ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों के गोचर को एक महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना माना गया है। जब कोई ग्रह गोचर करता है, तो उसका प्रभाव देश-विदेश की अर्थव्यवस्था और व्यापार आदि पर पड़ता है। इसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों के जीवन पर भी देखने को मिलता है।
हर महीने किसी न किसी ग्रह का गोचर होता रहता है और इस वजह से लोगों के जीवन में भी बदलाव देखने को मिलते रहते हैं। इस बार मई के महीने में सूर्य का एक विशेष गोचर होने जा रहा है और ज्योतिष के अनुसार इस गोचर से कुछ खास राशियों के लोगों को फायदा होने के आसार हैं।
इस ब्लॉग में आगे बताया गया है कि सूर्य का गोचर मई में किस तिथि पर हो रहा है और ज्योतिष में सूर्य ग्रह का क्या महत्व और प्रभाव है एवं इस गोचर से किन राशियों के लोगों को लाभ होने की संभावना है।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
कब हो रहा है सूर्य का गोचर
ज्योतिष में ऊर्जा और आत्मा के कारक ग्रह सूर्य 14 मई 2024 की शाम 05 बजकर 41 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे। सूर्य के इस गोचर का सभी 12 राशियों पर असर पड़ेगा लेकिन कुछ खास राशियां ऐसी हैं जिनके भाग्य में वृद्धि होगी और जिनकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। इन राशियों के बारे में जानने से पहले आप ज्योतिषशास्त्र में सूर्य के महत्व के बारे में जान लें।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
ज्योतिष में सूर्य ग्रह का महत्व
सूर्य को आत्मा का कारक माना गया है। इसके साथ ही यह सरकारी नौकरी, पिता, आत्मविश्वास, मान-सम्मान और प्रतिष्ठा के कारक हैं। यही वजह है कि जब सूर्य गोचर करते हैं, तो इन सभी पहलुओं पर उनका असर पड़ता है।
ज्योतिषशास्त्र में सूर्य को सभी नौ ग्रहों का राजा कहा जाता है। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य मज़बूत स्थान में हो, तो व्यक्ति अपने जीवन से संतुष्ट रहता है, उसका स्वास्थ्य उत्तम रहता है और उसका मस्तिष्क भी मज़बूत रहता है। सूर्य की कृपा से इन लोगों को अपार सफलता प्राप्त होती है। ये लोग सही निर्णय ले पाते हैं।
तो चलिए अब बिना देर किए जानते हैं कि 14 मई को सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर किन राशियों के लोगों की किस्मत चमक सकती है। इसके साथ ही इन लोगों के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
इन राशियों को होगा फायदा
सिंह राशि
सूर्य देव स्वयं सिंह राशि के स्वामी ग्रह हैं और अब वह इस राशि से कर्म भाव में गोचर करने जा रहे हैं। यह समय सिंह राशि के व्यापारियों के लिए शानदार परिणाम लेकर आएगा। आपके कारोबार में खूब बढ़ोत्तरी होगी। आपको मोटा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। पारिवारिक जीवन के लिए भी अच्छा समय है।
आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा। परिवार के लोगों के साथ आपसी तालमेल भी बहुत अच्छा रहने वाला है। नौकरीपेशा जातकों के लिए पदोन्नति के योग बन रहे हैं। आपके वेतन में भी वृद्धि होने के संकेत हैं। यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो अब आपको मनचाही नौकरी मिल सकती है। इसके साथ ही व्यापारी अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकते हैं।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
कर्क राशि
कर्क राशि के लोगों को भी सूर्य के इस गोचर से लाभ मिलने वाला है। सूर्य आपकी गोचर कुंडली के आय और लाभ के स्थान पर गोचर करने जा रहे हैं। इस समय आपकी आय में शानदार वृद्धि देखने को मिलेगी। आपकी आय के स्रोत बढ़ने के संकेत हैं। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में मज़बूती आएगी। नौकरीपेशा जातकों का प्रमोशन हो सकता है या उन्हें कोई अन्य लाभ मिलने की भी संभावना है।
इस शुभ समाचार से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको पूर्व में किए गए किसी निवेश से भी लाभ होने के आसार हैं। शेयर मार्केट या लॉटरी आदि में निवेश करने के लिए यह समय अनुकूल साबित होगा।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
कुंभ राशि
सूर्य कुंभ राशि के चौथे भाव पर गोचर करेंगे इसलिए यह संचरण इस राशि के जातकों के लिए मंगलकारी साबित होगा। आपको सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को कोई पद भी मिल सकता है। आप अपने लिए कोई वाहन या प्रॉपर्टी आदि भी खरीद सकते हैं।
आपको आर्थिक मसलों में लाभ होने की संभावना है। इसके साथ ही आप पैसों की बचत भी कर सकते हैं। आपको अपने सभी कार्यों में अपने भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। अपनी मां के साथ आपका रिश्ता मज़बूत होगा।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
FAQ
उत्तर. सूर्य हर एक महीने में राशि परिवर्तन करते हैं।
उत्तर. सूर्य किसी घर में लगभग 30 दिनों तक गोचर करते हैं।
उत्तर. सूर्य की उच्च राशि मेष है और ये सिंह राशि के स्वामी ग्रह हैं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!