लिए आपको शुरुआत से ही प्रयासरत रहने की ज़रूरत होगी। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।