16-जुलाई, गुरुवार को सूर्य मिथुन राशि से कर्क राशि में गोचर करेगा। जाहिर सी बात है कि सूर्य के इस राशि परिवर्तन से सभी राशियों के जातकों के जीवन में कुछ बदलाव होने की संभावना है। ऐसे में अगर आपके मन में भी इससे जुड़ा या कोई भी अन्य सवाल है जिसका आप ज्योतिषीय मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप यहां क्लिक कर सकते हैं और हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषियों से परामर्श ले सकते हैं।
एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात!
ग्रहों की चाल हमारे जीवन को काफ़ी हद तक प्रभावित करती है। ऐसे में अगर आप भी इन ज्योतिषीय घटनाओं का अपने जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव की संपूर्ण और विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो एस्ट्रोसेज की व्यक्तिगत और विस्तृत बृहत् कुंडली रिपोर्ट इसमें आपकी मदद कर सकती है।
सूर्य ग्रह का गोचर, 16 जुलाई 2020 सुबह 10:32 बजे कर्क राशि में होगा और 16 अगस्त 2020 शाम 18:56 बजे तक यह इसी राशि में रहेगा। राशि चक्र की पांचवी राशि, अर्थात सिंह के स्वामी सूर्य को ऊर्जा और आत्मा का कारक माना गया है। इसलिये सूर्य का अच्छा होना जातक के आत्मबल में भी वृद्धि करता है, और कुंडली में सूर्य का अच्छी अवस्था में ना होना कई तरह की परेशानियों की वजह भी बनता है। सूर्य को ज्योतिष में पिता का कारक भी माना जाता है।
जब भी सूर्य किसी एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में परिवर्तन करता है तो इसे संक्रांति कहा जाता है। ऐसे में अब जब सूर्य कर्क राशि में गोचर कर रहा है तो इसे कर्क संक्रांति भी कहा जा सकता है। संक्रांति का यह समय स्नान-दान पुण्य आदि के लिये बहुत ही शुभ माना जाता है। आइये इसी कड़ी में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं सूर्य के इस गोचर का सभी बारह राशियों पर क्या और कैसा प्रभाव पड़ने वाला है।
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
सूर्य गोचर – मेष राशि फलादेश
सूर्य ग्रह का गोचर आपके चतुर्थ भाव में हो रहा है जोकि आपके मन, घर, सुख-सुविधाओं और माता का कारक है। मेष राशि के जातक होने के कारण आप हर काम को बहुत जल्दी करना चाहते हैं लेकिन…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
सूर्य गोचर – वृषभ राशि फलादेश
वृषभ राशि के जातकों के साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी क्योंकि सूर्य आपके प्रयासों, साहस और भाई-बहनों के तृतीय भाव में गोचर कर रहा है। आप बहुत…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
सूर्य गोचर – मिथुन राशि फलादेश
स्वभाव से मिथुन राशि के जातक आकर्षक और मीठी बातें करने वाले होते हैं, लेकिन आपकी वाणी के दूसरे घर में सूर्य का यह गोचर आपको कभी-कभी बातचीत …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
राज योग रिपोर्ट से पाएं कुंडली में मौजूद सभी राज योग की जानकारी
सूर्य गोचर – कर्क राशि फलादेश
कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर उनके लग्न भाव में होगा जिससे आपके नेतृत्व और प्रशासनिक गुणों में वृद्धि होगी। इस गोचर से आप में व्यवस्थित होने की सोच आएगी। इस समय आप लंबित …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
सूर्य गोचर – सिंह राशि फलादेश
सिंह राशि के जातकों को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि सूर्य आपके व्यय और विदेश यात्राओं के द्वादश भाव में गोचर कर रहा है। इस गोचर से आपके आत्मविश्वास में…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
सूर्य गोचर – कन्या राशि फलादेश
सूर्य ग्रह आपके एकादश भाव में गोचर करेगा इसलिए यह गोचर कन्या राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ रहेगा। यदि आप आयात-निर्यात का कोई काम करते हैं या किसी विदेशी…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
सूर्य गोचर – तुला राशि फलादेश
तुला राशि के जातकों के दशम भाव में सूर्य ग्रह का गोचर होगा। इस भाव में सूर्य अपनी दिगबली अवस्था में होता है। इस भाव से आपके करियर और पेशेवर जीवन के बारे में विचार किया जाता है। सूर्य की यह स्थिति…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
सूर्य गोचर – वृश्चिक राशि फलादेश
वृश्चिक राशि के लोगों के दशम भाव का स्वामी होकर सूर्य नवम भाव में गोचर कर रहा है। सूर्य की यह स्थिति आपके कामों में देरी ला सकती है और पेशेवर जीवन में आपको…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
सूर्य गोचर – धनु राशि फलादेश
सूर्य ग्रह का गोचर आपक अष्टम भाव में होगा जिसे अनिश्चितताओं और परिवर्तन का भाव भी कहा जाता है। सूर्य का यह गोचर धनु राशि के जातकों के लिए चुनौतीपूर्ण …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
करियर की हो रही है टेंशन! अभी आर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
सूर्य गोचर – मकर राशि फलादेश
मकर राशि के जातकों के सप्तम भाव में सूर्य ग्रह का गोचर होगा। इस भाव को साझेदारी और जीवनसाथी के बारे में विचार किया जाता है, इस भाव में सूर्य का गोचर मकर राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
सूर्य गोचर – कुंभ राशि फलादेश
कुंभ राशि के जातकों के षष्ठम भाव में सूर्य ग्रह का गोचर हो रहा है। इस भाव से आपके शत्रु, प्रतियोगिताओं आदि के बारे में विचार किया जाता है। षष्ठम भाव में सूर्य का गोचर …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
सूर्य गोचर – मीन राशि फलादेश
मीन राशि के जातकों के प्रयास सही दिशा में जाने की बजाय भटक सकते हैं क्योंकि सूर्य का गोचर मीन राशि के जातकों के पंचम भाव में हो रहा है। इस भाव से आपकी प्लानिंग…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम आशा करते हैं कि हमारा यह लेख आपके लिए सहायक साबित हुआ होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।